मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

बाड़मेर तहसीलदार गुडामालानी ने उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण, मौके पर 1700 लीटर केरोसिन मिला गायब ।

बाड़मेर तहसीलदार गुडामालानी ने   उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण, मौके पर 1700 लीटर केरोसिन मिला गायब । 

गुडामालानी 17 अक्टूबर। उपखंड अधिकारी गुडामालानी खुशाल  यादव के निर्देश पर तहसीलदार गुडामालानी बद्रीनारायण विश्नोई ने ग्राम बांटा स्थित मैसर्स  सांवल सिंह की उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण पोस मशीन में संगृहीत  स्टॉक के अनुसार दुकान में उपलब्ध गेहूं की मात्रा तो सही पाई गई ,लेकिन केरोसिन की उपलब्धता का पोस मशीन के डाटा से मिलान करने पर मौके पर दुकान में लगभग 1700 लीटर केरोसीन गायब  मिला। तहसीलदार  विश्नोई द्वारा मौके पर मौजूद दुकानदार के पुत्र विक्रम सिंह से  इसका  कारण पूछने पर  उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया । इस पर तहसीलदार विश्नोई ने मौके पर मौजूद हल्का पटवारी बांटा हिरकन  राम  को रिपोर्ट तैयार करने को कहा। जिस पर मौके पर  रिपोर्ट तैयार कर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर( रसद) बाड़मेर को  भेजी गई। तहसीलदार विश्नोई ने इसी दुकान से अवधि पार शीतल पेय पदार्थ की जब्ती कर, दुकानदार की मौजूदगी में नष्टी करण की  कार्रवाई की। तहसीलदार विश्नोई गुडामालानी में पटाखों की दुकानों का भी औचक निरीक्षण कर , उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें