बीच सड़क लड़की के कपड़े फाड़कर चेहरे पर मारे ब्लेड, फिर दी ये धमकी
भोपाल. राजधानी में शाम को सब्जी लेकर लौट रही 19 साल की लड़की के गाल पर एक लड़के ने ब्लेड मार दी। लड़के ने धमकी दी कि अभी तो ब्लेड मारा है, यदि बात नहीं मानी तो चेहरे को तेजाब से जला दूंगा। क्या थी इस वहशत की वजह...
-बरखेड़ी में गुरुवार शाम सब्जी लेकर घर लौट रही 19 साल की पीड़िता रेशमा (परिवर्तित नाम) के साथ मोहल्ले में रहने वाले नाबालिग ने छेड़छाड़ की।
-भरे बाजार उसका हाथ पकड़ लिया। रेशमा ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ने लगा।
-इस पर रेशमा ने उसे चांटा मार दिया। उस समय तो वह चला गया लेकिन कुछ देर बाद रेशमा के गाल पर ब्लेड मार दी।
चेहरे पर 10 टांके आए
-रेशमा की बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
-धमकी कि पुलिस में शिकायत की तो चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा।
-रेशमा और उसकी बहन मदद के लिए चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। बाद में वह थाने पहुंची।
-उसे काटजू अस्पताल ले जाया गया। उसके चेहरे पर 10 टांके आए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई बोले, आरोपी के पुराने मामलों की जांच हो रही
-जहांगीराबाद टीआई पीएस ठाकुर ने बताया कि आरोपी के पुराने मामलों की जांच भी की जा रही है।
-वारदात के वक्त उसके साथ और कौन था। इसकी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।