बाडमेर,लोकायुक्त कोठारी 18 को बालोतरा आएगें
बाडमेर, 15 नवम्बर। न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी लोकायुक्त राजस्थान 18 नवम्बर को बालोतरा आएगें।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त कोठारी 18 नवम्बर बालोतरा आएगें। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 18 नवम्बर को दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में जन साधारण से शिकायते प्राप्त कीे जाएगी। इसके पश्चात् लोकायुक्त कोठारी पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन, लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट संबंेिधत विभाग को भिजवाने तथा लम्बित प्रकरणों की प्रगति सूचना के साथ 18 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
वेतन बिलों के एनपीएस कटौती पत्र में प्रान नम्बर
की जांच संबंधी प्रमाण पत्र अंकित करने के निर्देश
बाडमेर, 15 नवम्बर। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय में एनपीएस योजना के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रान नम्बर कीे जांच संबंधित के प्रान किट से की जाकर माह नवम्बर, 2016 के वेतन बिलों में एनपीएस के कटौती पत्रों में इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करने के निर्देश दिए गए है। बिना प्रमाण पत्र के वेतन बिल पारित नहीं किए जाएगें।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माह अक्टूबर, 2011 से पूर्व की राशि उनके एनएसडीएल के खाते में जमा नहीं हुई है या गेप है तो अपने खाते की जांच एनएसडीएल के स्टेटमेन्ट से मिलान की जाए एवं गेप पाये जाने पर संबंधित माह, वर्ष का जीए 55 या सत्यापित रेकार्ड 30 नवम्बर तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर को प्रेषित करे ताकि बीमा विभाग अपने कार्यालय रेकार्ड से मिलान कर गेप की राशि एनएसडीएल को भिजवाई जा सकें।
उन्होने बताया कि माह अक्टूबर 2011 से पूर्व एनपीएस योजना के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी जो अन्य विभाग एवं जिलों में स्थानान्तरण हो गये है, उनकी सूची भिजवाए ताकि उक्त जिलों को एनपीएस योजना की माह अक्टूबर, 2011 से पूर्व की राशि का स्थानान्तरण किया जा सकें। इसी प्रकार माह नवम्बर, 2016 के वेतन बिलों में बीमा पालिसी नम्बर, जीपीएफ एकाउन्ट नम्बर कीे जांच कोष कार्यालय में प्रेषित करने से पूर्व सहायक निदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर से करवाने के पश्चात् ही बिल कोष, उपकोष कार्यालय को प्रेषित किये जाए।
ग्राम सेवकों कींे बैठक आज
बाडमेर, 15 नवम्बर। ग्राम सेवकों की बैठक 16 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।
विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में समस्त ग्राम सेवक महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया समायोजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, अपूर्ण आवास की भौतिक प्रगति रिपोर्ट, एसबीएम प्रगति, जीपीडीपी सम्पूर्ण कार्ययोजना, एसएफसी, टीएफसी कार्यो की प्रगति, एमपी एवं एमएलए एलएडी कार्यो की प्रगति एवं समस्त विकास योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट, आवास योजना की बकाया यूसीसी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित नहीं होने वाले ग्राम सेवकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
स्वयं सेवकों को अपनी सदस्यता नवीनीकरण कराने के निर्देश
बाडमेर, 15 नवम्बर। नागरिक सुरक्षा बाडमेर के सक्रिय स्वयं सेवकों को अपनी सदस्यता को नवीनीकरण सात दिवस में कराने के निर्देश दिए गए है।
नागरिक सुरक्षा बाडमेर उप नियन्त्रक ने बताया कि जिन सदस्यों ने अपनी सदस्यता का अब तक नवीनीकरण नहीं करवाया है वे स्वयं सेवक सात दिवस में अपनी सदस्याता हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ नागरिक सुरक्षा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर सदस्यता का नवीनीकरण करवा सकते है। उन्होने बताया कि सात दिवस पश्चात् नवीनीकरण नहीं करवाने वाले स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा की सदस्यता से हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर पालिका उप चुनाव
शाखाओं का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाडमेर, 15 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त, 2016 तक रिक्त पदों के उप चुनाव एवं नगर पालिका उप चुनाव 29 नवम्बर को सम्पन्न कराये जाने है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर के वार्ड नम्बर 16 में उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को रिटर्निग आफिसर एवं तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायत उप चुनाव एवं नगर पालिका उप चुनाव 2016 को समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न चुनाव शाखाओं का गठन किया जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 16 के
पार्षद का उप चुनाव 29 को, लोक नोटिस जारी
बाडमेर, 15 नवम्बर। नगर पालिका उप चुनाव नवम्बर, 2016 के अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 16 सामान्य (महिला) में पार्षद का चुनाव किये जाने हेतु मंगलवार को निर्वाचन का लोक नोटिस जारी किया जा चुका है।
रिटर्निग अधिकारी (नगर परिषद) डा. गुंजन सोनी ने बताया कि किसी अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र 18 नवम्बर तक किसी भी दिन 10.30 बजे प्रातः और 3.00 बजे सायं के बीच उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर पर दिये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 19 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 22 नवम्बर को 3.00 बजे सायं से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। मतदान 29 नवम्बर को करवाया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नगर परिषद (एसडीएम) बाडमेर ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 की भाग संख्या 01 की निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप में किये जाने वाले संशोधनों की सूचियां राजस्थान नगर परिषद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आदेश 1974 के अनुसार तैयार कर ली गई है और उक्त नामावलियों की एक प्रति उक्त संशोधनों की सूचियों सहित प्रकाशित कर दी गई है तथा वह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नगर परिषद (एसडीएम) बाडमेर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें