सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

जैसलमेर, दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर 14 अक्टूम्बर से



जैसलमेर, दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर 14 अक्टूम्बर से

जिला कलक्टर ने षिविर के सफल आयोजन को लेकर आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक


जैसलमेर, 10 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार आगामी 14 अक्टूम्बर से प्रारम्भ होने वाले दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं सतत् माॅनिटरिंग करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, विकास अधिकारी सांकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने बैठक के अवसर पर संबंधित अधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में दिषा निर्देषानुसार तत्परतापूर्ण कार्यवाही करते हुए षिविरों में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि षिविरों का मूल उदेष्य जरूरत मंद लोगो को अधिकाधिक राहत पहुंचाना है। जिसमें लोगो की समस्याओं के निराकरण के साथ चिन्हित कार्य करवाने और योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने जिला अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से एक एक बिन्दू पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर प्रत्येक शुक्रवार को दो दो पंचायत पर लगेंगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, संबंधित बीडीओं इस षिविर के प्रभारी होंगे। इन षिविरों के नोडल अधिकारी जिला परिषद् के मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण को बनाया गया है।

षिविर के मौके पर सरकार की विविध जनोपयोगी एवं विकास योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन आदि मौके पर ही भरवाएं जाकर लोगो को लाभ पहुचाया जायेगा। विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर ग्रामीणों के कार्य षिविर में ही किए जाने के सार्थक प्रयास किये जायेगे।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि इस षिविर का शुभारम्भ जिले के प्रभारीमंत्री करेंगे। इसलिए सभी अधिकारीगण को षिविर संचालन के लिए सौपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण गम्भीरता के साथ समय रहते पूर्ण कर लेने के निर्देष प्रदान किए गए है। उन्होंने इस कार्य को बेहतरीन ढंग से सम्पादित करने को कहा। उन्होंने माह अक्टूम्बर में लगाए जाने वाले षिविर कार्यक्रम के अनुसार आगामी 14 अक्टूम्बर को अमरसागर, बडाबाग, तेजपाला, रायमला, रामदेवरा, सादा में षिविर लगाए जायेगे। इसीक्रम में 21 अक्टूम्बर को भू, डाबला, राघवा, सोनू, छायण, लौहारकी के साथ ही आगामी 28 अक्टूम्बर को बासनपीर, धायसर, नेतसी, शाहगढ, चैक तथा सनावडा में पंचायत षिविर लगेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन षिविरों के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, मेडिकल, विद्युत, पेयजल, राजस्व, कृषि, श्रम कल्याण, समाज कल्याण, पषुपालन, रसद विभाग, वन विभाग, आयोजना विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं अन्य विभाग अपने अपने काउण्टर स्थापित कर षिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित कार्यो का निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर कई विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें