बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण


उत्तरप्रदेश के दो विधायकों पर राजस्थान सरकार की पीसीपीएनडीटी टीम ने अवैध भ्रूण परीक्षण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है । टीम ने यूपी में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को विधायक संजीव राजा और अनिल पाराशर के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की लिखित में शिकायत दी है ।
राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण



दरअसल,राजस्थान सरकर में चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनीटी टीम ने यूपी के अलीगढ़ में जाकर डिकॉय आॅपरेशन को अंजाम दिया था,जिसमें अवैध भ्रूण जांच परीक्षण करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था । कार्रवाई के बाद टीम अलीगढ़ से जयपुर लौटी टीम के सदस्यों ने राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नवीन जैन को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया । जैन ने बताया कि दोनों विधायकों ने टीम की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया । इस बारे में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है ।




जैन ने बताया कि राज्य समुचित प्राधिकारी {पीसीपीएनडीटी } टीम ने अलीगढ़ के बिसमपुर में जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं टेस्ट ट्यूब सेंअर पर डिकॉय आॅपरेशन किया था । कार्रवाई के दौरान तीन दलालों एवं महिला चिकित्सक को पकड़ा,हालांकि महिला चिकित्सक मौका पाकर फरार हो गई । जैन ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दलाल राजस्थान के नीमकाथाना निवासी महेश कुमार प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को अलीगढ़ ले जाकर भ्रूण परीक्षण करवाता था ।




इसके बदले वह प्रत्येक महिला से 30 हजार रूपए लेता था । टीम को सूचना मिली कि महेश कुमार सोमवार को एक महिला को अलीगढ़ लेकर जाने वाला है । टीम ने उसका पीछा किया और जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सक डॉ.दिव्या चौधरी तक पहुंच गई । इसी दौरान महेश कुमार ने यूपी के दो अन्य दलालों रिंकू और अनिल से भी सम्पर्क किया,वे दोनों भी अस्पताल में पहुंच गए । मौका पाकर टीम ने तीनों दलालों सहित चिकित्सक को पकड़ लिया,हालांकि चिकित्सक मौका पाते ही अपने पति डॉ.जयंत चौधरी के साथ फरार हो गई । टीम ने अलीगढ़ के जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि सहायक कलेक्टर रामस्वरूप पांडे की मौजूदगी में सोनोग्राफी मशीन सहित पूरा अस्पताल सीज कर दिया ।




टीम में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम ने जब आरोपियों को आरोपियों को पकड़ा तो दोनों विधायकों ने आपत्ति जताई,अस्पताल पर कार्रवाई से भी रोकने का प्रयास किया । उनका कहना था कि राजस्थान की टीम किसी दूसरे राज्य में कार्रवाई नहीं कर सकती,लेकिन टीम का तर्क था कि महिला राजस्थान की थी इसलिए कार्रवाई की गई । उन्होंने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।




नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्र से दुष्कर्म कर विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोटा की महावीर नगर पुलिस ने एक को¨चग छात्रा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


इन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया। छात्रा ने महावीर नगर पुलिस थाने में 12 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने झालावाड़ा निवासी नितेश दुबे,शत्रुघ्न और कोटा निवासी कामेंदु जोशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके मोबाइल फोन बरामद किए,जिनमें छात्रा के अश्लील विडियो नजर आए । छात्रा की रिपोर्ट के अनुसार वह मई,2014 से कोटा में मेडिकल की को¨चग कर रही है । इस दौरान उसकी एक सहेली ने अपनी मौसी के लड़के नितेश दुबे से मिलवाया । दोनों में दोस्ती हो गई,छात्रा की मां को यह पंसद नहीं थी । मां के मना करने पर छात्रा ने नितेश से दूरी बना ली ।




इस पर करीब दो सप्ताह पूर्व नितेश ने मिलने के लिए एक पार्क में बुलाया और वहां से अपने साथियों के साथ जबरन एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया । उसने अपने दो साथियों से भी छात्रा का दुष्कर्म करवाया और विडियो भी बनाया । इस पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई तो परिजनों से विचार-विमर्श के बाद 12 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Himachal Pradesh Assembly Election: BJP released list of candidates for 68 seats

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से और सतपाल सत्ती को उना से टिकट दिया गया है.




बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा को मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. अनिल शर्मा हाल ही में कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित शीर्ष नेता और समिति के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए थे.




बीजेपी की ओर से जारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सूची में चूड़ा से हंसराज, भारमौर से जिया लाल कपूर, चम्बा से पवन नैयर, डलहौजी से डी एस ठाकुर, भतियात से विक्रम सिंह जरयाल, नुरपूर से राकेश पठानिया, इंदोरा से रीता धीमान, फतेहपुर से कृपाल परमार, जावली से अर्जुन सिंह ठाकुर, देहरा से रवीन्द्र सिंह, जसवान प्रगपुर से विक्रम सिंह, ज्वालामुखी से रमेश धवला, जयासिंहपुर से रवीन्द्र धीमान, सुला से विपिन सिंह परमार, नग्रोटा से अरूण कुमार शामिल हैं.




गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है.




बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी सूची के अनुसार कांगड़ा से संजय चौधरी, शाहपुर से सारविन चौधरी, धर्मशाला से किसन कपूर, पालमपुर से इंदू गोस्वामी, बैजनाथ से मुलख राज प्रेमी, लाहौल स्पीति से डा. रामलाल मार्कंडेय, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बंजार से सुरेन्द्र शौरी, अन्नी से किशारी लाल, कार्सोग से हीरा लाल, सुंदरनगर से राकेश जमवाल , नाचन से विनोद कुमार, सीराज से जय राम ठाकुर, दारंग से जवाहर ठाकुर, जोगिन्दर नगर से गुलाब सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी.










हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है. हालांकि इसके संभावितों में केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के नाम को लेकर अटकलें लगती रही हैं. प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में हालांकि नड्डा का नाम शामिल नहीं है. बीजेपी उम्मीदवारों में धरमपुर से महेन्द्र सिंह ठाकुर, बल्ह से इंद्रा सिंह गांधी, सरकाघाट से कर्नल इंद्रा सिंह ठाकुर, भोरंग से कमलेश कुमारी, सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल, हमीरपुर से नरेन्द्र ठाकुर, बरसार से बलदेव शर्मा, नादौन से विजय अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी से बलवीर सिंह चौधरी, गाग्रेट से राजेश ठाकुर, हारोली से रामकुमार शर्मा, उना से सतपाल सत्ती, कुटलेहार से वीरेन्द्र कुंवर, धानडूटा से जे आर कटवाल, घुमारविन ने राजेन्द्र गर्ग, विलासपुर से सुभाष ठाकुर, नैना देवजी से रणधीर शर्मा शामिल हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अर्की से रतन सिंह पाल, नालागढ़ से किशन लाल ठाकुर, दून से सरदार परमजीत सिंह, सोलन से राजेश कश्यप, कसौली से राजीव सहजाल, पच्छाड से सुरेश कुमार कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, श्री रेणुकजी से बलवीर चौहान, पोंटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिल्लई से बलदेव सिंह तोमर, चोपाल से बलवीर सिंह वर्मा, थियांग से राकेश वर्मा, कुसुमपट्टी से विजय ज्योति सैन, शिमला से सुरेश भारद्वाज, शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा, जुब्बल कोटखाल से नरेन्द्र बराग्टा, रामपुर से प्रेम सिंह ड्रायक, रोहरू से शशि बाला और किन्नौर से तेजवंत नेगी शामिल हैं.

हरियाणवी डांसर हर्षिता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बहन ने कहा- मेरे पति ने मारा

हरियाणवी डांसर हर्षिता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बहन ने कहा- मेरे पति ने मारा

उभरती हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को हर्षिता की बहन ने पानीपत पुलिस को बताया कि उसकी हत्या उसके पति ने करवाई है। हर्षिता की मां की भी हत्या हुई थी। वह इस मामले में गवाह है। इसी कारण उसके पति ने उसकी हत्या की है। उधर, पानीपत के डीएसपी देशराज का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हर्षिता के शरीर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजीव मान ने कहा कि शरीर पर 7-8 गोलियों के घाव थे। तीन गोलियों को बरामद कर दिया गया है। इनमें से एक गोली छाती के नीचे वाले हिस्से व दो पिछले हिस्से से मिली हैं। शेष गोलियां शरीर के पार हो गई। गोलियां लगने के अलावा शरीर के किसी हिस्से में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।

बता दें, मंगलवार शाम कार सवार दो बदमाशों ने हर्षिता को गोलियों से भून डाला था। वह पानीपत के इसराना के पास साथियों संग जा रही थी। हर्षिता को पांच गोलियां लगीं और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई। वारदात इसराना क्षेत्र के चमराड़ा-पुगथला रोड पर हुई।हर्षिता इसाराना क्षेत्र के गांव चमराड़ा गांव में कार्यक्रम के बाद अपने तीन साथियों संग कार में नरेला लौट रही थी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से गोलियों के सात खोल मिले हैं। हत्या की वजह पारिवारिक दुश्मनी, खरखौदा के दो हरियाणवी कलाकारों से कहासुनी या फिर फेसबुक पोस्ट पर कमेंट मानी जा रहा है।




हर्षिता ने 8 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कह रही है कि 'वीडियो हटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और उसे जान का खतरा है। मगर वह धमकी देने वाले को बेनकाब कर देगी। उसे अपनी जान की परवाह नहीं।' सोनीपत के गांव नाहरा-नाहरी की निवासी हर्षिता दहिया फिलहाल अपनी मौसी के घर दिल्ली के नरेला में रह रही थी।पुलिस पूछताछ में सोनीपत के राठधाना गांव के प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गायक, लेखक व कलाकार है। 15 अक्टूबर को सोनीपत के देवीलाल पार्क में कई हरियाणवी कलाकर आए हुए थे। वहीं पर उसकी मुलाकात हर्षिता दहिया, गुमड़ के संदीप पहल उर्फ शैंडी और बल्लभगढ़ की संजय कालोनी की निशा से हुई थी।उसने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे संदीप ने उसे कॉल कर बताया कि गाड़ी लेकर इसराना क्षेत्र के चमराड़ा गांव की चौपाल में जाना है। वहां पर युवा किसान जागृति मिशन द्वारा 36 बिरादरी के भाईचारे के लिए कार्यक्रम है। इस पर वह बल्लभगढ़ के पुल के नीचे कार ले गया और वहां से संदीप, निशा और हर्षिता को लेकर गांव में पहुंचा। वहां एक घंटे के कार्यक्रम के बाद उन्होंने गांव की सरपंच सुमन देवी के घर खाना खाया।




उसने बताया कि इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वह चारों सोनीपत के लिए चल दिए। उसके साथ आगे की सीट पर संदीप और पीछे की सीट पर हर्षिता और निशा बैठी थी। अचानक पुगथला रोड पर मुर्गी फार्म के पास काले रंग की फोर्ड फिगो सवार दो बदमाशों ने कार अड़ाकर उनकी गाड़ी रुकवा ली। कार से एक बदमाश उतरा और उसने कहा कि उसे हर्षिता से हिसाब चुकता करना है, इसलिए बाकी तीनों कार से उतर कर भाग जाएं, नहीं तो उनकी भी जान जाएगी।इस पर वह, संदीप व निशा खिड़की खोलकर खेतों की तरफ भाग गए। तभी कार से दूसरा दूसरा बदमाश उतरा और दोनों ने हर्षिता को गोलियों से भून डाला। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में हर्षिता की गर्दन पर गोलियों के कई निशान मिले हैं।




एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी क्राइम देशराज व एफएसएल की टीम ने भी मौका मुआयना किया। थाना इसराना पुलिस ने प्रदीप कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि हर्षिता की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हत्यारों की तलाश में सीआइए-1, 2, थाना इसराना और साइबर सेल की टीमें सोनीपत, दिल्ली, रोहतक, खरखौदा व आसपास क्षेत्र में छापामारी कर रही हैं। बुधवार को हर्षिता के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसे कितनी गोलियां लगी हैं। पुलिस के अनुसार हर्षिता की मां की मौत हो चुकी है। उसकी मां को जीजा ने मार दिया था। जीजा ने उसे व उसकी बहन को भी जान से मारने की धमकी दे रखी थी। हर्षिता की बहन भी जीजा के चंगुल से छूटकर भाग गई थी, जबकि हर्षिता मौसी के घर नरेला रह रही थी।




निशा और संदीप ने कहा, फेसबुक पर हुआ संपर्क




बल्लभगढ़ की निशा ने बताया कि वह तीन दिन पहले ही फेसबुक के जरिये हर्षिता के संपर्क में आई थी। उसे हर्षिता के परिवार के बारे में जानकारी नहीं है। गुमड़ से संदीप ने बताया कि उसकी चार दिन पहले ही फेसबुक के जरिये ही उसकी हर्षिता से बातचीत हुई थी। हर्षिता किसानों व 36 बिरादरी के बारे में बातें करती थी। हर्षिता ने उसे नहीं बताया था कि उसे जान का खतरा है।





बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

परिवारों को मिठाई और आतिशबाज़ी भेंट






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज दीवाली की खुशिया ओपन जेल के कैदियों के परिवारों की बीच बांटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जेलर रामूराम ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,शंकर लाक गोली ,हरीश धनदे सहित ग्रुप मेम्बर्स रमेश सिंह िन्दा ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,छोटू सिंह पंवार ,जय परमार  ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार , मदन कटारिया ,भोम सिंह बलाई नरेश माली ,सहित कई मेम्बर्स ने छोटे बच्चो को दीवाली की मिठाई और पटाखे भेंट किये ,इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की ओपन जेल के कैदियों के परिवार समाज की मुख्य धारा का अंग हैं ,परिस्थतिया व्यक्ति को अपराध के लिए मजबूर करती हैं ,सजा के साथ आपको अच्छा साबित करने का अवसर मिला हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों के सहयोग के लिए ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा ,जेलर रामूराम ने कहा की ग्रुप की अच्छी सोच हे की वो दीपावली का पर्व इनपरिवारों के बीच मनाने आये हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों की सिमित जरूरते हैं ,इन जरूरतों को पूरा करने के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ,उन्होंने कहा की ये कैदी दिन में मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे है,ऐसे में इन्हे सहायता की नहीं मानवीय सम्बल की जरूरत हैं ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप जनहितार्थ कार्य करता आया हैं ,इन परिवारों के लिए जो बन पड़ेगा करने का प्रयास करेंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड के नेतृत्व में इन परिवारों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरित किये गए ,

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

बाड़मेर तहसीलदार गुडामालानी ने उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण, मौके पर 1700 लीटर केरोसिन मिला गायब ।

बाड़मेर तहसीलदार गुडामालानी ने   उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण, मौके पर 1700 लीटर केरोसिन मिला गायब । 

गुडामालानी 17 अक्टूबर। उपखंड अधिकारी गुडामालानी खुशाल  यादव के निर्देश पर तहसीलदार गुडामालानी बद्रीनारायण विश्नोई ने ग्राम बांटा स्थित मैसर्स  सांवल सिंह की उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण पोस मशीन में संगृहीत  स्टॉक के अनुसार दुकान में उपलब्ध गेहूं की मात्रा तो सही पाई गई ,लेकिन केरोसिन की उपलब्धता का पोस मशीन के डाटा से मिलान करने पर मौके पर दुकान में लगभग 1700 लीटर केरोसीन गायब  मिला। तहसीलदार  विश्नोई द्वारा मौके पर मौजूद दुकानदार के पुत्र विक्रम सिंह से  इसका  कारण पूछने पर  उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया । इस पर तहसीलदार विश्नोई ने मौके पर मौजूद हल्का पटवारी बांटा हिरकन  राम  को रिपोर्ट तैयार करने को कहा। जिस पर मौके पर  रिपोर्ट तैयार कर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर( रसद) बाड़मेर को  भेजी गई। तहसीलदार विश्नोई ने इसी दुकान से अवधि पार शीतल पेय पदार्थ की जब्ती कर, दुकानदार की मौजूदगी में नष्टी करण की  कार्रवाई की। तहसीलदार विश्नोई गुडामालानी में पटाखों की दुकानों का भी औचक निरीक्षण कर , उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

भीनमाल लूट का चौबीस घन्टे में किया पर्दाफास,4 आरोपी गिरफ्तार*



भीनमाल लूट का चौबीस घन्टे में किया पर्दाफास,4 आरोपी गिरफ्तार*



जालोर विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक जालौर के द्वारा जिला हाजा में चोरी नकबजनी, लूट के बदमाशानों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड व गिरफ्तारी अभियान के दौरान चोरी, नकबजनी, लूट के प्रकरण में वांछित मुलजिमान को भीनमाल पुलिस द्वारा चार शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

धीमाराम विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल ने बताया कि कल दिंनाक 16.10.2017 को सुबह थाना भीनमाल पर जरीये टेलीफोन सुचना मिली कि कस्बा पादरा मे एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात हुई है। इस सुचना पर थाने से ड्युटी आॅफिसर श्री अनिल कुमार एएसआई मय जाब्ता के रवाना होकर कस्बा पादरा घटनास्थल पंहुच जानकारी प्राप्त की तो प्रार्थी होथीराम पुत्र भलाराम जाति मेघवाल उम्र 55 वर्ष निवासी पादरा के द्वारा बैल गाडी लेकर अपने बेरे पर जाते समय रास्ते में आम रोड पर सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के कानों में पहनी हुई सोने की मुरकिया को लूट कर फरार हो गये। जानकारी करने पर घटना र्मे इंनोवा कार का प्रयुक्त होना पाया गया। जिस पर भीनमाल कस्बे व आसपास के स्थित पेट्रोल पम्पो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो घटना मे प्रयुक्त संदिग्ध वाहन नम्बर जी जे 05 सी एफ 3092 होना पाया गया।

संदिग्ध वाहन के रजिस्ट्रेशन व पंजिकृत स्वामी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो संदिग्ध वाहन नंबर जी जे 05 सी एफ 3092 सुरत गुजरात से पंजिकृत होना पाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना निपु ने एक टीम श्री अनिल कुमार सउनि मय जगराम कानि, वरींगाराम कानि, सेवाराम कानि को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया।

अनिल कुमार सउनि मय टीम द्वारा अथक प्रयास व कडी मेहनत कर बडौदा गुजरात के पास एक्सपे्रस हाईवे टोल नाके पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन जीजे 05 सीएफ 3092 को रूकवाया जाकर उनमें बैठे चारों आरोपीयों 1. नरपत पुत्र गजाराम जाति प्रजापत उम्र 24 साल निवासी देताकला, 2. डायाराम पुत्र श्री करमीराम जाति चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी लुम्बा की ढाणी, सायला, 3. महिपाल सिंह पुत्र श्री मोडसिंह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी बोरटा पुलिस थाना रामसीन, 4. सुमित देव पुत्र श्री सुनील देव जाति ब्रहमण उम्र 24 साल निवासी बुलंद शहर, उतर प्रदेश को दस्तयाब कर पुछताछ पर वारदात करना स्वीकार किया। जिनको प्रकरण हाजा में बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ जारी हैं।




लूट की वारदात में वांछित आरोपी सहित 2 गिरफतार

मुखबीर खास से इतला दी कि दो बदमाश कस्बा भीनमाल में एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार जीजे 01 डीवी 8885 में बैठे है जो बदमाश प्रवृति के हो सकते हैं। जिस पर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना निपु पुलिस थाना भीनमाल द्वारा डुंगराराम हैडकानि मय जगराम कानि, सेवाराम कानि0 को रवाना किया गया।

डुंगराराम हैडकानि 481 मय जाब्ता द्वारा गैर सायल ओमप्रकाश पुत्र श्री खंगाराराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी आम्बा का गोलिया पुलिस थाना झाब व रमेश कुमार पुत्र भागीरथ राम जाति विश्नोई निवासी सेडिया पुलिस थाना करडा को धारा 107, 151 सीआरपीसी में आज दिनांक 17.10.2017 को गिरफ्तार कर गैरसायल रमेश के कब्जे से स्वीफ्ट कार जीजे 01 डीवी 8885 को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर पुछताछ की गई तो ओमप्रकाश थाना बायतु जिला बाडमेर के प्र0स0 45/16 धारा 392, 411, 420, 467, 471, 120बी भादस में मफरूर होकर वांछित हैं तथा पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर के प्र0स0 151/16 धारा 379 व प्र0स0 155/16 धारा 379 भादस में बोलेरो व पीकअप ट्रोला की चोरी के प्रकरणों में वांछित हैं। गिरफ्तार सूदा दोनों गैरसायलान से पूछताछ जारी

2 Attachments

रेप का आरोप लगते बाबा ने काटा प्राइवेट पार्ट।चुरू का मामला।*



रेप का आरोप लगते बाबा ने काटा प्राइवेट पार्ट।चुरू का मामला।*

चुरू/ चौंकाने वाली यह घटना राजस्थान के चूरू जिला स्थित तारानगर थाना इलाके में हुई, जहां आश्रम में बाबा के पड़ोसी ने उस पर किसी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगा दिया। आरोप लगने के बाद तब हड़कम्प मच गया जब एक बाबा ने अपना प्राइवेट पार्ट खुद ही काट लिया। बाबा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक चूरू के बाबा हरिदास आश्रम में रहने वाले बाबा संतोषदास पर यह आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि बाबा का अपने आश्रम के पड़ोस के घर में आना जाना था। बाबा अक्सर वहां जाया करता था। आश्रम के नजदीक रहने वाले एक स्थानीय युवक पवन ने बाबा पर आरोप लगाया है कि बाबा अवैध संबंधों के कारण पड़ोस में आता-जाता है।

लोगों के अनुसार बाबा इन बातों से इतना सदमे में आ गया कि उसने अपना ही प्राइवेट पार्ट काट दिया। बाबा का कहना था कि सन्यास लेने के बाद व्यक्ति साधु हो जाता है। ऐसे में किसी संत पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उसने यह कदम उठाया है। उसने कहा कि साधु का नाम राम का नाम लेना है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बाबाओं पर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं। आज चूरू में भी यह आरोप लगाया गया था, जिसके बाद बाबा ने इस घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल बाबा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है

बिग ब्रेकिंग राजस्थान में सातवां वेतन मन लागु ,मुख्य,मंत्री ने किये हस्ताक्षर

बिग ब्रेकिंग राजस्थान में सातवां वेतन मन लागु ,मुख्य,मंत्री ने किये हस्ताक्षर 



बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का जश्न मानाने का जोरदार अवसर सातवां वेतनमाम लागु कर दिया ,लम्बे समय से कर्मचारी प्रतीक्षा कर रहे थे ,नसीराबाद से लोटी मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही सातवे वेतनमान की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए ,

जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात




जनसंवाद कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर नसीराबाद वासियों को दी पूर्ण नगरपालिका की सौगात



जयपुर/अजमेर, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नसीराबाद छावनी बोर्ड के सिविल आबादी वाले क्षेत्र के निवासियों को धनतेरस के शुभ अवसर पर पूर्ण नगरपालिका की सौगात दी है। इसकी प्रक्रिया मंत्रिमण्डल प्रस्ताव के साथ पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छावनी के वार्डों को चरणबद्ध रूप से नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

श्रीमती राजे ने मंगलवार को नसीराबाद में जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि इस विषय में अजमेर से ही आॅनलाइन प्रस्ताव तैयार कर उसे राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा परिचलन से पारित करवाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में छावनी बोर्ड के चार वार्डाें नम्बर 4, 5, 6 और 7 को नगरपालिका में शामिल करने की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने सहमति दे दी है। इन वार्डों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की कार्यवाही पूरी होने के बाद शेष चार वार्डाें की सिविल आबादी को भी छावनी बोर्ड से बाहर कर नगरपालिका में शामिल कर लिया जाएगा।

सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि नसीराबाद पूर्ण नगरपालिका बन जाने से नसीराबाद में सभी राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां की जनता को बिना किसी परेशानी के मिल सकेगा। हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए यहां के नागरिकों को सेना मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा बिजली-पानी-सड़क जैसी मूल सुविधाओं के लिए राज्य सरकार बजट में राशि जारी कर सकेगी।

शहरी गौरव पथ को मंजूरी

श्रीमती राजे ने नसीराबाद में बलवन्ता चैराहे से बस स्टेण्ड तक शहरी गौरव पथ के निर्माण की स्वीकृति दी। इस पर ढाई करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, बस अड्डे पर यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र घोषित हो जाने के बाद यहां जन सुविधाओं से संबंधित अन्य कार्य भी पूरे हो सकेंगे।

तिलवाड़ा चैराहे पर बनेगा अण्डरपास या ओवरब्रिज

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर दिलवाड़ा के पास अण्डरपास या फुट-ओवरब्रिज बनाने के लिए केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति लें। इस सड़क पारपथ के निर्माण से दिलवाड़ा चैराहे पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा क्षेत्र के निवासियों को स्कूल एवं अस्पताल पहुंचने में सुविधा होगी।

श्रीमती राजे ने नसीराबाद से बोराड़ा तक 20 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के शेष रहे कार्य को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-अजमेर रोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-नसीराबाद के नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए और नसीराबाद-बिजौलिया सड़क के लिए 1.35 करोड़ रुपए के लिए भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि नसीराबाद में परिवहन विभाग के डीटीओ का कार्यालय भी जल्द ही खोला जाएगा।

पीसांगन में खुलेगा एईएन कार्यालय

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पीसांगन में बिजली विभाग के एईएन का कार्यालय खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, जेठाना में पेयजल परियोजना के शेष रहे कार्याें को पूरा करने के लिए 3 करोड़ रुपए भी मंजूर किए। उन्होंने कहा कि यह कार्य छह माह में पूरा होगा, जिससे बीसलपुर का पानी पूरे पीसांगन क्षेत्र को उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने लीरी का बाड़ीया पंचायत के लिए 1.15 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना स्वीकृत की तथा रामसर-बोराड़ा पेयजल पाइपलाइन को बदलने के भी निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने अगले वर्ष अजमेर में सेना भर्ती रैली आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए।

सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं समाज विशेष की आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने ‘जनसंवाद‘ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कुआं खुद प्यासे के पास आया है और लोगों को अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बताने मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। सभी समाजों के लोगों ने तलवार, फूल-मालाएं, चित्र आदि भेंटकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहाल चन्द मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।

- - - - - -

लीवर साइरोसिस से ग्रसित बच्ची को राहत

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची लीवर साइरोसिस से पीड़ित एक छोटी बच्ची को तुरन्त राहत प्रदान की। बीमार बच्ची सिद्धि तेजवानी को सभागार में लेकर आए परिजनों ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके पास इलाज का कोई साधन नहीं है। उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए

जैसलमेर आर्युर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को आज के परिपेक्ष में बेहतरीन ढंग से अवष्य ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए



जैसलमेर आर्युर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को आज

के परिपेक्ष में बेहतरीन ढंग से अवष्य ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए


: - विधायक श्रीभाटी

जैसलमेर ,17 अक्टूबर। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने सभी को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएॅं देते हुए कहा है कि हमें आज के युग में स्वस्थ जीवन जीनंे के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति को बेहतरीन ढंग से अपनाएॅं जाने की जरुरत है। उन्होंने भगवान धन्वतरि के जीवन से प्रेरणा लेने पर विषेष बल दिया। विधायक ने पंचकर्म , आर्युर्वेद , युनानी ,योग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्वतियों को व्यवहारिक रुप से अपनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें संयमित जीवन जीने के साथ राजमर्रा की जिंदगी में स्वस्थ जीवन यापन के लिए नियमित रुप से योग करने का आहवान किया। विधायक ने हर रोज खुली हवा में वाक करने के साथ ही सुचारु रुप से योगाभ्यास करने और स्वच्छ एवं सात्विक भोजन करने की बात कही। उन्होनंें कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति को अवष्य ही बढावा दिया जाना चाहिए।

विधायक श्री भाटी मंगलवार को गांधी काॅलौनी स्थित राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोेजित धन्वतरि जयंति के उपलक्ष में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चैहान ,समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,मनोरमादेवी वैष्णव ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर पंवार ,जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम तथा डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद शर्मा के साथ ही आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा प्रभारी अधिकारीगण और अच्छी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने धन्वतरि त्यौहार की सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में हमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनानी चाहिए। उन्होंने आज के परिपेक्ष में मनुष्य को सकारात्मक सौच के साथ अपने जीवन में आगे आकर नियमित रुप से योगाभ्यास करने एवं आहार विहार ,दिनचर्या ,पथ्य एवं अपथ्य के प्रति अपने दैनिक जीवन में विषेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को जिले में आयुर्वेद विषय पर एक विषाल वर्कषाॅप आयोजित करवाने एवं आयुर्वेद का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने पाष्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सुसंस्कारित होने की बात कही। उन्होंने जीवन में मानसिक रुप से स्वस्थ शारिरीक दृष्ट से सजग एवं सर्तक होकर आर्युवेदिक तरीके उपयोग करने पर विषेष बल दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान धन्वतरि की तस्वीर के समक्ष मंत्रोचार एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर विधि विधान सहित पूजा-अर्चना की गई। समारोह के अवसर अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अषोक पंवार , डाॅ.रामनरेष शर्मा , डाॅ.हेमतोष पुरोहित ,डाॅ.लक्ष्मणसिंह तथा युनानी चिकित्साा अधिकारी डाॅ.मोहम्मद यासीर द्वारा पंचकर्म ,आयुर्वेद ,योग वातरोगों एवं कपिंग थैरेपी पर अपने-अपनें व्याख्यान दिये। विधायक श्री भाटी एव जिला कलक्टर ने आर्युवेद चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म और कपिंग थैरेपी गतिविधियों का अवलौकन किया। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर इसका लोगों को उपयोग करने के बारे में प्रयास किए जाने चाहिए।ष्कार्यक्रम के अंत में आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया। समारोह का सफलतापूर्वक संचालन डाॅ. रामनरेष शर्मा ने किया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुर्वेद विभाग के पंचकर्म फार्मासिस्ट राणुसिंह गोयल , भंवरसिंह राठौड़ ,महेष कुमार ,नारायण और घनष्याम गोयल के साथ ही अन्य आयुर्वेद चिकित्सकों तथा कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा।

----000----

जालोर निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों का पुलिस सत्यापन आवश्यक

आरोग्य दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न
जालोर 17 अक्टूम्बर- भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व राज्य के आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आरोग्य दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जहाँ पर भगवान धन्वन्तरी की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात् ‘‘आयुर्वेद पद्धति में दर्द निवारण प्रबंधन’’ विषय पर विभिन्न व्यक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

द्वितीय आरोग्य दिवस (धन्वन्तरी जयन्ती) पर स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग के विशिष्ठ आतिथ्य में समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि देश के लोकप्रिय व ऊर्जावान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं योग गुरू श्री रामदेव द्वारा आयुर्वेद एवं योग को महत्व देने से इस अनूठी आयुर्वेद पद्धति एवं योग के प्रति न केवल भारत अपितु विश्व में लोकप्रियता मिली है तथा आने वाले समय में इसके प्रति ओर अधिक रूझान बढेगा। उन्होंने भारत की प्राचीन आयुर्वेद पद्धति से युवा पीढ़ी को अधिकाधिक प्रेरित व समझाईश करने के लिए इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवाये जाने की आवश्यकता जताई ।

समारोह में पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि संस्कृत के बिना आयुर्वेद अधूरा है वही आयुर्वेद के महत्व को बरकरार रखने के लिए क्षेत्रा विशेष की औषधियों को भी बढ़ावा देना होगा तथा आयुर्वेद चिकित्सकों को भी मरीजों की सेवा करते हुए पद्धति के प्रति लोगों में पुनः आस्था जगानी होगी। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास ने आयुर्वेद में वात-पित व कफ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वैद्य मरीज की तासिर को पहचान कर उसके हिसाब से औषधियाँ दे। उन्होंने खनिज द्रव्यों में प्रमाणिकता की कमी पर भी चिन्ता व्यक्त की।

इस अवसर पर वयोवद्ध अधिवक्ता हरिशंकर राजपुरोहित ने आयुर्वेद के प्रति लोगों में रूझान बढाने के लिए क्षेत्राीय स्तर पर अनुसंधान केन्द्र स्थापित किये जाने की आवश्यकता जताई वही पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य भंवरलाल बोहरा, जिला आयुर्वेद अधिकारी रमेश वैष्णव, वैद्य श्री राम शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. दिपीका शर्मा व नरेन्द्र आचार्य तथा पूर्व वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में साहित्यकार पुरूषोत्तम पोमल, सहायक वन संरक्षक जयदेवसिंह एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक हरज्ञानसिंह सहित आयुर्वेद विभाग एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

----000---

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत 25 तक भिजवाई जा सकेगी
जालोर, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए जयपुर में आगामी माह मे लोक जनसुनवाई आायोजित होगी जिसके लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्ति लोक सेवक के अत्याचार व अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत सीधे ही 25 अक्टूबर 17 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को भिजवाई जा सकेगी।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि शासन संयुक्त सचिव गृह (मानवाधिकार) विभाग राजस्थान से प्राप्त पत्रा के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की ओर से राजस्थान राज्य के सरकारी अधिकारियों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ आगामी 16-17 नवम्बर को दो दिवसीय खुली सुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों से संबंधित वे व्यक्ति जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो वे आगामी 25 अक्टूम्बर, 2017 तक आयोग को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीट पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग मानव अधिकार भवन, ब्लाॅक-सी, जी.पी.ओ. काॅम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली-110023 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। शिकायतों को ई-मेल या फैक्स के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। शिकायतकत्र्ता शिकायत में अपना मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई डी लिखें ताकि उनसे सम्पर्क किया जा सकें। प्राप्त होने वाली शिकायतें जो जांच के योग्य पाई जाएंगी उन्हें लोक सुनवाई के दौरान सुना जाएगा।

---000---

सांसद कोष से एक कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 17 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 1 कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर शिवाजी नगर जालोर में स्थित सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय हाॅल निर्माण कार्य के लिए 11 लाख की वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में 8.25 लाख की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

जालोर निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों का पुलिस सत्यापन आवश्यक
जालोर, 17 अक्टूबर। जिले की निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिकों का पुलिस सत्यापन करवाना आवश्यक हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि राजस्थान राज्य महिला आयोग में अभिभावकों की ओर पत्रा के माध्यम से अवगत करवाया गया हैं कि निजी विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया जाता हैं जिसके कारण उनके बच्चों की असुरक्षा का अंदेशा रहता हैं। अभिभावकों द्वारा की गई मांग उचित प्रतीत होने पर आयोग की अध्यक्ष द्वारा जिले में अवस्थित समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का चरित्रा सत्यापन करवाये जाने के निर्देश प्रदान किए हैं।

उन्होंने जिले के समस्त ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अवस्थित समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों का चरित्रा सत्यापन की कार्यवाही कर अवगत करवाना सुनिश्चित करें ताकि की गई कार्यवाही से राजस्थान राज्य महिला आयोग को अवगत करवाया जा सके।

---000---

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने विकास कार्याें का जायजा,गुण




बाड़मेर विकास कार्याें का निरीक्षण,आमजन को राहत देने के निर्देष

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे निर्माणाधीन गौरव पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्हांेने अंबेडकर सर्किल, सिणधरी चौराहे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अधिकारियांे को सड़क के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार सुबह अहिंसा चौराहे से अंबेडकर सर्किल तक निर्माणाधीन गौरव पथ का अवलोकन किया। जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर एवं अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को कहा कि कार्य की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ के किनारे नाली के साथ फुटपाथ निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर गौरव पथ पर पानी के ठहराव के साथ अन्य किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आगामी समय मंे आई तो संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के डिवाइडर मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, रूडिप के सुनील विश्नोई, जलदाय विभाग के महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने रोड़ के किनारे विद्युत पोलांे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न स्थानो पर सड़क निर्माण तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के मददेनजर मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बस की डिक्की मंे 150 ग्राम मावा पकड़ा गया। इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको नष्ट करवाया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार मंगलचसा सुबह 4 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय टीम ने चौहटन चौराहे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकेबन्दी की। नाकेबन्दी के दौरान गुजरात से आने वाली हर बस की तलाषी ली गई । इस दौरान एक सोढा टावेल्स बस नं. आरजे15-पीए 2247 को रूकवाकर तलाषी लेने पर बस की डिक्की मंे करीब 150 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। मावे के बारे में पुछताछ करने पर चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की। मावे की भौतिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस पर नमूना लेने के बाद मावे को मौके पर नष्ट करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कमलेष चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व तक ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। बाहर से आने वाली हर खाद्य सामग्री पर कडी नजर रहेगी। उन्हांेने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा, बर्न यूनिट,चिकित्सा दल हर समय उपलब्ध रखने के सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को बर्न सम्बन्धित आवष्यक दवाईयों के साथ हर समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।





-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।

युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनेंः दाकोस्टा

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनें। वायुसेना मंे भर्ती की समस्त प्रक्रिया अब आनलाइन कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में चयन पूर्णत निष्पक्ष और केवल योग्यता के आधार पर ही होता है। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे कक्षा 10, 11 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना मंे भर्ती संबंधित जानकारी देते हुए यह बात कही।


इस अवसर पर कमान अधिकारी डाकोस्टा ने कहा कि उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है और किसी से भी गुमराह हो। उन्होंने भर्ती के लिए योग्यता मापदंड, आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता, चिकित्सा मानक, दृष्टव्य स्वीकार्य मानक, उचाई एवं टांगों की लंबाई समूह एक्स एवं वाई, चयन प्रक्रिया, परीक्षा क्रम, वायु सैनिक की रैंक संरचना, भारतीय वायु सेना में ट्रेंड्स, वेतन, भत्ते एवं अन्य लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा, ग्रुप चर्चा, मानसिक योग्यता परख पर भी प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि योग्य वायु सैनिक जो अपने सेवा केरियर में आगे चलकर निर्धारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करते हैं, उनके लिए कमीशन अधिकारी बनने के अवसर भी है। उन्हांेने व्यक्तित्व विकास के बारे मंे बताया कि अच्छी पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय, विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साहसिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप के लिए सुविधाएं उपलब्ध है, जो चहुंमुखी व्यक्तित्व विकास में योगदान करते है। उन्होंने सेवानिवृत पश्चात लाभ एवं वायु सैनिक चयन केन्द्रों की भी जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि वायुसेना मंे भर्ती की अधिकतम आयु 21 वर्ष है। भारतीय वायुसेना में आरंभिक सेवा काल 20 वर्ष का है, जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है। अगर मेडिकल फिटनेस और सेवा की जरूरतें पूरी होती है। योग्य वायु सैनिकों के लिए मास्टर वारंट आफिसर के रैंक तक पदोन्नति के अलावा चयनित वारंट अफसर या मास्टर वारंट अफसर सेवा के लिए अंतिम वर्ष में आनरेरी कमीशन प्राप्त करने के योग्य हो जाते है, जो गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्हांेने बताया कि अब एक्स एवं वाई गु्रप की भर्ती की समस्त प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। इसके लिए अधिकतम आयु 21वर्ष निर्धारित की गई है। उन्हांेने इस दौरान युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रश्नांे का प्रत्युतर देने के साथ उनका शंका समाधान किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके उपरांत गडरारोड़ एवं मुनाबाव मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान वायूसेना मंे भर्ती होने के विविध पहलूआंे की जानकारी दी गई।