सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में दषहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में दषहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 जैसलमेर, 10 अक्टूबर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 11 अक्टूबर मंगलवार को सूर्यास्त बेला पर सायंकाल 6ः00 बजे स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजयी का प्रतीक दषहरा ( विजयदषमी ) पर्व का आयोजन नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर ने बताया कि विजयदषमी के अवसर पर रावण दहन व आतिषबाजी का कार्यक्रम होगा। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने सभी जिलावासियों को विजयदषमी पर्व के उपलक्ष में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं देते हुए विषेष आग्रह किया हैं कि वे दषहरा महोत्सव के दौरान अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रमों को सफल बनावें।

                                    ---000--

समस्त आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यषाला शुक्रवार को

जैसलमेर 10 अक्ठूबर। जिले के समस्त आहरण  एव वितरण अधिकारियों की कार्यषाला 14 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11बजे कार्यालय परिसर में आयोजन की जा रही है।

राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग के सहायक निदेषक बिषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यषाला मंे जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियो को साधारण बीमा निधि/मेडिक्लेम योजना / एनपीएजीपीएफ योजना/राज्य बीमा योजना के साथ साथ विभाग की एसआईपीएफ पोर्टल पर किये जा रहे आॅन लाईन कार्यो की अधतन जानकारी दी जावेगी जिसमंे जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों निर्धारित समय पर उक्त कार्यषाला मंें उपस्थित होने को कहा हे कतिपय कारणों से स्वयं के उपस्थित न होने की स्थिति मंें अपना प्रतिनिधि को आवष्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।

---000---

राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव पंचायत षिविरों के

आयोजन के संबंध में लेंगे समीक्षा बैठक


जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी व जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार की सहभागीता में 13 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालयों पर 14 अक्टूम्बर से लगने वाले पंचायत षिविरों के उद्घाटन एवं समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस संबंध में एक बैठक सूचना जारी कर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक मे नियत समय पर आवष्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करे।

---000---

गुरूवार 13 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम

एवं सतर्कता समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से

 स्थगित करके आगामी बैठक 20 अक्टूम्बर को होगी


जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर की मासिक बैठक एवं जन सुनवाई कार्यक्रम जो कि 13 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे इस बैठक का आयोजन होना था परन्तु अब इस बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

       प्रभारी अधिकारी, सतर्कता (एडीएम) नखतदान बारठ ने बताया कि अब यह बैठक आगामी 20 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के पश्चात् उक्त बैठक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नम्बर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जनअभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति के नाम संबोधित करते हुए व्यक्तिगत अथवा डाक से जिला कलक्टर कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।

---000---

बीसूका की समीक्षा के लिए बैठक मगलवार को

जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर/ बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक 18 अक्टूम्बर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपराहन बाद 4 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद् डाॅ. बी.एल मीना ने दी।

---000---



जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में पेयजल एवं

चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतरीन करने के दिए निर्देष


        जैसलमेर, 10 अक्टूम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देष दिए कि वे सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को मुष्तैद कर दें एवं इस संबंध में पूर्ण माॅनिटरिंग को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देष दिए। यह भी निर्देषित कर दें कि वे इस बीमारी के रोगियों का समय पर उपचार करावें। उन्होंने रामदेवरा क्षेत्र में समुचित ढंग से डीडीटी का समुचित ढंग से छिडकाव कार्य करने पर विषेष बल दिया ताकि सम्भावित बीमारियों से निजात पाई जा सके।

       जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ओ.पी व्यास के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पानी की नियमित रूप से सैम्पल जांच करवाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने,रामदेवरा और पोकरण में मेलें के बाद मच्छरों के प्रभाव की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा एवं नगरपालिका पोकरण का सहयोग लेकर डीडीटी का स्प्रे कराने के निर्देष दिए एवं यह कार्यवाही एक सप्ताह में करने पर बल दिया। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को नगर में एकत्र पडे कूडे कचरे को हटाने, जगह जगह क्षतिग्रस्त सडक मार्ग  की आवष्यक मरम्मत कराने एवं गन्दे नालों के ओवर फ्लो को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देष प्रदान किए।

       जिला कलक्टार श्री शर्मा ने बैठक में पीएमओ श्रीजवाहिर चिकित्सालय को अस्पताल में पर्याप्त दवादयाॅं रखने एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने तथा टाॅयलेट्स एवं चिकित्सा परिसर की समुचित ढंग से साफ-सफाई पर विषेष ध्यान की आवष्यकता प्रतिपादित की।

       उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए वहीं डिस्काॅम अधिकारी को मोहनगढ व रामगढ के नहरी क्षेत्र प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विद्युत को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्हांेने जिले में जिन विद्युत पोलों के तार ढीलें है या पोल क्षतिग्रस्त हैं उनकी समय पर मरम्मत करानें एवं तार खिचनें की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

       जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे आगामी पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटनीय स्थलों के साथ ही शहर के अन्दर के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला प्रषासन का सहयोग लेकर स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन उपयोग से मुक्ति दिलानें के लिए विषेष अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को रामदेवरा क्षेत्र में जगह-जगह एकत्र पडे  कूड़े व कचरे को तत्काल हटाने के निर्देष दिए।

       उन्होने शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए 15 दिवस में सभी वार्डों में फोगिंग मषीन से स्प्रे करानें के निर्देष दिए वहीं हनुमान चैराहा के पास नालें को जिस शरारती द्वारा कचरा या अन्य कपडे डालकर नालें को चैक कर दिया जाता है उसकी प्रभावी ढंग से निगरानी व्यवस्था करके ऐसे व्यक्ति को पकडने की कार्यवाही कर उसके खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज कराने के निर्देष दिए एवं हिदायत दी की इसमें प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर कडाई से लिया जायेगा। उन्होंने 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की पूर्व में ही पूरी तैयारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में सीवरेज कार्य को प्राथमिकता से पूरा करा दें वहीं शहर में चल रहे सीवरेज कार्य में गति लायें एवं जहां पर कार्य कर दिया जाता है वहां पर सडकों का डामरीकरण करानें की व्यवस्था करंे।

       उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे मानवीय सेवा से जुडें है इसलिए वे अपने विभागीय गतिविधियों की क्रियान्विती के प्रति सजग रहें एवं फील्ड स्टाॅफ कांे भी मुष्तैद रखंे साथ ही जो समस्या सामने आएं उसका तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे अपना सूचना तन्त्र मजबूत बनावें एवं यह सुनिष्चित करें कि विभाग की समस्या फील्ड में होने पर सबसे पहले उन्हें सूचना मिलें एवं समय रहते तत्काल कार्यवाही करें।

----000----

जिला कलक्टर श्री शर्मा एवं जिले के जन प्रतिनिधिगणों

विजयदषमी के पावन पर्व पर दी हार्दिक

शुभकामनाएं


       जैसलमेर , 10 अक्टूबर। विजयदषमी के पावन पर्व के उपलक्ष में जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा , जिले के सभी जनप्रतिनिधियों जैसलमेर-बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी व जोधपुर व पोकरण सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत और जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के साथ ही नगर विकास न्यास के सचिव डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने सभी जिलावासियों को अपनी ओर हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएॅं दी है। इन सभी ने असत्य पर सत्य की  विजयी का प्रतीक दषहरा पर्व पर देष एवं प्रदेष तथा जिले में अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि की भगवान श्रीराम से मंगल कामना की है।

                                         ---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें