11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
झांसी. 15वीं मैरिज एनवर्सरी के दिन यानि 11 मई को एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 11 साल की बेटी ने पापा की मौत को करीब से देखा था। पति की मौत की वजह महिला ने बीमारी बताई थी, लेकिन बेटी के बयान से वो सलाखों के पीछे पहुंच गई। बेटी ने बताया था, ''रात को वो पानी पीने उठी, देखा तो मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी। वो तकिए से उनका मुंह दबा रही थी। पापा सुबह नहीं उठे।''
- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला। यहां के रहने वाले श्याम रायकवार एक केबल कारोबारी के यहां काम करता था। 11 मई की रात वो सोया, लेकिन सुबह नहीं उठा। पत्नी राजकुमारी ने मौत की वजह बीमारी बताया। पुलिस ने जब बेटी से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।
- बेटी ने बताया- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया। इस बयान के बाद जब पुलिस ने कड़ाई की तो पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर लिए।सके बाद हमने शोर मचाया कि पति की तबीयत बिगड़ गई है। पड़ोसियों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में ही पति की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित कर दिया।''
क्या है केस का करेंट स्टेटस
- श्याम के दो बच्चे थे। 13 साल का बेटा-11 साल की बेटी पायल। दादी मनकू बाई ने बताया- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अब वह दोनों बच्चों को पाल रही है। हमारे हालात को देखते हुए स्कूल ने बच्चों की फीस माफ कर दी है। दो वक्त की रोटी के लिए उन्होंने घर के बाहर एक छोटी सी दुकान खोल ली है।''
- उधर, पति को मारने के बाद प्रेमी के साथ रहने की महिला की हसरत पूरी नहीं हो सकी। इस समय दोनों झांसी जेल में हैं।
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
दादी मनकू बाई बताती हैं- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता भी नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में वह दोनों बच्चों को पाल रही हैं।''
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
श्याम के दो बच्चे थे। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनकी फीस हालात देखते हुए माफ कर दी गई है।
Next
- महिला ने बताया, ''घर के पास रहने वाले ब्रजेश से उसका अफेयर था। इसकी भनक पति को लग गई। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिससे वो तंग आ गई थी।''
- ''उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची। गुरुवार रात (11 मई) को मैंने श्याम के खाने में जहर मिला दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने और बृजेश ने तकिए से उसका मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत न हो गई।''