शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने माडवा पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया, केम्प के दौरान हुए कार्यो की जानकारी ली



जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने माडवा पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया,

केम्प के दौरान हुए कार्यो की जानकारी ली

जैसलमेंर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्राम पंचायत माडवा में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंनंे ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी एवं उनसे पूछा कि कैम्प के दौरान उनके काम हुए है या नहीं तो ग्रामीणों ने बताया कि उनके काम मौके पर हुए है। इस दौरान तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देष दिए कि कैम्प में जो 11 नामान्तरकरण खोले गए है उनकी जमाबंदी में इन्द्राज कर संबंधित को फोटोप्रति उपलब्ध करावें। उन्होंनें ग्रामीणों से आंगनवाडी केन्द्र व्यवस्था की जानकारी ली। षिविर के दौरान अधिक से अधिक ग्रामीणों की समस्या मौके पर निस्तारण करने के निर्देष दिए।

सजाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत षिविरों का आयोजन कर लोगों को बहुत बडी राहत दी है। उन्होंनंे ग्रामीणों को कहा कि वे अपनी समस्याओं का षिविर में निराकरण करावें। जिला कलक्टर और जुगलकिषोर व्यास ने अटल सेवा केन्द्र माडवा परिसर में पौधे लगाए।

षिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 3 नकलें दी गई। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा 26 जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए गए, 15 श्रमिकों का पंजीयन किया गया एवं 5 पट्टे जारी किए गए। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा 675 पशुओं का उपचार किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मरीजों की शुगर जांच, 12 की हिमोग्लोबिन एवं 6 की मलेरिया जांच की गई। सहकारिता विभाग द्वारा 4 नये सदस्य जोडे गए वहीं विद्युत विभाग द्वारा 3 बिलों में दुरूस्ती कर उसका निस्तारण किया एवं 1 मीटर परिवर्तन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा 7 भामाषाह नामांकन बनाएं गए एवं जलदाय विभाग द्वारा 20 हैण्डपंप टीक किए गए।

जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत देश के सुप्रसिद्व भजन गायक व गजलकार अनूप जलोटा ने गुरूवार को रात्रि में आयोजित विशाल भजन संध्या में राम, कृष्ण एवं मीरा के भजनों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅं देकर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

जालोर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में नटराज मंच पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में अनूप जलोटा ने राम, कृष्ण, मीरा के भजनों सहित गजलों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅ दी। उन्होनें मेरे मन में राम, मैरे तन में राम..............बोलो राम-राम..... जग में सुन्दर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम,......मैया म्होरी मै नही माखन खायों.....कभी राम बनके कभी श्याम बनके, गोविन्द जय-जय, राधा रमण जय-जय... अच्युत्तम केशवम् रामनारायणम्....... मीरा को ऐसी लागी लगन हो गई मगन..... प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी.... कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पडे जाना था गंगा घाट प्रभु केवट की नाम चढे ..... ठुमक चलत बाजत पैजनिया.......आदि भजन गायें। उन्होनें भजन संध्या में स्वर्गीय जगजीतसिंह गजल तुम इतना मुस्करा रहे हो..... एवं फिल्मी गीत होठो को छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो........ रमैया वस्ता वया.... तथा झूम बराबर झूम शराबी आदि भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

भजन संध्या में उनके साथ आई साथी भजन गायिक कोमल त्रिपाठी ने मैरा मन दर्पण कहलाये....श्याम तैरी बंशी पुकारें राधा-राम भजन भी गायें। अनूप जलोटा के साथ गिटार पर धीरज भाई एवं तबले पर अरशाद खान की संगत दर्शकों के दिल को छू गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, समिति के सचिव मोहन पाराशर, उप समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित तथा पदाधिकारी केशव व्यास, सुरेश सोंलकी, सुरेश नागर, जगदीश आर्य एवं जयनारायण तथा नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जिले के प्रबुद्व नागरिक एवं महिलायें उपस्थित थी।

----000---

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महोत्सव में लगे कियोस्क का किया निरीक्षण



जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर महोत्सव में लगाये गये कियोस्क का जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने निरीक्षण किया तथा मौके पर नाम जुडवाने के लिए उपस्थित युवाओं से रूबरू होते हुए उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन का आग्रह किया।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के तहत युवाओं के अधिकाधिक पंजीकरण के लिए कियोस्क लगाया गया है जहां पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने शुक्रवार को प्रातः कियोस्क का निरीक्षण किया तथा उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें बताया कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस कियोस्क पर युवा मतदाता फार्म प्राप्त करने के साथ ही उन्हे पुनः जमा करवा सकेगें।

----000---

प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल सोमवार को लेगी जिलाधिकारियों की बैठक



जालोर 17 फरवरी - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेगी जिसमें जिलें में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग की राज्य मंत्राी एवं जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को पूर्वान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगी जिसमें जिले में संचालित विकास कार्यो तथा योजनाओं आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा। ।

----000---

शनिवार को संवाद व व्याख्यान से करेंगे युवाओं को जागरूक

बीएलओ 19 फरवरी को मतदान केन्द्रों पर करेंगे युवाओं का पंजीयन




जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के युवाओं को जागरूक करने के लिए 18 फरवरी शनिवार को महाविद्यालयों व विद्यालयों में संवाद व व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा वही 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र ंिसंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के सन्दर्भ में युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के अन्तर्गत 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे तथा इस कार्य में अनुपस्थित रहने व इस राष्ट्रीय कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाने पर नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महाविद्यालय व विद्यालयों में विभिन्न अधिकारी करेगें संवाद
इसी प्रकार युवा पंजीकरण के लिए विशेष शिविर से पूर्व युवाओं मंे जागरूकता के लिए 18 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में, सायला तहसीलदार ताराचन्द वेंकट राउमावि सायला में, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि उम्मेदाबाद में, सायला विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई राउमावि बावतरा में, सायला बीईईओ मोहनलाल परिहार राउमावि पोषाणा में, सायला नायब तहसीलदार कस्तूराराम मीणा राउमावि कोमता में, जीवाणा नायब तहसीलदार रमेश कुमार माली राउमावि मेंगलवा में, जालोर नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा राउमावि बिशनगढ़ में, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया राउमावि सांथू में, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण राउमावि शहरी जालोर में, जालोर बीईईओ किशनाराम विश्नोई राउमावि भागली सिंधलान में, सानिवि जालोर के सहायक अभियन्ता रमेश सिंघाडिया आशापूर्णा विधि काॅलेज जालोर में, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड शांतिनाथ विद्या भारती बीएड काॅलेज जालोर में, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी यज्ञदत शर्मा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालोर में, जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल जालोर पब्लिक सी.सै. स्कूल जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोलंकी ज्योतिबा फूले सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में, सानिवि सायला के सहायक अभियन्ता हरीराम चैधरी सुबोध सैकण्डरी स्कूल सायला में, सानिवि ग्रामीण जालोर के सहायक अभियन्ता अनिल माथुर इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में संवाद व व्याख्यान करेंगे तथा जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि माण्डवला मंे प्रातः 12.10 बजे संवाद व व्याख्यान करेंगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस पर ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों हनुमान नगर, बागोडा रोड, लाल पोल, बडी पोल व पंचायत समिति रोड आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के

निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने खंड बाड़मेर क्षेत्र की

ग्राम पंचायत जसाई, राणीगाँव, बालेरा, हातीतला के उपसरपंच/वार्ड पंच,

एएनएम, आशा सहयोगिनी, आगनवाडी कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, स्वयं सहायता

समूह के प्रतिनिधि को ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति का

प्रशिक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, और वर्ड विजिन इण्डिया बाड़मेर

द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण

समिति के उदेश्य, आशा एवं एएनम की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी

दी | भाटी ने बताया की इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की आशा, एएनएम,

आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका वार्ड पंच, एवं अन्य सदस्य प्रशिक्षण में

उपस्थित रहे | वर्ड विजिन इंडिया बाड़मेर के मेनेजर बिनीत बाखला ने अपने

संसथान के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे

कार्यो का उल्लेख किया गया | प्रशिक्षण के दोरान वर्ड विजिन से अभिमन्यु

सिंह, जॉन, खुसबू आदि उपस्थित रहे | कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की

मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी

द्वारा ली गई | बैठक के दोरान भाटी ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने

हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके

कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का

टीकाकरण नही हुवा है उनकी ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर

आवश्यक रूप से लेकर आये एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं धात्री

महिलाओ की माँ एक संकल्प पर मासिक बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं बैठक

के दोरान स्तनपान के बारे में सभी गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला

आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह अप्रेल से दिसम्बर तक किये

गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में

पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया |

भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन

माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार

जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई

खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से

डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं

बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर

तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी

15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति

कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित

कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने सभी

आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी बालिकाओ की

सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | बैठक के दोरान डॉ

मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, ओमप्रकाश, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा

उपस्थित रही |

बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शिविरांे मंे विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ उपस्थित होकर ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याआंे का समाधान कर रहे है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा जांच, विकलांग प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा बीमा योजना, स्वास्थ्य जांच, राजश्री योजनाओ का ग्रामीण अधिकाधिक लाभ उठाएं। साथ ही राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाए। जिला कलक्टर शर्मा ने पालनहार योजना, श्रमिक योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए पंजीयन करवाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविरांे मंे पालनहार योजना, पेंशन प्रकरणांे के अलावा बिजली,पानी से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे मंे राज्य सरकार की हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई। शिविरांे मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी



अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें

अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी

जैसलमेंर, 17 फरवरी। अतंर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ध्ययन दल के निदेषक पुनीत कुमार मित्तल, सहायक आयुक्त सुजीत नायक, डी.जी.एम. अनिल ढिल्लन, सहायक निदेषक राकेष कुमार ने ष्षुक्रवार को जिलेें के अभावग्रस्त एंव सूखाप्रभावित क्षेत्र के गंावोें का भ्रमण कर अभाव की स्थिति का जायजा लिया एंव जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे अकाल की स्थिति के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली एवं उनसे राहत प्रबंधन के लिए क्या गतिविधियां की जानी चाहिए उसके बारे में भी पूरा फीडबैक लिया।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें ग्राम पंचायत दामोदरा, रूपसी पंचायत के ग्राम लोद्रवा तथा लाठी पंचायत के गावं भादरिया का भ्रमण कर सुूखे की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एंव जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मतादीनष्षर्मा, जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी साथ में थे। दामोदरा एवं लोद्रवा में जैसलमेंर विधायक भाटी ने बताया की यहां के लोगो की मुख्य आजीविका का साधन पषुधन है एवं इस बार अकाल पडनें से यहां के पषुपालकों की स्थिति अच्छी नही है।

उन्होनें केन्द्रीय अध्ययन दल के निदेषक एवं अन्य सदस्यों को बताया कि इस अभाव की स्थिति मे पषुधन संरक्षण के लिए जितना जल्दी हो सके केन्द्र सरकार के माध्यम से पषु षिविर एवं गौषालाओं के साथ ही चारा डिपो खोलनें की व्यवस्था करावे वही लोगो को पीने के पानी के लिए पेयजन परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करावे।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें दामोदरा में अटल संेवा केन्द्र में ग्रामीणो की बैठक लेकर उनसे अभाव की स्थिति की जानकारी ली। अध्ययन दल को सरपंच श्रीमति संगीता, कनोई सरपंच चुतर्भुज पालीवाल, खाबा के सज्जन सिंह, डेढा के सरपंच करमाली खंा के साथ ही अन्य ग्रामीणो ने बताया कि अकाल की स्थिति होने के कारण वें अपने पषुधन को बचाने में असमर्थ है इसलिए केन्द्र सरकार से ष्षीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करावे। दल को लोद्रवा में सरपंच रूप सिंह, आम सिंह भाटी के साथ छत्रेल के मेघे खां, लोद्रवा के अर्जुन सिंह, पदम सिंह, बाबू सिंह, मताराराम ने भी पषुधन को बचाने के लिए पषु षिविर खोलनें की मांग की।

अध्ययन दल के निदेषक मित्तल ने बताया कि जिले की अभाव की स्थिति की रिेपोर्ट केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेंगें। अध्ययन दल नें लोद्रवा के पास का खेत-खलिहान का भी अवलोकन किया जहां पर अभाव कि स्थिति मंे किसी प्रकार की फसल नही हुई थी।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें भादरिया गौषाला का भी अवलोकन किया एवं वहां श्री जगदम्बा सेवा समिति द्वारा पषुओं के संरक्षण के लिए की जा रही व्यवस्थाएं देखी। उन्होनंे भादरिया के सभा भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की इस दौरान पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड भी उपस्थित थे। पोकरण विधायक राठौड ने भी कहा कि पोकरण क्षेत्र में भी अकाल की स्थिति गंभीर है एंव ऐसे में लोगो के पषुधन को बचाना एवं उन्हे समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इसलिए उन्होनें अध्ययन दल से कहा कि वें केन्द्र सरकार के माध्यम से अतिषीघ्र पषुषिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान करावें ताकि यहंा के पषुधन को बचाया जा सके।

इस दौरान श्री जगदम्बा सेवा समिति के व्यवस्थापक जुगल किषोर आसेरा नें गौषाला में किये जा रहे पषुधन संरक्षण की जानकारी दी एवं कहा कि गौषाला को केन्द्र सरकार से अनुदान सहायता राषि प्रदान करावें ताकि वे इन हजारो असहाय एंव आवारा पषुओं के लिए चारे पानी की पुख्ता व्यवस्था कर सके। यहां पर सत्यनारायण पालीवाल, केसर सिंह, चुतर सिंह ने भी अकाल की अपने मुंह से बयां कर अध्ययन दल को अवगत कराया।

इस दौरान लोद्रवा एवं दामोदरा में तहसीलदार जैसलमेंर वीरेन्द्र सिंह भाटी, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, विकास अधिकारी धनदान देथा तथा संबधित पंचायत के सरपंच एंव भादरिया में उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावात, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी उपस्थित थे। अध्ययन दल का ग्रामीणों ने हार्दिक स्वागत किया। लोद्रवा जैन मंदिर में जैन ट्रस्ट के सहमंत्री नेमीचंद जैन एवं मुख्य व्यवस्थापक चेतन बंब ने भी हार्दिक स्वागत किया।

------------------------

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याण

के लिए षिविर आगामी 2 मार्च को पोकरण में

जैसलमेर, 17 फरवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एक दिवसीय षिविर आगामी 2 मार्च को प्रातः 11 बजे पोकरण स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि वे स्वंय एवं अन्य सैन्य अधिकारीगण के साथ ही पूर्व सैनिकों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्याओं का समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह पोकरण में आवष्यक योजनाओं तथा आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र सहित और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए इस षिविर में यथासमय उपस्थित रहेंगें।

गौरतलब है कि इस संदर्भ में सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों का आवष्यक दस्तावेजों में पूर्व सैनिक पहचान-पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राषनकार्ड, बैंक डायरी व अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का पहचाना-पत्र अवष्य ही अपन साथ लेकर षिविर में उपस्थित होना सुनिष्चित कर इस षिविर में सैन्य दल व अधिकारी और गणमान्य बुजुर्ग विषेष तौर पर मौजूद होंगें।

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

उप निरीक्षक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि मुक्ति मार्ग निवासी संदीप शर्मा (30) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी कुछ समय पहले बच्चों को छोड़कर पीहर चली गई थी।




इस कारण वह तनाव में था। शुक्रवार दोपहर उसने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।




जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

छत से गिरकर वृद्ध की मौत

नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर की छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बृजराज कॉलोनी निवासी रामनारायण शर्मा (68) दिन में छत पर गए थे।




इस दौरान चक्कर आने पर वह नीचे गिर गए। उन्हें परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

बाड़मेर ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने में नही होगी अनावश्यक देरी



बाड़मेर ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने में नही होगी अनावश्यक देरी
बाड़मेर, 04 फरवरी। प्रदेश में विद्युतीकृत गांवो एवं आबादी क्षेत्र एवं गैर आबादी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत नए घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने में अब अनावश्यक देरी नही होगी। इसके लिए विद्युत वितरण निगम द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

निर्देशों के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए घरेलू बिजली कनेक्शन निर्धारित समय में देने के लिए किए जाने वाले कार्य एवं स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की स्वीकृति के लिए संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को अधिकृत किया गया है। यदि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन जारी करने में अनावश्यक देरी होती है अथवा ट्रांसफार्मर जलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिशाषी अभियन्ता की होगी। आबादी क्षेत्रों में विद्युतीकृत गांव व ढाणी में पहले स्थापित ट्रांसफार्मर से घरेलू कनेक्शन जारी किए हुए हैं, ऐसे ट्रांसफार्मर के समीप गैर आबादी क्षेत्र में सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इस कार्य के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। गैर आबादी क्षेत्रों में स्व-वित्त व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत गैर आबादी क्षेत्र (चरागाह एवं वन क्षेत्र के अतिरिक्त) में पूर्व में स्थापित सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित एल.टी. तंत्र के समीप घरेलू कनेक्शन की मांग को देखते हुए सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इसके लिए भी ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। विभिन्न क्षमता के सिंगल फेस ट्रांसफार्मर पर जारी किए जाने वाले कनेक्शनों की संख्या 25 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 25 कनेक्शन जारी किए जाएगें। इसी तरह 16 केवीए पर 16 कनेक्शन, 10 केवीए पर 10 कनेक्शन एवं 5 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 5 कनेक्शन जारी किए जाएगें। सम्बन्धित सहायक अभियन्ता यह सुनिश्चित करेगें कि सिंगल फेस ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक भार के कनेक्शन जारी नही किए जाए। नए कनेक्शन जारी करने के लिए एल.टी.एच.टी. विद्युत तंत्र का विस्तार नही किया जाएगा।

बाड़मेर 50 लाख से अधिक के कार्याें का कराना होगा परीक्षण

बाड़मेर 50 लाख से अधिक के कार्याें का कराना होगा परीक्षण
- महात्मा गांधी नरेगा योजना-जिलों में 50 लाख से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्ताव का जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराना आवश्यक


बाड़मेर, 04 फरवरी। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना व अन्य योजनाओं के कन्वर्जेंस से 50 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्तावों को राज्य स्तर पर भिजवाने से पहले जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने समस्त जिला कलक्टरोें को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तर पर भेजे जाने वाले प्रस्ताव का परीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसके अन्य सदस्य सम्बन्धित लाईन विभाग के अधिकारियों से कराया जाए। निर्देशांे के अनुसार कार्यों के प्रस्ताव का विस्तृत तकमीना तैयार करते समय समिति द्वारा मौका निरीक्षण करेगी तथा कार्य की आवश्यकता एवं उपयोगिता भौगोलिक स्थितियों के मापदण्डों के आधार पर आवश्यक डिजायन र्ड्राइंग तैयार की जाए। ठाकुर ने निर्देश दिए है कि एनीकट रपट निर्माण आदि के कार्य के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नजदीक में इस प्रकार का कोई अन्य कार्य तो नहीं करवाया गया है।




बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी



बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इसमंे शामिल होने के लिए रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमांे, संकेतों, चिन्हों एवं मोटरवाहन से संबंधित विषयांे पर यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,

ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी

अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ



अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ
श्रमिक कार्डो का किया वितरण
अजमेर, 4 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।

नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में शिव चैक से बैरवा बस्ती जाने वाले रास्ते को आनासागर एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर एक एवं कच्छावा गुवाड़ी के पीछे एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर 2 के नवनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रामगंज में बिखरे बालाजी के पास के नाले तथा गोविंद नगर वाले नाले के अन्दर से गुजरने वाली पेयजल की पाइपलाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्रा की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल वितरण में सहयोग मिलेगा। रामगंज व्यापारी एसोशिएसन ने इस कार्य के आरम्भ होने पर प्रसन्नता जतायी। रामगंज की पत्थर वाली गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुभारम्भ किया। कच्छावाह गुवाड़ी में नए खोदे गए हैण्डपम्प का उद्घाटन किया। क्षेत्रा के 49 श्रमिकों को श्रमिक कार्डों का वितरण भी किया गया।

श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। कंचन नगरी, कच्छावाह गुवाड़ी, चिरमोली का बाड़ा एवं दयाल बीड़ी फैक्ट्री के क्षेत्रा में 13 लाख की लागत से नयी पानी की लाइने बिछाई जाएगी। इसी प्रकार शिव चैक से भरोसा अगरबत्ती की गली, विनय नगर एवं दादाबाड़ी तक 50 लाख की लागत से सड़क बनायी जाएगी।



किया स्मारिका का विमोचन
श्रीमती भदेल ने राजस्थान ग्वाला समाज की स्मारिका ग्वाल पाल का विमोचन किया। विमोचन के समय ग्वाला समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद यादव, सचिव गोविंद राम, स्मारिका के सम्पादक जुगल कच्छावाह एवं समाज के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा की पूरानी समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। कच्छावा गुवाड़ी और शिव चैक के पुलिया नीचे रहने के कारण नाले में पानी की आवक अधिक होने से दबाव के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर पास के घरों में घूस जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से 10 लाख की राशि से यह कार्य करवाए जाएंगे। पुलियों की चैड़ाई सड़क के बराबर होने से वाहन चालकों को भी सुविधा रहेगी साथ ही पर्याप्त ऊचांई पर पुलिया बनने से गंदे पानी का एस्केप चैनल में निकास भी सरल होगा क्षेत्रा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 5 हैण्डपम्प विधायक कोष से स्वीकृत किए गए थे। इनमे से 4 हैण्डपम्प खोदे गए है। पांचवा हैण्डपम्प एक सप्ताह में आरम्भ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि संनिर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक काम करने वाले का श्रमिक कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से बीपीएल से भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का स्वयं जागरूक होना आवश्यक हैै। योजना की जानकारी प्राप्त करके ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक कार्ड का समय-समय पर नवीनीकरण आवश्यक है। सरकार का काम जरूरतमंद पात्रा व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर योजना का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि ये योजनाएं समाज की आवश्यकता के अनुसार बनायी जाती है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाना समाज, परिवार एवं व्यक्ति का उत्तरदायित्व है। बेटी बचाने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को नशे से दूर रहकर बेटी और बेटे का लालन-पालन समान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता परिवार के सिमित होने से है। बच्चे अभिभावकों के द्वारा दिए गए संस्कारों को ही जीवन में अपनाकर व्यवहार करते है। एक पीढ़ी को दिए गए सही संस्कार 7 पीढ़ियों तक प्रभावी रहते है। हम सबकों मिलकर वर्तमान आर्थिक स्तर से ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से राजश्री योजना तथा प्रधानमंत्राी बीमा योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से संबंधित 3 माह का आरएससीआईटी का कोर्स निःशुल्क करवाती है। बालिकाओं को इसमें प्रवेश लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। महिलाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। इससे घर पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाली महिलाओं की सामग्री आसानी से बिक जाती है तथा उन्हें नए बाजार मिल जाते है।

स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष मार्या ने कहा कि ग्वाला समाज की सड़कों का निर्माण नगर निगम पार्षद फण्ड से किया जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा विकास की गंगा बाही जा रही है। इससे वार्ड के निवासियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। वार्ड के निवासियों के श्रमिक कार्ड बनने से उनकों विशेष राहत मिलेगी श्रमिकों में आत्मविश्वास का संचार होगा। प्रथम चरण में 49 श्रमिकों के कार्ड वितरित किए गए है। आगामी चरणों में वार्ड के समस्त संनिर्माण श्रमिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी एवं सीमा गोस्वामी, तान सिंह शेखावत और हेमन्त सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 4 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

पाली.पाली में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मामूली सूचना से कलेक्टर-एसपी समेत पूरे प्रशासन को भागना पड़ा मौके पर



पाली.पाली में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मामूली सूचना से कलेक्टर-एसपी समेत पूरे प्रशासन को भागना पड़ा मौके पर


हेमावास बांध में लीकेज हो गया है जल्दी से वहां पहुंचो। जलदाय विभाग, चिकित्सा, पुलिस सहित कई विभागों को गुरुवार सुबह यह सूचना दी गई। जिस पर सभी तत्परता से मौके के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचे तो सामने आया कि यह तो मॉक ड्रील हैं। जब जाकर अधिकारियों की जान में जान आई।




आपात स्थिति में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कितनी तत्परता से मौके पर पहुंचे है। इसकी परीक्षा लेने के लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश पर सुबह हेमावास बांध में लीकेज होने की सूचना विभिन्न विभागों में दी गई। इस पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एएसपी जयपाल यादव, एसडीएम विशाल दवे, सीओ सिटी नरेंद्र शर्मा, नगर परिषद एक्सईएन केपी व्यास, सदर थानाप्रभारी देरावर सिंह, चिकित्सा सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे।




कुछ पहुंचे तो कुछ नहीं पहुंच पाए

सूचना मिलते ही विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके लिए रवाना हुए, लेकिन जल संसाधन व कृषि विभाग के अधिकारी काफी देर बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सके। इस मौसम में हेमावास बांध के लीकेज होने की सूचना को कुछ विभाग के अधिकारियों मॉक ड्रील ही समझा और मौके पर जाने में तत्परता नहीं बरती।




एक-दूसरे से पूछते रहे क्या हुआ

अचानक हेमावास की तरफ वाहनों का रैला जाते देख शहरवासी भी किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताते रहे। कई जने एक-दूसरे से पूछते रहे कि क्या घटना हुई है। इतनी गाडिय़ा कहा जा रही है। बाद में जब लोगों को मॉक ड्रील होने की जानकारी मिली तब जाकर जान में जान आई।

.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी



.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी
पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी

फेसबुक पर चेटिंग के दौरान स्वयं को बिजनेसमैन बताकर आरोपित ने नाना क्षेत्र की विवाहिता को अपने प्रेमजाल में फंसाया। पहली मुलाकात में आरोपित ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। उस आधार पर आरोपित विवाहिता को ब्लेकमेल कर कई बार मिलने के लिए बुलाता रहा। चार माह की दोस्ती में विवाहिता से तीन बार दुष्कर्म किया।

आखिरकार परेशान होकर विवाहिता ने आरोपित फरीदकोट निवासी विजय उर्फ विरेन्द्र वर्मा (30) के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपित फिलहाल रिमांड पर है।

मोबाइ दुकान पर करता था काम

आरोपित फरीदकोट में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। पूर्व में आरोपित ने और कितनी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसासा इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसव



उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसव
सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से एक महिला कराहती रही और लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन, जब तक एम्बुलेंस आती या कोई और वाहन की मदद मिलती महिला के प्रसव हो गया। ये घटना है गोगुन्दा इलाके की जहां शनिवार को एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से रोड किनारे ही एक महिला का प्रसव हो गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, गोगुन्दा ब्लॉक में नारायण कुम्हार के ईंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर महिला को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचते से पूर्व सड़क किनारे ही प्रसव हो गया। लोगों ने महिला की हालत खराब होते देख पतरे लगाकर पर्दा किया।

नागरिकों ने इसके लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पोरवाल को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची और मजबूरी में सड़क किनारे प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद पहुंची पुलिस की जीप में जच्चा एवं बच्चे को बैठाकर अस्पताल भेजा गया।

बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक आज से क्षैत्र के दौरे पर

 बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक आज से क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर, 5 फरवरी।

बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह रविवार से बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र के दौरे पर रह कर आम जन की समस्या सुनेगे एंव कई विकास के कार्यो का लेाकर्पण करेगे।
        विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार को प्रात‘ 11 बजे खारा राठौड़ान में नव निर्मित मन्दिर की प्रतिष्ठा में भाग लेगें उसके बाद ग्रामीणों से रूबरू होगें। उसके बाद विधायक बाड़मेर शहर आस पास गांवों मे कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें । इसी ्रपकार  विधायक  सोमवार को प्रातः 11 बजे चाडियाली में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद 11.30 बजे तिबनियार मे सामाजिक कार्यक्रम भाग लेगें ।  12 बजे बालासर में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण कर आम जन समस्या सुनेगे। उसके बाद 2 बजे गब्रंाम पंचायत हड़वा में विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत निर्तिम दस लाख के टयूबवेल का लोकापर्ण का जनता समिर्पित करेगें तथा जन समस्या सुनेगेे । उसके बाद विधायक 4 बजे सीताराम की ढाणी में जन सुनवाई करेगे। उसके बाद 5 बजे विधायक कोटड़ा गांव में राणा तेजमालसिंह व स्व श्री सरदारसिंह के निधन पर शोक  प्रकट करने हेतु उनके निवास जायेगे। इसी ्रपकार विधायक  सात फरवरी को ्रपात‘ 12 बजे पंचायत समिति रामसर के भवन का शिलान्यास कर आम जनता की जनसस्या सुनेगें ।    उसके बाद 3 बजे राउमावि सेतराउ में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक  आठ फरवरी को प्रात 11 बजे आकली में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें 12 बजे नागड़दा 33केवी जीएसएस 2 बजे जोरानाडा 33 केवी जीएसएस व 4 बजे रूपासरिया में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें तथा जनससमया सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 9 फरवरी को प्रात 11 बजे जूनापतारासर में समाज सेवी श्री तनसिंह चैहान द्वारा करवाया गया नव निर्मित मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह मे भाग लेगें उसके बाद 2 बजे आर्दश विधा मन्दिर गिराब में विधायक केाष से दस लाख से निर्मित भवन का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें । उसके बाद 3 बजे विधायक केलणी में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण करेगें  4 बजे रामावि रतेड़ीकला का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें ।
     इसी ्रपकार विधायक  दस फरवरी को  लवखुश महाविधालय धोरीमन्ना के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें उसके बाद धोरीमन्ना क्षै़त्र का दौर कर आम जनता से रूबरू होगें । इसी प्रकार विधायक 11 फरवरी को पंचायत समिति चैहटन के ढोक ,बाकलसर,बीजराड़ केलनोर,शोभाला एव रमजान की गफन का दौरा कर जन समस्या सुनेगें तथा कई विकास के कार्यो का लोकापर्ण भी करेगें । विधायक  12 फरवरी को प्रात 11 बजे बालोतरा में वीर दुर्गादास छात्रावास के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें तथा बालोतरा के गांवों का दौरा कर कई समाजिक कार्यक्रमों मे भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक 13 फरवरी को प्रामः 11 पंचायत समिति गडरारोड़ मे एक जन सुनवाई कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें उसके बाद 12 बजे खलिफे की बावड़ी, 1 बजे मायाणी 2 बजे बीजावाल व 4 बजे रोहिड़ाला में ग्रंाम पंचायत भवन का शिलाान्यास कर जन समस्या सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 14 व 15फरवरी को पंचायत समिति शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनससमया सुनेगें । 16 फरवरी को जैसलेमर जिले के गई गांवों का दौरा कर जनसमस्या सुनेगें ।18 फरवरी को गुजराज राज्य में जिला पाटन में राजपूत समाज के सम्मेलन मे भाग लेगें ।  इसी तरह विधायक 19 फरवरी को श्री मल्लीनाथ छात्रावास बाड़मेर के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें ।