शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बाड़मेर सरकारी स्कूल की छात्रा से ज्यादती की सूचना से सनसनी, कलेक्टर-एसपी रात को पहुंचे स्कूल



बाड़मेर सरकारी स्कूल की छात्रा से ज्यादती की सूचना से सनसनी, कलेक्टर-एसपी रात को पहुंचे स्कूल
बच्ची के पिता ने रोते हुए मीडिया को बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, लेकिन मुझे कानून पर भरोसा है 


रात 3:15 बजे तक पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंची, प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ा मामला 
| बाड़मेर

शहरके जैसलमेर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ ज्यादती की सूचना से सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस बेड़े में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल सहित कई पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे। देर रात तक स्कूल में मासूम से ज्यादती के मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से पूछताछ और जांच की गई। लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। एसपी ने दावा किया कि अभी तक ऐसी घटना को वे कंफर्म नहीं कर रहे हैं, लेकिन परिजनों का कहना है कि बालिका के साथ स्कूल में गलत काम हुआ है। मामले को संदिग्ध मान पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। इसको लेकर देर रात तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

जानकारी के अनुसार कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे शाम को शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा जताया और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस पहुंची और उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य को भी सूचना दी गई। इसके बाद कलेक्टर एसपी समेत पुलिस अफसर स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। रात 3 बजे तक एसपी-कलेक्टर सहित पुलिस की टीमें मामले की पड़ताल में जुटी रही।इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ हैं कि बच्ची के साथ ज्यादती हुई है। इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।


मुझे कानून पर भरोसा है : इधरपीड़ित बच्ची के पिता ने मीडिया से बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, लेकिन मुझे कानून पर भरोसा है। पुलिस के सामने रोते हुए बोल पड़े कि मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

रात 2 बजे कलेक्टर-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे, परिजनों और बच्ची से मिले: देररात 2 बजे कलेक्टर-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बालिका के माता-पिता से मिले। परिजनों को आश्वस्त किया कि अगर कुछ गलत हुआ तो इंसाफ जरूर मिलेगा।

स्कूल में चार घंटे अधकारियों की परेड, फुटेज खंगाले: स्कूलमें बालिका के साथ ज्यादती की आशंका पर एसपी, कलेक्टर, एएसपी, स्कूल प्राचार्य, पुलिस इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी चार घंटे तक परेड करते रहे। एसपी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और स्कूल स्टाफ से पूछताछ भी की। रात 10.30 बजे एसपी, 11.15 बजे कलेक्टर, 11.30 बजे एएसपी, 11.35 बजे सेना पुलिस स्कूल पहुंची। अलग-अलग पहलुओं को लेकर जानकारी जुटाई और पड़ताल की, लेकिन देर रात तक कोई भी अधिकारी पुष्टि करने से बचता रहा।

बाड़मेर/चौहटन पुलिस ने डेढ़ माह तक गैंगरेप के आरोपियों को नहीं पकड़ा, आत्महत्या के 70 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार



 बाड़मेर/चौहटन
पुलिस ने डेढ़ माह तक गैंगरेप 
के आरोपियों को नहीं पकड़ा, आत्महत्या के 70 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार 

यह है पूरी घटना

सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया

70 घंटे तक न्याय के लिए डटे रहे परिजन समाज के लोग, 200 किमी. दूर से आरोपियों को पकड़ा

परिजनों ने शव उठाया, दोषी अधिकारियों के खिलाफ दिए जांच के आदेश

बाड़मेर/चौहटन

चौहटनथाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव निवासी एक विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना के डेढ़ माह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और आरोपियों की ओर से जान से मारने की धमकियों से आहत विवाहिता की ओर से आत्महत्या कर ली। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटा। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। पीड़िता की मौत के बाद तीन थानों की पुलिस ने 70 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तब जाकर प्रदर्शनकारी शव उठाने पर राजी हुए। इधर एसपी ने चौहटन थाने के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश कर दस दिन में रिपोर्ट पेश करने के एएसपी को निर्देश दिए है।

विवाहिता की आत्महत्या के बाद मेघवाल समाज के सैकड़ों लोग धरना देकर बैठ गए। गुरुवार को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने भी लोगों से मुलाकात की और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एसपी से बात करेंगे कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे। इसके अलावा विधायक तरुणराय कागा, पूर्व विधायक पदमाराम, अधिवक्ता सूरताराम मेघवाल, मेघवाल सेवा समिति के अध्यक्ष शेखावत ख्याला, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूंजाराम कागा, पूर्व सरपंच नरसिंगाराम सूदरा, चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर , रावताराम मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल की एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल से वार्ता हुई।

सो रही विवाहिता को उठा ले गए, बंधक बनाकर किया था गैंगरेप: 22जुलाई 2017 की रात 10 बजे बूठ राठौड़ान निवासी एक विवाहिता के घर में लखसिंह पुत्र खेतसिंह तनसिंह पुत्र खेतसिंह घर में घुसे और विवाहिता को जबरन उठाकर ले गए। खेत में ले जाकर गैंगरेप किया गया। 24 जुलाई को चौहटन थाने में मामला दर्ज हुआ,लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाती रही। इधर, आरोपी पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकियां देते रहे। राजीनामा करने का दबाव डाला। पीड़िता और उसके परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर 17 28 अगस्त को एसपी गगनदीप सिंगला से मिले और पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। इस मामले में कोई कार्रवाई होते देख विवाहिता ने 11 सितंबर की रात पानी की डिग्गी में कूद कर आत्महत्या कर ली।

विवाहिता के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और शव को मोर्चरी में रखकर सड़कों पर उतर आए। परिजनों की मांग थी कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी होगी, तभी शव को उठाएंगे।

ऐसे में पुलिस की सांस फूल गई। सैकड़ों लोग 70 घंटे तक न्याय के लिए डटे रहे। धरना-प्रदर्शन किया। एसपी ने आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए छह थानों को तीन टीमें बनाई। तीन दिनों में 200-200 किमी. दूर तक पुलिस आरोपियों को पकड़ कर ले आई। बुधवार को आरोपी तनसिंह को गुजरात के भुज से तो गुरुवार को आरोपी लखसिंह को शिव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद परिजनों ने शव उठाया। राजीनामे के लिए दबाव डालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग भी पुलिस ने मान ली है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों ने शव उठा लिया।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित



अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित


उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में चयन
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित
मुण्डोती गांव में हुए कामों के आधार पर मिला मुकाम
अजमेर, 14 सितम्बर। ‘‘जहां चाह, वहां राह’’ हमारे समाज की यह कहावत मुण्डोती गांव पर पूरी तरह सटीक बैठती है। गांव के लोगों ने अपने जीवन स्तर में सुधार और गांव की दशा व दिशा बदलने का फैसला किया, उनके इस निर्णय में प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं भागीदार बने। इस जज्बे का शानदार परिणाम सामने आया है। किशनगढ़ उपखण्ड का मुण्डोती गांव अब पूरे देश में पहचाना जाएगा। मुण्डोती में स्वच्छता से जुड़े हुए विभिन्न विकास कार्यों और नवाचारों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जिले का चयन उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को आज गुरूवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मानित किया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान के तहत मुण्डोती गांव को चयनित कर विभिन्न कार्य करवाए गए। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सैनेट्री नैपकिन वैण्डिंग मशीन लगायी गई। गांव में सभी आम रास्तों पर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण, मॉडल तालाब का निर्माण एवं चारागाह से अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण करवाया गया। गांव के विभिन्न समूहों ने जिला प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार सफाई का अभियान चलाया। इन कामों का आंकलन करने के बाद पिछले दिनो देश भर से 28 जिलो ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में 7 सदस्यीय समिति के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के आधार पर अजमेर जिले के काम को देश के शीर्ष पांच जिलो में चुना गया।

उन्होंने बताया कि गांव को आदर्श रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां जिला प्रशासन, जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर, मुण्डोती ग्राम पंचायत, एसडब्ल्यूआरसी तिलोनिया एवं स्थानीय यूथ क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। इसके तहत गांव में सभी नागरिकों को एकत्र कर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। गांव में 273 नए शौचालयों का निर्माण कर गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। गांव के विकास के लिए विकास कमेटियों तथा निगरानी दल गठित कर कार्य शुरू किए गए। घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ही प्रत्येक घर पर जागरूकता के लिए अभियान को आगे बढ़ाया गया। सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने गांव में प्रचार-प्रसार गतिविधियों तथा बिहेवियर चेंज कैम्पेन चलाकर लक्ष्य अर्जित करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। ग्रामीणों ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया और खुले में शौच को अलविदा कह दिया। लिक्विड वैस्ट मैनेजमेंट के तहत छोट-छोटे गड्डे खोदकर मामूली बजट से सोक पिट निर्माण कराए गए। कचरा पात्र सभी जगह रखवाए गए। घर-घर कचरा एकत्र करने के लिए दो साईकिल रिक्शों की व्यवस्था की जाकर घर-घर कचरा एकत्र किया जा रहा है। इस सफाई अभियान में पूरे गांव ने साथ दिया। गांव में चल रहे इन कामों की प्लानिंग और मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक गुरूवार को बैठक आयोजित की जाती है। इसी तरह प्रत्येक रविवार को गांव में सफाई अभियान चलाया जाता है।

जिला कलक्टर ने बताया कि गांव की 50 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर एक नई पहल की गई है। यहां गांव का प्रत्येक परिवार अपने पूर्वजों की याद में पौधारोपण कर रहा है। गांव के तालाब को मॉडल तालाब बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के सशक्तिकरण के लिए यहां मुण्डोती स्मृति उद्यान, मुण्डोती ग्रामीण युवक मण्डल और विलेज डवलपमेन्ट कमेटी का गठन किया गया है। मुण्डोती गांव में आम रास्ते की दीवारों पर आकर्षक पैन्टिंग करवाई गयी है, साथ ही यहां दीवारों पर जागरूकता संदेश भी लिखवाये जायेंगे।



जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ निस्तारण करें ः अतिरिक्त जिला कलक्टर

अजमेर, 14 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ समय पर निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।

श्री शर्मा गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आयोजित जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का अधिकारी विस्तृत अध्ययन करें तथा जो रिपोर्ट मांगी गई है उसे बैठक में लेकर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के तहत परिवादी अपनी समस्या राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकता है। इसके लिए 181 नम्बर पर अपनी समस्या बतानी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से ली। बैठक में कुल 55 मामलों की जनसुनवाई की गई। जिसमें 11 प्रकरण पूर्व के दर्ज थे।

इस मौके पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला स्तरीय सतर्कता समिति के मनोनीत सदस्य श्री भगवानदास, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री डी.के.विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान  गांव में बना दी नाडी, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत

नसीराबाद के पास दिलवाड़ा गांव में हुआ काम बना मिसाल

अजमेर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में खेती और पेयजल समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है। नसीराबाद के पास दिलवाड़ा ग्राम पंचायत में अभियान के तहत काना बाबा के कुंए के पास नाडी एवं वेस्ट वियर निर्माण ने आसपास के इलाके की तस्वीर बदल दी है। यहां नाडी बनने से ना सिर्फ फसलों के लिए पानी का संकट खत्म हो गया बल्कि आसपास के कुंओं का जलस्तर भी ऊपर आ गया है। पशुओं के लिए भी उनके बाड़े के पास ही पानी उपलब्ध हो जाने से पशुपालकों को फायदा हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सर्वेे में यह बात सामने आयी थी कि दिलवाडा में भूमिगत जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। गांव में किसानों को खेती के लिए वर्षा के जल पर ही निर्भर रहना पड़ता है। साथ ही पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था। वर्षा जल से होने वाले मिट्टी के कटाव से बुआई क्षेत्र भी लगातार कम होता जा रहा था।

उन्होंने बताया कि तकनीकी सर्वे के पश्चात दिलवाड़ा में कानाबाबा के कुंए के पास नाडी और वेस्ट वियर निर्माण का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नाडी निर्माण के बेहद सुखद परिणाम सामने आए हैं। नाडी में पहली ही बरसात में पर्याप्त पानी आ गया। अब नाडी में इतना पानी है कि किसान रबी व खरीफ की फसलों के लिए वर्षा पर निर्भर नही रहेगा।

श्री गोयल ने बताया कि भूमिगत जल स्तर में भी आश्चर्य जनक रूप से वृद्धि हुई है। आसपास के कुंओं में जलस्तर काफी ऊपर आ गया है । नाडी में फिलहाल 2.2 हजार क्यूबिक मीटर जल की उपलब्धता है। इससे क्षेत्र का पेयजल कृषि व पशुधन को फायदा होगा।



कौशल विकास की राह में सहायक होगा मंथन कार्यक्रम
अजमेर, 14 सितम्बर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग पार्टनर मारूती सुजुकी, गुडगांव द्वारा अनंता स्पा एण्ड रिसोर्ट पुष्कर में मंथन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि मंथन का शुभारम्भ उप निदेशक प्राविधिक शिक्षा अशोक नागर ने किया। मारूती सुजुकी के प्रबंधक ओ.पी.शर्मा के अनुसार मंथन के द्वारा प्रशिक्षकों को कौशल विकास के नए आयामों एवं विकसित घटकों में प्रबंधन की आवश्यकताओं का हुनर सिखाया जा रहा है, ये प्रशिक्षण मारूती सुजुकी के मोटिवेशनल गुरू सुब्रमणियम द्वारा प्रदान किया जा रहा है ताकि संस्थान के प्रशिक्षक कौशल प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों में निखार ला सके। संस्थान उपाचार्य रामनिवास ने इस कार्यक्रम को प्रशिक्षणार्थियों हेतु साबित होना बताया। संस्थान के प्लेसमेंन्ट प्रभारी शैलेन्द्र माथुर के अनुसार इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा, करीबन साठ कर्मी लाभान्वित होंगे।



भवन निर्माण, मरम्मत स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी
अजमेर, 14 सितम्बर। मोहर्रम 2017 की व्यवस्था को देखते हुए निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी।

नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नही करेंगे, ना ही अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और ना ही इन क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के आगे भवन निर्माण से संबंधित सामग्री जैसे ईट, चूना पत्थर, रोडी , बजरी, पट्टियां, सीमेन्ट, मलबा आदि एकत्रित करेंगे, ना ही रोड कटिंग करेंगे। ऎसा पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति केे विरूद्ध नियमानुसार चालान किया जाएगा एवं विभागीय स्तर पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी एवं निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।

क्षेत्र जिसमें उक्त अवधि में पाबंदी लगाई गई

दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाड़ा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड, पन्नीग्राम चौक, शौरग्रान चौक, तारागढ़ रोड घाटी से विश्राम स्थली, लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्र नला बाजार घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्र, मोती कटला, कडक्का चौक, घोसी मौहल्ला, ईमली मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सिलावट मौहल्ला, नला बाजार से मदार गेट व आसपास के क्षेत्र सिनेमा रोड इत्यादि क्षेत्र।



राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को आएंगी
अजमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी शुक्रवार 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगी। वे यहां रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगी। वे सांय जयपुर प्रस्थान करेगी।



गृह मंत्री शुक्रवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 14 सितम्बर। गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार 15 सितम्बर को सांय 3 बजे जयपुर से ब्यावर पहुंचेगे। वे यहां राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। गृह मंत्री सांय उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

चूरू महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुल्जिम गिरफ्तार

  चूरू महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुल्जिम गिरफ्तार
             
          मुकदमा नम्बर 68/17 धारा 302, 147,148,149, 120बी भादस व 27 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना दूधवाखारा में मृतक महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुलजिम सुरजीत कुमार पुत्र राजूराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी बीदासर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर जिसका अदालत से स्थायी वारंट जारी है जो घटना के बाद से ही फरार था को मुखबिर की इतला से थानाधिकारी श्री बलवन्त सिंह मय श्री कृपालसिंह हैड कानि 48,श्री राकेष कुमार कानि 1044,सज्जन कुमार कानि 1136, श्री सुषील कुमार कानि 1055, विजयसिंह कानि 987 ने एक बोलेरा पिकअप बिना नम्बरी सहित बाद पुछताछ गिरफतार किया गया है।  
                                                                 
 
                                                              

जैसलमेर सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें -जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें -जिला कलक्टर मीना
समिति में 8 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से लोगों को समय पर राहत मिले। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसमें सकारात्मक भाव रखते हुए परिवादी की समस्या को निपटावें एवं उन्हें समय पर राहत दें। बैठक में समिति में दर्ज 29 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिससे परिवादियों को राहत मिली है।

जिला कलक्टर मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, सदस्य कमल ओझा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान परिवादी धामलराम निवासी पारेवर के मामले में विकास अधिकारी जैसलमेर द्वारा शौचालय निर्माण का भुगतान करने पर यह मामला समिति स्तर पर निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी मनोहरसिंह निवासी लुद्रवा के मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबो को लाभ नहीं मिलने के मामले में विकास अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा जांच की गई एवं पात्र लोगों की सूची का सत्यापन भी करवा दिया है इसलिए यह प्रकरण निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी सुमारखां निवासी कुछडी द्वारा एक ही परिवार के लोगों को अधिक कार्य स्वीकृत करने के मामले मे विकास अधिकारी सम ने बताया कि इसकी जांच कर ली गई है एवं एक परिवार को 7-8 कार्य स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 3 कार्य ही स्वीकृत किए है बाकी कार्य निरस्त कर दिये है। यह प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया लेकिन जिला कलक्टर ने इस मामले में केवल एक ही गे्रवल सडक का कार्य स्वीकृत करने वहीं ग्राम सेवक के खिलाफ इस कृत्य के लिए कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

इसी प्रकार परिवादी गागनखां के सूचना अधिकार के तहत सूचना नहीं देने के मामले में विकास अधिकारी ने बताया कि परिवादी को सूचना प्रदान कर दी गई है एवं उसने स्वयं भी लिखकर दे दिया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी श्रवणसिंह निवासी कीता के मामले में विकास अधिकार सम ने बताया कि परिवादी की वांछित सूचना दिलवा दी है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे सूचना के अधिकार के मामले में ग्रामसेवकों को पाबंद कर दें कि समय पर सूचना देवें। परिवादी ठाकराराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम नहीं जोडने की षिकातय के संबंध में विकास अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि परिवादी पूर्व में आवास का लाभ ले चुका है एवं वह प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र नहीं है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी वली मोहम्मद निवासी बाहला के मामले में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।

3 दिवस में दिलाये कब्जा

जिला कलक्टर मीना ने परिवादी हिमाचल प्रदेष के जिला कांगडा तहसील देहरा निवासी लुदरेट के पांेग विस्थापित रमेष कुमार उर्फ रमेषचन्द मामले में उसको हुए मुरब्बे आबंटन का अब तक कब्जा नहीं देने एवं उपनिवेषन तहसीलदार रणजीतसिंह द्वारा सही सूचना नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि वे आज ही परिवादी रमेषचन्द से मोबाईल पर बात करके उन्हें बुलावें एवं 3 दिवस में उसको मुरब्बे का कब्जा दिलावें। तहसीलदार ने बताया कि 3 दिवस में परिवादी को कब्जा दिला दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ऐसे प्रकरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए लिखने के निर्देष दिये।

5 दिवस में हटेगा अतिक्रमण

जिला कलक्टर मीना ने परिवादी शेरखां निवासी जांवध जूनी द्वारा समिति में दर्ज आगोर, ओरण, आबादी रास्ते पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण गंभीरता के साथ हटावें इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि 20 सितम्बर तक अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही परिवादी चनेषर के मामले में जावंध जूनी में राजस्व रिकाॅर्ड हेराफेरी की भी जांच करने के निर्देष दिये।

परिवादी रायपालसिंह, श्रीमती मदन कंवर द्वारा रामगढ सहकारी बैंक की शाखा द्वारा अनियमितता की जांच एवं अन्य हेराफेरी के संबंध में जिला कलक्टर ने सहकारी विभाग से जानकारी ली तो बताया कि इस बं्राच की जांच उप रजिस्ट्रार द्वारा सहकारी अधिनियम धारा 155 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि वे उप रजिस्ट्रार को कहे कि यह प्रकरण सतर्कता समिति में इसलिए गंभीरता के साथ शीघ्र ही जांच कर रिपोर्ट पेष करावें।

इनको दिये निर्देष

जिला कलक्टर ने परिवादी दीनाराम उंचपदरा के मामले में विकास अधिकारी को कहा कि वे तहसीलदार पोकरण को राजस्व भूमि व रास्ते पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दें इसी प्रकार परिवादी गणपतराम व हरीराम के मामले में विकास अधिकारियों को जांच कर अगली बैठक में सूचना प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने श्रम कल्याण अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई एवं बताया कि उन्हें निर्देष प्रदान करें कि वे श्रमिकों को समय पर सहायता का लाभ पहंुचावें।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने रूपसी में जो नलकूप स्वीकृत हुआ है उसको सरहद पर जहां मीठा पानी है वहां पर खुदवाने की स्वीकृति दिलाने, आबादी भूमि विस्तार कराने, नदी में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम कराने की बात कही। समिति सदस्य कमल ओझा ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में ह्दय रोग एवं अन्य जीवन रक्षक के इन्जेंकषन की उपलब्धता कराने, रीको सडक पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप अधीक्षक पुलिस को कहा कि वे सडक पर जिन लोगों ने पत्थर या मलबा डाल कर अतिक्रमण किया है ऐसे 5-6 प्रकरण धारा 133 के तहत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को एक-एक करके रखा। वहीं विभागों द्वारा उनमें की गई पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

-----000-----

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं
आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर मीना

जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है उनको प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुँचावें।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, सदस्य कमल ओझा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष परिवादी गुलषेर खां ने ग्राम खुईयाला के आलम के गांव में बारानी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमरे को निर्देष दिये कि वे बारानी भूमि पर अतिक्रमण दर्ज कर हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी रसूलखां कोहरियों के गांव ने खुईयाला में सरपंच व ग्रामसेवक द्वारा की गई अनियमिताओं के प्रार्थना पत्र के मामले में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे 10 दिवस में इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही तहसीलदार जैसलमेर एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खुईयाला में एक दिवस के लिए शीघ्र ही केम्प लगाकर जो भी मामले है उसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें। परिवादी पीरे खां निवासी आंटिया के मामले में उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे आंटिया में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करावें। उन्होंने तहसीलदार जैसलमेर को करमो की ढाणी में जो अतिक्रमण किए गए है उनमे धारा 91 के तहत मामले दर्ज करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी प्रभुराम के मामले में उप निवेषन तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर परिवादी को राहत पहंुचावें। परिवादी अर्जुनराम विष्नोई के मामले में अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शौचालयों की नियमित रूप से सफाई करावें। इसके साथ ही भू माफियों द्वारा म्याजलार रोड पर जोषी के गांव मे किए गए अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देष दिये। परिवादी चैनाराम भील की ढाणी में पानी की समस्या है इसके संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी को पेयजल आपूर्ति कराने, परिवादी जब्बरसिंह के ं सोनू माईन्स मे अवैध रूप से चलने वाले वाहनो के मामले मे परिवहन अधिकारी को आवष्यक जांच करने के निर्देष दिये। परिवादी रूपाराम के मामले में अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे उसकी ढाणी तक पाईपलाइन के प्रस्ताव लेकर पेयजल आपूर्ति करावें।

जनसुनवाई के दौरान हरीवल्लभ दैया, विषाल भाटिया इत्यादि ने सांई कृपा के्रडिट काॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा जनता के साथ ठगी के मामले में उसके खिलाफ करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। उप अधीक्षक पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पुलिस मे प्रकरण दर्ज हुए है।





मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 मे दर्ज षिकायतों का समय पर करे निस्तारण
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की जगह मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 सम्पर्क पोर्टल शुरू किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस पोर्टल के संचालन के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त कर एल 1, एल 2, एल 3, एल 4 स्तर पर दर्ज प्रकरणांे का समय सीमा में निस्तारण करें।

कोषाधिकारी जसराज चैहान ने पाॅवरपाॅइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल के बारे मे विस्तार से अधिकारियों को जानकारी एवं कहा कि वे एसएसओ आई के माध्यम से इसका संचालन करें। उन्होंने बताया कि पोर्टल में एल 1 स्तर के लिए निर्धारित समय सीमा के बाद वह षिकायत अपने आप उसके उपर के लेवल तक अग्रेषित हो जायेगी इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समयसीमा में प्रकरण का निस्तारण करें।

-----000-----

अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 17 सितम्बर

से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर

जैसलमेर के शहीदो के परिजनों का करेगें सम्मान

जैसलमेर, 14 अगस्त। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 17 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि अध्यक्ष श्री बाजौर 17 सितम्बर को ग्राम विरमदेवरा, उंजला, धोलिया, केलावा, धायसर एवं बडौडा गांव आएगें जहां वे शहीदों के परिजनो का सम्मान करेगें । इसी प्रकार वे 18 सितम्बर को गांव पारेवर, रामगढ, मोहनगढ व सत्याया तथा 19 सितम्बर को गांव मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहनगर, हीरगढ एवं लौंगासर जाकर शहीदो के घर जाकर उनके परिजनो का सम्मान करेगें।

-----000-----

20 पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 सितम्बर

जैसलमेर 14 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके अंतर्गत 20 पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती की जाएगी।

पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण है। आवदेन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर, 2017 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर एवं तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है तथा विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप इस न्यायक्षेत्र की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्मबवनतजेण्हवअण्पदध्रंपेंसउमत पर उपलब्ध है।

----000-----

ग्राम पंचायत फलसूण्ड में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 14 सितम्बर। ग्राम पंचायत फलसूण्ड में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 15 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें। -----000-----

मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 14 सितम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार, 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) ने बताया कि इस बैठक में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर, पोकरण, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ व भणियाणा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(तहसीलदार) जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ व तहसीलदार भणियाणा को बुलाया गया है।

-----000-----









बाड़मेर शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायकों का होगा चयन



बाड़मेर शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायकों का होगा चयन
- पंचायत सहायक लगाए जाने से संबंधित कलैण्डर किया जारी
बाड़मेर, 14 सितंबर। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक लगाए जाने के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन अभी तक नहीं हुआ है, उन सभी ग्राम पंचायतों में नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारंभ कर अक्टूबर माह में उन्हें लगाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि चयन से शेष रही 3011 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक के चयन हेतु जिला स्तरीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन 22 सितम्बर से पहले कर संबधित विद्यालय तथा पंचायत कार्यालय में इसके लिए नोटिस बोर्ड चस्पा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मय स्वप्रमाणित दस्तावेज संबंधित एस.डी.एम.सी. की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संस्थान प्रधान अथवा उसके नामित एसडीएमसी सदस्य को 3 अक्टूबर तक विद्यालय समय में प्रस्तुत करना होगा। इसके पश्चात 4 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सहायक के चयन के लिए एसडीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर चयन की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर 2017 तक पंचायत सहायकों को लगाए जाने के आदेश जारी करने की कार्यवाही संपन्न कर ली जाएगी। देवनानी ने बताया कि राज्य की 9 हजार 894 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन की कार्यवाही के अंतर्गत शेष रही प्रदेश की 3011 पंचायत समितियों में पंचायत सहायकों का चयन किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

विद्युत सुधार के कार्यों को गति देने के निर्देश

बाड़मेर, 14 सितंबर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने सभी जिला कलेक्टर एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें। ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत कम करने के लिए निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त किए जाएं।

श्री जैन गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए,ताकि बिजली तंत्र में ढांचागत सुधार और छीजत कम करने के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में विद्युत छीजत ज्यादा है, वहां जिला कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छीजत कम करें। साथ ही बिजली विभाग के कार्मिकों को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिजली के ऐसे कनेक्शन जो नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र नियमित करवाएं तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी करें। जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के कलेक्टर तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा, संजय मल्होत्रा ने अभियान के तहत अब तक हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत छीजत में करीब 5.87 प्रतिशत की कमी आई है।

बाड़मेर पृथ्वीसिंह को मिलेगी पेंशन,आम रास्ते से हटेगा अतिक्रमण



 

बाड़मेर  पृथ्वीसिंह को मिलेगी पेंशन,आम रास्ते से हटेगा अतिक्रमण
-खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश
बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान दिव्यांग पृथ्वीसिंह का मौके पर पंजीकरण करने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा योजना से लंबित समस्त प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपील सुनने का अधिकार है। ऐसे मंे प्राथमिकता से समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ब्लाक लेवल के अधिकारियांे को पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबंद करें। इस दौरान इंदिरा नगर निवासी दिव्यांग पृथ्वीसिंह ने सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने संबंधित परिवाद सौंपा। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल अटल सेवा केन्द्र मंे ई-मित्र संचालक को बुलवाकर उसका पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को इसकी पेंशन स्वीकृति के लिए तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को बोली ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान हड़वेचा मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने,सरणू पनजी मंे आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, भूणिया मंे जनता जल योजना के तहत कार्यरत श्रमिक को मानदेय का भुगतान करवाने,खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सहकारी समितियांे की ओर से अनियमितता बरतने, गाड़ोलिया लुहारांे को भूखंड आवंटित करवाने, पानी का कनेक्शन करवाने, आधारभूत सुविधाआंे से लाभांवित करवाने समेत विभिन्न प्रकार के प्रकरण मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 210 परिवाद पेश किए गए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को बाड़मेर गादान की सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उप महानिरीक्षक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सेंगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कमेटी बनाकर जांच करेंः जिला कलक्टर ने विद्युतापूर्ति से जुड़े एक प्रकरण मंे एक समिति गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बांड निवासी रामधन के विद्युत कनेक्शन का लोड बढाने संबंधित मामले मंे आवश्यक कार्रवाई पर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। सोमाणियो की ढाणी मंे टयूबवैल पर लगे मीटर को बदलकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।

रास्ता खुलवाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने देदूसर ग्राम पंचायत मंे ग्रामीण गुलाराम की ओर से प्रस्तुत किए परिवाद के संबंध मंे विकास अधिकारी को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गडरारोड़ क्षेत्र मंे गोचर की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उड़ासर ग्राम पंचायत मंे भी रास्ता खुलवाकर शुक्रवार तक की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए गए।

तालाब के कार्य की जांच के निर्देशः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बूठिया ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तालाब निर्माण कार्य मंे गुणवत्ता संबंधित जांच करने के निर्देश रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान आज से, विभिन्न गतिविधियां होगी आयोजित
बाड़मेर, 14 सितंबर। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े का आयोजन होगा। इस अभियान के तहत जन प्रतिनिधियांे, सामुदायिक संस्थाआंे, निजी क्षेत्र की संस्थाआंे एवं अन्य स्थानीय सहभागियांे के सहयोग से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद, विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे होगा। इस अभियान के दौरान लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मंे शौच से मुक्त गांवांे की घोषणा एवं शौचालय निर्माण की प्रगति को गति प्रदान की जानी है। स्वच्छता ही सेवा अभियान समस्त जन प्रतिनिधियांे की सहभागिता से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सांसद, विधायक, जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा। पंचायत समिति मुख्यालय पर भी जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारी की मौजूदगी मंे अभियान प्रारंभ होगा। इसके उपरांत 16 सितंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक उदघाटन करने के साथ स्वच्छता रथ को रवाना किया जाएगा। इसी तरह 17 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन कर जलबंद शौचालय के लिए दो गडडे खोदने की गतिविधि आयोजित होगी। 18 सितंबर को स्वच्छ युवा दिवस के उपलक्ष्य मंे युवाआंे के सहयोग से सफाई के लिए श्रमदान, स्वच्छता रैली तथा विद्यालयांे मंे स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 अप्रैल को स्वच्छ शक्ति दिवस आयोजन कर महिलाआंे के साथ खुले मंे शौच से मुक्त ग्राम पर चर्चा, 20 सितंबर को स्वच्छ खेल दिवस, 22 को स्वच्छ संस्थान दिवस आयोजन, 23 को स्वच्छ अस्पताल दिवस, 24 को स्वच्छ पंचायत दिवस आयोजित कर वार्ड पंचांे के नेतृत्व मंे सफाई अभियान चलाया जाना है। इसी तरह 25 से 30 सितंबर तक स्वच्छ उदय अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को स्वच्छ श्रद्वा दिवस तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शताब्दी के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छता एवं अन्य मुददांे पर चर्चा करने के साथ स्वच्छता योजना तैयार करनेे की जानी है। इसी दिन सांय को स्वच्छता संबंधित फिल्म शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध

आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र के लिए

आवेदन पत्र 20 सितंबर तक जमा होंगे

बाडमेर, 14 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर शहर, बालोतरा शहर, सिणधरी व चौहटन कस्बा में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए नियन्त्रण के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 20 सितम्बर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 25 सितम्बर से पूर्व लॉटरी द्वारा दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएगें। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान नम्बर, चालान नम्बर के 29 सितम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

उन्हांेने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बा में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखण्ड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 20 सितम्बर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखण्ड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन व विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 29 सितम्बर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी द्वारा आवंटित कुल दुकानों मे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे।

खनन पट्टाधारियों का विभागीय पोर्टल के संबंधित प्रशिक्षण कल
बाडमेर, 14 सितंबर। विभागीय ऑनलाईन परियोजना के अन्तर्गत आजकॉप की ओर नवीन विभागीय पोर्टल एवं खन्ना जानरेशन का मॉडयुल तैयार किया गया है। इस संबंध में जिले में अटल सेवा केन्द्र के वीसी रूम में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये खनन पट्टाधारियों को ई खन्ना, नवीन विभागीय वेबसाईट, पोर्टल के संबंध में 16 सितम्बर को दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सहायक खनि अभियन्ता भगवानसिंह भाटी ने सभी खनन पट्टाधारियों से अनुरोध किया है कि वे 16 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में स्थिति अटल सेवा केन्द्र वीसी कक्ष में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि राज्य में प्रभावशील खनन पट्टों से निर्गमित खनिज वाहनों की तुलाई के लिए तकनीकी एवं वितीय मापदण्ड पूरा करने वाले तुला यन्त्रों को इमपेनल करने हेतु निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। इच्छुक तुला यन्त्र धारक विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in पर SSO ID

के माध्यम से 20 तक आवेदन कर सकते है। तुला यन्त्र के सॉफ्टवेयर को विभाग से integrate करने के इच्छुक तुला यन्त्र निर्माता, सॉफ्टवेयर निर्माता अपनी जानकारी hepldesk.mines@rajasthan.gov.in पर ई मेल कर सकते है।

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड
लुधियाना.बहन की गलत हरकतों से गांव में हो रही बदनामी से दुखी युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ एक ही रस्सी और एक ही हुक से लटककर जान दे दी। पति से तलाक के बाद बहन मायके में ही रह रही थी। इसी दौरान उसके एक फाइनेंसर से संबंध हो गए थे, इसका गांव विरोध कर रहा था। क्या है मामला...

- मामला थाना हठूर के गांव डल्ला का है। पुलिस को मौके से 10 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला।

- गुरुवार सुबह सवा 6 बजे मां ने बरामदे में बेटे और बहू को लटके देखा।

- सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की बहन को हिरासत में ले लिया है। फाइनेंसर पर भी केस होगा।

- गांव डल्ला के ट्रक ड्राइवर गुरदीप की शादी जनवरी में हरमीत से हुई थी। गुरदीप की दो बहनें हैं।

- साहनेवाल बिहाई बहन मंदीप कौर का डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था।

- तलाक के बाद मंदीप 8 साल के बेटे संग मायके में रहने लगी। मायके में गुरदीप, उसकी पत्नी और मां रहती है।

- यहां तलाकशुदा बहन मंदीप के संबंध रायकोट के एक फाइनेंसर से बन गए थे।

- गुरदीप की गैरहाजिरी में फाइनेंसर बहन से मिलने घर आने लगा था। इससे बदनामी हो रही थी।

10 पेज का सुसाइड नोट

- सुसाइड में गुरदीप ने लिखा है कि उसकी बहन मंदीप की गलत हरकतों के कारण जल्दी शादी कर दी थी।

- बहन ने शादी के बाद भी ससुराल में किसी से संबंध बना लिए थे। इससे उसका तलाक हो गया।

- डेढ़ साल से वह मायके में रह रही थी। उसके एक फाइनेंसर मुनीश गर्ग से संबंध हो गए थे।

- ये सब मेरी पत्नी और गांव वालों को पसंद नहीं था। इससे घर में क्लेश होता था।

- कई बार बहन को समझाया लेकिन वह नहीं सुधरी। फिर मैं क्या करता कुछ समझ नहीं आ रहा था।

- मैं और बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सकता था। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप
बालोद।यहां गांव में स्थित एक फार्म हाउस में मंगलवार की सुबह आम के पेड़ पर फंदे से लटके एक अविवाहित युवा और विवाहित महिला को देख सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सिंदूर की पुड़िया और जमीन पर बिखरे फूल मिले हैं। बताया जा रहा है कि महिला जिस लड़के से प्रेम करती थी वो उसकी बेटी से उम्र में 8 साल ही बढ़ा है। जानिए क्यों हुआ ऐसा...




- घटना पलारी गांव की है। यहां के रहने वाले नारायण साहू की शादी 16 साल पहले अंजनि साहू से हुई थी।

- सबकुछ ठीक चल रहा था। अंजनि को एक बेटी और फिर एक बेटा भी हुआ। फिलहाल बेटी 15 साल की है और बेटा 7 साल का।

- 5 साल पहले अंजनि की लाइफ में गांव का ही का नौजवान लक्ष्मीकांत साहू आया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार गहरा होने लगा और वो एक-दूसरे के करीब आने लगे।

- इसकी भनक अंजनि के पति को तो नहीं थी, लेकिन गांव में चर्चा जरूर होने लगी। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ चुके थे कि दूर रहना गंवारा नहीं हो रहा था।

- पिछले कई दिनों से अंजनि पर पति की नजर थी। इसे लेकर घर में कुछ माहौल भी खराब हुआ था।

- घटना से तीन दिन पहले इस मामले को लेकर अंजनि और उसके पति में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद मामला समाज के लोगों में पहुंचा था।

- शनिवार को बैठक बुलाई गई थी और अंजनि को काफी समझाया गया था। उस वक्त वो मान गई और प्रेमी के चक्कर में न पड़ने की बात कह पति के साथ घर चली गई थी।

- सोमवार की शाम को अंजनि और लक्ष्मीकांत घर से निकल आए और गांव में ही स्थित फार्म हाउस में जा पहुंचे।

- यहां 23 वर्षीय लक्ष्मीकांत ने खुद से 12 साल बड़ी अंजनि (35) की मांग में सिंदूर भरा और फिर जमीन पर फूल बिखेरकर एक-दूसरे के हो गए।

- इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ ही दुनिया से अलविदा कह दिया। एक ही फंदे से आम के पेड़ पर लटक गए।

- सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और गांव में शोर हो गया। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई।

- पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के ससुराल के लोग अभी मामले पर चुप हैं।
दोनों ने लिख छोड़ा है सुसाइड नोट
- घटना के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तब लक्ष्मीकांत के जेब से सासाइड नोट मिला। उसने लिखा था कि वो अपनी प्रेमिका अंजनि के साथ ये दुनिया छोड़कर जा रहा है।
- इधर अंजनि ने भी अपने घर सुसाइड नोट छोड़ा था। उसके मुताबिक वो जीवन से तंग आकर मौत को गले लगाने जा रही है।

खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी

खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी
खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी

जयपुर के शाहपुरा में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की दिन में गला रेत कर हत्या कर दी और फिर रात को खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला का शव खेत में तो पति का शव घर में फंसी के फंदे से झूलता मिला। जानिए और इस बारे में ...

- शाहपुरा थाना पुलिस के एस आई सुभाष यादव ने बताया कि भवानी सिंह राजपूत (45) अपनी पत्नी संतोष कंवर (40) के साथ शाहपुरा के समीप जवानपुरा धोबी की ढाणी में रहता था। भवानी व संतोष के एक बेटा व दो बेटी हैं।

- भवानी बुधवार को संतोष को खेत में मिर्ची तोड़ने के लिए लेकर गया था। दरअसल वह संतोष को बाजरे के खेत में ले गया। वहां भवानी ने संतोष की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

- संतोष का शव खेत में ही छोड़कर भवानी घर लौट आया। वह दिनभर घूमता रहा। बच्चे व रिश्तेदार भवानी से संतोष के बारे में पूछते रहे। वह टालता रहा। रात तक सभी यह पूछते रहे कि तू मिर्ची तोड़ने के लिए संतोष को ले गया था वह लौटी क्यों नहीं।

रात को लगा ली फांसी

- रात को दो बजे परिजनों ने भवानी से बात करने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से काेई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने देखा कि भवानी कुंदे से फांसी के फंदा पर झूला हुआ था।

- परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने पुलिस को फोन कर दिया।

- इस पर एएसपी रामस्वरूप शर्मा, डीएसपी भागचन्द मीणा, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ वहां पहुंचे। अधिकारियों ने जयपुर से एफएसएल टीम को वहां बुला लिया।

बाजरे के खेत में मिला संतोष का शव

- पुलिस ने आकर पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि इसने फांसी लगाई है वहीं इसकी पत्नी संतोष गायब है।

- पुलिस रात को ही संतोष को तलाशने के लिए खेत में पहुंच गई। काफी देर तलाशने पर बाजरे के खेत में संतोष का शव मिला।

- संतोष के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हत्या क्यों की पता नहीं चला

- पुलिस ने बताया कि भवानी शराब पीता था। पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था।

- अब यह पूछताछ में ही पता चलेगा कि उसने संतोष की हत्या के बाद सुसाइड क्यों किया।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

बाड़मेर सरकारी विभाग के बीस लाख बैंक से निकलने के प्रयास में एक बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार

बाड़मेर सरकारी विभाग के बीस लाख बैंक से निकलने के प्रयास में एक बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार 

बाड़मेर- जिला मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब, एक करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग कृषि विभाग के बैंक एकाउंट से 20 लाख रुपये निकालने जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग नगाराम कृषि विभाग की डायरी (जिसमे करीब 1 करोड़ 90 लाख अंकित थे) लेकर जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा और 20 लाख रुपये निकालने के लिए उसने विड्रॉल भरा।

क्यों हुआ बैंक अधिकारियों को संदेह
सरकारी विभाग के एकाउंट्स में विड्रॉल की बजाय चैक द्वारा ही लेन-देन होता है। जब बैंक अधिकारियों को इस बात का संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले पर संदेह जाहिर करते हुए 75 वर्षीय नगाराम सहित 1 और युवक को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।

बाड़मेर कर्मचारियों के हितो की सुरक्षा के लिए मजबूत प्रत्याषी चुनेः पंवार



बाड़मेर कर्मचारियों के हितो की सुरक्षा के लिए मजबूत प्रत्याषी चुनेः पंवार
सीपीएफ चुनाव में जाट के समर्थन मंे बायतु और षिव में किया प्रचार, आज तीन स्थानों पर होगा बैठको का आयोजन

बाड़मेर,13 सितंबर।

18 सितंबर को होने वाले सीपीएफ चुनावों मंे राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रत्याषी के पक्ष मंे मतदान के लिए जीन जान से जुट जाए। मजबूत प्रत्याषी के चयन से ही कर्मचारियों के हित सुरक्षित रहेगे। यह बात राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन बाड़मेर के प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार ने सीपीएफ चुनावों में संगठन के प्रत्याषी रामप्रकाष जाट के समर्थन में बायतु और षिव में प्रचार बैठको के दौरान कही।

पंवार ने कहा कि तीन-तीन साल बीतने को है मगर अभी तक कर्मचारियों के सीपीएफ एकाउंट नहीं खुले हैं, पैसा कहां जा रहा हैं, कोई धणी धोरी नहीं हैं। कई कर्मचारियों के सीपीएफ ऋण के प्रकरण महिनों से लंबित हैं जो कि घोर विडम्बना हैं। आॅन लाईन एकाउंट की प्रक्रिया टेंडर दिये जाने के दो साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई हैं। इसलिए इन सब समस्याओं के समाधान के लिए मजबूत प्रत्याषी रामप्रकाष जाट के पक्ष मंे शत-प्रतिषत मतदान कराना हैं। जिला अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाली सीपीएफ चुनाव महज चुनाव नहीं हैं, यह आत्म सम्मान की लड़ाई है जिसके जरिये खोया हुआ सम्मान पाया जा सकता हैं, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। सभी कर्मचारी इसके लिए पूरजोर प्रयास करे एवं 18 सितंबर को मतदान करे। बैठको के दौरान बायतु में उपखण्ड की बैठक को जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, रविषंकर, विनय कुमार, बलराम, हरचंदराम, करनाराम, मदन भाटिया, अषोक कुमार ने संबोधित किया। इसी क्रम में षिव उपखण्ड में जिला उपाध्यक्ष लिखमाराम चैधरी, बाबुलाल मुंढ़, खेमाराम, मूलाराम, तेजाराम, दलाराम, शंभुसिंह, राजू वैष्णव, रामबाबू गुर्जर, चन्दनमल, कुलदीप चरण ने संबोधित किया। बैठको में बायतु एवं षिव उपखण्ड के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजुद रहे।

जाट आज तीन स्थानों पर करेगे बैठकेः

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं सीपीएफ चुनावों मंे प्रत्याषी रामप्रकाष जाट बुधवार को जिले मंे तीन स्थानों पर प्रचार बैठको को संबोधित करेगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रामप्रकाष जाट बुधवार सुबह 10 बजे पचपदरा, 12 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं दोपहर 3 बजे चैहटन मुख्यालय पर बैठक कर मतदान की अपील करेगे। इन बैठको में जिले भर के कर्मचारी मौजुद रहेगे।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश



बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश
बाड़मेर, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के निर्माण मंे गुणवत्ता युक्त सामग्री इस्तेमाल नहीं किए जाने एवं डिवाइडर की वजह से यातायात प्रभावित होने संबंधित शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने यह कार्य रोकने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गौरव पथ के निर्माण एवं बड़ी साइज का डिवाइडर बनाने संबंधित काफी शिकायतांे के बाद कार्य रोकने के आदेश दिए गए है। इधर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने भी बुधवार शाम कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने एवं सड़क की चौड़ाई कम होने के बावजूद बड़ी साइज का डिवाइडर बनाए जाने के संबंध मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया।

जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित



जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जालोर, 13 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के तहत 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एलएन सोनी ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड पंचों के 13 रिक्त पदों पर उप चुनाव के तहत 13 सितम्बर बुधवार को नाम निर्देशन पत्रा वापस लेने के पश्चात् 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। एक वार्ड पंच के पद पर नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन में आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हस्तुदेवी व बांकली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 में कुकाराम, सायला पंचायत समिति की तूरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हरिसिंह व तालियाणा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में तीजो देवी, भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में रीमजान, सांचैर पंचायत समिति की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में देवाराम व वार्ड संख्या 5 में दीवा, चितलवाना पंचायत समिति की वीरावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गोरधनराम व खेजड़ियाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में उदा तथा रानीवाड़ा पंचायत समिति की सेवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में धनवन्ती देवी, भाटीप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 में जगमालाराम व दहीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में वगताराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति की मेड़ाउपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

---000---

जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई का समय बदला



जालोर, 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई ‘‘जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर’’ के समय में बदलाव किया गया है। अब यह दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को आयोजित आयोजित होने वाली जनसुनवाई के समय में संशोधन किया गया है। भविष्य में यह जनसुनवाई दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 14 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। कोई भी परिवादी निर्धारित समय पर कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर अपना परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं।

----000----

सांसद देवजी पटेल सोमवार को बैठक लेंगे



जालोर, 13 सितम्बर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को कलेक्टेªट सभागार मंे विभिन्न बैठकों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सांसद पटेल सवेरे 10 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक तथा दोपहर 3 बजे सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत होतीगांव के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

---000---

मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित समिति की बैठक सोमवार को



जालोर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को सायं 5.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में होगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियंता बी.एल.दईया ने बताया कि बैठक में अभियान के तहत बिजली तंत्रा में ढांचागत सुधार, अच्छी गुणवता की बिजली उपलब्ध करवाने, बिजली संबंधी समस्याओं के तुरन्त समाधान एवं विद्युत छीजत कम करने, विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों व विभागों में समन्वय तथा अभियान के प्रबोधन व समीक्षा तथा प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

---000---

25 सितम्बर को वाहन पंजीयन सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय रहेगा बंद



जालोर, 13 सितम्बर। परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में 26 सितम्बर से ‘वाहन 4.0’ आॅनलाइन संचालन कार्य प्रारंभ करने के लिए 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय बंद रहेगा ।

जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में ‘‘वाहन 4.0’’ का संचालन 26 सितम्बर से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए आमजन के लिए कार्यालय बंद रहेगा तथा पूर्व में किसी ने पंजीयन संबंधी कोई आवेदन किया है तो 18 सितम्बर तक निस्तारण करवा लेवें। उसके बाद आवेदन संबंधी कठिनाई के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। 26 सितम्बर से परिवहन कार्यालय में आमजन को सेवाएं पुनः प्रारम्भ की जाएगी।

---000----

आठ उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित



जालोर, 13 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर आठ डीलरों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किए हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार रंगाला ग्राम के डीलर देवाराम पुत्रा केसाजी व बावड़ी ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति बावड़ी की ओर से वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमिमता बरतने तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायत की भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी द्वारा की गई जांच में कोडीध्वेचा डीलर गुलाम खां के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। तवाव के उचित मूल्य दुकानदार नारायणराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तुरन्त प्रभाव से हटाई गई है। रंगाला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था खोखा ग्राम डीलर अब्दुर शकूर को, कोड़ीध्वेचा की वैकल्पिक व्यवस्था जैसवास उचित मूल्य दुकानदार दीपेन्द्र कुमार को, बावड़ी ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नोसराम उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार को एवं तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तवाव ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार पुनमंिसंह को दी गई है। भैंसवाड़ा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार की मृत्यु हो जाने पर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था माधोपुरा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार खसाराम को दी गई है।

उन्होंने बताया कि सांचैर प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कोड ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति कोड, हाडेतर ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति हाडेतर, सिद्धेश्वर ग्राम डीलर मफाराम व बावरला ग्राम डीलर शंकराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया है। कोड ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था भडवल ग्राम डीलर ईश्वरलाल, हाडेतर की वैकल्पिक व्यवस्था लासडी ग्राम डीलर समीम खां, सिद्धेश्वर ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था कारोला ग्राम के डीलर बहादुरसिंह व बावरला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था हाडेचा ग्राम के डीलर जालमसिंह को सौंपी गई हैं। पमाणा ग्राम के डीलर गोरधनदास की मृत्यु हो जाने के कारण पमाणा ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था ग्राम सेवा सहकारी समिति बिजरोल को सौंपी गई है। इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन निरीक्षक तालियाना ग्राम की डीलर कुमारी पंकज/पुराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था दुधवा उचित मूल्य दुकानदार दलपतसिंह पुत्रा कल्याणसिंह को दी गई है।

---000---

जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर 

जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिष्चित करें एवं रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुआंे की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ‘‘ बी, सी एवं डी ‘‘ श्रेणी थी उनको विषेष प्रयास कर ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करने के निर्देष दिये।

उन्होंने सचिव नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवास योजना के प्रस्ताव बनवाकर उच्च स्तर से इसकी स्वीकृति प्राप्त करें ताकि शहरी आवास निर्माण के क्षेत्र में समय रहते अच्छी उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देष दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिषत बच्चांे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव मंे बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे भी टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में पूरा सहयोग करें साथ ही क्रियाषील आंगनवाडी केन्द्रों की संख्या में बढोतरी लावें।

उन्होंनंे अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण क्षेत्र में भी पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहरी गरीब परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शहरी पोप योजना में अधिक से अधिक ऋण आवेदन पत्र तैयार कर उसकी स्वीकृति करावें।

समय पर भेजें मासिक सूचना

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयोजना अधिकारी को उपलब्ध करवा दें। आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बैठक में बीसूका के माह अगस्त तक की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए 2 प्रत्याषी रहे मैदान में

जैसलमेर, 13 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये नाम निर्देषन पत्र वापस लेने की तिथि बुधवार, 13 सितम्बर को निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मी कंवर ने अपना नाम वापस ले लिया है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार ने बताया कि जैसलमेर समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में अब 2 प्रत्याषी चुनाव मैदान में रहें है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की मंजू उर्फ मंजूला तथा इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला है। उन्होंने बताया कि भाजपा की मंजूला को कमल एवं इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला को हाथ चुनाव चिन्ह् आंवटित किया है।

----000----

ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन गुरूवार को

जैसलमेर, 13 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एनआईसी जैसलमेर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार, 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होंनें जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पत्र पे्रषित कर आग्रह किया कि वे ईवीएम मषीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के दौरान उपस्थित होवें।

----000----