रविवार, 20 अगस्त 2017

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

नई दिल्ली: हमले की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत टी-90 को तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है। मौजूदा समय में यह टैंक एक लेजर निर्देशित आईएनवीएआर मिसाइल सिस्टम से लैस है और सेना सूत्रों के मुताबिक, इसे एक थर्ड जेनरेशन गन लॉन्ड मिसाइल से रिप्लेस करने का फैसला किया गया है।
लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना



टी-90 आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार

रूस निर्मित टी-90 टैंक भारतीय सेना के आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी पीढ़ी की मिसाइल को 800-850 एमएम की डीओपी हासिल करनी चाहिए और वह दिन के साथ-साथ रात में भी 8 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी। सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें स्थिर लक्ष्यों के साथ-साथ गतिशील लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम होगी।




ऊंचाई में भी हमला करने की बढ़ेगी क्षमता

सेना टी-90 टैंकों के लिए मॉड्यूलर इंजन लगाने की परियोजना पर भी काम कर रही है ताकि ऊंचाई पर होने वाली लड़ाई में भी हमला करने की उसकी क्षमताएं बढ़ सकें। क्षेत्र में उभरते सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार करते हुए सरकार ने सेना की आक्रमण क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने सरकार ने सेना को यह अधिकार दिया था कि वह छोटी अवधि के लिए होने वाले भीषण युद्ध के लिए लडऩे की अपनी तैयारी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण युद्धक उपकरण सीधे तौर पर खरीद सकती है।

श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच


दांबुला: जबर्दस्त फार्म में खेल रहे ओपनर शिखर धवन (नाबाद 132) के तूफानी शतक और उनकी कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 197 रन की जबर्दस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में रविवार को नौ विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शिखर ने टेस्ट सीरीज की अपनी जबर्दस्त फार्म को पहले वनडे में बरकरार रखते हुए भारत को एकतरफा जीत दिला दी। शिखर ने 90 गेंदों पर नाबाद 132 रन में 20 चौके और तीन छक्के उड़ाए जबकि विराट ने 70 गेंदों में नाबाद 82 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया।


श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

स्पिनर गेंदबाजों की आगे ढेर हुई लंका टीम

भारतीय गेंदबाजों खासकर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और पार्ट टाइम आफ स्पिनर केदार जाधव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 43.2 ओवर में 216 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद श्रीलंका पर शिखर का कहर टूटा जिन्होंने अपना 11वां शतक जड़ते हुए भारत को इस दौरे की लगातार चौथी जीत दिलाई। भारत ने 28.5 ओवर में एक विकेट पर 220 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने टेस्ट सीरीज में दो शतक ठोके थे और इस दौरे का उन्होंने तीसरा शतक भी बना दिया। शिखर का वनडे में श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा शतक था। उन्होंने पहले श्रीलंका के खिलाफ 125 के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया। लेकिन वह लक्ष्य छोटा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे नहीं छोड़ पाए।




शिखर और कोहली ने की मैच विजयी साझेदारी

शिखर ने उप कप्तान रोहित शर्मा (4) का विकेट मात्र 23 रन के स्कोर पर गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 गेंदों पर 197 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विराट ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका को पूरी तरह धोकर रख दिया। दिल्ली के शिखर ने अपने वनडे करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने 71 गेंदों में शतक ठोक डाला और 2013 में कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंदों में शतक बनाने के अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने 28.5 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। विराट ने भी रनों की बहती गंगा में हाथ धोए और अपने करियर का 44वां अर्धशतक बनाया। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला। भारत का रोहित के रूप में जो एकमात्र विकेट गिरा वह रन आउट के रूप में था। तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की वापसी भी श्रीलंका को प्रेरित नहीं कर सकी। मलिंगा ने आठ ओवर में 52 रन दिए।

दोस्ती टूटने से थी नाराज, ब्वॉयफ्रेंड की नई गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग में दिया साथ

दोस्ती टूटने से थी नाराज, ब्वॉयफ्रेंड की नई गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग में दिया साथ
दोस्ती टूटने से थी नाराज, ब्वॉयफ्रेंड की नई गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग में दिया साथ

जोधपुर.चौहाबो थाना क्षेत्र स्थित उद्यान अपार्टमेंट में रहने वाली एक युवती के अपहरण में उसके ही प्रेमी की पूर्व प्रेमिका भी शामिल थी। युवती ने उसके खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। इधर अपहरणकर्ता पुलिस अधिकारी बन उसे उठा ले गए और पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाई है। 13 अगस्त को अशोक उद्यान के पीछे अपार्टमेंट में रहने वाली युवती (19) अपनी मां के साथ घर में काम कर रही थी।
- इस दौरान एक अन्य युवती सहित तीन जने आए और उससे मारपीट कर उसे बोले कि वे मंडोर थाने से आए हैं। उनमें से एक अधेड़ ने कहा कि वह मंडोर थानाधिकारी है। उसे उसकी सहेली की गुमशुदगी के बारे पूछताछ करने के लिए ले जाने आए हैं।
- युवती को उसकी मां बचाने तो आई आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और बोले कि ज्यादा कुछ किया तो आपको भी गिरफ्तार कर ले थाने जाएंगे। इस पर युवती की मां घबरा गई और आरोपी युवती को उठाकर ले गए।
बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो अपहरण की साजिश में हुई शामिल
- एफआईआर में नामजद युवती की भूमिका पर पुलिस की आरंभिक जांच में सामने आया कि यह युवती और परिवादी युवती का बॉयफ्रेंड लक्की ही है। आरोपी युवती से लक्की की चार साल दोस्ती रहने के बाद टूट गई। बाद में लक्की ने परिवादी से तीन-चार माह पूर्व दोस्ती कर ली। आरोपी युवती ने ही परिवादी को पकड़कर जीप में बिठाया और भदवासिया क्षेत्र में ले गए।
- यहां युवती के पिता सहित तीन व्यक्ति मिले। युवती के पिता ने परिवादी से उसके बारे में पूछा, उसने कहा कि उसे खुशबू के बारे में पता नहीं है। परिवादी युवती की मां मंडोर थाने गई तो पता चला कि यहां पर थानाधिकारी पुरुष नहीं, बल्कि महिला हैं। - इसके बाद परिवादी काे उसकी मां ने कॉल किया तो वह रोने लगी। इस पर अपहरणकर्ता घबरा गए और खेमसिंह ने युवती से राखी बंधवाने के बाद उसे को छोड़ दिया। आरोपियों ने महिमा को चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा था। खेमसिंह ने राखी बंधवाने के दौरान फोटो खिंचवाए और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसके बयान भी लिए।
नामजद आरोपियों को पकड़ पूछताछ करेंगे
अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन नामजद आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जाएगी। इसमें सबकी भूमिका के बारे में पता करेंगे। - जब्बर सिंह, थानाधिकारी, चौहाबो थाना

रात में यहां सो रहे थे पति-पत्नी, फिर चुपचाप पहुंचे छोटे भाई ने किया ये

रात में यहां सो रहे थे पति-पत्नी, फिर चुपचाप पहुंचे छोटे भाई ने किया ये


बस्सी।जयपुर जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के धामस्या, हुरेला के पास देवडवालों की ढाणी में शनिवार देर रात एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही भाई-भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद युवक स्वयं थाने में पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।युवक ने ऐसे की भाई की हत्या...

रात में यहां सो रहे थे पति-पत्नी, फिर चुपचाप पहुंचे छोटे भाई ने किया ये

- देवडवालों की ढाणी में कैलाश मीणा का परिवार रात में खाना खा कर सो गया था। कैलाश मीणा अपने घर की छत पर सो रहा था। कैलाश के पास ही उसकी पत्नी छोटा देवी भी साे रही थी।

- देर रात कैलाश के छोटे भाई रामकरण मीणा ने अपने भाई और भाभी पर धारदार हथियार से हमाला कर दिया।

- छत पर चीखने की आवाजें सुनकर घर में नीचे सो रहे घरवाले ऊपर आए तो छत पर फैले खून को देखकर चौंक गए। पास ही घायल पड़े कैलाश और उसकी पत्नी को एसएमएस लेकर आए। मगर इस दौरान घायल कैलाश मीणा की रास्ते में ही मौत हो गई।

- इधर उसकी पत्नी छोटा देवी की हालात अभी गम्भीर बनी हुई है। वही वारदात का आरोपी रामकरण मीणा पुलिस कस्टडी में है।

-बस्सी थाने की पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है़।

- वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी

फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी


मुंबई/पुणे: आज 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' यानी दुनिया भर के फोटोग्राफरों के काम को सलाम करने का दिन है। इस मौके पर हम आपको रोमानियाई महिला फोटोग्राफर माएला नोरोस द्वारा 'इंडियन ब्यूटी' थीम पर खींची गई फोटो सीरीज दिखाने जा रहे हैं। इसमें पुणे से पुष्कर तक और मुंबई से दिल्ली तक की स्लम से लेकर बॉलीवुड की इंडियन लेडीज की नेचुरल ब्यूटी को दिखाया गया है। फोटो सीरिज में यह है खास...


फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी




- इस फोटो सीरीज में माएला नोरोस ने महिलाओं की रियल ब्यूटी को दिखाने का प्रयास किया है।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- इसमें स्लम एरिया में रहने वाली महिलाओं से लेकर बॉलीवुड की फीमेल स्टार्स को पेश किया गया है।

- नोरोस ने ये फोटोग्राफ मुंबई, पुणे, नासिक, दिल्ली, पुष्कर, अमृतसर और वाराणसी में खींची है।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- इस प्रोजेक्ट के लिए माएला तकरीबन 6 महीने तक इंडिया में रहीं और उन्होंने अलग-अलग फील्ड की 200 से ज्यादा महिलाओं की फोटो खींची।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- इसके बारे में नोरोस ने बताया कि, "इंडिया में अभी भी बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें चुनौतियों और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ वे शक्ति और सौंदर्य का एक असाधारण उदाहरण हैं।"
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- "ये अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं, लेकिन दुनिया इन्हें जान नहीं पाती। इसके माध्यम से मैं दुनिया की ऐसी ही महिलाओं को सामने लेकर आई हूं, जिन्हें अपने सपने से सबसे ज्यादा प्यार है।"
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- इन तस्वीरों में भारतीय महिलाओं की इनर और आउटर ब्यूटी को दर्शाने का प्रयास किया गया है। माएला का यह प्रयास सोशल और इंटरनेट मीडिया में खूब सराहा जा रहा है।


फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी

कौन हैं माएला नोरोस

- रोमानिया के बुखारेस्ट की रहने वाली 30 साल की माएला नोरोस एक टूरिज्म फोटोग्राफर हैं।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- वे पिछले 3 साल से दुनिया के अलग-अलग देशों में टूर कर रही हैं।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- वे 17 साल की उम्र से फोटोग्राफी कर रही हैं। माएला के पिता एक पेंटर थे।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- अपने शौक को आगे बढ़ाने और अपना खर्च निकालने के लिए माएला ने अलग-अलग फील्ड में काम किया है।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- एक ट्रैवलर के रूप में दुनिया घूमते हुए माएला को इसकी विविधता के बारे में पता चला।
फोटोग्राफर ने दिखाई पुणे से पुष्कर, मुंबई से दिल्ली तक की इंडियन ब्यूटी
- 27 साल की उम्र में माएला को लगा की उन्हें अपनी आर्डिनरी लाइफ छोड़ कर ट्रेवलिंग और फोटोग्राफी को आगे बढ़ाना चाहिए।

2 महीने पहले हुई थी मैरिज, बहुत अजीब है इस कपल के सुसाइड की वजह

2 महीने पहले हुई थी मैरिज, बहुत अजीब है इस कपल के सुसाइड की वजह

जांजगीर।यहां एक आर्मी के जवान की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर पाई गई है। इधर उसके बेडरूम में पत्नी का शव मिला है। 21 साल के इस जवान की शादी महज 2 महीने पहले हुई थी। जवान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस घटना से इलाके में सभी शॉक्ड हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानिए पूरा मामला...


2 महीने पहले हुई थी मैरिज, बहुत अजीब है इस कपल के सुसाइड की वजह

- पामगढ़ थाना इलाके का रहने वाला 21 वर्षीय आकाश सिंह थल सेना में गनर था।

- ग्राम कसौंदी जिला जांजगीर की रहने वाली निकिता सिंह की शादी गांव कोड़ाभाट, थाना पामगढ़, जांजगीर के रहने वाले आकाश सिंह से 7 मई 2017 को हुई थी।

- जवान रक्षाबंधन की छुट्टी में घर आया था। बीती रात उसकी पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था। फिर दोनों खाना खाया और और बेडरूम सोने चले गए।

- देर राम उसने पत्नी निकिता का गला घोंटा और घर से धीरे से इको कार से घर से करीब 30 किमी दूर अकलतरा रेलवे स्टेशन चला गया।

- यहां करीब 4 बजे वो गाड़ी स्टेशन के बाहर खड़ी करके प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गया और आ रही मालगाड़ी के सामने ट्रैक पर अपना गला रख दिया।

- सुबह जब ट्रैक पर उसके शव को देखा गया तो लोगों ने जीआरपी को सूचित किया।

- जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इधर घर पर जब लोगों उसके बेडरूम में बहू का शव पड़ा देखा तो चीखने लगे।

- मौके पर पुलिस आई और आकाश की तलाश होने लगी। इधर पुलिस को सूचना मिली कि अकलतरा रेलवे स्टेशन पर किसी पे सुसाइड किया है। पुलिस ने परिजनों को बताया कि आकाश ने भी सुसाइड कर लिया है।




सुसाइड नोट में लिखा ये सब




- मृतक आकाश ने सुसाइड नोट में लिखा कि वो और उसकी पत्नी स्वेच्छा से सुसाइड कर रहे हैं।

- सुसाइड नोट में जवान ने लिखा है कि पहले उसने पत्नी निकिता का गला दबाया फिर फिर खुद ये सब करने निकल पड़ा।

- जवान ने साफ किया है कि इसमें घरवालों का कोई दोष नहीं है। सुसाइड की वजह उसका आर्मी में होना है। चूंकि यहां बहुत कम छुट्टी मिलती है।

पति-पत्नी बन होटल में लिया रूम, रात में बेहोश मिली लड़की ने बताई ये स्टोरी

पति-पत्नी बन होटल में लिया रूम, रात में बेहोश मिली लड़की ने बताई ये स्टोरी

इंदौर। देवास के होटल में एक लड़के के साथ बेहोश मिली लड़की को होश आ गया है, जबकि लड़के की मौत हो गई है। पुलिस प्रेम-प्रसंग मानकर जांच कर रही है, जबकि लड़की उसे झांसे से यहां लाए जाने और शराब पिलाकर दुष्कर्म कर जबर्दस्ती मरने के लिए मजबूर करने की बात कह रही है। क्या है पूरा मामला...

पति-पत्नी बन होटल में लिया रूम, रात में बेहोश मिली लड़की ने बताई ये स्टोरी





- पुलिस को दिए बयान में लड़की ने कहा कि मृतक उसका रिश्ते का भाई था। वह उसे देवास टेकरी दर्शन के बहाने यहां लाया और फिर बस स्टैंड स्थित सुदर्शन लॉज में ले गया। यहां उसने उसे शराब पिलाई फिर दुष्कर्म किया। जब वह बाथरूम गया, तब उसने फोन करके अपने परिजनों को देवास में होने की सूचना दी।

- जब पुलिस ने उससे पूछा कि परिजनों को फोन करने के साथ ही उसने दरवाजा खोलकर भागने या शोर मचाने की कोशिश क्यों नहीं की। इसका वह कोई जवाब नहीं दे पाई। टीआई कोतवाली आरएस भदौरिया ने कहा- प्राथमिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं।




पति-पत्नी बताया और मतदाता परिचय पत्र दिखाकर रुके

- 17 अगस्त को इंदौर के केलाखेड़ी का मनीष परमार गांव की ही एक लड़की को लेकर देवास पहुंचा और यहां दर्शन के बाद बस स्टैंड में सुदर्शन लॉज में रुका। यहां दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया।

- युवक ने पहचान के रूप में वोटर आईडी दिया। शंका होने पर यहां मौजूद एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस रात में कमरे में पहुंची तो यहां युवक मृतावस्था में मिला, जबकि पास में ही लड़की अचेत पड़ी थी।

लड़की ने बताई होटल पहुंचने तक की ये कहानी...

- अस्पताल भर्ती लड़की ने कहा कि मनीष परमार को बहुत दिनों से जानती थी। रिश्ते में भाई लगता था और वाट्सअप पर दोस्ती हुई थी। बात होती रहती थी। इंदौर में रहकर बीएड कर रही हूं। रोजाना सुबह 8.30 बजे कोचिंग आती हूं, वहीं मनीष रोज मिलता था। 17 अगस्त को भी मिला और टेकरी दर्शन करने का कहकर यहां लाया। विश्वास में आ गई थी, वह यहां होटल में ले आया।

- सुबह 10.25 बजे कचौरी खिलाई, नाश्ता किया, वह पहले से ही नशे में लग रहा था। फिर शराब पी और मुझे भी पिलाई। मेरा मोबाइल रख लिया। मैने कहा कि मम्मी-पापा को पता नहीं है कि मैं देवास में यहां हूं। इस पर उसने कहा कि अगर तुम मेरे साथ रह नहीं सकती तो साथ में मर तो सकती हो।

- उसने मुझे फिर मारा और दुष्कर्म किया। वह ज्यादा नशे में हो गया था। जब वह बाथरूम गया तब मोबाइल पलंग पर छूट गया था, तब दोपहर तीन बज रहे थे। मैंने मनीष के मोबाइल से पापा को फोन कर देवास में होने की जानकारी दी और घटनाक्रम बताया। उसके बाद मुझे भी होश नहीं था कि क्या हुआ, वह कैसे मर गया। होश आया तब अस्पताल में थी।

भाई बोला, मुझे लड़की की बात पर यकीन नहीं, कुछ तो साजिश है...

- पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर से मृतक के परिजनाें से बातचीत की। यहां भाई संजय ने पुलिस से कहा कि मनीष की साजिश के तहत हत्या हुई है। उसने कहा कि लड़की जो कह रही है वो गलत है। मेरा भाई ऐसा नहीं है। उसने इस बात पर भी सवाल उठाए कि यदि भाई उसे जबरन यहां लेकर आया था तो उसने शोर क्यों नहीं मचाया।

-जब उसे परिजनों से बात करने का मौका मिला तो वह भागी क्यों नहीं। उसने लड़की पर ही इस पूरे मामले में शक जाहिर किया है। साथ ही उसने कहा कि भाई शराब पीता था, लेकिन उसको अकेला इंसान नहीं मार सकता, इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

शादी हुई थी पर टूट गई




- लड़की के पिता के अनुसार 5 मई 2011 को गांव के ही अंतिम लोहार से बेटी की शादी कर दी थी पर लड़का नशा करता था। इससे हमारी लड़की का संबंध खत्म हो गया। मेरा एक बेटा, एक बेटी है, बेटी बड़ी है। यह जो घटना हुई है इसका मुझे दुख है और मनीष ने ऐसा क्यों किया, इन दोनों के बीच क्या था मुझे जानकारी नहीं है।

बेटी के सामने मां को चाकुओं से गोदता रहा पिता, मां को तड़पता देख भागी

बेटी के सामने मां को चाकुओं से गोदता रहा पिता, मां को तड़पता देख भागी
बेटी के सामने मां को चाकुओं से गोदता रहा पिता, मां को तड़पता देख भागी

इंदौर। जावरा के ढोढर में एक युवक ने अपनी बेटी के सामने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। महिला अपनी छोटी बहन से मिलने उसके घर आई थी, जहां पति ने वारदात को अंजाम दिया। मां को तड़पता देख बेटी चीखते हुए बाहर भागी तब लोगों को पता चला। महिला चार साल से पति से अलग उज्जैन के गोंदिया स्थित मायके में रह रही थी। आरोपी पति माननखेड़ा का रहने वाला है और उसने साली के घर पहुंचकर अपनी बेटी के सामने पत्नी की हत्या की और फरार हो गया। शनिवार को पीएम के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया।

- रिंगनोद थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया गोंदिया (उज्जैन) निवासी शिवानी उर्फ शिवाबाई माली (42) की शादी माननखेड़ा निवासी दिव्यांग भेरूलाल माली से हुई थी। इनके तीन बच्चे हैं। पति द्वारा काम नहीं करने और घर नहीं बनाने से नाराज होकर पत्नी चार साल पहले मायके गोंदिया चली गई और वहीं रह रही थी।




- शुक्रवार को शिवानी गोंदिया से बेटी दुर्गा (8) के साथ माननखेड़ा में एक गमी कार्यक्रम में आई थी। वहां से शाम को छोटी बहन संजूबाला से मिलने उसके ससुराल ग्राम ढोढर आ गई। जब शिवानी ढोढर आई तब उसकी बहन संजू खेत पर थी और संजू का पति गोपाल स्कूल वाहन लेकर बाहर गया हुआ था।




- शिवानी की बेटी दुर्गा बहन की बेटी के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी माननखेड़ा से शिवानी का पति भेरूलाल आया और उसने विवाद शुरू कर दिया। शोर सुनकर दुर्गा घर पहुंची, उसके सामने ही भेरूलाल ने चाकू से शिवानी के गले, हाथ व कमर पर कई वार किए। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घबराई दुर्गा रोते हुए घर से बाहर निकली तो आसपास वालों को घटना का पता चला। तब तक आरोपी पति भाग चुका था।

हत्या की वजह विवाद और मनमुटाव

सूचना पर ढोढर चौकी प्रभारी अमित सिंह कुशवाह बल के साथ मौके पर पहुंचे। इन्होंने शव परीक्षण के बाद एम्बुलेंस से जावरा सिविल अस्पताल भिजवाया। शनिवार सुबह उसका पीएम हुआ और पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।




- टीआई मालवीय ने बताया आरोपी भेरूलाल व शिवानी के बीच अलग-अलग रहने से विवाद और मनमुटाव चल रहा था। संभवत: इसके चलते उसने हत्या की और भाग गया। उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने में सास ने दामाद को मारे 9 चाकू, साड़ी में छुपाकर लाई थी हथियार

थाने में सास ने दामाद को मारे 9 चाकू, साड़ी में छुपाकर लाई थी हथियार

इंदौर। बेटी के घर से भागकर लव मैरिज करने से गुस्साई मां ने थाने में दामाद पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिसकर्मी जब तक दामाद को बचाते तब तक आक्रोशित सास ने दामाद की पीठ, सिर और गर्दन पर चाकू से 9 वार कर दिए। पत्नी मेहंदी लगे हाथों से पति का खून रोकती रही। गंभीर हालत में वे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर उसके पास से एक बड़ा चाकू और खूखरी जब्त की है।

- घटना खरगोन कोतवाली थाने की है। टीआई एमपी वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले सागर पिता संतोष धारे निवासी भावसार मोहल्ला और बावड़ी क्षेत्र की शानू उर्फ प्रेरणा महाजन ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली।

थाने में सास ने दामाद को मारे 9 चाकू, साड़ी में छुपाकर लाई थी हथियार


- प्रेरणा के परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार शाम को सागर और प्रेरणा शादी करके खरगोन लौटे। शनिवार को सागर के साथ उसका भाई रवि और हरीश गोस्वामी आए थे।

- विवेचना अधिकारी सुरेश चौहान उनके बयान ले रहे थे। तभी प्रेरणा के माता-पिता और परिजन भी थाने पहुंच गए। इनकी शादी से प्रेरणा के पिता और भाई को कोईए एतराज नहीं था, सब कुछ सामान्य था। तभी अचानक प्रेरणा की मां सागर के साथ आए हरीश गोस्वामी से बात करने लगी।

- इसी दौरान सीमा ने कहा मेरे हाथ पैर में दर्द हो रहा है। इसके बाद वह कुर्सी पर बैठ गई। कुछ देर बाद सीमा बाथरूम गई। वहां से लौटी तो उसके हाथ में एक बड़ा चाकू था। जब तक कोई कुछ समझ पाता वह अचानक चाकू लेकर सागर पर टूट पड़ी। उसने सागर की पीठ, गर्दन और सिर पर एक के बाद एक 9 वार किए।

- ये सब कुछ इतना अचानक हुआ कि थाने पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। थाने पर मौजूद पुलिस जवान तत्काल उसकी तरफ दौड़े और सागर को बचाकर सीमा को साइड किया। वहीं कुछ पुलिसकर्मी और सागर के परिजनों ने उसे संभाला। इसके बाद सीमा को हिरासत में लेकर पुलिस और परिजन सागर को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।




सुहाग की मेहंदी के साथ लगा सुहाग का खून...

- इस घटना के बाद प्रेरणा बदहवास होकर रोने लगी। उसने बताया वह सागर के साथ अपनी मर्जी से गई थी और उन्होंने गुरुवार को इंदौर कोर्ट और आर्य मंदिर में शादी की है। शुक्रवार रात 9 बजे घर लौट आए थे।

- पुलिस की माने तो वह पहले से ही तय कर आई थी कि मुझे सागर को जान से मारना है। खुखरी पर एक-दो दिन पहले ही धार लगवाई है। संभवतः वह अपनी साड़ी में चाकू छिपाकर लाई थी। पुलिस ने खुखरी और चाकू बरामद कर लिया है।

- दो दिन पहले ही प्रेरणा ने हाथों में सुहाग की मेहंदी रचाई थी। मां सीमा के हमले के बाद पति सागर का खून बहता रहा। प्रेरणा ने खून से लथपथ पति को संभाला। उसके हाथों में मेहंदी और खून दोनों लगे थे। सागर को 16 टांके लगे हैं। प्रेरणा ने पुलिस को शिकायत की है। इसमें खुद और सागर के परिजनों की जान को खतरा बताते हुए अपनी ही मां सीमा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार, 19 अगस्त 2017

बाड़मेर मंे 180 लोग आज देखेंगे टायलेट एक प्रेमकथा

बाड़मेर मंे 180 लोग आज देखेंगे टायलेट एक प्रेमकथा
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दिखाई जाएगी टायलेट फिल्म।
बाड़मेर, 19 अगस्त। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की पहल पर रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन प्रतिनिधियांे को प्रोत्साहित करने के लिए आंचल सिनेमा मंे 180 जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को स्वच्छता का संदेश देने वाली फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा दिखाई जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि रविवार को प्रत्येक पंचायत समिति के प्रधान, उपखंड अधिकारियांे, विकास अधिकारियांे, पंचायत प्रसार अधिकारियांे, सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे, बीआरजी को दोपहर 3 बजे टायलेट एक प्रेम कथा फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए संबंधित जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे को सूचित किया गया है। उन्हांेने बताया कि यह फिल्म यह बताती है कि स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, आम जनता सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा, तभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गांव-गांव को स्वच्छ बनाने का सपना साकार होगा। टायलेट एक प्रेम कथा मंे भरपूर हास्य और मनोरंजन के साथ स्वच्छता जैसा गंभीर संदेश दिया गया है। इस फिल्म के स्वच्छता के संदेश को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को यह फिल्म सामूहिक तौर पर दिखाए जाने की पहल करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन मंे हमारा प्रयास रहेगा कि फिल्म का संदेश जिले के गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचे और लोग स्वच्छता के संदेश को ज्यादा बेहतरी के साथ ग्रहण करें।

महिलाओं ने कैमरे में कैद की अजमेर की खूबसूरती,



महिलाओं ने कैमरे में कैद की अजमेर की खूबसूरती,

सूचना केन्द्र में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ शुरू

आर्ट गैलरी के रूप में विकसित होगी सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा

बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया प्रतियोगिता में भाग

अजमेर, 19 अगस्त। अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा अजमेर और आसपास का क्षेत्रा कितना खूबसूरत है। महिलाओं की नजर से यह देखना है तो सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में चले आइये। यहां आपको अजमेर का कल्चर, नेचर, हैरिटेज, पशु-पक्षी, खानपान और हर वो नजारा मिलेगा जिसके लिए अजमेर जाना जाता है। प्रदर्शनी में अजमेर की खासियत से जुड़े कई अनछुए पहलू भी हैं, जिनसे अब तक बहुत ज्यादा लोग परिचित नहीं थे।

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आज सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता चित्रांजलि का शुभारम्भ हुआ। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा पृथ्वीराज फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन और कैमरे की नजर से अजमेर की खूबसूरती देखना अद्भुत अनुभव है। अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। प्रकृति और प्रगति का यह सामंजस्य अजमेर को अनूठा रूप देता है। अजमेर में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन नई ऊर्जा प्रदान करते है। अजमेर को महिलाओं के कैमरे की नजर से देखना और नए एंगल से शहर और आसपास के खूबसूरत नजारों का यह संगम अपने आप में अनूठा है। अजमेर एक ऐसा शहर है जहां विरासत के साथ ही विकास की भी विपुल संभावनाएं है। उन्होंने सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा को आर्ट गैलेरी के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर को शीघ्र ही एक नई पहचान मिलेगी। स्मार्ट सिटी योजना के पब्लिक आर्ट एवं कल्चर प्रोग्राम के तहत सूचना केन्द्र प्रदर्शनी दीर्घा में लोक कलाओं को चित्रित किया जाएगा ताकि आमजन इनसे परिचित हो सके।

पृथ्वीराज फाउंडेशन के श्री दीपक शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं की प्रविष्टयां मिली है। अजमेर को हर एंगल से कवर किया गया है। यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से महिला फोटोग्राफी के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए फोटोज को गम्भीरता से देखा और प्रशंसा की। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चैधरी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, सुरेश माथुर, अनुपम भटनागर, के.के.शर्मा, राजकुमार नाहर, महेन्द्र विक्रम सिंह, संदीप पाण्डे, गिरीराज माथुर, ऋषिराज सिंह, नदीम खान तथा राजेश कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. पूनम पाण्डे ने किया। अनिल जैन ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी ने खूबसूरत रंगोली बनाई व संजय शर्मा ने कैमरे की विकास यात्रा को दर्शाते हुए पुराने दुर्लभ कैमरे प्रदर्शित किए।

एक्सपर्ट ने जांचा फोटोग्राफ का महत्व और गुणवत्ता, सोमवार को घोषित होगा परिणाम

प्रदर्शनी से पूर्व फोटोग्राफी क्षेत्रा के एक्सपर्ट जयपुर से आए ख्यातनाम फोटोग्राफर श्री पुरूषोत्तम दिवाकर, श्रीमती श्वेता गोयल एवं श्रीमती मोनिका पंचोली ने 80 से अधिक महिला प्रतिभागियों की 600 से ज्यादा फोटोग्राफ को जांचा एवं परिणाम दिया। प्रतियोगिता के तहत अजमेर और पुष्कर की खूबसूरती, प्राकृतिक नजारे, नसियां, तारागढ़, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, पुष्कर मेला, उर्स मेला, बादशाह की सवारी, अजमेर में मानसून, स्मार्ट सिटी, हवाई अड्डा, सूर्योदय और सूर्यास्त, डेली लाइफ, फूल एवं अन्य श्रेणियांे में 600 से ज्यादा फोटो मिले। इनमें से 300 फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए है। इन फोटो में से विभिन्न श्रेणियों के फोटो को चयनित कर पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों की घोषणा प्रदर्शनी के अन्तिम दिन सोमवार को की जाएगी।







40 प्रतिशत से कम निःशक्तता वाले दिव्यांग भी करवाए पंजीयन- जिला कलक्टर

अजमेर, 19 अगस्त। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के अन्तर्गत 40 प्रतिशत से कम निःशक्तता वाले दिव्यांगों द्वारा भी पंजीयन करवाया जाना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने आह्वान किया कि समस्त जिलेवासी अपने आसपास के क्षेत्रा में किसी भी प्रकार की कम अथवा अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों का पंजीयन करवाने में सहयोग प्रदान करें।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में जिले के समस्त दिव्यांगों को पंजीकरण करके उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग जिनका प्रमाण पत्रा 40 प्रतिशत अथवा इससे कम का बना हुआ है। उनका भी पंजीयन किया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन होने की संभावना वाले निःशक्तजनों का भी पंजीयन करवना आवश्यक है। निःशक्तता प्रमाण पत्रा नही बने हुए दिव्यांग भी शिविर में अपना पंजीयन करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत के दिव्यांग भी अपना पंजीयन करवा सकते हैै। अभियान के द्वितीय चरण में निःशक्तता प्रमाण पत्रा बनाए जाएंगे। पंजीयन से पूरे देश के दिव्यांगों का डाटाबेस तैयार हो जाएगा। दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा एवं यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड केन्द्र एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांग को दिलाने के लिए उपयोगी होगा। दिव्यांग के द्वारा विभिन्न लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग कार्यालयों में नही जाना पड़ेगा। यूनिक आई डी के माध्यम से उसे प्राप्त होने वाले लाभ पात्राता होने पर सीधे ही प्राप्त हो जांएगे।

उन्होंने बताया कि समस्त ई-मित्रा केन्द्रों का पंजीयन के लिए पाबंद किया गया है। ई मित्रा केन्द्र द्वारा सहयोग नहीं करने पर इनकी शिकायत स्थानीय विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी अथवा जिला प्रशासन से की जा सकती है। इसके आधार पर ई मित्रा केन्द्र संचालक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। दिव्यांग भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा जाति एवं आय के स्व घोषणा पत्रा के द्वारा ई मित्रा केन्द्र अथवा शिविर स्थल पर पंजीयन करवा सकते है। आधार एवं भामाशाह कार्ड नहीं होने की स्थिति में चिन्हिकरण के उपरान्त सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा बनाया जाएगा। जिले में जनगणना आधारित आंकड़ों के अनुसार लगभग 58 हजार दिव्यांग होने का अनुमान है। शिविरों में इन समस्त दिव्यांगों को पंजीकृत करने का कार्य किया जाएगा। अरांई में 2 हजार 400, भिनाय में 2 हजार 900, जवाजा में 4 हजार 300, केकड़ी में 3 हजार 600, किशनगढ़ में 4 हजार, मसूदा में 4 हजार 300, पीसांगन में 6 हजार, सरवाड़ में 2 हजार 300, श्रीनगर में 5 हजार 100 दिव्यांगों का अनुमान ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी अजमेर में 12 हजार, ब्यावर में 3 हजार 400, केकड़ी में 900, किशनगढ़ में 3 हजार 400, नसीराबाद में एक हजार 100, सरवाड़ में 500, पुष्कर में 450, विजयनगर-मसूदा में 700 दिव्यांग अनुमानित है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में 21 प्रकार की निःशक्तता को दिव्यांगता की श्रेणी में माना गया है। इनमें दृष्टि बाधित-रंग की पहचान में दिक्कत, अल्प दृष्टि- कम दिखे आसपास चलने फीरने में परेशानी, कुष्ठ रोग से अंगुलियों मे टेड़ापन, धब्बे, सुन्न अंग, विकृतता, सुनने में कठिनाई-70 डेसीबल तक नहीं सुनना, हाथ पैर में निःशक्तता- लकवा या पोलियोेें अथवा दुर्घटना, कद 147 सेमी से कम होना, असामान्य अंग, हमउम्र बच्चों के समान कार्य नहीं करना, मानसिक विमंदित, आंखे मिलाकर बात नहीं करना, अंग हिलाते रहना, सेरिब्रल पाल्सी-अंगों में जकड़न, विकृति, खुला मुंह, लार गिरना, मांसपेशियों में विकृति, पंजों के बल चलना, दौड़ने कूदने में परेशानी, दिमाग और स्पाइनकोड में असंतुलन, सीखने समझने की कमजोरी, कमजोर भाषा ज्ञान, ब्रेन डेमेज, स्पष्ट नहीं बोलना, तुतलाना, शब्दो में निरंतरता की कमी, हिमोग्लोबिन की विकृति, खून की कमी, हिमोफीलिया-घाव से खून गिरना बंद नहीं होना, सिकिल सेल बीमारी से खून की अत्यधिक कमी, अंग खराब होना, बहुविकलांगता, मूक, श्रवण, दृष्टि बाधित, तेजाब हमला पीड़ित, पार्किंसन से कमर झुकना, हाथों में कम्पन्न तथा कदमों में संतुलन नहीं रहना जैसे लक्षणों मे से कोई एक होना प्रमुख है।




प्रेस नोट

अजमेर, 19 अगस्त। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय लेबर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अजमेर के अधीन बीड़ी श्रमिक कल्याण संगठन चिकित्सालय अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिकों की तिरंगा यात्रा 19 अगस्त को भजनगंज से राबड़िया मोहल्ला, गूजरधरती, झलकारी नगरव अलवरगेट तक निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति, स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के नारे लगाए गए। यात्रा में डाॅ. एस.एन मेहरा, सुशीला दास, संतोष कुमार गुप्ता, कैलाश चंद मीणा, किशनलाल शर्मा व सुभाष चंद भी श्रमिकों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस यात्रा में सीएफएआर संस्था का सहयोग प्राप्त हुआ।

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक 
BSF-IAF JOINT CAMEL EXPEDITION 2017.

 बाड़मेर  कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए1340 बजे साजन का पार गांव पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 63 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुधीर हुडा एवं जवानों द्वारा किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति में सरपंच हसीना बेगम ने महिला दल के सदस्यों को शॉल भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान इस दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख ने अपनी ओजपूर्ण राजस्थानी भाषा में उपस्थित विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उनसे वचन लिया कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा दिला कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगें। फिर कैमल अभियान दल सीमा चौकी और सीमांत गांव चांदी का पार, जुम्मा फ़क़ीर की बस्ती, मापुरी होते हुए 1740 बजे सीमा चौकी गडरा रियर पहुँच गई।

पुनः सीमा सुरक्षा बल और वायु सेना की संयुक्त महिला दस्ता शाम को 1930 बजे सीमा सुरक्षा बल के कैंप से चल कर गडरा शहर की गलियों से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस दौरान गडरा निवासियों ने महिला दस्ता पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और साथ ही युवाओं और बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से वातावरण में देश भक्ति की हुंकार भर दी। महिला दल का राजकीय विद्यालय में माननीय श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी. सु. बल, श्री संजय शर्मा, एयर कोमोडोर, AOC, एयर फोर्स उत्तरलाई, श्रीमती प्रियंका चौधरी, UTI चेयरमैन बाड़मेर, श्री ओ पी विष्नोई ADM बाड़मेर और गणमान्य लोगों के अलावा गडरा रोड और आस पास के 2000 से अधिक लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चे और स्थनीय कलाकारों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोगों की भीड़ और उनका उल्लास देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना सीमांचल में भी साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख ने अपने अविभाषण के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर और समान अवसर देकर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई.

Gorakhpur hospital deaths are a ‘government made tragedy’ says Rahul Gandhi


गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.




हमें ऐसा ‘न्यू इंडिया’ नहीं चाहिए: राहुल गांधी




राहुल ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीते 10-11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय त्रासदी है. यह हिन्दुस्तान के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की हालत को जाहिर करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘न्यू इंडिया’ की बात करते हैं. हमें ऐसा ‘न्यू इण्डिया’ नहीं चाहिए…हमें वह इंडिया चाहिए जिसमें अस्पताल चलें, जिसमें गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जाएं और खुशी से लौटें.’’




दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई करें सीएम योगी: राहुल गांधी




अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई. यह काफी स्पष्ट है कि यह सरकार की बनायी त्रासदी है. राहुल ने कहा कि सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस त्रासदी के दोषियों को बचाने के बजाय उन पर कार्रवाई करें.




बारिश की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके राहुल गांधी




इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई घटना में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. हालांकि बारिश होने की वजह से वह मेडिकल कालेज नहीं जा सके. राहुल ने बागा गाढ़ा गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर जाकर सांत्वना दी. यादव के दो जुड़वां बच्चों की उस घटना में मौत हुई थी. उसके बाद वह मालाओं गांव, बांस गाव के बसौली खुर्द और खुटहन खजनी गांव गए. मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की.

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

Puri-Haridwar-Kalinga Utkal Express derails in Muzaffarnagars Khatauli

मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अभी तक 34 यात्रियों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर है.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के करीब 10 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर आई है. इस रेल हादसे में अभी तक 35 यात्रियों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना कर दी गई है.

LIVE UPDATE:

यूपी एटीएस की टीम खतौली जा रही है.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस हादसे की जानकारी ले रहा हूं. मेडिकल वाहनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.ABP NEWS पर रेल राज्यमंत्री ने कहा कि घायलों को सबसे बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जाए और ये सरकार की पहली प्राथमिकता है.जो कुछ भी होगा वो जांच के दायरे में आएगा और आतंकी हमले के एंगल पर अभी बिना जांच कुछ नहीं कहा जा सकता हैः मनोज सिन्हा नेरेलवे के जीआरएम, जीएम, या रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आधिकारिक जानकारी देगा उसके बाद ही बयान जारी किया जाएगा. मनोज सिन्हामैं खद मौके पर जा रहा हूं और जल्द ही सारी जानकारी दी जाएगी. मनोज सिन्हायूपी सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली और कहा हरसंभव जानकारी और मदद दी जाए.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.टेरर लिंक की जांच के लिए एटीएस की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी. शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. खतौली मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर है और इसी के पास ये हादसा हुआ है. इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था. मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच खतौली पड़ता है.


शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी
भुज: गुजरात में कच्छ जिले के तटीय इलाके में दलदली हरामीनाला क्षेत्र से आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नौका बरामद की। बीएसएफ के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी ने बताया कि इस नौका को सीमा स्तंभ संख्या 1163 के निकट से बरामद किया गया। इकलौती इंजन और छह लोगों को बैठाने की क्षमता वाली इस नौका पर सवार चार लोग बीएसएफ की गश्ती नौका को देख कुछ ही दूर पर स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए।




नौका से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसमें मछली पकडने के उपकरण, डीजल और कपडे वगैरह मिले हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र से इस तरह से पाकिस्तानी नौकाएं पकडी जाती रही हैं। हरामीनाला और सिर क्रीक आदि क्षेत्र झींगा मछली और समुद्री खाद्य पदार्थों से भरे हुए हैं और अक्सर पाकिस्तानी मछुआरे चोरी छुपे इस इलाके में मछली पकडने के लिए घुसपैठ करते रहते हैं।