सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

अजमेर, जायरीन को 35 रूपए में मिलेगा पूड़ी सब्जी का भोजन पैकेट

अजमेर, जायरीन को 35 रूपए में मिलेगा पूड़ी सब्जी का भोजन पैकेट 
अजमेर, 10 अक्टूबर। मोहर्रम के अवसर पर जायरीन को उचित मूल्य पर पूड़ी सब्जी तथा गैस काउंटर की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। 
जिला रसद अधिकारी दीप्ती शार्मा ने बताया कि मोहर्रम 2016 के अवसर पर आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली में प्रशासन द्वारा उचित मूल्य पर भोजन पैकेट तथा गैस काउंटर उपलब्ध करवाया जाएगा। किराना वस्तुओं तथा पूड़ी सब्जी के लिए उचित मूल्य दुकान संख्या 177 की डीलर श्रीमती स्नेहलता को अधिकृत किया गया है। खाने के पैकेट की कीमत 35 रूपए निर्धारित की गई है। किराना की वस्तुए एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री अनुमोदित ब्राण्ड की निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवायी जाएगी। 
इसी प्रकार विश्राम स्थली में हाथ से भोजन पकाने वाले जायरीन के लिए 10 रूपए प्रतिघण्टा की दर से उपयोग करने के लिए गैस काउंटर लगाया जाएगा। इसके लिए अजमेर इण्डेन गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है। 

एनपीएस की कार्यशाला 13 अक्टूबर को  
अजमेर, 10 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के संबंध में कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 13 अक्टूबर को सूचना केन्द्र स्थित सभागार में किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि एनपीएस, मेडिक्लेम, जीपीएफ तथा बीमा के प्रपत्रा आॅनलाइन करने एवं अन्य जानकारियों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रा के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए प्रातः 10.30 से 12.30 तथा शहरी क्षेत्रा के आहरण एंव वितरण अधिकारियों के लिए दोपहर 1.45 से अपरान्ह 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं वेतन विपत्रा बनाने वाले लिपिक भाग लेंगे। 

झारखण्ड विधानसभा की समिति का यात्रा कार्यक्रम  
अजमेर, 10 अक्टूबर। झारखण्ड विधानसभा की लाइब्रेरी डवलपमेन्ट ओन यूथ कल्चरल एण्ड टयूरिज्म समिति 20 अक्टूबर शाम को अजमेर पहुंचेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें