शनिवार, 19 अगस्त 2017

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक 
BSF-IAF JOINT CAMEL EXPEDITION 2017.

 बाड़मेर  कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए1340 बजे साजन का पार गांव पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 63 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुधीर हुडा एवं जवानों द्वारा किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति में सरपंच हसीना बेगम ने महिला दल के सदस्यों को शॉल भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान इस दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख ने अपनी ओजपूर्ण राजस्थानी भाषा में उपस्थित विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उनसे वचन लिया कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा दिला कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगें। फिर कैमल अभियान दल सीमा चौकी और सीमांत गांव चांदी का पार, जुम्मा फ़क़ीर की बस्ती, मापुरी होते हुए 1740 बजे सीमा चौकी गडरा रियर पहुँच गई।

पुनः सीमा सुरक्षा बल और वायु सेना की संयुक्त महिला दस्ता शाम को 1930 बजे सीमा सुरक्षा बल के कैंप से चल कर गडरा शहर की गलियों से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस दौरान गडरा निवासियों ने महिला दस्ता पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और साथ ही युवाओं और बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से वातावरण में देश भक्ति की हुंकार भर दी। महिला दल का राजकीय विद्यालय में माननीय श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी. सु. बल, श्री संजय शर्मा, एयर कोमोडोर, AOC, एयर फोर्स उत्तरलाई, श्रीमती प्रियंका चौधरी, UTI चेयरमैन बाड़मेर, श्री ओ पी विष्नोई ADM बाड़मेर और गणमान्य लोगों के अलावा गडरा रोड और आस पास के 2000 से अधिक लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चे और स्थनीय कलाकारों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोगों की भीड़ और उनका उल्लास देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना सीमांचल में भी साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख ने अपने अविभाषण के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर और समान अवसर देकर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें