जयपुरप्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी हत्या, कमरे में मारा फिर बाइक से पटक गए शव
बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात खादी ग्रामोद्योग के पास बाइक सहित मृत मिले युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशादेवी (25), उसके प्रेमी रामअवतार मीणा (&4) और उसके साथी हरकेश मीणा (18) राजगढ़ अलवर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर को रात करीब ढ़ाई बजे बजाज नगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी, तभी खादी ग्रामोद्योग की दीवार के पास एक युवक की लाश मिली, जिसके सिर पर गंभीर चोट थी।
वहीं शव के ऊपर बाइक पडी मिली थी। लेकिन पुलिस को मौके के हालात देखने से पता चल गया कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां पटका गया है और हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है। बाइक नंबरों के आधार पर मृतक की पहचान नानूराम गुर्जर (&0) निवासी गणेशगंज टोडारायसिंह टोंक के रूप में हुई। मृतक यहां गौतम नगर टोंक फाटक पर पत्नी आशादेवी के साथ किराए से रहता था।
पत्नी को नहीं थी चिंता
पति के गायब होने पर पत्नी को बिल्कुल भी चिंता नहीं हुई और न ही उसने किसी परिजन व पुलिस को सूचना दी। जिससे पुलिस का पत्नी की ओर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ के बाद पत्नी टूट गई और प्रेमी संग मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आशा देवी, प्रेमी रामअवतार मीणा और हरकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आशादेवी के रामअवतार से तीन सालों से प्रेम संबंध थे।
पति ने छीन लिया था मोबाइल
इस बात का जब नानू को पता चला तो उसने पत्नी का मोबाइल भी छीन लिया और उसने कई बार शराब पीकर पत्नी से मारपीट की। उसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
डंडे से मारकर की हत्या
आशा ने शनिवार रात प्रेमी को बुलाया। जिस पर वह अपने एक साथी के साथ कमरे पर आ गया। तीनों ने सोते हुए नानू पर बेसबाल के डंडे से वार कर उसकी कमरे में ही हत्या कर दी। बाद में रामवतार शव को पकड़कर बैठ गया और हरकेश बाइक चला कर ले गया। फिर शव को पटक कर हादसे का रूप देने के लिए बाइक व हेलमेट ऊपर पटक दिए।
दोनों ट्रेन से भागे गांव
पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रामअवतार व हरकेश कुछ देर के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बैठ गए और पुलिस को देखते रहे। बाद में दोनों पैदल ही जगतपुरा स्टेशन पहुंच गए। फिर वहां से सुबह जल्दी जाने वाली पैसेजंर गाड़ी से अपने गांव पहुंच गए। पुलिस की एक टीम ने राजगढ़ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जयपुर ले आई।
मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती
पुलिस ने बताया कि आशा का प्रेमी रामवतार मीणा अपने गांव के पास ही हाईवे पर ढ़ाबा चलाता है। करीब तीन साल पहले आशादेवी का गलती से उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल चला गया था। उसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। उसके बाद दोनों गौतम नगर स्थित किराए के कमरे में ही मिलते थे। मृतक नानू सुबह दस बजे नौकरी पर जाता था और रात आठ बजे वापस आता था। इस बीच दोनों कमरे पर ही मिलते थे।