शनिवार, 19 अगस्त 2017

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई.

Gorakhpur hospital deaths are a ‘government made tragedy’ says Rahul Gandhi


गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.




हमें ऐसा ‘न्यू इंडिया’ नहीं चाहिए: राहुल गांधी




राहुल ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीते 10-11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय त्रासदी है. यह हिन्दुस्तान के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की हालत को जाहिर करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘न्यू इंडिया’ की बात करते हैं. हमें ऐसा ‘न्यू इण्डिया’ नहीं चाहिए…हमें वह इंडिया चाहिए जिसमें अस्पताल चलें, जिसमें गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जाएं और खुशी से लौटें.’’




दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई करें सीएम योगी: राहुल गांधी




अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई. यह काफी स्पष्ट है कि यह सरकार की बनायी त्रासदी है. राहुल ने कहा कि सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस त्रासदी के दोषियों को बचाने के बजाय उन पर कार्रवाई करें.




बारिश की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके राहुल गांधी




इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई घटना में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. हालांकि बारिश होने की वजह से वह मेडिकल कालेज नहीं जा सके. राहुल ने बागा गाढ़ा गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर जाकर सांत्वना दी. यादव के दो जुड़वां बच्चों की उस घटना में मौत हुई थी. उसके बाद वह मालाओं गांव, बांस गाव के बसौली खुर्द और खुटहन खजनी गांव गए. मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें