मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी हत्या, कमरे में मारा फिर बाइक से पटक गए शव



जयपुरप्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी हत्या, कमरे में मारा फिर बाइक से पटक गए शव

बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात खादी ग्रामोद्योग के पास बाइक सहित मृत मिले युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी हत्या, कमरे में मारा फिर बाइक से पटक गए शव

पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशादेवी (25), उसके प्रेमी रामअवतार मीणा (&4) और उसके साथी हरकेश मीणा (18) राजगढ़ अलवर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर को रात करीब ढ़ाई बजे बजाज नगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी, तभी खादी ग्रामोद्योग की दीवार के पास एक युवक की लाश मिली, जिसके सिर पर गंभीर चोट थी।




वहीं शव के ऊपर बाइक पडी मिली थी। लेकिन पुलिस को मौके के हालात देखने से पता चल गया कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां पटका गया है और हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है। बाइक नंबरों के आधार पर मृतक की पहचान नानूराम गुर्जर (&0) निवासी गणेशगंज टोडारायसिंह टोंक के रूप में हुई। मृतक यहां गौतम नगर टोंक फाटक पर पत्नी आशादेवी के साथ किराए से रहता था।




पत्नी को नहीं थी चिंता

पति के गायब होने पर पत्नी को बिल्कुल भी चिंता नहीं हुई और न ही उसने किसी परिजन व पुलिस को सूचना दी। जिससे पुलिस का पत्नी की ओर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ के बाद पत्नी टूट गई और प्रेमी संग मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आशा देवी, प्रेमी रामअवतार मीणा और हरकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आशादेवी के रामअवतार से तीन सालों से प्रेम संबंध थे।




पति ने छीन लिया था मोबाइल

इस बात का जब नानू को पता चला तो उसने पत्नी का मोबाइल भी छीन लिया और उसने कई बार शराब पीकर पत्नी से मारपीट की। उसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली।




डंडे से मारकर की हत्या

आशा ने शनिवार रात प्रेमी को बुलाया। जिस पर वह अपने एक साथी के साथ कमरे पर आ गया। तीनों ने सोते हुए नानू पर बेसबाल के डंडे से वार कर उसकी कमरे में ही हत्या कर दी। बाद में रामवतार शव को पकड़कर बैठ गया और हरकेश बाइक चला कर ले गया। फिर शव को पटक कर हादसे का रूप देने के लिए बाइक व हेलमेट ऊपर पटक दिए।




दोनों ट्रेन से भागे गांव

पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रामअवतार व हरकेश कुछ देर के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बैठ गए और पुलिस को देखते रहे। बाद में दोनों पैदल ही जगतपुरा स्टेशन पहुंच गए। फिर वहां से सुबह जल्दी जाने वाली पैसेजंर गाड़ी से अपने गांव पहुंच गए। पुलिस की एक टीम ने राजगढ़ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जयपुर ले आई।




मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती

पुलिस ने बताया कि आशा का प्रेमी रामवतार मीणा अपने गांव के पास ही हाईवे पर ढ़ाबा चलाता है। करीब तीन साल पहले आशादेवी का गलती से उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल चला गया था। उसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। उसके बाद दोनों गौतम नगर स्थित किराए के कमरे में ही मिलते थे। मृतक नानू सुबह दस बजे नौकरी पर जाता था और रात आठ बजे वापस आता था। इस बीच दोनों कमरे पर ही मिलते थे।

नए कलेवर में दिखा संघ, जानिए RSS के बदलाव का इतिहास

 नए कलेवर में दिखा संघ, जानिए RSS के बदलाव का इतिहास
 नए कलेवर में दिखा संघ, जानिए RSS के बदलाव का इतिहास

मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता दशहरे के दिन 91 साल बाद खाकी हॉफ पैंट के बजाए भूरे रंग की पतलून में नजर आए। गणवेश का हिस्सा बनी इस नई पतलून के साथ आरएसएस के स्थापना दिवस विजयादशमी पर निकला पथ संचलन द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुआ। पतलून की कमी के कारण इस बार मंगलवार को सिर्फ गुड़गांव महानगर में ही पथ संचालन आयोजित हुआ। 16 अक्तूबर को मानेसर महानगर के वार्ड एक में दूसरा आयोजन होगा।
सबसे पहले शस्त्र पूजा की गई उसके पश्चात बौद्धिक के अंतर्गत वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारियों ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। प्रांत कारवाह देव प्रसाद भारद्वाज,महानगर कार्यवाह विजय कुमार, भाग संघ चालक वेद मंगला, विभाग प्रचारक शिव कुमार भी उपस्थित रहे। उसके पश्चात 1000 कार्यकर्ता नए और सम्पूर्ण गणवेश में हाथों में लाठियां लिए पथ संचलन को तत्पर दिखे।

उत्साह से भरे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अनुशासित कदमों के साथ सड़कों पर कदम ताल करते हुए उतरे। आगे आगे खुली जीप में वरिष्ठ कार्यकर्ता सवार थे और देश भक्ति नारे लगा रहे थे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह पथ संचलन द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय पुराना गुड़गांव से शुरू हुआ। कालेज के पुराने रेलवे रोड की ओर जाने वाले गेट से पथ संचलन में शामिल आरएसएस कार्यकर्ता निकले।

कई स्थानों पर फूल मालाओं से इनका स्वागत भी किया गया। न्यू कालोनी, न्यू रेलवे रोड से होता हुआ द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से द्रोणाचार्य कालेज में आएगा। विभाग प्रचारक शिव कुमार ने बताया कि इसी तरह 16 अक्तूबर अपराह्न 3 बजे सेक्टर 1 से महानगर मानेसर में पथ संचलन निकाला जाएगा।

आजादी और आजादी के बाद संघ के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराएं: देव प्रसाद भारद्वाज
प्रांत कारवाह देव प्रसाद भारद्वाज ने आह्वान किया कि आजादी और आजादी के पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश हित में काफी योगदान किया है। इन योगदान और कुर्बानियों से देश की नई पीढ़ी को अवगत कराना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए। ताकि हम संघ की शाखाओं को विस्तार कर हर क्षेत्र के युवा को इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ सके। हर गांव हर घर संघ से जुड़ना चाहिए। ताकि हम ताकि हम हिन्दु संस्कृति को संरक्षित रख सके।

पहले भी हुए बदलाव
1925 सितंबर में स्थापना के समय कार्यकर्ता खाकी हॉफ पैंट, शर्ट और टोपी पहनते थे
1930 में खाकी टोपी के स्थान पर काली टोपी शामिल हो गई
1940 में खाकी शर्ट के स्थान पर सफेद शर्ट को स्वीकृति मिली
1958 में पैरो में ऊंचे बूट या विकल्प में रेकजीन के काले जूतों को शामिल किया गया
1973 में अपेक्षाकृत हल्के जूते का इस्तेमाल किया गया
2011 में चमडे़ के बजाए कैनवास बेल्ट का इस्तेमाल शुरू हुआ।
2015 में नागपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में पतलून को स्वीकृति मिली, नई ड्रेस गुड़गांव में ही सिली गई।

नहीं सुलझी कानपुर जज मर्डर मिस्ट्री, कई राज से उठेगा पर्दा

नहीं सुलझी कानपुर जज मर्डर मिस्ट्री, कई राज से उठेगा पर्दा

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने हत्यारोपी पति मनु अभिषेक रंजन को जेल भेज दिया है। मगर मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह नहीं सुलझी है। कई ऐसे राज हैं जिनसे पर्दा उठना बाकी है। इससे जुड़े सवालों के जवाब पुलिस भी खोजने की जुगत लग गई है। पुलिस के मुताबिक कई हैरान कर देने वाली बातें भी सामने आ सकती हैं।

एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक मनु ने पूछताछ में बताया कि वह एक तारीख को अपने दोस्तों के साथ मसूरी गया था। इस दौरान उसने प्रतिभा को एक भी कॉल नहीं की। मनु का कहना है कि उसके साथ कई दोस्त थे। इस वजह से उसने कॉल नहीं की। मनु का यह तर्क पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। इसको लेकर पुलिस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं। एसएसपी ने जांच टीम को इस बारे में बारीक तस्दीक करने का आदेश दिया है। वहीं प्रतिभा के घर मिली शराब की बोतल, ग्लास और मनु के फ्रेंड सर्किल के बारे में जानकारी हासिल करने को कहा है।


नहीं सुलझी कानपुर जज मर्डर मिस्ट्री, कई राज से उठेगा पर्दा

पुलिस को आशंका है कि वारदात में मनु के साथ कोई और भी शामिल हो सकता है। सबसे बड़ा सवाल एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में व्हाट्सअप चैट से पता चला कि प्रतिभा के गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मनु अर्बाशन की बात कह रहा था जो कि प्रतिभा को मंजूर नहीं था। पुलिस भौंचक है कि आखिर शादीशुदा युवक बच्चा क्यों नहीं चाह रहा था? ऐसे में पुलिस ने एक अन्य पहलू पर भी जांच शुरू की है। रिमांड पर इन सवालों के मिल सकेंगे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में देगी।

पुलिस को उम्मीद है कि अनसुलझे सवालों के जवाब रिमांड के दौरान मिल जाएंगे। चूंकि अभी तक आरोपी ने कबूल नहीं किया ऐसे में साक्ष्यों को जुटाना भी पुलिस के लिए चुनौती है।

अनसुलझे सवाल

मनु मसूरी किसके साथ गया था

ऐसी क्या स्थिति थी कि वह प्रतिभा को फोन नहीं कर सका

पत्नी के गर्भवती होने के बावजूद वह अकेले मसूरी घूमने क्यों गया था

अकेला मनु पूरी वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है

मर्डर की योजना में क्या कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग



पटियाला/नाभा।
जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग



जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग
मौत के एक मामले में पुलिस अचानक शमशान पहुंची आैर जलती चिता पर पानी डालकर उसे बुझा दिया। पुलिस ने जलती चिता को बुझाने के कारण का खुलासा करते हुए मौत के एक राज पर से भी पर्दा उठाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बेटी-दामाद के बीच सुलह कराने पहुंचे एक व्यक्ति की उसी के दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में दामाद ने ससुराल पहुंचकर ससुर की मौत एक्सीडेंट में होना बताया, जिसे ससुराल वालों ने भी सच मान लिया। हालांकि एक व्यक्ति को इस पर शक हो गया आैर उसने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने चिता को बुझाकर मृतक भजन सिंह के शव को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि शव के पिछले हिस्से में गोली लगी है। अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी दामाद पुलिस को देखते ही फरार हो गया। मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दामाद गुरजंट सिंह पर हत्या के आरोप में एफआर्इआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर से गोली का खोखा भी बरामद कर लिया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।



जानकारी के मुताबिक भजन सिंह बेटी आैर दामाद के बीच झगड़ा होने की सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचा। इसी दौरान गुस्साए गुरजंट सिंह ने गोली चला दी जो भजन सिंह के सिर पर लगी आैर उसकी मौत हो गर्इ। गुरजंट सिंह ने अपनी पत्नी को धमकाया आैर उसे चुप रहने के लिए कहा आैर लाश को खुद ही अपने ससुराल लेकर पहुंच गया।
इस दौरान गांववासियों ने एक्सीडेंट को लेकर गुरजंट सिंह से पूछताछ की लेकिन वह कोर्इ जवाब नहीं दे सका। शव का रात में अंतिम संस्कार होता देखकर लोगों को संदेह हुआ आैर उनमें से किसी ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।

सिरफिरे आशिक ने लड़की को जलाया जिंदा


सिरफिरे आशिक ने लड़की को जलाया जिंदा

 



नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भलस्वा डेरी इलाके का है जहां शादी से इन्कार करने पर युवक ने लड़की को ंिजंदा जला दिया। लड़की 70 फीसदी जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर है।


अभिषेक डाल रहा था शादी का दबाव
जानकारी मुताबिक अभिषेक नाम का युवक आरोपी लगातार शादी करने के लिए लड़की पर दबाव डाल रहा था और उसे अपने साथ भाग जाने के लिए उकसाता था। इसके लिए आरोपी लड़का लड़की को मैसेज कर जान से मारने की धमकियां भी देता था। 27 अगस्त को भी अभिषेक ने एक मैसेज किया, जिसमें लिखा कि लड़की उससे मिले नहीं तो वो उसकी हत्या कर देगा।

लड़की को जिंदा जला दिया
अब तक अभिषेक को नजरअंदाज कर रही लड़की ने सारी बात घर जाकर अपने भाई को बताई। जिसके बाद लड़की के भाई ने
अभिषेक के घर जाकर उसे बहन को परेशान न करने कि चेतावनी दी। चेतावनी की बात से भड़का अभिषेक अपने कुछ दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा और वहां उसके भाई और मां की जमकर पिटाई की। इसके बाद अभिषेक ने केरोसीन डालकर लड़की को जिंदा जला दिया।


जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है लड़की
70 फीसदी जल चुकी लड़की तो तुंरत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौते की बीच जंग लड़ रही है। उधर पुुलिस ने तुंरत इस मामलें में कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

'नागकन्या' ने किया नागलोक जाने का दावा, श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने हुआ कुछ ऐसा

'नागकन्या' ने किया नागलोक जाने का दावा, श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने हुआ कुछ ऐसा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर गांव की 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने इच्छाधारी सांप से शादी करने का दावा किया है। उसने खुद को नागकन्या बताते हुए कहा था कि वह नागपंचमी के दिन अपने ससुराल नागलोक जाएगी। नागपंचमी के दिन गांव में लोगों का हुजूम लग गया। लड़की नागलोक कैसे जाती इसे देखने की इच्छा से लोग सुबह ही जुट गए। कसकेला गांव में देवालय के पास तिरपाल लगाकर वहां लड़की को बैठा दिया गया। कुछ लोगों ने पहले उसकी पूजा की और उशके सामने बैठ गए। लड़की दोपहर तक लोगों से घिरी रही।

'नागकन्या' ने किया नागलोक जाने का दावा, श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने हुआ कुछ ऐसा भीड़ को कंट्राेल करने पुलिस अफसर और जवानों की तैनाती करनी पड़ी। लड़की को पुलिस ने अपने सिक्युरिटी घेरे में रखा था। सब इंतजार करने लगे कि लड़की कब जाएगी। तबी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। लड़की ने मौके पर मौजूद जयनगर थाने के थाना इंचार्ज सुनील तिवारी से कहा कि से अच्छा नहीं लग रहा है और वह घर जाना चाहती है। पुलिस टीम ने भीड़ के बीच किसी तरह उसे बाहर निकाला और उसे अस्पतालमें भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को बेचैनी की शिकायत थी। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। जब लोगों को पता चला कि नागलोक जाने का दावा करने वाली लड़की बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गई है, तो वे मायूस होकर वहां से वापस अपने घरों को लौट गए। गौरतलब है कि लड़की का कहना था कि एक इच्छाधारी सांप उसे अपने साथ नागलोक ले गया अौर वहां उससे शादी रचाई। लड़की खुद को पिछले सात जन्मों से उस नाग की पत्नी बताते हुए किसी और से शादी करने से मना कर रही है। लड़की के नागलोक जाने का पूरा ड्रामा देखने के लिए करीब हजारों लोग जुटे थे।

चिकित्सा चमत्कार: 5 साल की बच्ची बन चुकी मां !

चिकित्सा चमत्कार: 5 साल की बच्ची बन चुकी मां !

लीमाः बात यकीन करने लायक बेशक न लगे लेकिन यह सच है। पेरू में रहने वाली 5 साल की लड़की मां बन चुकी है। साल 1939 में लीना मदीना नामक एक लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया था। उस वक्त उसकी उम्र महज 5 साल थी। इसे चिकित्सा चमत्कार माना जा सकता है। लीना परविलिएन गांव में रहती थी, जो पहाड़ों पर 7,400 फुट पर बसा देश का सबसे गरीब क्षेत्र था।

चिकित्सा चमत्कार:  5 साल की बच्ची बन  चुकी मां !चिकित्सा चमत्कार: 5 साल की बच्ची बन चुकी मां !पहले लड़की के माता-पिता ने सोचा था कि उनकी बेटी के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है। मगर, पेरू के पिस्को में डॉक्टरों द्वारा की गई जांच में पता चला कि वह आठ महीने की गर्भवती है। यह भी पता चला कि महज अढ़ाई साल की उम्र में उसका मासिक धर्म शुरू हो चुका था। लीना ने छह पाउंड वजन के लड़के को जन्म दिया, जिसका नाम उसने गेरार्डो रखा। लीना के पिता को अनाचार और बलात्कार के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन सबूत की कमी के कारण उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। लीना का बच्चा 10 साल की उम्र तक लीना को अपनी बहन मानता रहा। हालांकि, बाद में उसे सच्चाई बता दी गई। वह 40 साल की उम्र तक जीवित रहा था।

मां के सामने 2 घटें तक करते रहे ऐसा काम

 मां के सामने 2 घटें तक करते रहे ऐसा काम
बेटी के शरीर पर बैठे थे दो युवक, मां के सामने 2 घटें तक करते रहे ऐसा कामहमीरपुर: राठ नगर के जुगनिया गांव से सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की अपनी मां के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में आई थी जिसे कुछ लड़के जबरदस्ती उठाकर ले गए और उसके साथ गैंगरेप का अंजाम दिया। शादी में लड़की के नहीं दिखने पर उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। लड़की की महिला ने जब नसीम के घर की तलाशी की तो देखा कि बेटी निर्वस्‍त्र पड़ी थी। लड़की एक कमरे में थी जिसके साथ चार लड़के बलात्कार कर रहे थे।

राठ थाना कोतवाली में इस घटना की जानकारी दी लेकिन उन्होंने गैंगरेप की बजाय छेडख़ानी का मामला दर्ज कर लिया। बाद में परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी को ढूंढते नसीम के घर पहुंची तो वो जमीन पर निर्वस्त्र पड़ी मिली। बेटी के शरीर के ऊपर कुछ लड़के बैठे थे, जबकि दो अन्य लड़के उसके हाथ पैर पकड़े हुए थे। अपनी बेटी को बचाने के लिए जैसे ही वह चिल्‍लाई तो दबंगों ने उसे पकड़ कर जमीन पर पटक कर बांध और 2 घंटे तक गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत सुनने के बाद एसपी ने इस घटना में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राठ कोतवाली प्रभारी को तत्काल मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम

 बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम

 बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम

इलाहाबाद: कहते हैं कानून अपराधियों को सजा देने में कतई नहीं झुकता लेकिन झूंसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही पर पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। मामला गैंगरेप का है। यहां रहने वाली एक लड़की के साथ 7 महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और तीन बार प्रदेश के बाहर बेबस लड़की का जिस्म बेचा गया। पीड़िता की मां ने पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के कई बार चक्‍कर लगाए, लेकिन आरोपियों को आज तक पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है।

पीड़िता की मां ने बताया कि उसके गांव का ही एक दबंग श्याम सुंदर, 19 फरवरी 2016 को बेटी को बंंदूक की नोक पर घर से उठा ले गया। बाद में साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर उसे घर फेंक गए। पीड़िता ने 23 फरवरी को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले की एफआईआर तक नहीं लिखी गई। थाने में शिकायत दर्ज न होने के बाद दबंगों ने उसे फिर से घर से उठवा लिया और प्रदेश के बाहर 3 बार उसको बेचा।

दबंगों के चंगुल से निकलकर जब पीडि़‍ता अपने घर पहुंंची, तो 8 अगस्त को आईजी के आदेश पर 13 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद भी जब दो महीना गुजर गया और आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, तो लड़की और उनके परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में डेरा डाल दिया। पीड़िता और उसके परिजनों का कहना है कि अब वह एसएसपी दफ्तर से तभी उठेंगे, जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। वहीं एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है और अपराधियों पर जांच करके उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।

शौच के लिए गई 9वीं की छात्रा से गैंगरेप

शौच के लिए गई 9वीं की छात्रा से गैंगरेप
शौच के लिए गई 9वीं की छात्रा से गैंगरेपमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में गैंगरेप की घटनाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक मामला शांत नहीं होता दूसरी घटित हो जाती है। ऐसा ही नया मामला मिर्जापुर जिले में सामने आया है। जहां शौच के लिए घर से निकली 9वीं की छात्रा के साथ गांव के ही तीन युवकों ने गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।

किसी तरह होश आने के बाद घर पहुंची पीड़िता ने सारी आपबीती परिजनों को सुनाई। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें घटना जिगना थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफपुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने कहा है कि मामले की तफ्तीश और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जैसलमेर, दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर 14 अक्टूम्बर से



जैसलमेर, दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर 14 अक्टूम्बर से

जिला कलक्टर ने षिविर के सफल आयोजन को लेकर आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक


जैसलमेर, 10 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार आगामी 14 अक्टूम्बर से प्रारम्भ होने वाले दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं सतत् माॅनिटरिंग करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, विकास अधिकारी सांकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने बैठक के अवसर पर संबंधित अधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में दिषा निर्देषानुसार तत्परतापूर्ण कार्यवाही करते हुए षिविरों में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि षिविरों का मूल उदेष्य जरूरत मंद लोगो को अधिकाधिक राहत पहुंचाना है। जिसमें लोगो की समस्याओं के निराकरण के साथ चिन्हित कार्य करवाने और योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने जिला अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से एक एक बिन्दू पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर प्रत्येक शुक्रवार को दो दो पंचायत पर लगेंगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, संबंधित बीडीओं इस षिविर के प्रभारी होंगे। इन षिविरों के नोडल अधिकारी जिला परिषद् के मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण को बनाया गया है।

षिविर के मौके पर सरकार की विविध जनोपयोगी एवं विकास योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन आदि मौके पर ही भरवाएं जाकर लोगो को लाभ पहुचाया जायेगा। विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर ग्रामीणों के कार्य षिविर में ही किए जाने के सार्थक प्रयास किये जायेगे।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि इस षिविर का शुभारम्भ जिले के प्रभारीमंत्री करेंगे। इसलिए सभी अधिकारीगण को षिविर संचालन के लिए सौपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण गम्भीरता के साथ समय रहते पूर्ण कर लेने के निर्देष प्रदान किए गए है। उन्होंने इस कार्य को बेहतरीन ढंग से सम्पादित करने को कहा। उन्होंने माह अक्टूम्बर में लगाए जाने वाले षिविर कार्यक्रम के अनुसार आगामी 14 अक्टूम्बर को अमरसागर, बडाबाग, तेजपाला, रायमला, रामदेवरा, सादा में षिविर लगाए जायेगे। इसीक्रम में 21 अक्टूम्बर को भू, डाबला, राघवा, सोनू, छायण, लौहारकी के साथ ही आगामी 28 अक्टूम्बर को बासनपीर, धायसर, नेतसी, शाहगढ, चैक तथा सनावडा में पंचायत षिविर लगेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन षिविरों के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, मेडिकल, विद्युत, पेयजल, राजस्व, कृषि, श्रम कल्याण, समाज कल्याण, पषुपालन, रसद विभाग, वन विभाग, आयोजना विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं अन्य विभाग अपने अपने काउण्टर स्थापित कर षिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित कार्यो का निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर कई विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

अजमेर, जायरीन को 35 रूपए में मिलेगा पूड़ी सब्जी का भोजन पैकेट

अजमेर, जायरीन को 35 रूपए में मिलेगा पूड़ी सब्जी का भोजन पैकेट 
अजमेर, 10 अक्टूबर। मोहर्रम के अवसर पर जायरीन को उचित मूल्य पर पूड़ी सब्जी तथा गैस काउंटर की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। 
जिला रसद अधिकारी दीप्ती शार्मा ने बताया कि मोहर्रम 2016 के अवसर पर आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली में प्रशासन द्वारा उचित मूल्य पर भोजन पैकेट तथा गैस काउंटर उपलब्ध करवाया जाएगा। किराना वस्तुओं तथा पूड़ी सब्जी के लिए उचित मूल्य दुकान संख्या 177 की डीलर श्रीमती स्नेहलता को अधिकृत किया गया है। खाने के पैकेट की कीमत 35 रूपए निर्धारित की गई है। किराना की वस्तुए एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री अनुमोदित ब्राण्ड की निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवायी जाएगी। 
इसी प्रकार विश्राम स्थली में हाथ से भोजन पकाने वाले जायरीन के लिए 10 रूपए प्रतिघण्टा की दर से उपयोग करने के लिए गैस काउंटर लगाया जाएगा। इसके लिए अजमेर इण्डेन गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है। 

एनपीएस की कार्यशाला 13 अक्टूबर को  
अजमेर, 10 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के संबंध में कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 13 अक्टूबर को सूचना केन्द्र स्थित सभागार में किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि एनपीएस, मेडिक्लेम, जीपीएफ तथा बीमा के प्रपत्रा आॅनलाइन करने एवं अन्य जानकारियों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रा के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए प्रातः 10.30 से 12.30 तथा शहरी क्षेत्रा के आहरण एंव वितरण अधिकारियों के लिए दोपहर 1.45 से अपरान्ह 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं वेतन विपत्रा बनाने वाले लिपिक भाग लेंगे। 

झारखण्ड विधानसभा की समिति का यात्रा कार्यक्रम  
अजमेर, 10 अक्टूबर। झारखण्ड विधानसभा की लाइब्रेरी डवलपमेन्ट ओन यूथ कल्चरल एण्ड टयूरिज्म समिति 20 अक्टूबर शाम को अजमेर पहुंचेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने दी।

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में दषहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में दषहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 जैसलमेर, 10 अक्टूबर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 11 अक्टूबर मंगलवार को सूर्यास्त बेला पर सायंकाल 6ः00 बजे स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजयी का प्रतीक दषहरा ( विजयदषमी ) पर्व का आयोजन नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर ने बताया कि विजयदषमी के अवसर पर रावण दहन व आतिषबाजी का कार्यक्रम होगा। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने सभी जिलावासियों को विजयदषमी पर्व के उपलक्ष में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं देते हुए विषेष आग्रह किया हैं कि वे दषहरा महोत्सव के दौरान अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रमों को सफल बनावें।

                                    ---000--

समस्त आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यषाला शुक्रवार को

जैसलमेर 10 अक्ठूबर। जिले के समस्त आहरण  एव वितरण अधिकारियों की कार्यषाला 14 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11बजे कार्यालय परिसर में आयोजन की जा रही है।

राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग के सहायक निदेषक बिषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यषाला मंे जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियो को साधारण बीमा निधि/मेडिक्लेम योजना / एनपीएजीपीएफ योजना/राज्य बीमा योजना के साथ साथ विभाग की एसआईपीएफ पोर्टल पर किये जा रहे आॅन लाईन कार्यो की अधतन जानकारी दी जावेगी जिसमंे जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों निर्धारित समय पर उक्त कार्यषाला मंें उपस्थित होने को कहा हे कतिपय कारणों से स्वयं के उपस्थित न होने की स्थिति मंें अपना प्रतिनिधि को आवष्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।

---000---

राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव पंचायत षिविरों के

आयोजन के संबंध में लेंगे समीक्षा बैठक


जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी व जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार की सहभागीता में 13 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालयों पर 14 अक्टूम्बर से लगने वाले पंचायत षिविरों के उद्घाटन एवं समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस संबंध में एक बैठक सूचना जारी कर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक मे नियत समय पर आवष्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करे।

---000---

गुरूवार 13 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम

एवं सतर्कता समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से

 स्थगित करके आगामी बैठक 20 अक्टूम्बर को होगी


जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर की मासिक बैठक एवं जन सुनवाई कार्यक्रम जो कि 13 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे इस बैठक का आयोजन होना था परन्तु अब इस बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

       प्रभारी अधिकारी, सतर्कता (एडीएम) नखतदान बारठ ने बताया कि अब यह बैठक आगामी 20 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के पश्चात् उक्त बैठक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नम्बर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जनअभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति के नाम संबोधित करते हुए व्यक्तिगत अथवा डाक से जिला कलक्टर कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।

---000---

बीसूका की समीक्षा के लिए बैठक मगलवार को

जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक 18 अक्टूम्बर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपराहन बाद 4 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद् डाॅ. बी.एल मीना ने दी।

---000---



जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में पेयजल एवं

चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतरीन करने के दिए निर्देष


        जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देष दिए कि वे सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को मुष्तैद कर दें एवं इस संबंध में पूर्ण माॅनिटरिंग को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देष दिए। यह भी निर्देषित कर दें कि वे इस बीमारी के रोगियों का समय पर उपचार करावें। उन्होंने रामदेवरा क्षेत्र में समुचित ढंग से डीडीटी का समुचित ढंग से छिडकाव कार्य करने पर विषेष बल दिया ताकि सम्भावित बीमारियों से निजात पाई जा सके।

       जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ओ.पी व्यास के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पानी की नियमित रूप से सैम्पल जांच करवाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने,रामदेवरा और पोकरण में मेलें के बाद मच्छरों के प्रभाव की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा एवं नगरपालिका पोकरण का सहयोग लेकर डीडीटी का स्प्रे कराने के निर्देष दिए एवं यह कार्यवाही एक सप्ताह में करने पर बल दिया। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को नगर में एकत्र पडे कूडे कचरे को हटाने, जगह जगह क्षतिग्रस्त सडक मार्ग  की आवष्यक मरम्मत कराने एवं गन्दे नालों के ओवर फ्लो को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देष प्रदान किए।

       जिला कलक्टार श्री शर्मा ने बैठक में पीएमओ श्रीजवाहिर चिकित्सालय को अस्पताल में पर्याप्त दवादयाॅं रखने एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने तथा टाॅयलेट्स एवं चिकित्सा परिसर की समुचित ढंग से साफ-सफाई पर विषेष ध्यान की आवष्यकता प्रतिपादित की।

       उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए वहीं डिस्काॅम अधिकारी को मोहनगढ व रामगढ के नहरी क्षेत्र प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विद्युत को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्हांेने जिले में जिन विद्युत पोलों के तार ढीलें है या पोल क्षतिग्रस्त हैं उनकी समय पर मरम्मत करानें एवं तार खिचनें की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

       जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे आगामी पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटनीय स्थलों के साथ ही शहर के अन्दर के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला प्रषासन का सहयोग लेकर स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन उपयोग से मुक्ति दिलानें के लिए विषेष अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को रामदेवरा क्षेत्र में जगह-जगह एकत्र पडे  कूड़े व कचरे को तत्काल हटाने के निर्देष दिए।

       उन्होने शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए 15 दिवस में सभी वार्डों में फोगिंग मषीन से स्प्रे करानें के निर्देष दिए वहीं हनुमान चैराहा के पास नालें को जिस शरारती द्वारा कचरा या अन्य कपडे डालकर नालें को चैक कर दिया जाता है उसकी प्रभावी ढंग से निगरानी व्यवस्था करके ऐसे व्यक्ति को पकडने की कार्यवाही कर उसके खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज कराने के निर्देष दिए एवं हिदायत दी की इसमें प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर कडाई से लिया जायेगा। उन्होंने 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की पूर्व में ही पूरी तैयारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में सीवरेज कार्य को प्राथमिकता से पूरा करा दें वहीं शहर में चल रहे सीवरेज कार्य में गति लायें एवं जहां पर कार्य कर दिया जाता है वहां पर सडकों का डामरीकरण करानें की व्यवस्था करंे।

       उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे मानवीय सेवा से जुडें है इसलिए वे अपने विभागीय गतिविधियों की क्रियान्विती के प्रति सजग रहें एवं फील्ड स्टाॅफ कांे भी मुष्तैद रखंे साथ ही जो समस्या सामने आएं उसका तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे अपना सूचना तन्त्र मजबूत बनावें एवं यह सुनिष्चित करें कि विभाग की समस्या फील्ड में होने पर सबसे पहले उन्हें सूचना मिलें एवं समय रहते तत्काल कार्यवाही करें।

----000----

जिला कलक्टर श्री शर्मा एवं जिले के जन प्रतिनिधिगणों

विजयदषमी के पावन पर्व पर दी हार्दिक

शुभकामनाएं


       जैसलमेर , 10 अक्टूबर। विजयदषमी के पावन पर्व के उपलक्ष में जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा , जिले के सभी जनप्रतिनिधियों जैसलमेर-बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी व जोधपुर व पोकरण सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत और जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के साथ ही नगर विकास न्यास के सचिव डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने सभी जिलावासियों को अपनी ओर हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएॅं दी है। इन सभी ने असत्य पर सत्य की  विजयी का प्रतीक दषहरा पर्व पर देष एवं प्रदेष तथा जिले में अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि की भगवान श्रीराम से मंगल कामना की है।

                                         ---000--

बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज
 




बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट सुधीर शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
-0-

झालावाड़ श्री चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष आज करेंगे जनसुनवाई
झालावाड़ 10 अक्टूबर। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार 11 अक्टूबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक सर्किट हाउस झालावाड़ में आमजन से संबंधित समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।
---00---

श्री चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 10 अक्टूबर। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को मेला समिति के अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने चन्द्रभागा मेले को वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक मंे मेला कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों को आवंटित कार्यो की प्रगति, मेला आयोजन हेतु अस्थाई विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के स्नान हेतु मुंडलियाखेड़ी बांध से पानी छोड़ने, मेले मंे पुलिस व्यवस्था तथा मेला स्थल पर अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रर्दशनी, मेला स्थल की सफाई एवं बेरीकेट्स व स्नान घाट आदि से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में जिसके नाम से दुकान आवंटित होगी वही व्यक्ति दुकान लगाएगा। यदि अन्य व्यक्ति द्वारा दुकान लगाये जाने का मामला सामने आया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दुकानों के आवंटन के समय आवेदन के साथ फोटो आईडी, शपथ पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज लेने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस बार एक सर्तकता दल का गठन भी किया जाये जो समय-समय पर निरीक्षण का कार्य करेगा। जिला कलक्टर ने नगर पालिका झालरापाटन द्वारा लिये जाने वाले शुल्क की राशि में बढ़ोतरी के निर्देश दिये। उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छता, धुम्रपान निषेध से संबंधित फ्लेक्स लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धुम्रपान करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मेले के दौरान प्रत्येक दुकानदार दुकान के बाहर डस्टबीन रखेंगे और कोई भी कचरा इधर-उधर नहीं फैकेंगे, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाये। मेले में रात्रि 8 से 10 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये।
राज्य स्तरीय चन्द्रभागा पशुमेला 11 से 18 नवम्बर 2016 तक पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा। बैठक मंे जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था माकूल होनी चाहिए तथा दुकानों एवं प्लाटों के आवंटन के समय पुलिस के जवानों की पर्याप्त व्यवस्था करें। मेले मंे सीसीटीवी कैमरा लगायें जाये, बोट की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार झालरापाटन को मेला ग्राउण्ड पर लगने वाली दुकानों के बाहर अतिक्रमण न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी से कहा कि मेले के दौरान साईकिल रेस, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, योगासन, शोभायात्रा, दीपदान, महाआरती, बोट रेस, लाफ्टर शो, डॉग शो-पप्प शो इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन वृहद एवं बेहतर प्रस्तुतियों के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मेला परिसर मंे खुले मंे शौच नहीं करें इसके लिए अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम कोटा अथवा बांरा जिले से टॉयलेट मंगवाकर की जाये। उन्होंने नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला अवधि मंे मेला स्थल पर अग्निशमन वाहन मय चालक के चुस्त दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी आयोजित करने एवं डेयरी उत्पाद का स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. औंकार लाल पाटीदार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, नगर पालिका झालरापाटन चेयरमेन अनिल पोरवाल, सहकारी समिति के प्रबन्ध निदेशक रायसिंह मोजावत, जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सहायक पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---00---
जागरुकता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के सभागार में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में हनुमान सहाय जाट पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ ने कहा कि स्वास्थ्य देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मानसिक रुप से स्वस्थ व्यक्ति अच्छी तरह से किसी भी कार्य को कर सकता है। यह एक समुदाय के प्रभावी संचालन के लिए नीव है। उन्होंने कहा कि मानसिक रुप से पीड़ित व विमंदित व्यक्तियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए उत्तराधिकार, भरण-पोषण, निःशुल्क विधिक सहायता आदि अनेक कानून बनाये गये हैं। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 में मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सालय, नर्सिंग होम्स की स्थापना की व्यवस्था की गई है एवं उनके उपचार हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि विचारण के दौरान यह पाया जाता है कि कोई व्यक्ति मानसिक रुप से पीड़ित व विमंदित है दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत उस व्यक्ति का विचारण नहीं किया जाता है एवं उसके उपचार की व्यवस्था की जाती है तथा उसके पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त उसका विचारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि विमंदित व्यक्तियों को हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत अयोग्य माना गया है यदि किसी विमंदित व्यक्ति का जबरन विवाह किया जाता है तो ऐसा विवाह धारा 12 के अन्तर्गत शून्य घोषित करवाया जा सकता है। साथ ही विमंदित व्यक्ति को संविदा अथवा करार करने के भी अयोग्य माना गया है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने कहा कि विमंदित एवं मानसिक रुप से पीड़ितों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं का राज्य सरकार द्वारा संचालन किया जा रहा है एवं उन्हें इसका लाभ पहुंचाने हेतु आशा सहयोगीयों, ए.एन.एम. द्वारा लाभान्वित किये जाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी मानसिक रोगियों के उपचार हेतु शिविर लगाये जा रह हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अरबन प्लानिंग कंसलटेंट शैलेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की बहिन ने भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत सांई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये व विमंदित बालकों को 50 मीटर दौड़ में प्रथम आने पर भोलाराम, कुर्सी दौड़ में लक्ष्मी, रूमाल झपट्टा में अजय, कविता में दीपिका एवं गीत में पूरण को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा मानसिक विमंदितों को लाभ दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने पर आशा सहयोगियों अर्चना सुमन, दुर्गा कुमारी, मीना, हेमलता, कृष्णा प्रजापति आदि को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
---00---