बेंगलूरु।शर्मनाकः शिक्षा मंत्री मोबाइल पर देख रहे थे पोर्न फिल्म, एक कार्यक्रम के दौरान कैमरे में हुए कैद
टीपू जयंती के आयोजन को लेकर विपक्ष के वार से परेशान कांग्रेस को गुरुवार को अपने एक वरिष्ठ मंत्री के कारण शर्मसार होना पड़ा। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री तनवीर सेत गुरुवार को टीपू सुलतान जयंती के मौके पर अपने स्मार्टफोन पर पोर्न फिल्म देखते हुए कैमरे में कैद हो गए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार में तनवीर प्राइमरी और सेंकेंडरी के शिक्षा मंत्री हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मंच पर बैठे जिला प्रभारी मंत्री सेत कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल पर आए संदेशों को देख रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम की कवरेज कर रहे स्थानीय टीवी चैनलों के कैमरे ने उन्हें मोबाइल पर कुछ अर्द्धनग्न युवतियों के तस्वीर देखते कैद कर लिया। कुछ ही मिनटों के बाद चैनलों पर खबरें प्रसारित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
कार्यक्रम के बाद सेत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंच पर बैठे होने के दौरान अश्लील क्लिप देखने की बात पूरी तरह गलत है। वे अपने पास बैठे सांसद बी वी नायक को कुछ पोस्ट दिखा रहे थे। सेत ने कहा कि पोस्ट अश्लील फिल्म या फोटो जैसी लगी है लेकिन उसमें वैसा कुछ भी नहीं है।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने सेत का बचाव करते हुए कहा कि वे मोबाइल पर आए संदेशों को स्क्रॉल कर रहे थे,कोई वीडियो नहीं देख रहे थे।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि सेत को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है,उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जद ध के वरिष्ठ नेता बसवराज होरट्टी ने भी सेत से इस्तीफे की मांग की।
पिछली भाजपा सरकार के दौरान 2012 में तीन मंत्रियों को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में अश्लील क्लिप देखने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था। विपक्षी पार्टियां सेत के इस्तीफे की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस सेत के बचाव में उतर आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें