सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग



पटियाला/नाभा।
जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग



जलती चिता को पुलिस ने पानी डालकर बुझाया, हकीकत जानकर दंग रह गए लोग
मौत के एक मामले में पुलिस अचानक शमशान पहुंची आैर जलती चिता पर पानी डालकर उसे बुझा दिया। पुलिस ने जलती चिता को बुझाने के कारण का खुलासा करते हुए मौत के एक राज पर से भी पर्दा उठाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बेटी-दामाद के बीच सुलह कराने पहुंचे एक व्यक्ति की उसी के दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में दामाद ने ससुराल पहुंचकर ससुर की मौत एक्सीडेंट में होना बताया, जिसे ससुराल वालों ने भी सच मान लिया। हालांकि एक व्यक्ति को इस पर शक हो गया आैर उसने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने चिता को बुझाकर मृतक भजन सिंह के शव को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि शव के पिछले हिस्से में गोली लगी है। अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी दामाद पुलिस को देखते ही फरार हो गया। मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दामाद गुरजंट सिंह पर हत्या के आरोप में एफआर्इआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर से गोली का खोखा भी बरामद कर लिया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।



जानकारी के मुताबिक भजन सिंह बेटी आैर दामाद के बीच झगड़ा होने की सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचा। इसी दौरान गुस्साए गुरजंट सिंह ने गोली चला दी जो भजन सिंह के सिर पर लगी आैर उसकी मौत हो गर्इ। गुरजंट सिंह ने अपनी पत्नी को धमकाया आैर उसे चुप रहने के लिए कहा आैर लाश को खुद ही अपने ससुराल लेकर पहुंच गया।
इस दौरान गांववासियों ने एक्सीडेंट को लेकर गुरजंट सिंह से पूछताछ की लेकिन वह कोर्इ जवाब नहीं दे सका। शव का रात में अंतिम संस्कार होता देखकर लोगों को संदेह हुआ आैर उनमें से किसी ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें