मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

16 लाख में पिता की हत्या करा विदेश चला गया बेटा, ये कहानी आई सामने

 16 लाख में पिता की हत्या करा विदेश चला गया बेटा, ये कहानी आई सामने

 16 लाख में पिता की हत्या करा विदेश चला गया बेटा, ये कहानी आई सामने

अमृतसर। तरनतारन रोड पर अस्पताल के पास हुई अधेड़ की हत्या उसके बेटे ने ही कराई थी। पिता की हत्या कराने के बाद बेटा विदेश चला गया। इधर पैसे के विवाद एक आरोपी ने दूसरे को भी मौत के घाट उतार दिया। इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और सुशील नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है। इस तरह कराया पिता का मर्डर...

- हत्या की की पूरी साजिश दियाल के बेटे मन्नू ने रची थी। इसका कारण यह है कि आरोपी मन्नू नशे का आदी है और पिता उसे इसके लिए पैसे नहीं देता था।
- उसने अपने 16 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवा दी।
- हत्या के बाद आरोपी खुद विदेश भाग गया। हत्या करने वाले एक युवक सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं जाने से पहले आरोपी ने हत्या करने वाले दूसरे युवक हैप्पी को हिमाचल ले जाकर हत्या कर दी थी, क्योंकि वह सुपारी की रकम मांग रहा था। हैप्पी पहले भी हत्या प्रयास के एक केस में भगौड़ा था।
ये है पूरा मामला
26 मई की रात को सुरेंद्र अपनी सास को अस्पताल में मिलने के लिए तरनतारन रोड पर गया था। अभी वह अस्पताल में दाखिल ही होने लगा था कि एक गाड़ी और उसमें से दो युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरेंद्र सिंह को दो गोलियां लगीं। वह काफी देर तक तड़पता रहा।
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि सरेंद्र के बेटे मन्नू ने ही हत्या कराई है। जांच में पता चला कि मन्नू नशे का आदी है। बाप-बेटे में अक्सर झड़प होती थी, क्योंकि मन्नू को नशे के लिए पैसे नहीं मिलते थे। इस तहत उसने इस्लामाबाद में रहते हैप्पी और सुशील को हत्या की सुपारी दी।
- सौदा 16 लाख में तय हो गया। हैप्पी पहले ही पुलिस रिकार्ड में वांटेड था। हैप्पी और सुशील ने जाकर सुरेंद्र हत्या कर दी। आरोपी मन्नू ने आधे पैसे दे दिए। बाकी के पैसे देने पर उसकी नीयत बिगड़ गई। हैप्पी अक्सर अपने पैसों की मांग करता। इसके तहत मन्नू ने उसे भी रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 10 सितंबर को मन्नू चुपके से हैप्पी को अपने साथ हिमाचल ले गया। वहां पर उसका भी हत्या कर दी। दो दिन बाद सोलन जिले की पुलिस ने हैप्पी की लाश बरामद की।
- 19 सितंबर को पता चला कि हैप्पी अमृतसर का रहने वाला है। इसी समय दौरान मन्नू खुद विदेश भाग गया और पुलिस ने उसके साथी सुशील को गिरफ्तार कर लिया।
सुशील ने पुलिस के समक्ष सारी बात उगल दी। एसीपी प्रभज्योत विर्क ने कहा कि कत्ल को ट्रेस कर लिया है। मृतक के बेटे ने ही सारी योजना बनाई थी, मंगलवार तक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मामले को साफ कर दिया जाएगा।

बाड़मेर। पाक विस्थापितों के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को

बाड़मेर। पाक विस्थापितों के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को


बाडमेर। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में पाक विस्थापितों की समस्याओं एवं उनके निराकरण संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर। जिले में विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि विरधाराम पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी आंकली तहसील धोरीमना, सोहनलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी मण्डों की बेरी तहसील सेडवा, हीरालाल पुत्र केवलराम मेघवाल निवासी वार्ड संख्या 30 महावीर नगर बाडमेर, मथराराम पुत्र शिवाराम मेघवाल निवासी कंटलिया का पार तहसील रामसर तथा इस्लाम खां पुत्र लांगा खां कुम्हार (मुसलमान) निवासी कुम्हारों का पार तहसील गडरारोड की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण

बाड़मेर कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण
 


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। नगर परिषद बाड़मेर द्वारा गु्रप फोर पीपुल्स के तत्वावधान मंे बाड़मेर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण किया गया है। द्वितीय चरण इन्हीं कच्ची बस्तियों मंे बुधवार से होगा।
नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर मंे मलेरिया तथा डेंगू से प्रभावित डार्क जोन एरिया, कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण सोमवार को पूर्ण हुआ। उन्हांेने बताया कि लक्ष्मीनगर, इंदिरा कालोनी, गेहूं रोड़, जटियो का वास, गांधी नगर, तनसिंह सर्किल, जोशियो का वास, मोती नगर, सर्किट हाउस आदि क्षेत्रांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण हुआ।

बाड़मेर स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आज

बाड़मेर स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आज
 


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। गु्रप फोर पीपुल्स और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे मंगलवार को वार्ड 35 मंे एमबीएस गल्र्स कालेज के पास विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद के आयुक्त श्रवण बिश्नोई ने बताया कि स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष स्वच्छता डीजे गीत नृत्य का कार्यक्रम मंे समावेश रहेगा। वार्ड पार्षद बादलसिंह दैया और गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी के प्रयासांे से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार रात आठ बजे किया जाएगा।

बाड़मेरस्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएंः डा.प्रियंका - विशेष स्वच्छ नगर अभियान।

बाड़मेर स्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएंः डा.प्रियंका
- विशेष स्वच्छ नगर अभियान।

 




बाड़मेर, 17 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत इंदिरा कालोनी मंे आच्छो बाढाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त श्रवण विश्नोई, पार्षद बलवीर माली, हाजी गनी खान, अर्जुनसिंह के आतिथ्य मंे आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम अपने घर और मौहल्ले से साकार करने की शुरूआत कर सकते है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन का नजरिया जितना सकारात्मक है, कर्म उतना नकारात्मक। उन्हांेने कहा कि हम अपने घर की सफाई तो कर देते है मगर कचरा घर के आगे फैंक देते है। उन्हांेने कहा कि गृहणियांे को प्रति दिन कचरा संग्रहण कर डालना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता अभियान से चल रहा है। आमजन जागरूक होकर अपना योगदान दें। उन्हांेने कहा कि हम अपने गली-मौहल्ले मंे छोटे-छोटे सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की पहल कर सकते है। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि दीपावली से पूर्व पूरी कालोनी मंे अभियान चलाकर सफाई कराएंगे। कार्यक्रम मंे चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, हाजी गनी खान, भवरू खान, आदिल भाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे सराना अख्तर, रमेशसिंह इंदा, डा.हितेश चैधरी, जय माली, स्वरूपसिंह भाटी, तनू खान, सिकंदर खिलजी, सायर कंवर, हवादेवी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी की ओर से सरस्वती एवं गणेश वंदना तथा लोक गीत के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान इंदिरा कालोनी मौहल्ला विकास समिति की ओर से अतिथियांे का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर 21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर
21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

 






बाड़मेर, 17 अक्टूबर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा। शिविरांे में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निदान करेंगे। जो समस्या मौके पर समाधान योग्य है, उसका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शिविरांे में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र भी भरवाये जाएंगे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र शिविरांे में उपलब्ध होने चाहिए। जिला कलक्टर ने बताया कि 21 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर मगरा एवं जालीपा, सेड़वा की गंगासरा एवं गौड़ा, बालोतरा की सराणा एवं कनाना, गुड़ामालानी की मंगले की बेरी एवं छोटू, सिणधरी की जूना मीठा खेड़ा एवं भाटा,सिवाना की थापन एवं मूठली, चैहटन की गोलियार एवं सणाउ, शिव मंे गूंगा एवं हड़वा, धोरीमन्ना मंे दूधू एवं खुमे की बेरी, गडरारोड़ मंे जैसिंधर स्टेशन एवं जैसिंधर गांव, धनाउ मंे ईटादा एवं मीठे का तला, बायतू मंे कोलू एवं पनावड़ा, पाटोदी मंे खन्नौडा एवं सांगरानाडी, कल्याणपुर मंे ग्वालनाडा एवं गोदावास, गिड़ा मंे गिड़ा एवं हीरा की ढाणी, रामसर मंे भाचभर एवं तामलियार, समदड़ी मंे समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन मंे शिविरांे का आयोजन होगा।
शिविर में ये विभाग रहेंगेः मौजूद शिविर में पंचायती राज, चिकित्सा, महिला बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, पेयजल, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अनुसूचित जाति जनकल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

22 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक शहर म­ ‘‘न¨ पावर कट’’ जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने दिए विद्युत विभाग को निर्देश

22 अक्टूबर से  3 नवम्बर तक शहर म­ ‘‘न¨ पावर कट’’
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने दिए विद्युत विभाग को निर्देश
साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
 
अजमेर,  17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने विद्युत विभाग क¨ निर्देश दिए ह® कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए  विद्युत संबंधी देखरेख, भूमिगत केबलिंग और अन्य कारण¨ं से की जा रही विद्युत कट©ती बंद की जाए। आगामी  अक्टूबर से  नवम्बर तक शहर म­ किसी भी तरह की विद्युत कट©ती नह° ह¨गी। विभाग ग्रामीण इलाक¨ं म­ भी पर्याप्त विद्युत आपू£त रखेगा। उन्ह¨ंने म©समी बीमारिय¨ं की प्रभावी र¨कथाम, पर्याप्त जलापू£त तथा सफाई के लिए भी विशेष इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने आज कलेक्ट्रेट म­ आय¨जित साप्ताहिक बैठक म­ विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्ह¨ंने कहा कि आगामी दिनों म­ लगातार त्य©हार ह®। ऐसे म­ आमजन की सहूलयित क¨ देखते हुए विद्युत विभाग अक्टूबर से  नवम्बर तक देखरेख, केबलिंग और अन्य काम र¨क दे ताकि अजमेर शहर के ल¨ग¨ं क¨ पूरी बिजली मिल सके। उन्ह¨ंने विभाग के अधकिारिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि जिले के अन्य शहरी क्षेत्रा¨ं तथा गांव¨ं म­ भी बिजली की उपलब्धता पर्याप्त रख­। जलदाय विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए श्री ग¨यल ने कहा कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए जलापूर्ति  पर्याप्त रख­। अजमेर म­ 24 घंट­ म­ जलापूर्ति के लिए शीघ्र  य¨जना तैयार की जाए ताकि आगे की कार्यवाही शुरू ह¨ सके। विभाग गांव¨ं और शहर¨ं म­ अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही कर­। अधिकारी यह भी सुनिश्चित  कर­ कि पानी की टंकिय¨ं की नियमित सफाई ह¨ती रहे। पुष्कर सर¨वर म­ बीसलपुर का पानी डालने के कार्य म­ तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि म©समी बीमारियों की र¨कथाम के लिए पूरी गंभीरता से काम कर­। म©सम बदल रहा है, ऐसे म­ नए र¨ग फैल सकते ह®। विभाग पूर्व तैयारी रख­ ताकि किसी भी अप्रिय स्थिती से निपटा जा सके। उन्ह¨ंने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा जनाना चिकित्सालय प्रशासन से कहा कि निशुल्क दवा य¨जना के तहत मिलने वाली दवाओं की सम्र्पूण उपलब्धता सुनिश्चित कर­। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना म­ भर्ती ह¨ने वाले मरीज¨ं के क्लेम से संबधित कार्यवाही भी तत्परता से की जाए। 
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण जनता क¨ राहत देने के लिए शुरू किया गया पंंिडत दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी उपखंड अधिकारी और संबंधित विभाग इसके क्रियान्वयन म­ गंभीरता बरत­। गांव¨ं म­ विभिन्न य¨जनाओं के तहत लाभार्थियों की सूचना अपडेट रखी जाए। साथ ही जिन विभागों क¨ ग्रामीण¨ं क¨ राहत देनी है, वे भी अपने अधिकारयि¨ं क¨ शिविर म­ तैनात रख­। क¨ई विभाग अनुपस्थित रहता है त¨ इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्ह¨ंने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय¨ं क¨ र्निदेश दिए कि त्या©हार¨ं के द©रान शहरी क्षेत्रा¨ं म­ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपखंड अधिकारी व स्थानीय निकाय अतिक्रमण के विरुð सख्त कार्यवाही कर­। गंदगी एवं मच्छर पनपने वाले क्षेत्रा¨ं म­ फ¨गिंग की जाए।  श्री ग¨यल ने प­शन प्रकरण¨ं का समयबð निस्तारण के भी निर्देश दिए।  
उन्ह¨ंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के काम¨ं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण के ज¨ काम शेष रह गए ह®, उन्ह­ समय पर पूरा किया जाए। शहरी व ग्रामीण द्वितीय चरण की डीपीआर भी जल्द तैयार कराई जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग क¨ ग©रव पथ से संबंधित कार्य तथा सड़क¨ं के पेचर्वक व मरम्मत का काम समय पर पूरा करने क¨ कहा गया। अधिकारिय¨ं क¨ स्कूल भूमि से अतिक्रमण¨ं क¨ शीघ्र हटा कर रिपर्¨ट पेश करने के निर्देश भी जारी किए गए।
श्री ग¨यल ने पुष्कर मेला  की तैयारी की समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ल­। मेला क्षेत्रा म­  पानी,बिजली व अन्य व्यवस्थाएं की जाएं। उन्ह¨ंने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अवाप्ति, एयरपर्¨ट से संबंधित प्रकरण¨ं की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण¨ं, मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की यात्रा के द©रान की गई घ¨षणाओं, कलक्टर्स काॅन्फ्र­स एवं मंत्राी समूह¨ं की बैठक म­ मिले प्रकरण¨ं का शीघ्र निराकरण कर­। कृषि विभाग क¨ खाद-बीज की आपर्ति सुनिश्चित करने क¨ कहा गया। 
बैठक म­ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किश¨र कुमार, जिला परिषद के सीईओ श्री कमल राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, आईएएस प्रशिक्षु अंजलि राज©रिया, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दीपावली पर रहेगी सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर नगर निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी त्यौहारों के मध्यनजर 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक उनसे संबंधित क्षेत्रों में सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें।  इन क्षेत्रों में 24 घण्टे अग्निशमन यंत्रा भी तैनात रहेंगे। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद ब्यावर एवं किशनगढ़, नगर पालिका विजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं पुष्कर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दीपावली पर्व के मध्यनजर सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सम्पूर्ण रोशनी व्यवस्था रखने तथा इस अवधि के लिए सफाई व रोशनी आदि की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। 

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में बालकपुरा को मिला पानी

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में बालकपुरा को मिला पानी
नरैना में बनेगा गुरूगोविंद सिंह पैनोरमा - जसबीर सिंह 
टोंक के अरबी पार्सियन शोध संस्थान का सूफी साहित्य होगा डिजीटिलीकृत
 
 
अजमेर,  17 अक्टूबर। नगर निगम के वार्ड संख्या 23 के बालकपुरा के निवासियों ने राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में सोमवार को पेयजल की समस्या से अवगत कराया। अध्यक्ष जसबीर सिंह ने आयोग सदस्या लिलियन ग्रेस, नसीराबाद विधायक रामनारायण तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इसके निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए। श्री गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बालकपुरा क्षेत्रा में टेंकर द्वारा तुरन्त पेयजल सप्लाई करने के लिए कहा। बालकपुरा क्षेत्रा के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नए सिरे से स्वीकृति प्राप्त की जाकर आज से ही टेंकर द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 
श्री सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव 5 जनवरी 2017 के अवसर पर विशेष कार्य करवाया जाएगा। इसके अन्तर्गत दशम गुरू के नांदेड प्रवास के समय तीर्थराज पुष्कर तथा दादूपीठ नरैना में रूकना हुआ था। नरैना में पीठाधीश के साथ धर्म एवं आध्यात्म पर विशेष वार्तालाप हुए थे। इन दो महापुरूषों के मिलन की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नरैना में गुरूगोविंद सिंह पैनोरमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा लगभग 1.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। पैनोरमा निर्माण के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का सहयोग लिया जाएगा। पैनोरमा में गुरू गोविंद सिंह की जीवनी, राजस्थान में प्रवास, साहित्य तथा तत्कालीन कला को स्थान दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि टोंक में अरबी पार्सियन शोध संस्थान में सूफी संतों का लगभग एक हजार वर्षों का साहित्य उपलब्ध है। इस साहित्य को विस्मृत होने से बचाने तथा आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा हमारी धरोहर योजना के अन्तर्गत डिजीटलीकरण किया जाएगा। साथ ही अरबी पार्सियन शोध संस्थान के जिर्णोंद्धार के लिए भी राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग वचनबद्ध है। 
उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली में अल्पसंख्यकों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने को शामिल किया है। अल्पसंख्यकों की अधिकतर समस्याएं स्थानीय स्तर की होती है। सोमवार को जनसुनवाई के दौरान 21 प्रकरण प्राप्त किए गए। जिनमें से 15 प्रकरण स्थानीय स्तर पर निस्तारित करने के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देशों के साथ सौंपे गए। 3 प्रकरण राज्य सरकार से संबंधित होने के कारण उन्हें राज्य सरकार के पास समाधान के लिए भेजा जाएगा। जनसुनवाई में 2 प्रकरण रेलवे से संबंधित प्राप्त हुए जिनके लिए रेलवे के अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप कर निस्तारित किए गए। इसी प्रकार एक प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित था। इसके लिए पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। नसीराबाद में कब्रिस्तान के लिए रास्ता देने के कहा गया।  पीसांगन में कब्रिस्तान के रास्ते पर पुलिया तथा टिन शैड का निर्माण जिला परिषद द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर रोड स्थित डोम्स कंपाउंड में सिवरेज लाइन अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जाएगी। शहर को स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं में  पोललेस किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि नसीराबाद क्षेत्रा में छावनी बोर्ड के द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। नसीराबाद की नागरिक बस्तियों को छावनी क्षेत्रा से डीनोटिफाईड करवाने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत की जाएगी। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उनका जागरूक तथा शिक्षित होना आवश्यक है। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सामान्य परम्परागत शिक्षा भी ग्रहण की जानी चाहिए। सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विकास के लिए छात्रावृतियां प्रदान की जा रही है। इसका लाभ समस्त पात्रा व्यक्तियों को लेना चाहिए। 
श्री सिंह ने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं में अल्पसंख्यकों को बढ़चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। देश के विकास में अल्पसंख्यकों का योगदान है। समेकित विकास में ही अल्पसंख्यकों का वास्तविक विकास होगा। सरकार की यह भावना है कि अल्पसंख्यक विकास की दौड़ में साथ चले। सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यकों तक पहुंचाना तथा अभियानों में समाज का सहयोग लेना साथ-साथ चलने वाली प्रक्रियाएं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान जनक दर्जा प्रदान किया जाना आवश्यक है। अल्पसंख्यक महिलाओं का जीवन यापन समाज की भावना के अनुसार बेहतर स्थिति में होना चाहिए। वैवाहिक जीवन को गरिमामय बनाया जाना आवश्यक है। 
उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के विकास के लिए  प्रधानमंत्राी के 15 सूत्राीय कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान अल्पसख्यंक वर्ग को महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, भाषायी शिक्षण, मदरसों का आधुनिकीकरण, छात्रावृति, मौलाना आजाद फाउंडेशन, स्वरोजगार, आवास तथा साम्प्रदायिक सदभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव आशीष कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उमर दराज खान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
श्री सिंह ने सर्किट हाउस में मीडियकर्मियों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की। सर्किट हाउस में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत से मुलाकात के पश्चात नागौर के लिए रवाना हुए। 

जिला परिषद की साधारण सभा 26 अक्टूबर को 
अजमेर,  17 अक्टूबर। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। इसमें पंचायतराज के अन्तर्गत कार्यरत विभागों तथा योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान
 



झालावाड़ 17 अक्टूबर। अब आमजन को अपनी शिकायत लेकर जिला कलक्टर कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आमजन अपनी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से भी सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्जा करा सकता है। इसके व्हाट्सएप नम्बर 0988732044 है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर प्रारंभ हुए सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की सम्पर्क समाधान शाखा में गत अगस्त माह से कार्यरत है तथा उक्त नम्बर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस पर आमजन की भी अच्छी प्रतिक्रिया रही है और जिला कार्यालय में भी आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों में कमी आई है। इसके संचालन से अब तक कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा शेष समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जायेगा।
यह व्हाट्सएप पोर्टल आमजन के लिए अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के क्रम में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है। आमजन अपनी शिकायत उपरोक्त नम्बर पर दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 17 अक्टूबर। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में 20 अगस्त 2016 को दिये गये निर्णय द्वारा पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच श्रीमती पांचीबाई का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।
निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सेमलीहाट सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।
---00---
डग में मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सोमवार को पंचायत समिति डग में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 400 आशार्थियों ने भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र में 29 आशार्थियों का रोजगार के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया जबकि रोजगार प्रशिक्षण के लिए 126 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जी4एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड, श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप धानोदी झालावाड़ ने इलेक्ट्रिशियन एवं मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेफ्टी ऑफिसर व सीनेटरी ऑफिसर पदों के लिए पेस एजुकेशन सेन्टर, झालरापाटन द्वारा होटल सर्विसेज के लिये नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस शिविर में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड,़ बी. आर. नाहटा स्मृति संस्थान खानपुर, अग्रवाल सेल्स कार्पोरेशन खानपुर ने रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन किया।
सेन्ट वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र झालावाड़ के परामर्श दाता प्रभारी विजय माहेश्वरी ने वित्तयी योजनाओं की जानकारी व परामर्श दिया। उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, अल्प संख्यक विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
---00---

सोमवार, 17 अक्टूबर 2016

बाड़मेर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री तुलछाराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा गडरारोड़ चैराहा के पास मुलजिम जाकीरखां पुत्र सफीखां मिरासी व हुकमसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपुत निवासी बाड़मेर शहर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 2440 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 409 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर :- श्री मांगीलाल हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मोतीनगर मोहल्ले मे मुलजिम अजमल पुत्र मंगलाराम लोहार निवासी मोतीनगर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 430 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 233 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

वर्ष 2014 से आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतराः- मुकदमा नम्बर 554 दिनांक 12.12.2014 धारा 14/57, 19/57, 54ए आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी भरतकुमार पुत्र सेंधाभाई सतवारा निवासी डबाड़ थाना खेरालु जिला मेहसाणा गुजरात जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस थाना बालोतरा से एक विषेष टीम गठित कर गुजरात भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयत्न कर मुलजिम की मौजुदगी का पता कर दिनांक 16.10.16 को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे 2 मुलजिम पहले से ही गिरफतार किये जा चुके है प्रकरण धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत अन्वेषणाधिन है।

सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करते धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत 6 लोग गिरफतार
पुलिस थाना बालोतरा:- दिनांक 16.10.16 को कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक ंस्थान पर आम लोगो को बाधा डालकर शांति भंग करने के आरोप मे कुल 6 लोगो क्रमषः गौतम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, आम्बाराम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, अयुबखां पुत्र वली मोहम्मद मोयला मुसलमान, भटाराम पुत्र सवाराम भील उम्र 28 वर्ष, श्रीराम पुत्र गजाराम गुरू उम्र 30 वर्ष, जोगाराम पुत्र भोमाराम गुरू उम्र 35 वर्ष निवासीयान कितपाला, थाना बालोतरा को धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर सम्बधित अदालत मे पेष किये गये।


यहां 50 से 200 में बिकता है जिस्म, बाप-भाई लगाते हैं बेटियों की कीमत!

 यहां 50 से 200 में बिकता है जिस्म, बाप-भाई लगाते हैं बेटियों की कीमत!
इतना ही नहीं समुदाय के पुरुष ही महिलाओं को जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालते 
है। ताकि उसकी कमाई से परिवार के अन्य लोगों का भरण- पोषण हो सके या यूं 
कहे कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही इस समुदाय के लोगों का जीवन निर्वहन होता 
है।
वैसे तो जिस्मफरोशी का व्यापार सदियों पुराना है। जो सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के अधिकतर देशों में फैला है। इसके बावजूद आज भी इस व्यापार को समाज में घृणित निगाह से ही देखा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम व कुछ अन्य इलाकों में एक समुदाय के लोग इस व्यापार को गलत नहीं मानते हैं। बल्कि इन लोगों की मुख्य आय का साधन ही जिस्मफरोशी है। जिसमें ये अपने ही परिवार की महिलाओं को लिप्त करते हैं। बाछड़ा समुदाय के अधिकतर लोग मंदसौर-नीमच में बस्तियों के रूप में रहते हैं। इसके अलावा रतलाम के भी कुछ हिस्सों में भी इस समुदाय के लोगों का निवास है।
ये लोग पिछले कई वर्षों से इस व्यापार में लिप्त हैं और देह व्यापार को परंपरा मानते हैं।
इतना ही नहीं समुदाय के पुरुष ही महिलाओं को जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालते है। ताकि उसकी कमाई से परिवार के अन्य लोगों का भरण- पोषण हो सके या यूं कहे कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही इस समुदाय के लोगों का जीवन निर्वहन होता है।









वैसे तो जिस्मफरोशी का व्यापार सदियों पुराना है। जो सिर्फ भारत में नहीं 
बल्कि दुनिया के अधिकतर देशों में फैला है। इसके बावजूद आज भी इस व्यापार 
को समाज में घृणित निगाह से ही देखा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच, 
मंदसौर, रतलाम व कुछ अन्य इलाकों में एक समुदाय के लोग इस व्यापार को गलत 
नहीं मानते हैं। बल्कि  इन लोगों की मुख्य आय का साधन ही जिस्मफरोशी है। 
जिसमें ये अपने ही परिवार की महिलाओं को लिप्त करते हैं।

बाड़मेर. अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी

बाड़मेर. अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी


अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी 

बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाना व नियमों के अनुसार बाल वाहिनी का संचालन नहीं होने पर अब चालान काटकर वाहन को सीज कर दिया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार से बाल वाहिनियों के नियमों का पालन नहीं करने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। जिला परिवहन अधिकारी डी डी मेघाणी ने बताया कि स्कूली छात्रों को लाने व ले जाने में प्रयुक्त होने वाले वाहन में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों की बैठक लेकर 15 दिवस का समय दिया। इसके बाद शनिवार को यातायात चौकी में बाल वाहिनी संचालकों व ऑटो चालकों की बैठक का आयोजन किया गया तथा समझाइश की गई कि नियमों के अनुसार ही बाल वाहिनियों का संचालन करें।

नियमों को तोडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक को यातायात प्रभारी आनंद कुमार, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, उप निरीक्षक विनित चौहान ने सम्बोधित किया। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार दवे, फिरोज खां, मालाराम, रावतसिंह, हनीफ खां, माणक सिंह, रामेश्वरलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

क्षमता से ज्यादा बिठाता है तो सूचना दें : डीटीओ

जिला परिवहन अधिकरी ने अपील की है कि कोई ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बिठाता है तो इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष में दें।

नियमानुसार चलेगी बाल वाहिनियां : ऑटो रिक्शा यूनियन

ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार दवे ने बताया कि 40 प्रतिशत चालकों ने वर्दी सिलवा दी है। तथा नेम प्लेट लगवा दी है। वाहनों की दाहिनी तरफ जालियां लगवा दी है। नियमों के अनुसार अधिकांश कार्य हो चुका है। शेष कार्य दीपावली के अवकाश तक पूर्ण हो जाएगा।

रविवार, 16 अक्टूबर 2016

गोवर्धन. भरतपुर. बोलेरो और बस में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे


गोवर्धन. भरतपुर. बोलेरो और बस में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे
 



मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो में रविवार की अल सुबह सामने से बस ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बोलेरो घसीटती गई चली गई और फिर से सड़क के नीचे गिरते उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे में बोलेरो सवार चार यात्रियों की मौत हो गई। बोलेरो में सवार यात्रिायों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना गोवर्धन के समीप मथुरा अलवर मार्ग की है।

मुरैना से रात में करीब एक दर्जन लोग बोलेरो से गोवर्धन परिक्रमा देने आ रहे थे। मथुरा से आते समय अलवर मार्ग पर गोवर्धन पहुंचते उससे चार किमी. पहले एकता गोशाला पुलिया के निकट सामने आती बस ने तेज रफ्तार से बस टक्कर मार दी।

हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री अंदर फंस गए। घटना रात तीन बजे की होने से मदद समय से नहीं मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला और मथुरा अस्पताल भिजवाया, जहां महिला सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।


हादसे में पुष्पराय पाराशर, पुरुषोत्तम, सीमा, जितेन्द्र शर्मा निवासी थाने के सामने सबलगढ़ जिला मुरैना व ब्रजेश उर्फ लाला निवासी राजा का हॉल थाना सबलगढ़ की मौत हो गई है। जबकि मोहित शर्मा, बसंती बाई, सेामेन्द्र, महादेवी बाई, हेमा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पटना में चमके बाड़मेर के सितारे, जीते दो पदक राजस्थान में दो पदक वो भी बाड़मेर से



पटना में चमके बाड़मेर के सितारे, जीते दो पदक
राजस्थान में दो पदक वो भी बाड़मेर से

 




बाड़मेर 16.10.2016
पटना में 13 से 16 अक्टुबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय ओपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर ने दो कास्य पदक जीतेे। राजस्थान जूडो टीम के कोच खेमाराम चैधरी एवं मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में विषेषकर बाड़मेर के खिलाड़ियों का प्रदर्षन उत्कृष्ठ रहा। जिसमें बाड़मेर के लिए छात्रा वर्ग से जमना ने आन्ध्रप्रदेष, गोवा, गुजरात, पजांब को हराकर कास्य पदक जीता, वहीं छात्र वर्ग में लक्ष्मणंिसह ने उतराखंण्ड, गोवा व गुजरात को हराकर राजस्थान व बाड़मेर को कास्य पदक दिलाया। इस राष्ट्र स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में राजस्थान को इस प्रतियोगिता में दो कास्य पदक प्राप्त हुए, ये खिलाड़ी बाड़मेर के सुथारों का तला, जोगेष्वर कुआ, गरल से है। बाड़मेर के इस 10 सदस्यी दल में सभी खिलाड़ियों को बहुत ही शानदार प्रदर्षन रहा, लगभग प्रत्येक खिलाड़ि ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेष करते हुए पदक के लिए मुकाबला किया। बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुंचने पर उनका सम्मान किया जायेगा। पदक जीतने पर सरहदी जिले बाड़मेर से लेकर पूरे राजस्थान में खुषी की लहर फैल गई। खिलाड़ियों के परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया।