रविवार, 22 अक्टूबर 2017

विराट कोहली ने जमाया ‘यादगार’ वनडे शतक, 21 साल का सूखा किया खत्म

विराट कोहली ने जमाया ‘यादगार’ वनडे शतक, 21 साल का सूखा किया खत्म


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में विराट कोहली मे वनडे करियर का 31वां शतक जमा दिया। इस सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। इसके साथ ही साथ कोहली की इस पारी में कुछ और भी खास बातें रही। चलिए आपको बताते हैं क्या-क्या है वो बातें।

‘यादगार’ है कोहली का ये शतक

विराट कोहली की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई ये पारी बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने अपने 200वें वनडे मैच में शतक जमाया। इस पारी में शतक जमाने के लिए कोहली ने 111 गेंदों का सामना किया और इस दमदार पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 01 शानदार छक्का भी लगाया। 121 रन पर आउट होने से पहले कोहली ने 125 गेंदों का सामना किया और इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए।वनडे क्रिकेट के 200वें मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है। विराट से पहले ये कमाल द. अफ्रीका के धुंरधर बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स ने किया था। लेकिन कोहली ने मुंबई में जबरदस्त पारी खेलकर इस लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पर लिखवा लिया है। हालांकि कोहली भी कहां पीछे रहने वाले हैं। डिविलियर्स ने उस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी, लेकिन कोहली ने अपने इस खास मैच में 121 रन की पारी खेली। इसी के साथ 200वें वनडे मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज़ हो गया।इस सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के 30 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले कोहली 30 शतक जमाकर रिकी पॉन्टिंग के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर थे। अब कोहली से आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें