बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाडमेर,18 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के बाशिंदांे को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधकार में भी हमें खुशियों को मिल-जुलकर बांटने का एक प्रकाशमान अवसर देता है। इस पर्व पर हम सभी एक-दूसरे के लिए और जिले की खुशहाली की कामना करें। उन्हांेने जिले के बाशिंदांे की खुशहाली की कामना करते हुए शांति एवं भाईचारे से दीपावली की त्यौहार मनाने की अपील की है। 

दीपोत्सव के पावन पर्व पर प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं 

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जलदाय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपों का उत्सव यानी दीपावली खुशियों का पर्याय है और हर व्यक्ति के जीवन में उत्साह का संचार करता है। उन्होंने इस अवसर पर जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों के जीवन में खुशियां भरने और हरसंभव मदद करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सबजन खुशियों के साथ त्योहार मनाएंगे और खुशियां बाटेंगे तो प्रदेश भी खुशहाली की राह पर चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें