मंगलवार, 15 नवंबर 2016

नई दिल्ली, गौरव गर्ग ‘स्टार्टअप अवार्ड-2016’ से सम्मानित

नई दिल्ली, गौरव गर्ग ‘स्टार्टअप अवार्ड-2016’ से सम्मानित

स्काई कैंडल के संस्थापक निदेशक श्री गौरव गर्ग को ‘स्टार्टअप अवार्ड-2016’ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें युवा व्यवसायी के रूप में विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया है। उनका आॅनलाइन व्यवसाय में उल्लेखनीय योगदान है। विदित हो श्री गर्ग अजमेर (राजस्थान) निवासी एवं दिल्ली प्रवासी पत्रकार एवं साहित्यकार स्व. श्री रामस्वरूप गर्ग के पौत्र है।

10 पंडित पंत मार्ग पर राजस्थान मित्र परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर सुखी परिवार फाउंडेशन के संस्थापक गणि राजेन्द्र विजयजी, बीएसफ के डिप्टी कमांडेंट श्री कुलदीप चैधरी एवं राजस्थान मित्र परिषद के अध्यक्ष श्री कोमल चैधरी ने श्री गर्ग को यह सम्मान प्रदत्त किया। गणि राजेन्द्र विजय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश के समग्र विकास में युवाशक्ति के योगदान को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा व्यवसाय में युवा प्रतिभाओं को आगे लाने और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से किये जा रहे प्रयत्नों को देश के विकास में उपयोगी बताया। सुखी परिवार फाउंडेशन के श्री राकेश जैन ने श्री गौरव गर्ग के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के संकल्प को ऐसे युवा ही साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार जैन को परमार्थ, श्री मनोज जैन बड़ौत को शिक्षा, श्री सुरेन्द्र जैन को जनसेवा, श्री जयप्रकाश जैन को धार्मिक, श्री दिनेश जैन को परोपकार, श्री राजीव जैन को अनुदान, श्री अशोक एस. कोठारी मुम्बई को जनकल्याण सेवाओं के लिए सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।

विदित हो पिछले एक साल से स्काईकैण्डलडाॅटइन आनलाइन दुनिया में मोमबत्ती, काॅरपोरेट उपहार, लालटेन एवं आम जरूरतों की एक अग्रणी उद्यमी वेबसाइट है। जिसने अल्प समय में आॅनलाइन व्यवसाय को भारत में प्रभावी ढंग से संचालित करने में सफलता पायी है। इस साइट के माध्यम से सभी आय स्तर के लोगों की जरूरतों के सामान को आॅनलाइन उपलब्ध कराने में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

बाडमेर,लोकायुक्त कोठारी 18 को बालोतरा आएगें



बाडमेर,लोकायुक्त कोठारी 18 को बालोतरा आएगें

बाडमेर, 15 नवम्बर। न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी लोकायुक्त राजस्थान 18 नवम्बर को बालोतरा आएगें।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त कोठारी 18 नवम्बर बालोतरा आएगें। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 18 नवम्बर को दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में जन साधारण से शिकायते प्राप्त कीे जाएगी। इसके पश्चात् लोकायुक्त कोठारी पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन, लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट संबंेिधत विभाग को भिजवाने तथा लम्बित प्रकरणों की प्रगति सूचना के साथ 18 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

वेतन बिलों के एनपीएस कटौती पत्र में प्रान नम्बर

की जांच संबंधी प्रमाण पत्र अंकित करने के निर्देश


बाडमेर, 15 नवम्बर। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय में एनपीएस योजना के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रान नम्बर कीे जांच संबंधित के प्रान किट से की जाकर माह नवम्बर, 2016 के वेतन बिलों में एनपीएस के कटौती पत्रों में इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करने के निर्देश दिए गए है। बिना प्रमाण पत्र के वेतन बिल पारित नहीं किए जाएगें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माह अक्टूबर, 2011 से पूर्व की राशि उनके एनएसडीएल के खाते में जमा नहीं हुई है या गेप है तो अपने खाते की जांच एनएसडीएल के स्टेटमेन्ट से मिलान की जाए एवं गेप पाये जाने पर संबंधित माह, वर्ष का जीए 55 या सत्यापित रेकार्ड 30 नवम्बर तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर को प्रेषित करे ताकि बीमा विभाग अपने कार्यालय रेकार्ड से मिलान कर गेप की राशि एनएसडीएल को भिजवाई जा सकें।

उन्होने बताया कि माह अक्टूबर 2011 से पूर्व एनपीएस योजना के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी जो अन्य विभाग एवं जिलों में स्थानान्तरण हो गये है, उनकी सूची भिजवाए ताकि उक्त जिलों को एनपीएस योजना की माह अक्टूबर, 2011 से पूर्व की राशि का स्थानान्तरण किया जा सकें। इसी प्रकार माह नवम्बर, 2016 के वेतन बिलों में बीमा पालिसी नम्बर, जीपीएफ एकाउन्ट नम्बर कीे जांच कोष कार्यालय में प्रेषित करने से पूर्व सहायक निदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर से करवाने के पश्चात् ही बिल कोष, उपकोष कार्यालय को प्रेषित किये जाए।

ग्राम सेवकों कींे बैठक आज

बाडमेर, 15 नवम्बर। ग्राम सेवकों की बैठक 16 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में समस्त ग्राम सेवक महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया समायोजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, अपूर्ण आवास की भौतिक प्रगति रिपोर्ट, एसबीएम प्रगति, जीपीडीपी सम्पूर्ण कार्ययोजना, एसएफसी, टीएफसी कार्यो की प्रगति, एमपी एवं एमएलए एलएडी कार्यो की प्रगति एवं समस्त विकास योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट, आवास योजना की बकाया यूसीसी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित नहीं होने वाले ग्राम सेवकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्वयं सेवकों को अपनी सदस्यता नवीनीकरण कराने के निर्देश

बाडमेर, 15 नवम्बर। नागरिक सुरक्षा बाडमेर के सक्रिय स्वयं सेवकों को अपनी सदस्यता को नवीनीकरण सात दिवस में कराने के निर्देश दिए गए है।

नागरिक सुरक्षा बाडमेर उप नियन्त्रक ने बताया कि जिन सदस्यों ने अपनी सदस्यता का अब तक नवीनीकरण नहीं करवाया है वे स्वयं सेवक सात दिवस में अपनी सदस्याता हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ नागरिक सुरक्षा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर सदस्यता का नवीनीकरण करवा सकते है। उन्होने बताया कि सात दिवस पश्चात् नवीनीकरण नहीं करवाने वाले स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा की सदस्यता से हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर पालिका उप चुनाव

शाखाओं का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाडमेर, 15 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त, 2016 तक रिक्त पदों के उप चुनाव एवं नगर पालिका उप चुनाव 29 नवम्बर को सम्पन्न कराये जाने है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर के वार्ड नम्बर 16 में उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को रिटर्निग आफिसर एवं तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायत उप चुनाव एवं नगर पालिका उप चुनाव 2016 को समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न चुनाव शाखाओं का गठन किया जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 16 के

पार्षद का उप चुनाव 29 को, लोक नोटिस जारी


बाडमेर, 15 नवम्बर। नगर पालिका उप चुनाव नवम्बर, 2016 के अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 16 सामान्य (महिला) में पार्षद का चुनाव किये जाने हेतु मंगलवार को निर्वाचन का लोक नोटिस जारी किया जा चुका है।

रिटर्निग अधिकारी (नगर परिषद) डा. गुंजन सोनी ने बताया कि किसी अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र 18 नवम्बर तक किसी भी दिन 10.30 बजे प्रातः और 3.00 बजे सायं के बीच उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर पर दिये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 19 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 22 नवम्बर को 3.00 बजे सायं से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। मतदान 29 नवम्बर को करवाया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नगर परिषद (एसडीएम) बाडमेर ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 की भाग संख्या 01 की निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप में किये जाने वाले संशोधनों की सूचियां राजस्थान नगर परिषद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आदेश 1974 के अनुसार तैयार कर ली गई है और उक्त नामावलियों की एक प्रति उक्त संशोधनों की सूचियों सहित प्रकाशित कर दी गई है तथा वह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नगर परिषद (एसडीएम) बाडमेर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

जैसलमेर सैलानियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा होर्डिगों का विमोचन



जैसलमेर सैलानियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा होर्डिगों का विमोचन
जैसलमेर जिला जैसलमेर पर्यटक स्थल के रूप में विश्वविख्यात है तथा पर्यटक की दृष्टि से विश्व में एक अहम स्थान है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कुछ लपकों/बाईकर्स लपकों द्वारा सीजन के दौरान जैसलमेर आने वाले सैलानियों के साथ दूरव्यवहार किया जाता है। जिसके कारण पर्यटन की दृष्टि से अपनी पहचान बना चुका जैसलमेर की छवि खराब होने की कगार पर होने से आये दिन पर्यटकांे की संख्या में लगातार कमी आ रही है। उक्त परिस्थितियों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा लपकों के विरूद्ध ‘‘आपॅरेशन वेलकम‘‘ के रूप में अभियान शुरू किया था। उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशन में ऐसे होर्डिगों बनवाये गये है। जिस पर पर्यटकों को जैसलमेर भ्रमण के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करवाने तथा तुरंत कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिये गये है। उक्त समस्त होर्डिग शहर जैसलमेर के विभिन्न पर्यटक स्थलों, जैसलमेर में प्रवेश होने वाले रास्तों/चैराहों, सम/खुहडी सैण्ड्यून्स एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जायेगे। जिससें पर्यटकों को लपकों एवं ठगी करने वाले दूकानदारों से निजात मिल सके। उन पर पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण नम्बर में लिखे गये है।

उक्त होर्डिगों का आज दिनंाक 15.11.2016 को बाडमेर तिराहा के पास पर्यटक चैकी पर कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ नरेन्द्र कुमार दवे, सीओ जैसलमेर, बुद्धाराम जैसलमेर कोतवाल, खेमंेद्रसिंह जाम पर्यटक अधिकारी, भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा, महेश कुमार प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल, केवलदास सउनि पुलिस थाना सदर, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, विभिन्न होटल/रेसोर्ट प्रबधक/गाईडस, पत्रकार एवं विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त को जिले की पर्यटक स्थिती के बारे में जानकारी देते हुए, लपकांे पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए समस्त को पुलिस के इस अभियान के साथ चलने एवं पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की बाद कही। इसके साथ-साथ उपस्थित गणमान्यों द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे। उक्त विचारों के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसम्भव कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’

बाड़मेर पुलिस व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता

कस्बा बालोतरा के मोती मार्केट में स्थित एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनांक 19.10.2016 को दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार दिखाकर ज्वैलरी शोरूम पर डकैती डालने की वारदात के दौरान शोरूम पर लगे सी.सी.टी.वी. केमरो में वारदात ज्वैलर्स शोरूम मालिक के भाई द्वारा देखने पर आस पास की दुकानों व ज्वैलर्स स्टाफ द्वारा हो हल्ला करने पर अज्ञात डकैत ज्वैलरी शोरूम छोड़ भागने लगे, इस दौरान पुलिस थाना बालोतरा पर सूचना मिलने पर थाना बालोतरा से रोशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता मौका पर पहूंचे तो उक्त डकैत गैंग में एक शक्स को भागते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी पोगावा, पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली होना बताया तथा शक्स द्वारा उक्त वारदात में शरीक होना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार कर बाद तफ्तीश बापर्दा पेश न्यायालय किया गया। जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

ताबाद मुकदमा हाजा की उक्त वारदात में शरीक अन्य गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा, श्री जयकिशन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पचपदरा, रोशनसिंह उ.नि., कानि. सुखदेव 339, खंगारराम 892, कन्हैयालाल 962, हड़मानराम 718 व कम्प्यूटर ओपरेटर पेमाराम 586 की टीम गठित कर उक्त डकैती गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु गुजरात, महाराष्ट्र, मुम्बई के अलग अलग स्थानों पर दबीश दी जाकर संदिग्ध 1. कानाराम उर्फ कैलाष पुत्र लालाराम जाति चैधरी (सिरवी) उम्र 35 वर्ष निवासी बाली जिला पाली हाल मलाड वेस्ट आलर्म चर्च वारलोन काॅलोंनी मकान नम्बर 380 मुम्बई महाराष्ट्र 2. भरत पुत्र जगदीष जाति शर्मा उम्र 24 साल निवासी खिवाड़ा जिला पाली हाल अग्रवाल लाईफ स्टाईल बिल्डिग नं0 7 विरार वेस्ट जिला पालघर महाराष्ट नम्बर 3. शाकिल खां पुत्र साबिर खा जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा ड्राईवरिग निवासी खिवाड़ा जिला पाली 4. बृजेष उर्फ आदित्य पुत्र भवरलाल जाति जैन उम्र 30 साल पैषा व्यापार निवासी पुरोहितो की गली नाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली हाल मीरा रोड़ ईस्ट कोरल वन अपार्टमेंट महाराष्ट 5. प्रवीण कुमार पुत्र छगनलाल जाति ब्रहामण उम्र 25 साल पेषा कपड़े की दुकान पर नोकरी निवासी पावटा पुलिस थाना आहोर जिला जालोर हाल वेक्सन कलेक्षन लेडि वियर वेस्ट नगर रेल्व स्टेषन ठाणा पुलिस थाना ठाणा जिला ठाणा महारष्ट 6. स्वपनिल पुत्र सकाराम षिल्कर उम्र 30 वर्ष पेषा ड्राईवर निवासी वन्द्रापाड़ा सुकाला वसई ईस्ट जिला पालघर महाराष्ट को दस्तयाब कर गहना पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम कानाराम का बालोतरा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम की जानकारी पूर्व में थी। कानाराम द्वारा बृजेश के मार्फत भरत से सम्पर्क होने पर उक्त तीनों द्वारा ज्वैलरी शोरूम में डकैती करने की योजना बनाकर रेकी करने हेतु दशहरा को कानाराम, बृजेश व स्वपनील बालोतरा आये व बाद रैकी के मुम्बई से जीतू, संदीप, शकील, प्रवीण, विक्रम, राहुल उर्फ केवाराम, ईश्वर से सम्पर्क किया तथा दिनांक 17.10.2016 को वोल्स वेगन व अर्टिका दो गाड़ीयों में रवाना होकर दिनांक 18.10.2016 को सुबह 5 बजे बालोतरा पहूंच महावीर होटल व नाकोड़ा में रूम बुक करवाये। उसी दिन नाकोड़ा जाकर मन्दिर दर्शन किये। ताबाद कानाराम, स्वपनील व बृजेश द्वारा बालोतरा मोती मार्केट एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स शोरूम के पास आकर रेकी कर वापस नाकोड़ा व होटल महावीर चले गये। दिनांक 19.10.2016 को सभी गैंग सदस्यो द्वारा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स, मोती मार्केट, बालोतरा को लूटने की योजना बनाकर उक्त सभी गैंग सदस्य नाकोड़ा व महावीर होटल से रवाना होकर एम.जी. गोल्ड ज्वैलरी शोरूम, मोती मोर्केट बालोतरा आकर योजनाबद्ध तरीके से अंदाम देने हेतु गैंग सदस्य जीतू, ईश्वर, विक्रम, श्रवणकुमार व राहुल उर्फ केवाराम शोरूम के अन्दर गये तथा प्रवीण, बृजेष व भरत शोरूम के बाहर खड़े रहे। शेष सभी सदस्य कानाराम, स्वपनील,संदीप, शकील गाड़ीयों के पास खड़े रहे। वारदात के दौरान आस पास की दुकानों एवं ज्वैलरी शोरूम के स्टाफ द्वारा हो हल्ला होने के कारण उक्त गैंग सदस्य मौका से दोनों वाहन से फरार हो गये। दस्तयाब मुलजिमान कानाराम, भरत, शकील, बृजेश, प्रवीण व स्वपनील को विशेष टीम द्वारा गहनापूर्वक पुछताछ की जाकर गैंग सदस्यों द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों से घटना में प्रयुक्त वाहन कार ईरटिका व वेन्टो दस्तयाब कर जब्त की जा चुकी है। मुलजिमान को बापर्दा पेश न्यायालय किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा व इनसे गहनता से पुछताछ कर अन्य शरीक मुलजिमानों की दस्तयाबी के प्रयास किये जायेगें।

बाड़मेर पत्नी ने नशेड़ी पति से मांगा तलाक, नहीं दिया तो प्रेमी से करवाई हत्या

पत्नी ने नशेड़ी पति से मांगा तलाक, नहीं दिया तो प्रेमी से करवाई हत्या



पत्नी ने नशेड़ी पति से मांगा तलाक, नहीं दिया तो प्रेमी से करवाई हत्या 
क्यों: 3माह की उम्र में बेमेल बाल विवाह, तलाक चाहिए था 
क्या: जांचमें खुलासा, पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या 
कब: 5दिन पहले पचपदरा के पास मिला था युवक का शव 
प्रेमी से कहा, पति को ठिकाने लगा दें, तेरे से शादी कर लूंगी 
भास्कर पड़ताल 
{युवक की हत्या का खुलासा पति के सिम से मिला सुराग
{दोस्त ने ही की थी हत्या
  बाड़मेर
पांचदिन पहले पचपदरा सरहद में साजियाली फांटा के पास झाड़ियों में गोमाराम पुत्र गुमनाराम जाट निवासी कोठाला की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसकी पत्नी वीरों देवी, सास जीयो देवी निवासी लूखू और उसकी पत्नी के प्रेमी गंगाराम पुत्र केसराराम जाट निवासी दुर्गाणियों का तला लुंदाड़ा को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर मिले टायरों के निशान के बाद पुलिस ने पहले ही युवक की गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।
इसके बाद जांच में जुटी पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वीरों देवी की शादी तीन माह की उम्र में 8 साल के गोमाराम से हो गई थी। तीन साल पहले मुकलावा हुआ था। उस समय पत्नी दसवीं में पढ़ती थी, लेकिन मुकलावे के बाद पढ़ाई छोड़ दी। इस साल ही फिर से 12 वीं में एडमिशन लिया था।
छह माह से वह पीहर में थी। इस बीच उसके पति ने अपने दोस्त को सिम बेच दी। पत्नी ने पति से बात करने के लिए फोन किए तो उसके दोस्त गंगाराम ने रिसीव किए। दोनों के बीच बातों का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। ऐसे में पत्नी ने पति से तलाक मांगा था, जब तलाक देने से पति ने इनकार किया तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मृतका का पति उससे करीब आठ साल बड़ा था और डोडा पोस्त का नशेड़ी भी था।
बाड़मेर. युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस हिरासत में।
खुलासे में विशेष टीम की मुख्य भूमिका | एसपीगगनदीप सिंगला ने बताया कि पचपदरा में मिले युवक के शव के बाद शिनाख्त से लेकर खुलासे तक विशेष टीम की मुख्य भूमिका रही है। इसमें नागाणा थानाधिकारी देवीचंद ढाका, साइबर सैल के भूपेंद्रसिंह ओमप्रकाश प्रजापत कल्याणपुर थानाधिकारी चंद्रसिंह का सहयोग रहा। व्हाटसएप से युवक की शिनाख्त होने के बाद टीम ने पांच दिन में सब कड़िया जोड़ते हुए युवक की हत्या का खुलासा कर दिया।
{हत्या से पहले तीन घंटे तक शराब पिलाई | गंगारामऔर गोमाराम दोनों जोधपुर में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। 7 नवंबर को गंगाराम ने कहा कि आज गांव चलते हैं। इस बहाने गंगाराम ने जोधपुर से ही बाइक पर गोमाराम को साथ बिठा लिया। पहले गोमाराम को खूब शराब पिलाई। इस बीच जब उसे लगा कि अभी तक पूरा नशा नहीं आया तो भांडू के पास फिर शराब ली। पचपदरा के पास झाड़ियों में बैठकर शराब पिलाई। इसके बाद जब गोमाराम अत्यधिक शराब पीने से बेसुध हुआ तो गंगाराम ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव आया और दूसरे दिन ही जोधपुर चला गया।
{हत्या के बाद ससुराल में मातम मना रही थी पत्नी | दरअसलपत्नी उसके पति की हत्या में शामिल थी, लेकिन जैसे ही उसे उसके पति की हत्या होने की खबर मिली तो ससुराल पहुंची। पति की मौत पर सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार मातम मना रही थी। जब पुलिस उसके घर पहुंच पत्नी को गिरफ्तार किया तो हर कोई चौंक गया।
{सिम ने खोला हत्या का राज | दरअसलगोमाराम के नाम की सिम गंगाराम के पास थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उस सिम से गोमाराम की पत्नी भी बात करती थी। इस आधार पर पुलिस ने सबसे पहले गंगाराम को दस्तयाब किया और जब उससे गोमाराम की हत्या को लेकर गहन पूछताछ की तो पूरा राज खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने गाेमाराम के सामने पत्नी वीरों देवी सास जीयो देवी से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
{पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी को शादी का ऑफर | युवतीऔर उसके प्रेमी के बीच गहरी ोस्ती के बाद युवती और उसकी मां ने उसे उसके घर भी बुलाया। घर पर बुलाकर ऑफर दिया कि वह उसके पति गोमाराम को ठिकाने लगा दें तो वह उससे शादी कर लेगी। इस बीच पत्नी वीरो ने पति से तलाक का भी प्रयास किया, लेकिन पति ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया। गंगाराम की भी पूर्व में शादी हो चुकी है, तीन साल पहले ही उसकी पत्नी ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में गंगाराम चाहता था कि वह अपने दोस्त को ठिकाने लगा देगा तो उसे उसकी पत्नी के रूप में नई दुल्हन मिल जाएगी।
{पति के दोस्त से दोस्ती,बढ़ी नजदीकियां |दरअसल गोमाराम जोधपुर में दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसके साथ मजदूरी करने वाले गंगाराम पुत्र केसराराम जाट निवासी दुर्गाणियों का तला लुदांडा गिड़ा काम करता था। गंगाराम ने उसकी मोबाइल सिम 100 रुपए में गंगाराम के भाई चूनाराम को बेच दी थी। चूनाराम ने वह सिम गंगाराम को दे दी। मृतक की पत्नी वीरो देवी ने अपने पति के नंबर पर फोन किया तो गंगाराम ने रिसीव किया। इसके बाद मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच कई बार फोन पर बात हुई। गंगाराम से नजदीकियां बढ़ती गई और धीरे-धीरे मामला शादी तक पहुंच गया।
{तीन माह की थी, तब हुआ बाल विवाह | पुलिसपूछताछ में सामने आया कि वीरों देवी पुत्री श्रवण कुमार जाट निवासी लूखू की का तीन माह की उम्र में ही बाल विवाह हो गया था। इसके बाद तीन साल पहले ही उसका मुकलावा कर उसे ससुराल भेज दिया। जबकि उसका पति गोमाराम उम्र में उससे करीब आठ साल बड़ा था। पत्नी चाहती थी कि अब जैसे-तैसे इस पति से छुटकारा मिल जाए तो वो दूसरी शादी कर लें। दरअसल उसका पति शराबी और डोडा पोस्त का नशेड़ी था। ऐसे में शादी के तीन साल बीत जाने के बावजूद भी ससुराल भी कम ही आता-जाता था। 

लड़कियों के साथ कमरे में थे लड़के, पड़ोसी पहुंचे तो अंदर दिखा ये नजारा

लड़कियों के साथ कमरे में थे लड़के, पड़ोसी पहुंचे तो अंदर दिखा ये नजारा
लड़कियों के साथ कमरे में थे लड़के, पड़ोसी पहुंचे तो अंदर दिखा ये नजारा

रोहतक (हरियाणा). यहां एक कॉलोनी में पिछले तीन साल से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने रैकेट को चलाने वाली महिला समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक लड़का और एक लड़की मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए लड़के और लड़की की भी तलाश शुरू कर दी है।नहीं पहुंची पुलिस तो लोगों ने लिया एक्शन....

- दरअसल लोग कई दिन से पुलिस से शिकायत कर रहे थे कि उनके पड़ोस में एक महिला सेक्स रैकेट चला रही है।

- लोगों की मानें तो लोंगो ने पुलिस को कंप्लेन देकर भी इसे बंद कराने के लिए कहा जा चुका है। बावजूद इसके लोकल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

- पुलिस के रवैये से परेशान पड़ोसियों ने खुद ही जाल बिछा लड़कियों और लड़कों को पकड़ने की ठान ली।

- दोपहर के समय एक मकान में तीन लड़की और एक युवक घुसे। जिसके बाद पड़ोसियों ने इस मकान पर धावा बोल दिया और यहां से दो लड़की को पकड़ लिया।

- जबकि एक लड़की और लड़का भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

- वही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया।

लड़कियों ने कहा- मजबूरी में करना पड़ता है ऐसा काम

- पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि खोखराकोट कॉलोनी की राजवंती नाम की महिला उनसे यह गंदा काम कराती है।

- पकड़ी गई एक लड़की ने बताया कि वह मजबूर होकर इस धंधे को कर रही है। वहीं दूसरी लड़की की अभी शादी नहीं हुई है और इस धंधे में लिप्त है।

यहां पैसे देकर खरीद सकते हैं अपनी पसंद की दुल्हन, 3 साल में लगता है बाजार

यहां पैसे देकर खरीद सकते हैं अपनी पसंद की दुल्हन, 3 साल में लगता है बाजार
यहां पैसे देकर खरीद सकते हैं अपनी पसंद की दुल्हन, 3 साल में लगता है बाजार

आमतौर पर हम बाजार अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदने के लिए जाते हैं। लेकिन, क्या आप यह सोच सकते हैं कि किसी बाजार में दुल्हन भी बिकती हों। जी हां, बुल्गारिया में स्टारा जागोर नामक जगह में हर तीन साल में एक बार दुल्हनों का बाजार सजता है। यहां आकर दूल्हा अपनी मनपसंद दुल्हन को खरीदकर उसे अपनी पत्नी बना सकता है। यह मेला उन गरीब लोगों द्वारा लगाया जाता है, जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे बेटी की शादी का खर्च उठा सकें। दुल्हन के परिवार को देने पड़ते हैं पैसे...




- लड़कियों को दुल्हन की पोशाक में सजाकर ले जाया जाता है।

- बिकने वाली दुल्हनों में लगभग हर उम्र की लड़कियां-महिलाएं शामिल होती हैं।

- दुल्हन खरीदने के लिए अक्सर लड़के के साथ उसके परिवार वाले भी आते हैं।

- दूल्हा पहले अपनी मनपसंद लड़की चुनता है और फिर उसे उससे बात करने का मौका दिया जाता है।

- लड़की पसंद आने पर उसे अपनी पत्नी स्वीकार कर लेता है और लड़की के परिवार वालों को तय रकम देता है।

- दुल्हन खरीदने का प्रचलन यहां कई पुश्तों से बुल्गारिया के गरीब लोगों की ओर से चला आ रहा है। इस पर कानूनी रोक भी नहीं।

नियम का सख्ती से होता है पालन

- दरअसल, यह प्रचलन गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया।

- बाजार में वे ही परिवार होते हैं, जो अपनी लड़कियों की शादी करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

- बाजार में लड़कियां अकेले नहीं आतीं। उनके साथ परिवार का कोई न कोई सदस्य अवश्य होता है।

- आमतौर पर लड़के वालों को दहेज दिया जाता है, लेकिन यहां उल्टा रिवाज है। यहां लड़के को लड़की के परिवार को पैसे देने पड़ते हैं। इससे लड़की के गरीब परिवार की मदद भी हो जाती है।

- इस नियम का भी सख्ती से पालन किया जाता है। यानी की लड़के वालों को पसंद आई लड़की को बहू मानना ही होता है।

- यह बाजार बुल्गारिया के कलाइदझी समुदाय द्वारा लगाया जाता है। समुदाय के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति दुल्हन नहीं खरीद सकता।

बैंक में भीड़ देख सेक्स वर्कर के पास पहुंचा लड़का, दिए 1000-500 के नोट

बैंक में भीड़ देख सेक्स वर्कर के पास पहुंचा लड़का, दिए 1000-500 के नोट

बैंक में भीड़ देख सेक्स वर्कर के पास पहुंचा लड़का, दिए 1000-500 के नोट

जयपुर।राजस्थान में एक युवक बैंक में जमा भीड़ को देखकर मसाज पार्लर पहुंच गया जहां उसने अपने 1000-500 के नोट वहां मौजूद युवतियों को दे दिए। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने उस मसाज पार्लर पर रेड डाल दिया। इस दौरान पता चला कि वहां मौजूद लड़कियां सेक्स रैकेट में शामिल है। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास रुपए जमा कराने के फार्म व 50 हजार रुपए की नगदी मिली है। लड़कियों के साथ कमरे में पकड़ाया ग्राहक...

- मामला मंगलवार का है। जयपुर पुलिस ने रेड कर एक मसाज सेंटर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

- इस रेड में स्पा पार्लर संचालक नॉर्थ ईस्ट की महिला, एक कस्टमर और पांच महिलाओं को अरेस्ट किया गया है।

- बताया जा रहा है कि एसीपी अशोकनगर रामगोपाल शर्मा को ऑरकेड मॉल में गाेल्डन स्पॉ कॉप्स के नाम से मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना थी।

- सूचना पर पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर दबिश दी। इसी दौरान बैंक में भीड़ से परेशान वहां पहुंचे लड़के को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

- लड़के का नाम अनिश भाई है जो झोटवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।

जिसने तीन माह पहले मुखबरी की थी, उसके सेंटर पर ही दबिश

- पूछताछ में सामने आया कि आर्केड मॉल में तीन माह पहले भी सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था।

- तब पुलिस ने दबिश देकर दिल्ली व पश्चिम बंगाल की युवतियों और स्पॉ मैनेजर को अरेस्ट किया था।

- तब भी स्पॉ का संचालन मुंबई का एक व्यक्ति कर रहा था। हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है।

- माना जा रहा है कि उस वक्त उसी व्यक्ति ने सेक्स रैकेट की मुखबीरी की थी, जो अब खुद स्पॉ चला रहा है।

- पहले गोल्डन हेरिटेज स्पॉ सेंटर के नाम से सेंटर चल रहा था।

बड़ी बेरहमी से कर देती थीं लोगों का मर्डर, ये हैं दुनिया की 7 खूंखार महिलाएं

बड़ी बेरहमी से कर देती थीं लोगों का मर्डर, ये हैं दुनिया की 7 खूंखार महिलाएं
वो दिन गए जब महिलाएं डरी-सहमी रहती थी। अब तो जुर्म की दुनिया में महिलाएं भी अपनी जगह बना रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की 7 ऐसी महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने खौफनाक इरादों से दुनिया को झकझोर दिया था। हॉस्पिटल में करती थी मरीजों का खून...

वाल्ट्रॉड वेगर



1980 के दशक के अंत में अचानक ही विएना के लैंज हॉस्पिटल में मरीजों के मरने की संख्या बढ़ने लगी। जांच किये जाने पर पता चला की इन सबके पीछे हॉस्पिटल की नर्स वाल्ट्रॉड वेगर थी। वेगर को 15 लोगों का मर्डर करने और 17 के मर्डर करने की कोशिश करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। वेगर के साथ हॉस्पिटल की तीन और नर्सेज भी इन मर्डर में शामिल थी। बड़ी सावधानी और प्लानिंग के तहत ये चारो मरीजों को दवाइयों का ओवरडोज देती थी। जिससे उनकी मौत हो जाती थी। इस ग्रुप को ‘लैंज एंजेल्स ऑफ डेथ’ के नाम से जाना जाता था। इन चारों ने करीब 200 पेशेंट्स की जान लेने की कोशिश की जिनमें 42 की मौत हो गई। लेकिन सजा सिर्फ सरगना वाल्ट्रॉड वेगर को दी गई।




जेनन जोंस



सेन ऐंटोनिओ के हॉस्पिटल में काम करने वाली जेनन जोंस को 1984 में छोटी सी बच्ची चेल्सिया मकक्लेन को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेनन ने पेनकिलर ड्रग्स का इस्तेमाल करके बच्ची का मर्डर किया था। इससे पहले जेनन जिस हॉस्पिटल में काम कर रही थी वहां से उन्हें निकाल दिया गया था। इसकी वजह थी जेनन की देख-रेख में अचानक मारे गए 20 बच्चे। कुछ लोगों का कहना है की उसने करीब 42 बच्चों का मर्डर किया था। जेनन को 99 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।



हेलेन जिगाडो

हेलेन जिगाडो फ्रांस में रहती थी। वो घरों में नौकरानी का काम किया करती थी। जिगाडो ने 18 साल के बीच करीब 23 लोगों का मर्डर किया था। ये मर्डर 1833 से 1841 तक किये गए थे। उस समय हेलेन का गुनाह किसी के सामने नहीं आया। कुछ समय तक उसने किसी का मर्डर नहीं किया। लेकिन 1851 में उसने फिर से लोगों का खून करना शुरू किया। इस बार उसका गुनाह सामने आ गया। उसे फ्रांस के रेंन्स में कैद कर लिया गया। जिसके बाद 1852 में जिगाडो का सर कलम कर दिया गया।


डेल्फिना और मारिया दी जेसस गोंजेल्स


गोंजेल्स बहनों के नाम पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा मर्डर करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कहा जाता है कि दोनों ने मिलकर 90 से ज्यादा लोगों का मर्डर किया था। दोनों प्रॉस्टिट्यूट थी और अपने मेक्सिको स्थित घर में काम करती थी। 1964 में दोनों को 40 साल जेल की सजा सुनाई गई। दोनों के घर से 80 महिलाओं और 11 पुरुषों की डेड बॉडीज मिली थी। इसी आधार पर दोनों को सजा सुनाई गई।


गेसिना मर्गरेथा गोटफ्रीड

इस जर्मन महिला ने अपनी पूरी लाइफ में 30 से ज्यादा लोगों का मर्डर किया था। 1815 में उसने अपने पहले पति और दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला। इसी जहर से गेसिना ने अपने मां-बाप का भी मर्डर किया। पैसों के लिए गेसिना ने बीमार आदमी से दूसरी शादी की ताकि उसकी जायदाद की वारिस बन सके। शादी करने के कुछ दिनों बाद ही गेसिना ने अपने दूसरे पति का भी खून कर दिया। जब उसके पास पैसे कम होने लगे, तब उसने जर्मनी के रुम्फ फैमिली में हाउसकीपर का काम करना शुरू किया। इस दौरान एक-एक करके रुम्फ फैमिली के कई मेंबर्स मरने लगे। शक होने पर गेसिना को 1828 में अरेस्ट किया गया। जहां उसने अपने भाई समेत 30 से ज्यादा लोगों का मर्डर करने की बात स्वीकारी। बाद में गेसिना को फांसी पर चढ़ा दिया गया।


जेन टोप्पान

बोस्टन में पैदा हुई जेन टोप्पान का असली नाम नोरा केलय था। बोस्टन के जिस हॉस्पिटल में जेन नर्स का काम करती थी वहां कई पेशेंट्स की मौत होने लगी। इन सभी पेशेंट्स की केयरटेकर जेन थी। इस वजह से हॉस्पिटल वालों को जेन पर शक हुआ। बॉडीज को वापस निकाला गया। जांच में पता चला की सभी की मौत एक ही तरह के दवा के ओवरडोज़ की वजह से हुई थी। इसके बाद जेन को अरेस्ट कर लिया गया। बाद में इस बात की पुष्टि की गई की जेन ने करीब 30 लोगों का मर्डर किया था। सजा काटने के दौरान असाइलम में ही जेन की मौत हो गई थी।


सुसानाह ओलह

40 साल की उम्र में नर्स सुसी हंगरी के नगरेव गांव आई थी। वहां सुसी ने करीब 100 लोगों के मरने की
भविष्यवाणी की थी। थोड़े दिनों बाद गांव में लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने इसके
लिए सुसी को जिम्मेदार ठहराया। सुसी से मिलने के बाद ही लोगों की मौत होती थी। मरने वालों में
नवजात से लेकर अपंग बच्चे भी शामिल थे। यही नहीं, आस-पास रहने वाली सभी महिलाओं के पतियों
की भी मौत हो गई। 1929 में जब सुसी क़ानून की गिरफ्त में आई तब उसने आत्महत्या कर ली।

वायरल है ये लव स्टोरी : ATM की लाइन में खड़े थे, प्यार हुआ और कर ली शादी

वायरल है ये लव स्टोरी : ATM की लाइन में खड़े थे, प्यार हुआ और कर ली शादी


पटना.सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रुपए लेने के लिए एटीएम की लाइन में खड़े एक लड़का और लड़की को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है। लड़का और लड़की दिल्ली में रहते हैं और दोनों छुट्टी के दिन रुपए निकालने के लिए एटीएम के लाइन में खड़े थे। जानिए क्या है पूरा मामला...

- मामला दिल्ली के किसी एटीएम का बताया जा रहा है।

- वायरल इस लव स्टोरी के मुताबिक, दोनों आठ घंटे से लाइन में खड़े थे।

- आठ घंटों के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो प्यार में बदल गई और फिर शादी में।

प्यार के इजहार के लिए नोट का यूज

- बताया जा रहा है कि लड़के ने प्रपोज करने के लिए 10 रुपए के नोट का यूज किया।

- लड़के के प्रपोज करने के बाद लड़की ने तुरंत हां कर दिया और वहीं लड़के के गले लग गई।

- इसी दौरान लाइन में एक पंडित भी मौजूद था जिसके सामने दोनों ने एटीएम के सात फेर लिए और शादी कर ली।

- ये खबर हिंदी की दर्जनभर न्यूज साइट्स पर मौजूद है। हालांकि हमने भी इस खबर के बारे में अपने सोर्सेज से कॉन्टेट किया।

- सोर्सेज ने खबर को क्रॉस चेक करने के बाद ऐसी किसी खबर के होने से अनिभिज्ञता जताई है।

रविवार, 13 नवंबर 2016

बेंगलूरु।शर्मनाकः शिक्षा मंत्री मोबाइल पर देख रहे थे पोर्न फिल्म, एक कार्यक्रम के दौरान कैमरे में हुए कैद



बेंगलूरु।शर्मनाकः शिक्षा मंत्री मोबाइल पर देख रहे थे पोर्न फिल्म, एक कार्यक्रम के दौरान कैमरे में हुए कैद
शर्मनाकः शिक्षा मंत्री मोबाइल पर देख रहे थे पोर्न फिल्म, एक कार्यक्रम के दौरान कैमरे में हुए कैद

टीपू जयंती के आयोजन को लेकर विपक्ष के वार से परेशान कांग्रेस को गुरुवार को अपने एक वरिष्ठ मंत्री के कारण शर्मसार होना पड़ा। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री तनवीर सेत गुरुवार को टीपू सुलतान जयंती के मौके पर अपने स्मार्टफोन पर पोर्न फिल्म देखते हुए कैमरे में कैद हो गए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार में तनवीर प्राइमरी और सेंकेंडरी के शिक्षा मंत्री हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक मंच पर बैठे जिला प्रभारी मंत्री सेत कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल पर आए संदेशों को देख रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम की कवरेज कर रहे स्थानीय टीवी चैनलों के कैमरे ने उन्हें मोबाइल पर कुछ अर्द्धनग्न युवतियों के तस्वीर देखते कैद कर लिया। कुछ ही मिनटों के बाद चैनलों पर खबरें प्रसारित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।




कार्यक्रम के बाद सेत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंच पर बैठे होने के दौरान अश्लील क्लिप देखने की बात पूरी तरह गलत है। वे अपने पास बैठे सांसद बी वी नायक को कुछ पोस्ट दिखा रहे थे। सेत ने कहा कि पोस्ट अश्लील फिल्म या फोटो जैसी लगी है लेकिन उसमें वैसा कुछ भी नहीं है।






इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने सेत का बचाव करते हुए कहा कि वे मोबाइल पर आए संदेशों को स्क्रॉल कर रहे थे,कोई वीडियो नहीं देख रहे थे।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि सेत को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है,उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जद ध के वरिष्ठ नेता बसवराज होरट्टी ने भी सेत से इस्तीफे की मांग की।

पिछली भाजपा सरकार के दौरान 2012 में तीन मंत्रियों को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में अश्लील क्लिप देखने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था। विपक्षी पार्टियां सेत के इस्तीफे की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस सेत के बचाव में उतर आई है।

बाड़मेर.बाड़मेर में जन्मे इस बच्चे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान



बाड़मेर.बाड़मेर में जन्मे इस बच्चे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान


जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में दो सिर वाले अजीब बच्चे का जन्म हुआ। बच्चा मृत था लेकिन मां स्वस्थ है।

बाड़मेर में जन्मे इस बच्चे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान


शहर के शिवम चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल बामणिया ने बताया कि इन्द्री 23 पत्नी जोगाराम निवासी चौहटन को प्रसव पीड़ा होने पर निजी चिकित्सालय लाया गया। यहां पर बच्चे के दो सिर, चार हाथ व चार पांव थे लेकिन वह पेट व सीने से जुड़े होने के कारण बीच का हिस्सा एक ही था।










दो सिर होने के कारण सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। बच्चा मृत था लेकिन मां को जीवनदान मिल गया। चिकित्सकों के अनुसार इस तरह के मामले 1 लाख गर्भवती महिलाओं में एक ही होता है। डॉ बामणिया ने बताया कि प्रसव काल में महिलाओं को कम से कम तीन बार चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिएं। इससे इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरना पड़े।

पणजी।पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई



पणजी।पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ  होगी कार्रवाई

500 और 1000 के नोट बाजार से वापस लिए जाने से लोगों को हो रही परेशानियोंके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 50 दिन का समय मांगा है। मोदी ने कहा कि सरकार का कालेधन के खिलाफ यह पहला वार है। अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। पीएम ने अगले चरण में बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मोदी के मुताबिक, जिनके पास भी बेनामी संपत्ति है, हम उसपर हमला बोलने वाले हैं।




मोदी ने यह साफ कर दिया कि वर्तमान मुहिम के बाद उनके निशाने पर बेनामी संपत्ति रखने वाले लोग होंगे। मोदी ने कहा कि हम जानते हैं और आपको भी पता है कि दिल्ली के किसी बाबू का यहां गोवा में फ्लैट बना हुआ है। मुझे गोवा के बिल्डरों से शिकायत नहीं। लेकिन गोवा में जिसकी सात पीढ़ी में कोई नहीं रहा, उसने फ्लैट यहां खरीदा।




गोवा में दूसरे के नाम फ्लैट खरीदा। हमने कानून बनाया है, जो भी बेनामी संपत्ति होगी, दूसरे के नाम संपत्ति होगी, हम उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं। यह संपत्ति देश की है, देश के गरीब की है। यह सरकार देश के गरीबों की मदद करना कर्तव्य मानती है, मैं ऐसा करके रहूंगा।




'लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे'

मोदी ने कहा कि उनके विरोधी चाहे जो कर लें कि अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैंने कैसी कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ली है। मैं जानता हूं कि कैसे कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे। मैं 70 साल का उनका लूट रहा हूं। वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुझे बर्बाद करके रहेंगे। उनको जो करना है करे। भाइयो और बहनों 50 दिन मेरी मदद करें। जोर से तालियों के साथ मेरी इस बात को स्वीकार करें आप।

उदयपुर.शादी का दवाब बनाया तो कॉलगर्ल को मारकर फेंक दिया



उदयपुर.शादी का दवाब बनाया तो कॉलगर्ल को मारकर फेंक दिया

शादी का दवाब बनाया तो कॉलगर्ल को मारकर फेंक दिया
राजसमंद के केलवा थानाक्षेत्र में पड़ासली के समीप हाईवे पर तीन दिन पहले मिला शव मुंबई की कॉलगर्ल रोमा का निकला। वह उदयपुर में जिस्मफरोशी का काला कारोबार चलाने वाली सरगना रेखा छाबड़ा के लिए काम करती थी। रेखा ने बुधवार रात को अपने सेक्टर-9 स्थित आवास पर रोमा को बुलाया और गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद चालक के साथ शव को ठिकाने लगाने की नीयत से फेंक दिया। उदयपुर की स्पेशल टीम ने सोशल मीडिया पर लगे प्रोफाइल फोटो के आधार पर रोमा की शिनाख्त की। फिर रेखा से उसके बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गई। पुलिस ने फिलहाल हत्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आरोपी रेखा ने रोमा के ब्लेकमैल करने पर हत्या करना कबूल लिया है। पुलिस ने रेखा उर्फ पूजा छाबड़ा, उसके पुत्र अनिल व चालक धनराज मीणा को हिरासत में लेकर राजसमंद जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। राजसमंद थाना पुलिस भी उनसे पूछताछ कर रही है। रेखा के विरुद्ध हिरणमगरी थाने में पीटा एक्ट के सात मामले दर्ज हैं।




बालों ने खोल दिए सारे राज

पड़ासली में शव मिलने के बाद राजसमंद व उदयपुर की जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। इसी दौरान उदयपुर की स्पेशल टीम को रोमा के जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त होने की जानकारी मिली। पुलिस ने जैसे-तैसे उसके नम्बर जुटाए और उसके वाट्स-अप पर लगी डीपी को देखा तो पहचान हो गई। प्रोफाइल पर लगे फोटो में रोमा के बालों का रंग भूरा मिला, जो डाई कलर से किया हुआ था। शव के फोटो से उसकी मिलान होने के बाद पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्त रही महिलाओं से तस्दीक कराई तो शिनाख्त हो गई। पूछताछ में रोमा के रेखा छाबड़ा के लिए काम करना सामने आया तो पुलिस ने रेखा से सच उगलवा लिया।

ब्लेकमैल करने पर मार डाला




रेखा के बुलावे पर ही रोमा मुंबई से यहां आई थी। वह रेखा के लिए काम करने लगी। कुछ समय से वह रेखा के घर के पर रह रही थी। इसी दौरान रेखा के पुत्र अनिल से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच संबंध बन गए। रोमा ने अनिल पर शादी करने का दबाव बनाया तो रेखा ने अपने स्तर पर मामला निपटाने का प्रयास किया। बाद में रोमा के नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी।

बांग्लादेश से मुंबई पहुंची रोमा




प्रारंभिक सूचना की मानें तो रोमा बांगलादेश से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त होकर मुंबई पहुंची। हालांकि पुलिस उसकी शिनाख्तगी संबंधी दस्तावेज जुट रही है। पुलिस ने बताया कि गरीबी के कारण बांगलादेश से बॉर्डर पार कर पश्चिम बंगाल में घुसी और वहां से अन्य लड़कियों के साथ मुंबई। रोमा की तरह कई बाहरी लड़कियां मुंबई से ऑन कॉल इधर-उधर आती-जाती हैं।

महानगरों से कई लड़कियों का यहां लाईं




रेखा छाबड़ा लम्बे समय से जिस्म का कारोबार उदयपुर में चला रही है। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में उसके विरुद्ध आठ मामले दर्ज हैं। शांतिभंग व संदिग्धावस्था में वह कई बार गिरफ्तार हो चुकी है। पूर्व में उसने संभाग की महिलाओं को अपने धंधे में उतारा। बाद में ऑनकॉल मुंबई व कोलकाता से लड़कियां बुलाने लगी। शहर के आस-पास के हाईवे व जंगल क्षेत्र में बनी होटलें, फॉर्म हाउस व गेस्ट रूम रेखा के कारण ही आबाद हैं।




करोड़ों की सम्पत्ति बनाई रेखा ने




गरीबी में फंसी कम उम्र की लड़कियों को रेखा ने महानगरों से यहां बुलाकर मोटा पैसा कमाया। उम्र के हिसाब से वह लड़कियों के दाम लगाती हैं। शहर में वेश्यावृत्ति की धरपकड़ होते ही सबसे पहले उससे पूछताछ होती है। हिरणमगरी सेक्टर-5 से गंदे व्यापार को पोषित करने वाली रेखा ने सेक्टर-9 में आलीशान बंगला बनाया है। इसमें विशेष रूप से अण्डरग्रांउड में ठिकाने बनाए हैं। इसकी कीमत करोड़ों में है। पुराने मकान को वह ग्राहकों के लिए काम लेती है।

बीकानेर।होटल में बुलाकर चिकित्सक ने किया दुष्कर्म



बीकानेर।होटल में बुलाकर चिकित्सक ने किया दुष्कर्म

होटल में बुलाकर चिकित्सक ने किया दुष्कर्म
बीकानेर की एक महिला चिकित्सक ने नोहर के एक दंत चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला यहां कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। इस्तगासे मार्फत दर्ज इस मामले में पीडि़ता को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है।पेशे से दंत चिकित्सक पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि नोहर के दीपलाना गांव निवासी प्रभुदयाल स्वामी ने पिछले 10 मार्च-2014 को उससे संबंध विच्छेद करने के लिए अदालत में याचिका दायर कर दी।

उसने यह बात उससे छुपाते हुए होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं 23 जुलाई 2014 को डॉ. प्रभुदयाल स्वामी ने यहां बीकानेर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में दो दिन ठहराया। इस दौरान प्रभुदयाल ने उससे जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। तब आरोपी ने पीडि़ता को घर-परिवार में माहौल ठीक होने पर अपने घर ले जाने की बात कही।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक विजयश्री मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता को बयान के लिए बुलाया है। बयान लेने और साक्ष्य सबूत जुटाने के बाद आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की जाएगी।