मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
झांसी. 15वीं मैरिज एनवर्सरी के दिन यानि 11 मई को एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 11 साल की बेटी ने पापा की मौत को करीब से देखा था। पति की मौत की वजह महिला ने बीमारी बताई थी, लेकिन बेटी के बयान से वो सलाखों के पीछे पहुंच गई। बेटी ने बताया था, ''रात को वो पानी पीने उठी, देखा तो मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी। वो तकिए से उनका मुंह दबा रही थी। पापा सुबह नहीं उठे।''




- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला। यहां के रहने वाले श्याम रायकवार एक केबल कारोबारी के यहां काम करता था। 11 मई की रात वो सोया, लेकिन सुबह नहीं उठा। पत्नी राजकुमारी ने मौत की वजह बीमारी बताया। पुलिस ने जब बेटी से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।

- बेटी ने बताया- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया। इस बयान के बाद जब पुलिस ने कड़ाई की तो पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर लिए।सके बाद हमने शोर मचाया कि पति की तबीयत बिगड़ गई है। पड़ोसियों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में ही पति की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित कर दिया।''
क्या है केस का करेंट स्टेटस
- श्याम के दो बच्चे थे। 13 साल का बेटा-11 साल की बेटी पायल। दादी मनकू बाई ने बताया- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अब वह दोनों बच्चों को पाल रही है। हमारे हालात को देखते हुए स्कूल ने बच्चों की फीस माफ कर दी है। दो वक्त की रोटी के लिए उन्होंने घर के बाहर एक छोटी सी दुकान खोल ली है।''
- उधर, पति को मारने के बाद प्रेमी के साथ रहने की महिला की हसरत पूरी नहीं हो सकी। इस समय दोनों झांसी जेल में हैं।
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
दादी मनकू बाई बताती हैं- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता भी नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में वह दोनों बच्चों को पाल रही हैं।''
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
श्याम के दो बच्चे थे। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनकी फीस हालात देखते हुए माफ कर दी गई है।
Next


- महिला ने बताया, ''घर के पास रहने वाले ब्रजेश से उसका अफेयर था। इसकी भनक पति को लग गई। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिससे वो तंग आ गई थी।''

- ''उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची। गुरुवार रात (11 मई) को मैंने श्याम के खाने में जहर मिला दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने और बृजेश ने तकिए से उसका मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत न हो गई।''

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप
आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस 2016 के साक्षात्कार की प्रक्रिया मंगलवार के दिन पूरी कर ली। आयोग द्वारा इस महत्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। साक्षात्कार परिणाम के साथ ही आयोग आरएएस 2016 के टॉप 10 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी जारी की गई है। जिसमें पाली के भवानी सिंह ने टॉप किया है। वहीं जयपुर के सचिन यादव दूसरे स्थान पर रहे व करौली के दामोदर सिंह तीसरे और सवाई माधोपुर की रूबी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। जानें पूरा मामला...




- आरएएस 2016 के साक्षात्कार का मंगलवार को अंतिम दिन था। सुबह 9.30 बजे से दो बोर्ड में साक्षात्कार किए गए।

- लंच के बाद फुल कमीशन की बैठक कॉल की गई। इसमें ही परिणाम जारी करने का निर्णय किया गया।

725 पदों के लिए हो रही है भर्ती




आयोग द्वारा आरएएस 2016 आरएएस के कुल 725 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी। इसके लिए 2 अगस्त से साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। बीच में कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों के लिए यह प्रक्रिया रुक गई थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर ही साक्षात्कार प्रक्रिया वापस शुरू हो गई थी।

डॉ. सैनी जारी करेंगे आरएएस का दूसरा परिणाम




आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर डी सैनी अपने कार्यकाल में आरएएस का यह दूसरा परिणाम जारी करेंगे। इससे पूर्व डॉ. सैनी ने आरएएस 2012 का परिणाम घोषित किया था। वर्तमान में भी सरकार की ओर से आयोग में किसी को अध्यक्ष पद पर नहीं लगाया गया है, ऐसे में डॉ. सैनी ही यह परिणाम जारी करेंगे।

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना
जालंधर. शहर के खोदिया मोहल्ला में 26 साल के युवक दीपक चौधरी ने सोमवार सुबह सुसाइड कर लिया। मृतक दीपक यहां एक किराए के मकान में रहता था और पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक महिला के द्वारा परेशान करने की बात कही है।"मेरा नाम दीपक चौधरी है और मेरा पिता का नाम माधौ राम चौधरी है। मैं दिमागी रूप से बहुत परेशान हूं और इसकी वजह है कमला देवी नाम की एक महिला"। वह दिसम्बर 2016 से मुझे लगातार प्रताड़ित कर रही है, लेकिन अब उसकी प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई है।" " 15 अक्टूबर 2017 को जब मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी दी की वह मुझे झूठे केस में फंसा देगी"। वह पुलिस को कहेगी कि "मैंने कमला देवी से 3 लाख रुपए एक गोल्ड चैन ली है और इसकी गवाह कमला अपनी दोस्त सीमा को बनाएगी। इतना ही नहीं, उसने शाम को मेरे पिता को फोन पर धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह घर पर आकर पड़ोसियों के सामने बेइज्जती करेगी।"दीपक चौधरी ने लिखा है कि वह महिला कमला देवी को मई 2016 से जानता था। अकसर हमारे बीच बातें होती थी। लेकिन दिसम्बर 2016 से उसका व्यवहार बदल गया। उसका मेरा किसी से भी बात करना अच्छा नहीं लगता था। वह मुझे दोस्तों से बात करने को मना करती थी। यहीं नहीं, अब तो परिवार वालों से बात करने पर भी उसे दिक्कत थी। मैंने उसे हाल ही मैं फोन पर समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह मेरे घर पर गुंडे भेजकर मुझे उठवा लेगी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा देगी और जो मैसेज मैंने उसे किए है, उसे दोस्तों में वायरल करने की धमकी दे रही है। मैं इन बातों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं।"मम्मी मुझे माफ करना,

पापा मुझे माफ करना,

भाई, मम्मी-पापा का ध्यान रखना




मृतक दीपक चौधरी पुत्र माधौ राम निवासी कुल्लू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। इन दिनों वह जालंधर के खोदिया मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था।



धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने

धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने

धनतेरस पर पति ने दो बेटों के सामने की पत्नी की हत्या, ये वजह आई सामने
इंदौर। विजयनगर क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की मोगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति ने पत्नी की हत्या अपने 7 और 9 वर्षीय बेटों के सामने ही की। मां को इस प्रकार से मारता देख मासूम सहम गए और कोने में दुबक गए। पत्नी की हत्या के बाद डर के मारे पति ने भी एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।




- विजयनगर सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि दल्लू पिता ओंकार अपनी पत्नी कविता से अक्सर लड़ाई करता था। धनतेरस की सुबह दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दल्लू ने अपना आपा खो दिया और पत्नी को पीटने लगा।- कुछ देर बाद उसने कमरे में पड़ी मोगरी उठा ली और उससे कविता को पीटने लगा। जब तक कविता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ी तब तक वह उसे मोगरी से पीटता रहा। इस दौरान नौ अजय और सात साल का मासूम विजय भी कमरे में ही थे। पिता की इस हैवानियत को देख दोनों इतना डर गए कि बिना शोर मचाए एक कोने में जाकर दुबक गए। कविता को इतना पीटने के बाद भी दल्लू का जी नहीं भरा तो उसने जमीन पर पड़ी कविता का गला रस्सी से दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। डरा सहमा अजय जब पास ही रहने वाली अपनी नानी कुसुम के घर पहुंचा तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। जानकारी के बाद लोगों के लिए कविता की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार दल्लू शराब पीने का आदी था। डेढ़ साल पहले भी दल्लू ने पत्नी पर चाकू से हमला किया था।- आज घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दल्लू भी बेहोश हालत में मिला। उसने एसिड पी लिया था। पुलिस ने उसे तत्काल एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दल्लू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल

इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल
इस शख्स की थी 2 पत्नियां, एक से हुआ झगड़ा तो किया ऐसा हाल
भीलवाड़ा(राजस्थान).यहां एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद वो पास ही बनी खान में कूद गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। गोताखोरों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शव खान से बाहर निकाला। जानें पूरा मामला...


मामला राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के पास बिजौलियां थाना क्षेत्र का है। जहां के सतकुड़ियां गांव में रहने वाली झूझी भील को एक मामूली झगड़े के बाद पति देवीलाल भील ने गोली मार दी। गोली लगने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पति देवीलाल ने खान में छलांग लगा दी। घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।- बता दें कि देवीलाल की दो पत्नियां है। बड़ी पत्नी किसी काम से मायके गई हुई थी। वहीं छोटी पत्नी घर पर थी। इसी दौरान आपसी विवाद के बाद पति ने घटना को अंजाम दिया। लोगों ने बताया कि देवीलाल शराबी था। अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।

पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा

पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा
पति-पत्नी की लड़ाई में पिटे पुलिसवाले, चप्पल-डंडों से बीच सड़क पर पीटा

बहरोड़(राजस्थान).एसडीएम के आदेश पर विवाहिता के आठ माह के बच्चे को लेने राजस्थान में नारनौल के गांव बांस किरारोद गए पुलिसकर्मियों से गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। विवाहित के परिजनों की भी पिटाई की गई। मामले में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों ने नारनौल पुलिस थाना में विवाहिता के ससुराल पक्ष के तीन जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के पति को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को छीनकर ले गए थे ससुराल वाले...- बहरोड़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल कालूराम शर्मा ने बताया कि मधु सैनी की शादी वर्ष 2015 में नारनौल के बांस किरारोद में हुई। शादी के बाद ससुराल के लोग परेशान करते थे। वह पीहर में रहने लगी। विवाहिता के आठ माह के बेटे अंश को डेढ़ माह पहले ससुराल के लोग छीनकर ले गए। पीड़ित ने एसडीएम सुरेश यादव को रिपोर्ट पेश कर बच्चे को दिलाने की मांग रखी। एसडीएम के आदेश पर सोमवार को पीड़ित मधु सैनी, उसकी मां रेशमी देवी उसका मामा लालाराम, सिपाही प्रद्युम्न के साथ गाड़ी से पीड़ित के ससुराल गए। जहां ससुराल जनों से समझाइश कर बच्चे को लेकर नारनौल जा रहे थे।- गांव से दो किलोमीटर दूरी पर पीड़ित के पति वीरेंद्र सैनी, ससुर सोमदत्त देवर सुरेन्द्र बाइक पर आए और वाहन के आगे बाइक लगा दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों चप्पलों से पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी। बच्चे को लेकर भाग गए। मारपीट में पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। घटना के संबंध में नारनौल के सदर पुलिस थाने में मारपीट राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने पर वीरेंद्र सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पीड़ित मधु ने बताया कि उसकी छोटी बहन नीतू की शादी किरारोद में वर्ष 2015 में हुई थी। जहां ससुराल पक्ष के लोग एक साल बाद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। नारनौल में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं हुई तो बहरोड़ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। ससुराल जनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से वे बच्चे को लेकर चले गए।





सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन

जोधपुर में राजनाथ, IB ट्रेनिंग सेंटर भवन का किया उद्घाटन
जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे भदवासिया पहुंचे, जहां उन्होंने आईबी कार्यालय परिसर में बने नए ट्रेनिग सेंटर भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले सिविल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, सुरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने गृहमंत्री का स्वागत किया।


एयरपोर्ट पर नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से वेतन कटौती के विरोध सहित मांगों को लेकर पुलिसकर्मी लगातार मेस का बहिष्कार कर रहे हैं। आज से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी सुबह की परेड के बाद से ही सामूहिक अवकाश पर चले गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया।
सामूहिक अवकाश पर हैं पुलिसकर्मी
पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर मेस का बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी आज सामूहिक अवकाश पर चले गए। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस लाइन में सुबह की परेड के बाद सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही पुलिस लाइन में जमा हो गए। जहां जवानों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी।

धनतेरस आज, यम व कुबेर की की जाएगी पूजा

धनतेरस आज, यम व कुबेर की की जाएगी पूजा


कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं। इस बार धनतेरस या धनवंतरी जयंती मंगलवार यानि 17 अक्टूबर को है। दीपावली महोत्सव का पहला दिन कार्तिक मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को आयुर्वेद के प्रवर्तक महर्षि धनवंतरी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। एक पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में से एक रत्न हैं।




धन त्रयोदशी के इस दिन धन के देवता कुबेर और मृत्यु देवता यमराज की पूजा का विशेष महत्व है। इसी दिन देवताओं के वैद्य धनवंतरी ऋषि अमृत कलश सहित सागर मंथन से प्रकट हुए थे। अत: इस दिन धनवंतरी जयंती मनायी जाती है। निरोग रहने के लिए उनका पूजन किया जाता है। उनकी जयंती धनवंतरी त्रयोदशी का संक्षिप्त ¨हदी अपभ्रंश धनतेरस पर्व लोक में नये बर्तन वस्त्राभूषणादि की खरीद फरोख्त के लिए विशेष रूप से शुभ एवं फलदायी माना जाता है।




धन संपति की प्राप्ति के लिए कुबेर देवता के लिए घर के पूजा स्थल पर दीप दान एवं मृत्यु देवता यमराज के लिए मुख्य द्वार पर दीप दान किया जाता है। आज के दिन घर के द्वार पर एक दीपक जलाकर रखा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन धन, चल या अचल संपत्ति खरीदने से उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है। धन तेरस के दिन ग्रामीण धनिये के बीज भी खरीदते हैं। दीपावली के बाद इन बीजों को वे अपने खेतों में बो देते हैं। देश के कुछ ग्रामीण इलाकों में इस दिन लोग अपने पशुओं की पूजा करते हैं।




पौराणिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी को विष्णु जी का श्राप था कि उन्हें 13 वर्षों तक किसान के घर में रहना होगा। श्राप के दौरान किसान का घर धनसंपदा से भर गया। श्रापमुक्ति के उपरांत जब विष्णुजी लक्ष्मी को लेने आए तब किसान ने उन्हें रोकना चाहा। लक्ष्मीजी ने कहा, कल त्रयोदशी है तुम साफ-सफाई करना, दीप जलाना और मेरा आह्वान करना। किसान ने ऐसा ही किया और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की। तभी से लक्ष्मी पूजन की प्रथा का प्रचलन आरंभ हुआ।




धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी परंपरा है। चांदी को चंद्रमा का प्रतीक मानते हैं जो शीतलता प्रदान करती है, जिससे मन में संतोष रूपी धन का वास होता है। चांदी कुबेर की धातु है। इस दिन चांदी खरीदने से घर में यश, कीर्ति, ऐश्वर्य और संपदा में वृद्धि होती है। धनवंतरी चिकित्सा के भी देवता माने जाते हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए भी धनतेरस का विशेष महत्व है। आयुर्वेद चिकित्सक अपने चिकित्सालय पर धनतेरस के दिन धनवंतरी देवी की विशेष पूजा का आयोजन करते हैं।

जैसलमेर शहर में स्वच्छ भारत मिषन के तहत बाल्टियाॅ व कपड़े के बैग किए वितरण



जैसलमेर शहर में स्वच्छ भारत मिषन के तहत बाल्टियाॅ व कपड़े के बैग किए वितरण
स्वर्ण नगरी को स्वच्छ और सुन्दर व पाॅलिथिन मुक्त बनावें - जिला कलक्टर
जैसलमेर 16 अक्टूबर। नगरपारिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत गांधी काॅलौनी में षिव मंदिर व झूलेलाल मार्ग पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री की अध्यक्षता तथा युआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ,पार्षद सूरजपालसिंह ,मगन सैन ,परबतसिंह ,नाथुराम भील ,मोहन परिहार ,बाबूराम ओड ,श्रीमतीगवरादेवी , समाजसेवी कंवराजसिंह के विषिष्ट आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया जाकर वार्ड वासियों को गिला एवं सूखा कचरा घरों में संग्रहण के लिए हरी एवं ग्रीन दो बाल्टी तथा पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक रोकथाम को लेकर एक- एक कपड़े का कैरीबेग निःषुल्क प्रदान किया गया।

जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अतिथियों ने यह सामग्री प्रदान की। जिला कलक्टर ने नगरवासियों से यह आह्वान किया कि वे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखें एवं प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन मुक्त बनावें। उन्होंने कहा कि नगरवासी इसमें पूर्ण सहयोग देगें तो यह पर्यटन नगरी स्वच्छता के क्षेत्र में अलग से पहचान बनाएगी।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के तहत समस्त वार्डो में घर-घर 2 बाल्टी व 1 कैरी बैग जमादारों द्वारा वितरण किया जायेगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद् का सम्पूर्ण योगदान प्रदान करें।

जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु स्वच्छ भारत मिषन अभियान के तहत् सम्पूर्ण शहर के प्रत्येक वार्डो मे गीला व सूखा कचरा वास्ते 2 बाल्टियां व पाॅलिथीन रोकथाम हेतु 1 कपडे का बैग नगर परिषद् द्वारा निःषुल्क वितरण किया गया।

---000--

जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान


जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में

जैसलमेर अकादमी के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान




जैसलमेर, 16 अक्टूबर। राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 8 से 14 अक्टूबर तक डीडवाना नागौर में आयोजित हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान क्रीडा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों ने सभी मैंच जीत कर स्वर्णपदक प्राप्त किया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वर्णपदक विजेता टीम के खिलाड़ी विकास चैधरी ,सुरेन्द्र चैधरी ,महावीर प्रसाद ,परमजीतसिंह शेखावत , प्रियांषु के साथ ही कौच राकेष विष्नोई को हार्दिक बधाई दी एवं उनका स्वागत किया एवं टीम के खिलाडियों को ट्रेक शूट प्रदान किए । वहीं अपनी ओर से बास्केटबाॅल शूज देने की घोषणा की।

इस दौरान जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्याक्ष हिम्मताराम चैधरी , सदस्य मदनसिंह राजमथाई , उम्मेद इणखिया , शरद भाटिया ,महेन्द्र तंवर ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप भी उपस्थित थे। खेल अधिकारी तंवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेष , हरियाणा ,उड़ीसा ,छतीसगढ ,तेलंगाना टीम और अंतिम मैंच में गत स्वर्ण पदक विजेता टीम मध्यप्रदेष को पराजित कर विजेता हासिल की एवं छः साल बाद राजस्थान की इस टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

--000--

खेलों के विकास के लिए हुए कई निर्माण कार्य - जिला कलक्टर



जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल विकास गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों के विकास की विपुल संभावनाएॅं है। उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम के विकास के लिये सीएसआर मद में 65 लाख रुपए का प्रस्ताव आरएसएमएम को भिजवाया जा रहा है।

उन्होनें पूर्व बैठक में दिए गए निर्देषों के पालना की जानकारी ली तो खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इंदिरा इण्डौर स्टेडियम में चार दीवारी , पवेलियन का निर्माण कार्य प्रगति पर है वहीं नगरपरिषद द्वारा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम व चीखल ऊंट पोलो डेउानसर स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार कर दिया गया है। इसके साथ ही डेडानसर के पहाड़ी के रिज में दर्षकदीर्घा का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही आर.एस.डी.सी द्वारा 66 लाख रुपये की लागत से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम में आउट डौर बाॅस्केटबाॅल निर्माण कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है वहीं इण्डौर का कार्य शेष है।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद जैसलमेर हिम्मताराम चैधरी ,सदस्य मदनसिंह राजमथाई , उम्मेद इणखिया , शरद भाटिया ,महेन्द्र तंवर ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप भी उपस्थित थे। सदस्य मदनसिंह राजमथाई ने राजमथाई स्टेडियम में बाॅस्केटबाॅल कोर्ट एवं अन्य खेल गतिविधियों के विकास कराने की आवष्यकता जताई। बैठक में खेल अधिकारी तंवर ने बताया कि पूनम स्टेडियम में नगरपरिषद द्वारा 8 लाख रुपये लागत के मूवेबल खेल उपकरण लगाये जाएगें। उन्होंने इंडौर स्टेडियम में खेल छात्रावास की मरम्मत करवाने व मीठे पानी के लिए बड़ा आर.ओ.लगाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि पोकरण में क्रिकेट , फतेहगढ़ में फुटबाॅल ,जैसलमेर में बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल के अल्पकालिक प्रषिक्षक अनुंबंध पर लगाये गये है।

--000--

स्वर्ण नगरी को पूर्ण रुप से प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन उपयोग मुक्त बनाएॅं - जिला कलक्टर

 स्वर्ण नगरी को पूर्ण रुप से प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन उपयोग मुक्त बनाएॅं - जिला कलक्टर
दिपावाली पर्व पर शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे दिपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनावें वहीं दुर्ग की दीवार पर उगी घा की समुचित सफाई तत्काल ही करवादें। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्ण नगरी को प्लास्टिक एवं पाॅलिथिन मुक्त बनाने के निर्देष दिए एवं सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को भी निर्देष दिए कि वे आज से पाॅलिथिन कैरी बैग एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस पर अधिकारियों ने शपथ ली की वे इसका उपयोग नहीं करेगें।
48 घंटे के अंतराल में हो पानी आपूर्ति
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने शहर में पेयजल आपूर्ति 48 घंटे के अन्तराल में करने के निर्देष प्रदान किए वहीं यह भी हिदायत दी कि जिस जोन में पानी आपूर्ति हो उसके लिए नगरपरिषद, जलप्रदाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी की टीम बना कर अवैध रुप से चलाए जा रहे बूस्टरन मोटर से पानी लेने वालों की जांच कर उनकी जब्ती की कार्यवाही करे ताकि अंतिम छौर के घरों में पानी की आपूर्ति सुचारु हो। इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने गणेष मार्ग गांधी काॅलौनी एवं दुर्ग स्थित ढूंढा पाड़ा में पनी आपूर्ति सुचारु करने के भी निर्देष दिये।
शौचालय का निर्माण करे चालु
जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में जो जगह निर्धारित की गई है वहां आज ही नींव खुदाई का कार्य प्रारंभ करावें और इनका निर्माण शीघ्र करावें। उन्होंने शहर में शौचालयों का निर्माण कर शीघ्र ही ओडीएफ कराने पर जोर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में करे सुचारु जलापूर्ति
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें एवं जिन समाचार-पत्रों में जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या के समाचार छपे है उनकी अधीक्षण अभियंता जलदाय को जांच कर पेयजल आपूर्ति नियमित एवं सुचारु कराने के निर्देष दिये।
कैलाष टेकरी में सुचारु हुई जलापूर्ति
जिला कलक्टर केे निर्देषों की पालना में पोकरण क्षेत्र में कैलाष टेकरी में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ने बैठक में दी।
खुले बोरवेल को बंद करावें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले में जितने भी खुले बोरवेल है उसकी जांच करवा कर उन्हें तत्काल ही बंद करावें एवं सुरक्षित स्थिति में रखें ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी भी बेरिया है उसका सर्वे कर ग्रामवार सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
राजश्री का बकाया भुगतान हो शीघ्र
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में जितने बकाया भुगतान है उनका शीघ्र ही भुगतान करने की कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए एएनएम व आषा सहयोगिनी को बकाया नामों की सूची उपलब्ध करवा कर उनके भामाषाह ,आधार कार्ड नम्बर व बैंक खाते की सूचना प्राप्त करें एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी यह सूची उपलब्ध करावें ताकि वे ग्रामसेवकों द्वारा ऐसे पात्र लोगों की पूरी जानकारी ले सकें।
परिवार कल्याण के लक्ष्य समय पर अर्जित करें
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को परिवार कल्याण के लक्ष्य समय पर अर्जित करने के साथ ही मौसमी एवं मलेरिया बीमारियों के प्रति सजग रह कर उपचार की समुचित व्यवस्था कराने , चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित कर मरीजों का इसका पूरा लाभ प्रदान करने के निर्देष दिये।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना ,जलदाय जे.पी.जोरवाल ,पी.एम.ओ.डाॅ. जे.आर.पंवार ,आर.सी.एच.ओ.डाॅ.आर.पी.गर्ग ,आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरुद्ध गौतम , अधिषाषी अभियंता एस.डी.सोनी पराग स्वामी ,सार्वजनिक निर्माण एस.के.छावड़ा ,आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
                              ---000--
  

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( धन्वप्तरि जयंती ) समारोह आज

     जैसलमेर ,16 अक्टूबर। आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( धन्वप्तरि जयंती ) समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय जिला मुख्यालय पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गांधी काॅलौनी में 17 अक्टूबर मंगलवार प्रातः 9ः30 बजे जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में समारोह रखा गया है।
      जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना करेगें एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगें।
                                    --000--
                      वायुसेना में भर्ती संबंधित जानकारी देने के लिए
                   शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में षिविर बुधवार 18 अक्टूबर को
     
जैसलमेर ,16 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर की ओर से 18 अक्टूबर बुधवार को सूबह 10बजेः स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में षिविर आयोजित किया जाकर वायुसेना में भर्ती संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। षिविर के दौरान जिले के सभी सरकारी व निजी षिक्षण संस्थानों और विद्यालयों के विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी।
चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ.डाकोस्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार 19 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे सम , 20 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातःकाल 10 बजे रामगढ़ के रा.उ.मा.वि.में भर्ती प्रचार संबंधित जानकारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छा़त्रों को भर्ती की नवीन प्रक्रिया और आवष्यक शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में जाने के लिए उत्साहवर्धन किया जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्कूलों के कक्षा 10 वीं ,11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में अध्य्यनरत विद्यार्थी इस षिविर का पूरा-पूरा लाभ उठा सकते है।
                                    --000---

बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश



बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश
-नगर परिषद के सफाई कर्मचारियांे का होगा चिकित्सकीय परीक्षण
बाड़मेर,16 अक्टूबर। नियमित रूप से खाद्य पदार्थाें के नमूने लेने के साथ मिलावटखोरांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य इलाकांे मंे विद्युत चोरी पर अंकुश लगाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीपावली के मददेनजर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियांे का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने बताया कि सफाई कर्मचारियांे को 17 एवं 18 अक्टूबर को महावीर नगर डिस्पेन्सरी मंे कर्मचारियांे का प्रातः 11 से 2 बजे तक चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने चवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य अस्पतालांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने गांधी चौक मंे पार्किग काम्पलेक्स की संभावना तलाशने एवं कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को केयर्न इंडिया की ओर से संचालित किए जा रहे आरओ प्लांट की एमआईएस मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट को 33 केवी जीएसएस के भूमि आवंटन के प्रस्ताव की सूची भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, शंकरलाल मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इस दौरान पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने ठेकेदार यह सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक ग्रामीण इस योजना से लाभांवित हो सके।

पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा मंे प्रयास करेंः नकाते
बाड़मेर,16 अक्टूबर। बाड़मेर जिले को पर्यटन मैप पर स्थापित करने तथा अधिकाधिक पर्यटकांे को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पर्यटन विकास समिति एवं मेला समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने के साथ इन तक अधिकाधिक पर्यटकांे की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य योजना बनाते हुए इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर के पर्यटन स्थलांे का एक पेम्पलेट बनाने के साथ पर्यटन स्थलांे को उनकी विशेषता के साथ इंगित करते हुए प्रदर्शित किया जाए। इसमंे संबंधित स्थानांे तक पहुंचने मैप भी अंकित किया जाए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर जिले मंे 25 अक्टूबर से आयोजित होने वाली कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह यात्रा पर्यटन विकास के लिहाज से काफी मददगार साबित होगी। इस दौरान पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा समेत विभिन्न सदस्यांे ने टूर आपरेटर एवं गाइड को बाड़मेर मंे आमंत्रित करने एवं एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानूप्रताप, खमेन्द्रसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न सदस्यांे की ओर से पर्यटन विकास के संबंध मंे सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे सोन तालाब एवं अन्य पर्यटन स्थलांे को जोड़़ने के लिए सड़क मार्ग विकसित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आगामी माह मंे सूंइया मंे आयोजित होने वाले मेले के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए गए।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 को
बाड़मेर,16 अक्टूबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस बैठक मंे यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विश्व खाद्य दिवस पर 51 स्मार्ट अन्नपूर्णा वैन को हरी झण्डी दिखाई




मुख्यमंत्री ने विश्व खाद्य दिवस पर 51 स्मार्ट अन्नपूर्णा वैन को हरी झण्डी दिखाई

वाल्मिकी और मुस्लिम समाज की महिलाओं को निवाला खिलाकर

मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा रसोई का दूसरा चरण शुरू





जयपुर/अजमेर, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर सोमवार को गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की अजमेर से शुरूआत की। उन्होंने अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क में वाल्मिकी एवं मुस्लिम समाज की महिलाओं को अपने हाथ से निवाला खिलाकर इस योजना का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 51 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें विभिन्न शहरों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 13 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी 191 स्थानीय निकायों में 500 स्मार्ट मोबाइल वैनों के माध्यम से मात्र 5 रुपये में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये में दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना में साधारण रसोई वैन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन वितरित किया जा रहा था लेकिन अब स्मार्ट रसोई वैन से भोजन वितरित होगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को पौष्टिक एवं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की देश की इस पहली और अनूठी योजना को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य भी लागू कर रहे हैं।

भोजन वितरण से लेकर फीडबैक तक की जानकारी आॅनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में स्मार्ट किचन स्थापित की जा रही हैं। जहां अधिकतर काम मशीनों के सहयोग से किया जाता है ताकि भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता बेहतर बनी रहे। अब भोजन बनाने और वितरित करने की जानकारी के साथ लाभार्थी के फीडबैक तक सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅनलाइन कर दी गई है। आॅनलाइन माॅनिटरिंग के लिये स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। मोबाइल वैन से भोजन करने वाला व्यक्ति किसी भी समय वैन पर मौजूद वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये खाने की क्वालिटी, वजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक इस कंट्रोल रूम को दे सकेगा। मोबाइल वैन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे कि उसकी रीयल टाइम लोकेशन पता चल सके।

भामाशाहों से की सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिये प्रतिवर्ष 325 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने संस्थाओं, दानदाताओं और आमजन से इस योजना के संचालन में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि डोनेशन के लिये आॅनलाइन व्यवस्था है। भोजन पर होने वाले खर्च की पूरी जानकारी मोबाइल वैन तथा स्थानीय निकाय के कार्यालय में उपलब्ध होगी। कोई भी भामाशाह जन्मदिवस, वर्षगांठ जैसे मौके पर एक दिन, दो सप्ताह, एक महीना, 6 महीना जैसे किसी भी समयावधि के लिये श्रद्धानुसार सहयोग दे सकता है।

सभी विधायकों और मंत्रियों ने सहयोग की घोषणा की

श्रीमती राजे की अपील पर संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौत्तम ने घोषणा की कि वे एक वर्ष तक अन्नपूर्णा रसोई योजना में पैसा देकर अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में लोगों को भोजन करवाएंगे। फिर क्या था, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत और विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं श्री शंकरसिंह रावत ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक वर्ष तक अन्नपूर्णा रसोई वैनों के जरिये भोजन वितरण के लिये सहयोग राशि देने की घोषणा की। अजमेर के मेयर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्थानीय अस्पताल में मोबाइल भोजन वैन के लिये एक वर्ष और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने 6 माह के लिये सहयोग राशि देने की घोषणा की। वैश्य समाज, अन्य संस्थाओं और भामाशाहों ने भी सहयोग की पेशकश की, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थानीय निकाय विभाग से अपनी पेशकश दर्ज कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमेर शहर में 15 हजार अतिरिक्त एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे दीपावली के समय पूरा शहर रोशनी से जगमग हो सकेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मंजीत सिंह, निदेशक स्वायत्त शासन श्री पवन अरोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।




----------

सीएम से निवाला खाकर भावुक हुईं

वाल्मिकी और मुस्लिम महिलाएं

श्रीमती राजे ने स्मार्ट रसोई वैनों को रवाना करने से पहले आनासागर में हरिजन बस्ती की श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सुनीता, आनासागर घाटी की श्रीमती गीता, मुड़ा माॅर्केट की श्रीमती राधा, डीआरएम के पीछे रहने वाली श्रीमती तब्बसुम तथा गुलाबबाड़ी एकता नगर की श्रीमती रेशमा के साथ अन्नपूर्णा रसोई की टेबल पर भोजन किया तो इन महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं के मुंह में अपने हाथ से निवाला दिया तो ये महिलाएं भावुक हो गईं।




सीएम ने गौत्तम के प्रयास को सराहा

मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौत्तम के प्रयास को मंच से सराहा। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव गौत्तम ने केकड़ी में दो वाहन लोगों के बचे हुए भोजन को घर-घर जाकर इकठ्ठा करने के लिए लगा रखे हैं। ये भोजन इन वाहनों के माध्यम से गौशालाओं में पहंुचता है जहां गायें इन्हें खाती हैं। यह एक अनूठी पहल है। मुख्यमंत्री ने गौत्तम द्वारा केकड़ी में दो चलती-फिरती प्याऊ के माध्यम से लोगों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए की गई व्यवस्था को भी अनुकरणीय बताया।

बिजयनगर में जनसंवाद किसानों को मिलेगी अच्छी क्वालिटी की बिजली - मुख्यमंत्री







बिजयनगर में जनसंवाद

किसानों को मिलेगी अच्छी क्वालिटी की बिजली - मुख्यमंत्री


जयपुर, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में किसान भाइयों को हर हाल में बिना ट्रिपिंग के अच्छी क्वालिटी की निर्धारित बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र की बिजली संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगी और कोयले की समस्या के कारण जो दिक्कत पैदा हुई है शीघ्र ही उसका समाधान निकाला जाएगा।

श्रीमती राजे सोमवार को अजमेर जिले के बिजयनगर में मसूदा क्षेत्र के सर्वसमाज लोगों के साथ जनसंवाद कर रही थीं।

अजमेर में 253 करोड से बनेगा अत्याधुनिक डेयरी प्लांट

श्रीमती राजे ने कहा कि न केवल किसानों बल्कि पशुपालकों को भी सरकार ने पूरा संबल दिया है। उन्होंने कहा कि अजमेर में 253 करोड़ रूपए की लागत से अजमेर डेयरी का अत्याधुनिक प्लांट बनेगा। इसका फायदा क्षेत्र के लाखों पशुपालकों को होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं 22 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगी। करीब 10 लाख लीटर दुग्ध के संग्रहण के साथ ही 30 मैट्रिक टन दुग्ध पाउडर सहित पनीर, श्रीखण्ड और मक्खन का भी उत्पादन होगा।

बिजयनगर में बनेगी ई-मंडी, मिलेगी बिचैलियों से मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा है। किसान भाइयों को उनकी उपज का पूरा दाम मिले इसके लिए मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रति हैक्टेयर सीमा को बढ़ा दिया गया है। मूंग की खरीद की जो सीमा प्रति हैक्टेयर 3.81 क्विंटल निर्धारित थी उसे बढ़ाकर 7.52 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा उड़द की खरीद को 3.06 क्विंटल प्रति हैक्टेयर से 7.22 क्विंटल प्रति हैक्टेयर कर दिया गया है। श्रीमती राजे ने बिजयनगर में किसानों के लिए ई-मंडी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी तथा वे अपनी उपज को देश की किसी भी मंडी में बेच सकेंगे।

बिजयनगर-केकडी सड़क के लिए 50 करोड़

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को सर्वसमाज के लोगों ने बिजयनगर से केकड़ी के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हो रही समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से बात कर इस सड़क के लिए 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। श्रीमती राजे ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस काम को शीघ्र पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने बिजयनगर में नेशनल हाईवे से रीको औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने के लिए 1.6 किमी लम्बी सम्पर्क सड़क के लिए 1.25 करोड़ रुपये की घोषणा भी की।

बिजयनगर में बनेगा नया बस स्टैंड

मुख्यमंत्री ने बिजयनगर में नए बस स्टैंड के लिए एक करोड़ रूपए मंजूर करने के साथ ही जल्द ही इसका निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे बिजयनगर के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी। बस स्टैंड के लिए दस बीघा भूमि का आवंटन भी कर दिया गया है।

सिस्टम को सुधार कर दूर करेंगे पानी की समस्या

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री से बिजयनगर, मसूदा और भिनाय क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को दूर करने का आग्रह किया। श्रीमती राजे के निर्देश पर जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री रजत कुमार मिश्र ने बताया कि पाइप लाइन और पम्पिंग सिस्टम में बदलाव कर इस समस्या को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से सिस्टम में सुधार का यह काम शुरू हो जाएगा। इसके तहत अधिक बिजली की खपत वाले मोटर पम्प बदले जाएंगे और पाइप लाइन में भी सुधार होगा। इससे 15 एमएलडी पानी की बचत होगी। जो पानी पुराने सिस्टम के कारण आपूर्ति नहीं हो पाता था, वह भी लोगों को मिलेगा। इससे बिजली की बचत भी होेगी।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सर्व समाज को एक ही जाजम पर लाकर उनकी समस्याएं दूर करना मुख्यमंत्री की अभिनव पहल है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसी अनूठी पहल की है। निश्चित रूप से इसका फायदा लोगों को मिला है। बड़ी संख्या में राजपूत, वैश्य, जाट, ब्राह्मण, गुर्जर, भील, दलित समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने श्रीमती राजे का तलवार, चुंदड़ी भेंटकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे, भाजपा नेता श्री भंवर सिंह पलाड़ा सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

- - -

बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया

बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया

बिजयनगर/जयपुर, 16 अक्टूबर। जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे बिजयनगर नगर पालिका के कांग्रेसी उपाध्यक्ष श्री सहदेव सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनसे प्रभावित होकर यहां आए हैं। इस अवसर पर कुशवाह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।