मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

बाड़मेर कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण

बाड़मेर कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण
 


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। नगर परिषद बाड़मेर द्वारा गु्रप फोर पीपुल्स के तत्वावधान मंे बाड़मेर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण किया गया है। द्वितीय चरण इन्हीं कच्ची बस्तियों मंे बुधवार से होगा।
नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर मंे मलेरिया तथा डेंगू से प्रभावित डार्क जोन एरिया, कच्ची बस्तियांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण सोमवार को पूर्ण हुआ। उन्हांेने बताया कि लक्ष्मीनगर, इंदिरा कालोनी, गेहूं रोड़, जटियो का वास, गांधी नगर, तनसिंह सर्किल, जोशियो का वास, मोती नगर, सर्किट हाउस आदि क्षेत्रांे मंे फोगिंग का प्रथम चरण पूर्ण हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें