मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

भीनमाल लूट का चौबीस घन्टे में किया पर्दाफास,4 आरोपी गिरफ्तार*



भीनमाल लूट का चौबीस घन्टे में किया पर्दाफास,4 आरोपी गिरफ्तार*



जालोर विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक जालौर के द्वारा जिला हाजा में चोरी नकबजनी, लूट के बदमाशानों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड व गिरफ्तारी अभियान के दौरान चोरी, नकबजनी, लूट के प्रकरण में वांछित मुलजिमान को भीनमाल पुलिस द्वारा चार शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

धीमाराम विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल ने बताया कि कल दिंनाक 16.10.2017 को सुबह थाना भीनमाल पर जरीये टेलीफोन सुचना मिली कि कस्बा पादरा मे एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात हुई है। इस सुचना पर थाने से ड्युटी आॅफिसर श्री अनिल कुमार एएसआई मय जाब्ता के रवाना होकर कस्बा पादरा घटनास्थल पंहुच जानकारी प्राप्त की तो प्रार्थी होथीराम पुत्र भलाराम जाति मेघवाल उम्र 55 वर्ष निवासी पादरा के द्वारा बैल गाडी लेकर अपने बेरे पर जाते समय रास्ते में आम रोड पर सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के कानों में पहनी हुई सोने की मुरकिया को लूट कर फरार हो गये। जानकारी करने पर घटना र्मे इंनोवा कार का प्रयुक्त होना पाया गया। जिस पर भीनमाल कस्बे व आसपास के स्थित पेट्रोल पम्पो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो घटना मे प्रयुक्त संदिग्ध वाहन नम्बर जी जे 05 सी एफ 3092 होना पाया गया।

संदिग्ध वाहन के रजिस्ट्रेशन व पंजिकृत स्वामी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो संदिग्ध वाहन नंबर जी जे 05 सी एफ 3092 सुरत गुजरात से पंजिकृत होना पाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना निपु ने एक टीम श्री अनिल कुमार सउनि मय जगराम कानि, वरींगाराम कानि, सेवाराम कानि को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया।

अनिल कुमार सउनि मय टीम द्वारा अथक प्रयास व कडी मेहनत कर बडौदा गुजरात के पास एक्सपे्रस हाईवे टोल नाके पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन जीजे 05 सीएफ 3092 को रूकवाया जाकर उनमें बैठे चारों आरोपीयों 1. नरपत पुत्र गजाराम जाति प्रजापत उम्र 24 साल निवासी देताकला, 2. डायाराम पुत्र श्री करमीराम जाति चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी लुम्बा की ढाणी, सायला, 3. महिपाल सिंह पुत्र श्री मोडसिंह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी बोरटा पुलिस थाना रामसीन, 4. सुमित देव पुत्र श्री सुनील देव जाति ब्रहमण उम्र 24 साल निवासी बुलंद शहर, उतर प्रदेश को दस्तयाब कर पुछताछ पर वारदात करना स्वीकार किया। जिनको प्रकरण हाजा में बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ जारी हैं।




लूट की वारदात में वांछित आरोपी सहित 2 गिरफतार

मुखबीर खास से इतला दी कि दो बदमाश कस्बा भीनमाल में एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार जीजे 01 डीवी 8885 में बैठे है जो बदमाश प्रवृति के हो सकते हैं। जिस पर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना निपु पुलिस थाना भीनमाल द्वारा डुंगराराम हैडकानि मय जगराम कानि, सेवाराम कानि0 को रवाना किया गया।

डुंगराराम हैडकानि 481 मय जाब्ता द्वारा गैर सायल ओमप्रकाश पुत्र श्री खंगाराराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी आम्बा का गोलिया पुलिस थाना झाब व रमेश कुमार पुत्र भागीरथ राम जाति विश्नोई निवासी सेडिया पुलिस थाना करडा को धारा 107, 151 सीआरपीसी में आज दिनांक 17.10.2017 को गिरफ्तार कर गैरसायल रमेश के कब्जे से स्वीफ्ट कार जीजे 01 डीवी 8885 को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर पुछताछ की गई तो ओमप्रकाश थाना बायतु जिला बाडमेर के प्र0स0 45/16 धारा 392, 411, 420, 467, 471, 120बी भादस में मफरूर होकर वांछित हैं तथा पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर के प्र0स0 151/16 धारा 379 व प्र0स0 155/16 धारा 379 भादस में बोलेरो व पीकअप ट्रोला की चोरी के प्रकरणों में वांछित हैं। गिरफ्तार सूदा दोनों गैरसायलान से पूछताछ जारी

2 Attachments

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें