गुरुवार, 14 सितंबर 2017

अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित



अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित


उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में चयन
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित
मुण्डोती गांव में हुए कामों के आधार पर मिला मुकाम
अजमेर, 14 सितम्बर। ‘‘जहां चाह, वहां राह’’ हमारे समाज की यह कहावत मुण्डोती गांव पर पूरी तरह सटीक बैठती है। गांव के लोगों ने अपने जीवन स्तर में सुधार और गांव की दशा व दिशा बदलने का फैसला किया, उनके इस निर्णय में प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं भागीदार बने। इस जज्बे का शानदार परिणाम सामने आया है। किशनगढ़ उपखण्ड का मुण्डोती गांव अब पूरे देश में पहचाना जाएगा। मुण्डोती में स्वच्छता से जुड़े हुए विभिन्न विकास कार्यों और नवाचारों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जिले का चयन उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को आज गुरूवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मानित किया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान के तहत मुण्डोती गांव को चयनित कर विभिन्न कार्य करवाए गए। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सैनेट्री नैपकिन वैण्डिंग मशीन लगायी गई। गांव में सभी आम रास्तों पर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण, मॉडल तालाब का निर्माण एवं चारागाह से अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण करवाया गया। गांव के विभिन्न समूहों ने जिला प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार सफाई का अभियान चलाया। इन कामों का आंकलन करने के बाद पिछले दिनो देश भर से 28 जिलो ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में 7 सदस्यीय समिति के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के आधार पर अजमेर जिले के काम को देश के शीर्ष पांच जिलो में चुना गया।

उन्होंने बताया कि गांव को आदर्श रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां जिला प्रशासन, जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर, मुण्डोती ग्राम पंचायत, एसडब्ल्यूआरसी तिलोनिया एवं स्थानीय यूथ क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। इसके तहत गांव में सभी नागरिकों को एकत्र कर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। गांव में 273 नए शौचालयों का निर्माण कर गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। गांव के विकास के लिए विकास कमेटियों तथा निगरानी दल गठित कर कार्य शुरू किए गए। घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ही प्रत्येक घर पर जागरूकता के लिए अभियान को आगे बढ़ाया गया। सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने गांव में प्रचार-प्रसार गतिविधियों तथा बिहेवियर चेंज कैम्पेन चलाकर लक्ष्य अर्जित करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। ग्रामीणों ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया और खुले में शौच को अलविदा कह दिया। लिक्विड वैस्ट मैनेजमेंट के तहत छोट-छोटे गड्डे खोदकर मामूली बजट से सोक पिट निर्माण कराए गए। कचरा पात्र सभी जगह रखवाए गए। घर-घर कचरा एकत्र करने के लिए दो साईकिल रिक्शों की व्यवस्था की जाकर घर-घर कचरा एकत्र किया जा रहा है। इस सफाई अभियान में पूरे गांव ने साथ दिया। गांव में चल रहे इन कामों की प्लानिंग और मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक गुरूवार को बैठक आयोजित की जाती है। इसी तरह प्रत्येक रविवार को गांव में सफाई अभियान चलाया जाता है।

जिला कलक्टर ने बताया कि गांव की 50 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर एक नई पहल की गई है। यहां गांव का प्रत्येक परिवार अपने पूर्वजों की याद में पौधारोपण कर रहा है। गांव के तालाब को मॉडल तालाब बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के सशक्तिकरण के लिए यहां मुण्डोती स्मृति उद्यान, मुण्डोती ग्रामीण युवक मण्डल और विलेज डवलपमेन्ट कमेटी का गठन किया गया है। मुण्डोती गांव में आम रास्ते की दीवारों पर आकर्षक पैन्टिंग करवाई गयी है, साथ ही यहां दीवारों पर जागरूकता संदेश भी लिखवाये जायेंगे।



जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ निस्तारण करें ः अतिरिक्त जिला कलक्टर

अजमेर, 14 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ समय पर निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।

श्री शर्मा गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आयोजित जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का अधिकारी विस्तृत अध्ययन करें तथा जो रिपोर्ट मांगी गई है उसे बैठक में लेकर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के तहत परिवादी अपनी समस्या राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकता है। इसके लिए 181 नम्बर पर अपनी समस्या बतानी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से ली। बैठक में कुल 55 मामलों की जनसुनवाई की गई। जिसमें 11 प्रकरण पूर्व के दर्ज थे।

इस मौके पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला स्तरीय सतर्कता समिति के मनोनीत सदस्य श्री भगवानदास, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री डी.के.विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान  गांव में बना दी नाडी, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत

नसीराबाद के पास दिलवाड़ा गांव में हुआ काम बना मिसाल

अजमेर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में खेती और पेयजल समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है। नसीराबाद के पास दिलवाड़ा ग्राम पंचायत में अभियान के तहत काना बाबा के कुंए के पास नाडी एवं वेस्ट वियर निर्माण ने आसपास के इलाके की तस्वीर बदल दी है। यहां नाडी बनने से ना सिर्फ फसलों के लिए पानी का संकट खत्म हो गया बल्कि आसपास के कुंओं का जलस्तर भी ऊपर आ गया है। पशुओं के लिए भी उनके बाड़े के पास ही पानी उपलब्ध हो जाने से पशुपालकों को फायदा हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सर्वेे में यह बात सामने आयी थी कि दिलवाडा में भूमिगत जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। गांव में किसानों को खेती के लिए वर्षा के जल पर ही निर्भर रहना पड़ता है। साथ ही पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था। वर्षा जल से होने वाले मिट्टी के कटाव से बुआई क्षेत्र भी लगातार कम होता जा रहा था।

उन्होंने बताया कि तकनीकी सर्वे के पश्चात दिलवाड़ा में कानाबाबा के कुंए के पास नाडी और वेस्ट वियर निर्माण का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नाडी निर्माण के बेहद सुखद परिणाम सामने आए हैं। नाडी में पहली ही बरसात में पर्याप्त पानी आ गया। अब नाडी में इतना पानी है कि किसान रबी व खरीफ की फसलों के लिए वर्षा पर निर्भर नही रहेगा।

श्री गोयल ने बताया कि भूमिगत जल स्तर में भी आश्चर्य जनक रूप से वृद्धि हुई है। आसपास के कुंओं में जलस्तर काफी ऊपर आ गया है । नाडी में फिलहाल 2.2 हजार क्यूबिक मीटर जल की उपलब्धता है। इससे क्षेत्र का पेयजल कृषि व पशुधन को फायदा होगा।



कौशल विकास की राह में सहायक होगा मंथन कार्यक्रम
अजमेर, 14 सितम्बर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग पार्टनर मारूती सुजुकी, गुडगांव द्वारा अनंता स्पा एण्ड रिसोर्ट पुष्कर में मंथन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि मंथन का शुभारम्भ उप निदेशक प्राविधिक शिक्षा अशोक नागर ने किया। मारूती सुजुकी के प्रबंधक ओ.पी.शर्मा के अनुसार मंथन के द्वारा प्रशिक्षकों को कौशल विकास के नए आयामों एवं विकसित घटकों में प्रबंधन की आवश्यकताओं का हुनर सिखाया जा रहा है, ये प्रशिक्षण मारूती सुजुकी के मोटिवेशनल गुरू सुब्रमणियम द्वारा प्रदान किया जा रहा है ताकि संस्थान के प्रशिक्षक कौशल प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों में निखार ला सके। संस्थान उपाचार्य रामनिवास ने इस कार्यक्रम को प्रशिक्षणार्थियों हेतु साबित होना बताया। संस्थान के प्लेसमेंन्ट प्रभारी शैलेन्द्र माथुर के अनुसार इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा, करीबन साठ कर्मी लाभान्वित होंगे।



भवन निर्माण, मरम्मत स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी
अजमेर, 14 सितम्बर। मोहर्रम 2017 की व्यवस्था को देखते हुए निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी।

नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नही करेंगे, ना ही अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और ना ही इन क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के आगे भवन निर्माण से संबंधित सामग्री जैसे ईट, चूना पत्थर, रोडी , बजरी, पट्टियां, सीमेन्ट, मलबा आदि एकत्रित करेंगे, ना ही रोड कटिंग करेंगे। ऎसा पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति केे विरूद्ध नियमानुसार चालान किया जाएगा एवं विभागीय स्तर पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी एवं निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।

क्षेत्र जिसमें उक्त अवधि में पाबंदी लगाई गई

दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाड़ा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड, पन्नीग्राम चौक, शौरग्रान चौक, तारागढ़ रोड घाटी से विश्राम स्थली, लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्र नला बाजार घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्र, मोती कटला, कडक्का चौक, घोसी मौहल्ला, ईमली मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सिलावट मौहल्ला, नला बाजार से मदार गेट व आसपास के क्षेत्र सिनेमा रोड इत्यादि क्षेत्र।



राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को आएंगी
अजमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी शुक्रवार 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगी। वे यहां रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगी। वे सांय जयपुर प्रस्थान करेगी।



गृह मंत्री शुक्रवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 14 सितम्बर। गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार 15 सितम्बर को सांय 3 बजे जयपुर से ब्यावर पहुंचेगे। वे यहां राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। गृह मंत्री सांय उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें