रविवार, 22 अक्तूबर 2017

चूरू रामपुरा में अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने के मामले का 48 घंटे में पर्दाफाष, तीन को किया बापर्दा गिरफ्तार।



चूरू रामपुरा में अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने के मामले का 48 घंटे में पर्दाफाष,

तीन को किया बापर्दा गिरफ्तार।


चूरू दो दिन पूर्व  रात्री को मन एस.एच.ओ. मदन लाल विष्नोई पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को दौराने गस्त विष्वनीय सुत्रो से जानकारी हासिल हुई कि हर्षिल अग्रवाल पुत्र पीरदान अग्रवाल निवासी रामपुरा का सेहर व रामपुरा के बीच में अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा उनके द्वारा हर्षिल के पिता से उसे छोडनें के नाम पर फिरौती मांगी जा रही है तथा हर्षिल के परिजन अपहर्ताओं को फिरौती देकर अपनें बच्चे की जान छुडाने की फिराक में है जिससे प्राप्त ईतला से श्रीमान एस.पी.साहब चुरु व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ तथा सी.ओ. साहब राजगढ को अवगत करवाया गया तथा पीरदान अग्रवाल से जरियें टेलिफोन सम्पर्क कर पुछताछ की गई तो बताया कि मेरे पुत्र हर्षिल अग्रवाल को कल दोपहर को रामपुरा के आस पास अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण कर लिया गयाथा अपहरणकर्ता का मेरे पास मेरे पुत्र के मोबाईल न. 8586919915 से फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे है तथा नही देने पर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसने बताया कि मैं 8.5 लाख रुपयें देने राजगढ जा रहा हुॅ तथा उन्होने मुझे राजगढ बुलाया है जिसे हिदायत मुनासिब दी जाकर आगे के घटनाक्रम से अवगत करवाये जाने हेतु कहा गया।मन एस.एच.ओ. मय जाब्ता के रवाना राजगढ होकर राजगढ पहुचां तथा जहा ंपर श्रीमान सी.ओ. राजगढ, एस.एच.ओ. राजगढ तथा एस.एच.ओ. तारानगर हाजिर मिलें तथा योजनाबद्व तरीके से आरोपीगण को ट्रेस करने की तैयारी की गई। अपहर्ताओं ने अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल के पिता पीरदान को फिरौती की रकम देने के लिये राजगढ-हिसार बाईपास पर तारानगर ओवरब्रिज पर बुलाया तो उसका निष्चित दुरी रखते हुये पिछा किया गया। ओवरब्रिज की चुरु की तरफ से आई स्वीफ्ट डिजायर गाडी जैस ही पीरदान अग्रवाल के पास पहुंच कर फिरौती की रकम ली तो पुलिस टीम द्वारा गाडी का पिछा किया गया जिस पर चालक ने गाडी को वापिस घुमाते हुये गाडी को वापिस चुरु की तरफ भगा ली जिस पर गाडी का पिछा किया गया तथा रतनपुरा गांव के पास उक्त गाडी को पिछे से टक्कर मारी गई तो गाडी़ का संतुलन बिगड़ने से गाडी सड़क से नीचे उतरकर रुक गई तथा रात्री का समय होने के कारण मुलजिमान अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गयें। श्रीमान एस.पी. साहब भी मौके पर पहुच गये जिनको कार्यवाही के बारे में अवगत करवाते हुयें अपहर्ता श्री हर्षिल को उक्त गाडी से सकुषल दस्तियाब किया जाकर इसके पिता पीरदान को सुपुर्द किया गया। आरोपीगण की उक्त गाडी जिससे अपहर्ता को दस्तियाब किया गया था को बाद निरीक्षण जरिये फर्द जब्त किया गया तथा गाडी के निरीक्षण के दौरान गाडी की पिछे की सीट पर पर एक व्यक्ति अद्र्वचेतन अवस्था मे मिला जिससे पुछताछ की गई तो अपना नाम संतोष कुमार बताया व दौराने पुछताछ बताया कि आरोपीगण उसकी गाडी को दिनांक 17.10.2017 को शाम को किराये पर कर लेकर आये थें जिन्होने रास्ते मे मेरे से गाडी छीनकर मेरे को नषे की दवा पीला दी तथा मुझे पिछे की सीट पर डाल दिया वगैरा वगैरा बताया गया। गाडी मे एक बैग मिला जिसको चैक किया गया तो बैग में इस्तेमाली कपडे तथा नगद रुपये तथा एक अजय पुत्र रमेष निवासी सेहर भिवानी हरियाणा कें आधार कार्ड न. 300347424619 की फोटो प्रति तथा अजय पुत्र रमेष एस.बी.आई. बैक अकाउंट न. 20410902389 शाखा लोहारु की फोटोप्रति मिली जिनको जरिये फर्द अलग से जब्त किया गया। अद्र्वचेतन व्यक्ति संतोष कुमार को गहन पुछताछ के लिये हमराह लिया गया तथा जब्तष्ुादा गाडी को थाना पर पहुचाया गया । अपहर्ता के पिता पीरदान तथा मौका पर आये अन्य परिजनो को रिपोर्ट देने के लिये कहा गया तो सुबह थाना आकर रिपोर्ट देने के लिये कहा। अजाबाद दिनांक 19.10.2017 को श्री हर्षिल पुत्र श्री पीरदान जाति महाजन उम्र 18 वर्ष निवासी सेहर हाल रामपुरा थाना हमीरवास ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट मुल्जिमानों द्वारा पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर दस लाख रूपये की फिरौती मांगी जाने बाबत पेष की जिस पर मुकदमा नम्बर 223/2017 धारा 364ए, 365, 386, 392, 341/34 भादस में दर्ज कर तफतीष शुरू की गई।

संदिग्ध अजय पुत्र रमेष जाति जाट निवासी सेहर थाना लोहारू हरियाणा जिसका आधार कार्ड व पासपोर्ट की प्रतिलिपि वरवक्त दस्तयाबी अपहरर्ता गाड़ी चैकिंग के दौरान गाड़ी से जप्त की गई थी जिस आधार पर अजय को इसके गांव सेहर से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में अपने साथ अपने रूम पार्टनर राकेष कुमार उर्फ केडी पुत्र रामफल जाट उम्र 21 साल निवासी मिठी मोरका हरियाणा तथा राकेष की भुआ का लड़का अमित को अपने साथ होना बताया। जिस पर राकेष कुमार को इसके गांव मिठीमोरका से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तथा राकेष कुमार की अमित कुमार से टेलिफोन पर वार्ता करवाई जाकर अमित कुमार को दिल्ली कालेखां स्टेषन से दस्तयाब किया जाकर थाना पर लाकर बाद गहन पूछताछ बापर्दा गिरफतार किया गया।

इस कारण दिया घटना को अंजाम

आरोपीगणों से पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि आरोपी अजय जो अपहर्ता के पैतृक गांव सेहर का रहने वाला है जो अपहर्ता के परिवार से परिचित था। जिसको इस बात का पता था कि पीरदान अग्रवाल काफी पैसों वाला व्यक्ति है तथा आरोपी अजय व राकेष दिल्ली में पांच दस हजार रूपये की प्राईवेट नौकरी करते हैं तथा दिल्ली में एक ही रूम पर सैक्टर नम्बर 26 में साथ साथ रहते हैं तथा आरोपी अमित कुमार राकेष की सगी भुआ का लड़का है जो भी बैंगलौर प्राईवेट नौकरी करता है। एक साथ बडी कमाई करने की लालसा तथा टी.वी. पर फिल्मों में इस प्रकार की घटनाओं को देखकर आरोपीगणों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।

आला अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चूरू व वृताधिकारी राजगढ़ रहे मौके पर

अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल पुत्र पीरदान अग्रवाल निवासी रामपुरा का सेहर व रामपुरा के बीच में अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण की सूचना से श्रीमान एस.पी.साहब चुरु व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ तथा सी.ओ. साहब राजगढ को अवगत करवाया जाने पर मामले की संवेदनषीलता को देखते हुऐ श्रीमान् राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चूरू व श्रीमान् सुरेष चन्द्र जांगीड़ वृताधिकारी राजगढ़ मौके पर उपस्थित आये व कार्यवाही में निकटतम निगरानी रखते हुऐ आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल को सकुषल दस्तयाब किया जाकर फिरौती की रकम 7 लाख रूपये नगद बरामद किये गये।

सूची गिरफ्तारषुदा मुल्जिमान

1. अजय पुत्र रमेष जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सेहर थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा

2. राकेष कुमार उर्फ केडी पुत्र रामफल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मिठी मोरका थाना सिवानी जिला भिवानी हरियाणा

3. अमित कुमार पुत्र रतन सिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कालोद थाना सिवानी जिला भिवानी हरियाणा

प्रकरण के खुलासे एवं मुल्जिमानों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम के सदस्य-

1. श्री मदन लाल विष्नोइ्र एस.आई. एस.एच.ओ. थाना हमीरवास

2. श्री अनिल विष्नोई पुलिस निरीक्षक एसएचओ थाना राजगढ़

3. श्री रामचन्द्र कस्वां उप निरीक्षक एसएचओ थाना तारानगर

4. श्री विजय सिंह हैडकानि 138 थाना हमीरवास

5. श्री सुमेर सिंह हैडकानि 130 थाना हमीरवास

6. श्री बजरंग सिंह हैडकानि.47 थाना हमीरवास

7. श्री संदीप कुमार कानि. 1222 थाना हमीरवास

8. श्री नवीन कुमार कानि. 1369 थाना हमीरवास

9. श्री सुनिल कुमार कानि. 163 थाना हमीरवास

10. श्री विक्रम सिंह कानि. 901 थाना हमीरवास

11. श्री विक्रम सुरा कानि. 264 थाना हमीरवास




- सम्पूर्ण प्रकरण में श्री सुरेन्द्र कुमार आई.टी. सैल चूरू का सराहनीय योगदान रहा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें