मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर। जिले में विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि विरधाराम पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी आंकली तहसील धोरीमना, सोहनलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी मण्डों की बेरी तहसील सेडवा, हीरालाल पुत्र केवलराम मेघवाल निवासी वार्ड संख्या 30 महावीर नगर बाडमेर, मथराराम पुत्र शिवाराम मेघवाल निवासी कंटलिया का पार तहसील रामसर तथा इस्लाम खां पुत्र लांगा खां कुम्हार (मुसलमान) निवासी कुम्हारों का पार तहसील गडरारोड की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
bnt के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें