शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

जालोर ईदुलजुहा पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर ईदुलजुहा पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 9 सितम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें ईदुलजुहा के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 13 सितम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 13 सितम्बर को ईदुलजुहा के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 13 सितम्बर को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

आपदा प्राधिकरण की बैठक में सडकों की मरम्मत के लिए 817.38 लाख की राशि का अनुमोदन
जालोर 9 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में अत्यधिक वर्षा से जल प्लावन व जल भराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई 208 सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 8 करोड 17 लाख 38 हजार रूपयों की राशि के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में मानसून अवधि माह जून से सितम्बर,2016 के दौरान अत्यधिक वर्षा से जल प्लावन व जल भराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वर्षाकाल के दौरान जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल तथा रानीवाडा क्षेत्रा में एक ही दिन में एसडीआरएफ नाॅम्र्स के अनुसार 90 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होने के कारण जल प्लावन व जल भराव हुआ जिसके कारण क्षेत्रा में 208 सडकें क्षतिग्रस्त हुई ।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा विचार विमर्श के उपरान्त सार्वजनिक निर्माण खण्ड जालोर की 95 सडकों के लिए 401.14 लाख एवं भीनमाल खण्ड की 113 सडकों के लिए 416.24 लाख की राशि का अनुमोदन किया जाकर प्रस्ताव आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग जयपुर को भिजवाये जाने का निर्णय किया गया।

उन्होनें बताया कि प्राधिकरण की बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों के तहत जालोर तहसील क्षेत्रा की 22 सडकों के लिए 94.9. लाख रूपयें, आहोर तहसील क्षेत्रा की 65 सडकों के लिए 270.24 लाख रूपये एवं सायला तहसील क्षेत्रा की 8 क्षतिग्रस्त सडकों के लिए 36 लाख रूपये वही भीनमाल तहसील क्षेत्रा की 57 सडकों के लिए 202.77 लाख रूपयें एवं रानीवाडा तहसील क्षेत्रा की 56 सडकों के लिए 213.47 लाख के प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सिंचाई एवं नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जल प्लावन के कारण यदि उनकी परिसम्पतियाॅं भी क्षतिग्रस्त हुई है तो वे भी नियमानुसार शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये ताकि उन्हें भी राज्य सरकार को अग्रेषित किया जा सके

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ए.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता निर्मलसिंह कच्छावा, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के चैहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा एवं जालोर नगर परिषद के अभियन्ता शैलेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

रसायन युक्त मूर्तियों का तालाबों में विसर्जन नही करें
जालोर 9 सितम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जन साधारण से आग्रह किया है कि गणेश महोत्सव पर उपयोग में लायी जाने वाली मूर्तिया जिन पर पेन्ट अथवा रसायनयुक्त रंग लगा हुआ हो का तालाबों में विसर्जन नही करें ताकि प्राकृतिक जलाशय प्रदूषित होने से बच सकें ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्राण मण्डल द्वारा जारी निर्देशो के तहत जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटो, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं सेन्ट्रल जोनल बेंच भोपाल द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि मूर्तियां प्राकृतिक सामग्री जैसे मिट्टी इत्यादि से ही निर्मित बनी हुई होनी चाहिए न कि रसायनिक रंगों आदि से वही उनका विर्सजन भी बहते पानी या नदी में किया जाना चाहिये। उन्होनें लोगो से आग्रह किया कि जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय तथा ग्राम पंचायत द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से चिन्हित किये गये स्थानों में ही मूर्ति विसर्जन जारी निर्देशोे के अनुरूप कर पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महत्ती सहभागिता निभायें।

----000----

सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का निरीक्षण
जालोर 9 सितम्बर - जिला परिषद के राज्य संसाधन व्यक्ति एवं परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत पिछले 6 माह के कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आहोर पंचायत समिति की भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, रामा व बांकली ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामसभाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम पंचायतों में रोकड बही एवं केश बुकों मे अद्यतन प्रविष्टियों का सही ढंग से इन्द्राज करने के साथ ही अन्य आवश्यक रजिस्ट्ररों का संधारण आदि करने तथा अंकेक्षण दल द्वारा बतायें गये निर्देशांे की शत प्रतिशत पालना करनेे के भी निर्दश दिए।

---000---

जल स्वावलम्बन अभियान में जागरूकता के लिए ग्रामों में घूमेगे रथ
जालोर 9 सितम्बर -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तर पर जन जागरूकता उत्पन्न करने एवं जन साधारण को अभियान से सक्रिय रूप से जोडने के उद्देश्य से जिले में चयनित 74 ग्रामों में 14 से 18 सितम्बर तक जल स्वावलम्बन रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में ग्रागीणजनों की अधिकाधिक सहभागिता एवं जागरूकता की दृष्टि से 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक पाॅच रथों के माध्यम से जिले की आठों पंचायत समिति क्षत्रों में निर्धारित रथ यात्राएॅ निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि निर्धारित क्षेत्रों में पांच रथ चयनित 74 ग्रामों में निर्धारित तिथियों पर जन जागृति के लिए घूमेगे जिसके तहत जालोर पंचायत समिति के रेवत, मोंक, भागली सिन्धलान, धानपुर, मादलपुरा, जालोर बी, रणछोडनगर, धवला व नारणावास में, सायला पंचायत समिति के उनडी, विशाला, रघुनाथपुरा व पांथेडी में, सांचैर पंचायत समिति के अरणाय, सुथारों का गोलिया, हनवन्तनगर, खारा व वाडा में, चितलवाना पंचायत समिति के रतोडा, धनवास, रामपुर, ईटादा, शक्तिनगर, बोरली, झाब व अम्बा का गोलिया मंे, रानीवाडा पंचायत समिति के डूंगरी, भाटवास, रामपुरा, सूरजवाडा, रोडा, केर, धुलिया, अदापुरा, बडगांव, वगतापुरा व आजोदर में, जसवन्तपुरा पंचायत समिति में राजीकावास, मनोहरजी का वास, दांतलावास, राजपुरा, पावली, पहाडपुरा, मंडार, सावीधर, कोडिटा, गजीपुरा, कोडिटा व डोरडा में, आहोर पंचायत समिति के मालगढ, चूण्डा, किशनगढ, मोहीवाडा, बागुन्दा,बरवा, सुगालिया जोधा, कुआरडा, निम्बला, गुडारामा, कंवला, महेशपुरा, नोरवा, मोर टोकरिया व नोसरा में तथा भीनमाल पंचायत समिति में जेरण, चक जेरण, अरनाउ, वियो का गोलिया, सेवडी, मिण्डावास, नरसाणा, राह, डाबली व धुम्बडिया ग्राम में जल स्वावलम्बन यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

---000---

भीनमाल तहसील क्षेत्रा चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित
जालोर 9 सितम्बर - राज्य सरकार ने भीनमाल तहसील क्षेत्रा को चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित किया है जहाॅ पर चर्म जूती कार्य से सम्बन्धित सक्रिय संगठन या समितियाॅ अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी उद्योग विभाग को भिजवायें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार ने भीनमाल नगर एवं भीनमाल तहसील क्षेत्रा को चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित किया है जहाॅ पर चर्म जूती के विकास के लिए कार्य किये जायेगें। उन्होनें क्षेत्रा में चर्म जूती संगठनों एवं समितियों से आग्रह किया है कि वे अपने संगठन मय उत्पाद कार्यो की जानकारी विभाग को दे ताकि उनकी आॅन लाईन जानकारी प्रदर्शित की जा सकें। उन्होनें चर्म जूती व्यवसाय से जुडे लोगो से आग्रह किया कि यदि क्षेत्रा में समिति कार्यरत नही है तो वेे मिलकर समिति या संगठन का गठन कर उसका रजिस्ट्रार विभाग से पंजीकरण करायें तथा पंजीकरण की जानकारी विभाग को दे ताकि राज्य सरकार से समय-समय पर प्राप्त होने वाली जानकारी व सुविधाओं से उन्हे लाभाविन्त किया जा सकें।

-----000---

जालोर शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 9 सितम्बर - जलदाय विभाग द्वारा उम्मेदाबाद स्थित जल स्त्रोत की सफाई के कारण आगामी तीन दिवस में जालोर शहर की जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी जालोर खण्ड के सहायक अभियन्ता श्याम बिहारी बैरवा ने बताया कि उम्मेदाबाद स्थित जल स्त्रोत की 9 व 10 सितम्बर को सफाई कार्य के कारण जालोर शहर की आपूर्ति आगामी तीन दिवस तक बाधित रहेगी।

----000---

झालावाड़ बदलने लगी ग्रामीणों की सोच



झालावाड़ बदलने लगी ग्रामीणों की सोच
झालावाड़ 9 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि प्रतिदिन टोली के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल 5 बजे पहंुचकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के बारे में समझाईश कर स्वच्छता का महत्व बता रहे हैं।

स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीणों की खुले में शौच करने की आदत एवं सोच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा लगातार खुले में शौच मुक्त व शौचालय के उपयोग की समझाईश का ही परिणाम है कि आज स्वच्छता की दृष्टि से जिले की कई ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की ओर अग्रसर है। अब ग्रामीण जनसमुदाय भी शौच मुक्त ग्राम की आपस में चर्चा करने लगे है, वहीं खुले में शौच के लिये जाने वाले ग्रामीणों को शर्मिन्दगी महसूस होने लगी है और वे अपनी सोच को बदलकर शौचालय निर्माण कराने में रूची लेने लगे हैं।

---00---

खाद्य सुरक्षा योजना में गेंहू का आवंटन
झालावाड़ 9 सितम्बर। जिले मंे खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजना, बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्य पात्र परिवारों के लिये माह सितम्बर 2016 हेतु 53338.45 क्ंिवटल गेहूं का आवंटन कर दिया गया है।

जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सितम्बर माह मंे कुल 53338.45 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। अन्त्योदय योजना के 16599 कार्डों को लिए 35 किलो प्रति परिवार से कुल 5809.65 क्विंटल गेंहू का आवंटन किया गया है। बीपीएल, स्टेट बीपीएल योजना एवं अन्य पात्र 2 लाख 25 हजार 544 परिवारों के लिए 5 किलो प्रति यूनिट से 47528.80 क्विंटल गेंहू का उपआवटंन किया गया है।

---00---

वार्ड पंच के पद रिक्त घोषित
झालावाड़ 9 सितम्बर। पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सालरी के वार्ड 2 की वार्ड पंच श्रीमती कृष्णाकंवर एवं पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत पिपलाज के वार्ड 7 के वार्ड पंच घनश्याम माली की मृत्यु हो जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 (1) के अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल जाट द्वारा उक्त वार्ड पंचों के पद रिक्त घोषित कर दिये गये है तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत हेमड़ा के वार्ड 8 के वार्ड पंच राकेश कुमार द्वारा स्वयं की इच्छा से त्याग पत्र प्रस्तुत करने पर के कारण उक्त वार्ड पंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---

राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज
झालावाड़ 9 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड की ओर से 10 सितम्बर को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर. सेन्टर पर एवं सभी ताल्लुका मुख्यालयों पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जावेगी।

इसमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के जरिये निस्तारण किया जावेगा। उक्त तिथि को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अब तक सम्पूर्ण जिले में कुल 538 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है एवं चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारान को नोटिस जारी किये जा चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु प्रयास जारी हैं। पक्षकारान से अपील की जाती है कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर लाभ उठावें।

अजमेर आयुर्वेद चिकित्सक वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डाॅ. महेन्द्र माथुर



अजमेर आयुर्वेद चिकित्सक वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डाॅ. महेन्द्र माथुर
अजमेर, 9 सितम्बर। आयुर्वेद चिकित्सक वैलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा अजमेर के लिए डाॅ. महेन्द्र माथुर को संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अखिलानन्द दीक्षित ने बताया कि जिला शाखा के लिए डाॅ. मोहनलाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डाॅ. धर्मेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. सुरेश कुमार, डाॅ. रमाशंकर पचैरी को उपाध्यक्ष, डाॅ. अंजू चैहान को महामंत्राी, डाॅ. महेन्द्र माथुर को संयुक्त सचिव, डाॅ. संजीव सोनी को सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डाॅ. शंकरलाल को प्रचार मंत्राी, डाॅ. धीरज उपाध्याय को कोषाध्यक्ष एवं डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा को आयोजन सचिव बनाया गया है। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में डाॅ. लोकेश शर्मा, डाॅ. नानूराम कुमावत, डाॅ. दुष्यंत तिवाड़ी, डाॅ. नन्दकिशोर, डाॅ. मालविका माथुर, डाॅ. सुनिता सैनी, डाॅ. जगदीश, डाॅ. मुनेश मीना, डाॅ. इंदुबाला, डाॅ. सरोज चैधरी एवं डाॅ. विजय कृष्णिया सदस्य होंगे।




अजमेर विकास कार्यों के लिए 67 लाख की राशि स्वीकृत
अजमेर, 9 सितम्बर। सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 67 लाख की राशि सांसदों की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है।

जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना ने बताया कि सांसद श्री भूपेन्द्र यादव की अनुशंसा पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा पीसांगन के खेल मैदान की चारदीवारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास मसूदा में दो कक्षा कक्ष निर्माण एवं सलेमाबाद में लक्षमण बांगड़ा के घर से नाड़िया तक सीसी ब्लाॅक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 10-10 लाख की राशि स्वीकृत की गई। फाॅयसागर रोड़ स्थित भागचन्द सोनी नगर में सड़क व नाली निर्माण के लिए 20 लाख 45 हजार एवं सलेमाबाद में उपस्वास्थ्य केन्द्र से बालाजी के स्थान तक सीसी ब्लाॅक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 7 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांसद श्री रामनारायण डूडी की अनुशंसा पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की राशि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से स्वीकृत की गई है।




राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 सितम्बर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर शनिवार 10 सितम्बर को केकड़ी में आयोजित विराट तेजा व पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व सोमवार 12 सितम्बर को नगर पालिका मण्डल केकड़ी द्वारा मेले में आयोजित मुख्य उत्सव तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन पारितोषिक समारोह में दोपहर एक बजे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग शनिवार 10 सितम्बर को
अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी, ईदुहलजुहा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित की जाएगी।




अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों की हो रक्षा - श्री राजू परमार
अजमेर, 9 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री राजू परमार ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति के व्यक्तियों एवं संगठनों की जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों की रक्षा प्राथमिकता के साथ की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों को भर्तियों तथा पदोन्नति में नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों की छात्रावृति के आवेदन पत्रों की कमी पूर्ति के लिए शैक्षिक संस्थाओं द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शिविर लगाकर कमी पूर्ति करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए। शैक्षिक संस्थाओं को विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की सम्पूर्ण प्रविष्टयों की जांच करके विद्यार्थी द्वारा संतुष्ट होने पर ही विभाग को अग्रेषित करना चाहिए।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्लग्गन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रिव्रत पांडया, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जयप्रकाश, अनिल व्यास, शरद शर्मा उपस्थित थे।




महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में ली समीक्षा बैठक

उन्होंने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, रजिस्ट्रार सुरेश सिंधी एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार भर्तियों में नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जाए। विश्वविद्यालय की अनुसूचित जाति जनजाति सेल को सक्रिय करके विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सेल में लाइजन आॅफिसर नियुक्त किया जाए। विश्वविद्यालय की समस्त कमेटियों मे ंअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का एक सदस्य अवश्य नामित होना चाहिए। बैठक में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के टाॅपर को भी गोल्ड मेडल दिए जाने पर चर्चा की गई। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना से 1998 तक विभिन्न नियुक्तियों में आरक्षण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भिजवायी जाने के निर्देश प्रदान किए।




अजमेर बुक बैंक शिविर कल टर्निंग पाॅइंट व संस्कृति स्कूल में



अजमेर बुक बैंक शिविर कल टर्निंग पाॅइंट व संस्कृति स्कूल में

अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की पहल पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर के सहयोग से स्थापित बुक बैंक के तहत कल टर्निंग पाॅइंट व संस्कृति स्कूल में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें छात्रों द्वारा संग्रह की गई किताबें अन्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में छात्रों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी किताबें दान स्वरूप उपलब्ध करा सकते है।

नगर निगम की उपायुक्त एवं बुक बैंक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि बुक बैंक का उद्घाटन मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा 14 अगस्त 2016 को किया गया था। बुक बैंक से स्थानीय विद्यालयों को जोड़ते हुए उन विद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जाना है जिसमें छात्रा अपनी पुरानी किताबें इकट्ठी कर दान स्वरूप जमा कराएंगे।

सुश्री ज्योति ककवानी ने अवगत कराया कि इसी क्रम में अजमेर में स्थापित बुक बैंक के लिए शिविर का आयोजन कल 10 सितम्बर को टर्निंग प्वाईन्ट स्कूल अजमेर में प्रातः 10 से 12 व संस्क्ृति स्कूल अजमेर में अपरान्ह 12.30 से आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्रों द्वारा संग्रह की गई किताबें अन्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में छात्रों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी किताबें दान स्वरूप उपलब्ध करा सकते है।

अजमेर 209 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण राज्य सरकार दिव्यांगों को सुविधा के लिए कृतसंकल्प - प्रो. देवनानी

अजमेर 209 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण
राज्य सरकार दिव्यांगों को सुविधा के लिए कृतसंकल्प - प्रो. देवनानी


अजमेर, 9 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजकीय सावित्राी बालिका प्राथमिक विद्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के तहत आयोजित दिव्यांग असेसमेन्ट शिविर में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों से जुड़ी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रही है। उन्हें उनकी जरूरत से संबंधित विभिन्न उपकरण मुहैया कराए जा रहे है।
सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्री दिनेश ओझा ने बताया कि आज शिविर में 223 दिव्यांग उपस्थित हुए। विभाग द्वारा अजमेर, श्रीनगर, किशनगढ़, केकड़ी व अरांई के दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 175 दिव्यांगों का पेंशन, 90 प्रमाण पत्रा, 209 उपकरण एवं 41 दिव्यांगों का रोड़वेज पास के लिए चयन किया गया। पोलियों से ग्रसित दिव्यांगों को कैलिपर्स भी दिए जाएंगे।

अजमेर, प्रदेश में 12 स्थानों पर डिजिटल लर्निंग सोल्यूषन रूम स्थापित 2 लाख अध्यापकों, 10 हजार प्रधानाचार्यो को मिलेगा प्रशिक्षण



अजमेर, प्रदेश में 12 स्थानों पर डिजिटल लर्निंग सोल्यूषन रूम स्थापित
2 लाख अध्यापकों, 10 हजार प्रधानाचार्यो को मिलेगा प्रशिक्षण
अजमेर, 9 सितम्बर। अजमेर सहित राज्य के 12 स्थानों पर सिस्को के सहयोग से स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम के अंतर्गत दो लाख से अधिक अध्यापकों, दस हजार प्रधानाचार्यो और एक हजार प्रशासकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रदेश में अध्यापकों के प्रशिक्षण व विकास को सुगम बनाने के लिए 12 संस्थाओं में लर्निंग सौल्यूशन को वर्चुअल डिजिटल रूम्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत छात्रों में सीखने की क्षमता में अभिवृद्धि करने हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षणों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की शुरूआत हुई है।

प्रो. देवनानी ने बताया कि डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम केन्द्रों के माध्यम से स्कूल शिक्षा के अध्यापकों के प्रशिक्षण व स्कूलों में लीडरशिप ट्रेनिंग के प्रयासों को अधिक बेहतर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में प्रयुक्त टेक्नोलोजी हमारे अध्यापकों व प्रशासकों को अग्रणी, रीयल टाइम और इन्टरएक्टिव प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। इसके तहत लाइव क्लास रूम्स और रिकार्डिंग, प्लेबैक का वल्र्ड क्लास अनुभव विद्यार्थियों को होगा।

अजमेर शिक्षा विभाग में बनेंगे नए सेवा नियम - प्रो. देवनानी



अजमेर शिक्षा विभाग में बनेंगे नए सेवा नियम - प्रो. देवनानी

दो साल में सरकारी स्कूलों में बढ़े 15 लाख नामांकन

शिक्षक संघ सम्मेलनों में शिक्षा राज्यमंत्राी ने कि शिरकत

दीपावली से पहले होगी प्राचार्यों पदों की रिव्यू डीपीसी


अजमेर, 9 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जल्द ही शिक्षा सेवा नियमों में बदलाव करने जा रही है। इन नियमों में जिला शिक्षा अधिकारी के पद अब शतप्रतिशत पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसी तरह शिक्षकों के हितों से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव भी होंगे। राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन से जुड़े कार्यों को पूरी गम्भीरता से सम्पादित कर रही है। सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि अभिभावक अब निजी के बजाय सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता दे रहे है। पिछले दो सालों में सरकारी स्कूलों में 15 लाख विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ा है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) तथा राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलनों में शिरकत की। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन के लिए अपने वादे के अनुरूप पूरी गम्भीरता के साथ कार्य कर रही है। मात्रा ढाई साल के कार्यकाल में हमनें शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान किया है। शिक्षकों को सहूलियत और ज्यादा अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों में लम्बे अरसे के बाद बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में होगा।

प्रो. देवनानी ने कहा कि नए शिक्षा सेवा नियमों में जिला शिक्षा अधिकारी के शतप्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। अब तक यह अनुपात 50-50 का था। इससे शिक्षा प्रबंधन में गुणवत्ता बढ़ेगी एवं शिक्षकों की बड़ी मांग भी पूरी हो जाएगी। राजस्थान में सरकार और शिक्षकों के साझा प्रयासों से अभिभावक सरकारी स्कूलों के प्रति रूचि दिखा रहे है। पिछले दो सालों में सरकारी स्कूलों का नामांकन 15 लाख बढ़ा है। सरकार के प्रयासों में शिक्षक पूरा सहयोग करे तो आगामी दो सालों में हम शिक्षा की दृष्टि से देश के अग्रणी राज्य होंगे।

उन्होंने कहा कि हमने देश और प्रदेश के गौरव को रेखांकित करते हुए नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। शिक्षक विद्यार्थियों को यह पाठ्यक्रम रटाने के बजाय पढ़ाएं और समझाएं ताकि उनमें अपनी संस्कृति और इतिहास के प्रति गौरव की भावना जागृत हो। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में नई क्रान्ति की और अग्रसर है। हम जल्द ही देश के अग्रणी शैक्षिक राज्य होंगे।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान में अक्टूबर तक 13 हजार नए स्कूल प्राध्यापक मिल जाएंगे। पहली बार राजस्थान लोक सेवा आयोग में ही चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। दीपावली तक प्राचार्य व अन्य पदों की रिव्यू डीपीसी कर दी जाएगी। प्राचार्य स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी के जरिए विद्यालयों का विकास करें। हम शैक्षिक परिवार की अवधारणा विकसित कर आगे बढ़ें।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चैधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व कुलपति प्रो. लोकेश शेखावत सहित अन्य अतिथि एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार ने आयु सीमा 6 साल से घटाकर 5 साल की



अब 5 साल का बच्चा पढ़ेगा पहली कक्षा में

राज्य सरकार ने आयु सीमा 6 साल से घटाकर 5 साल की

प्रदेश के बच्चों को होगा फायदा, प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेंगे अधिक अवसर


अजमेर, 9 सितम्बर। राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में विद्यार्थियों के प्रवेश की उम्र 6 साल से घटाकर 5 साल कर दी है। राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शिक्षण में फायदा मिलेगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत राज्य के विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश की न्यूनतम आयु 6 वर्ष लागू कर दी गई थी। केन्द्रीय विद्यालयों में आयु 5 वर्ष निर्धारित है। इसी तरह गैर सरकारी विद्यालय, जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध है। उनमें भी प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल तथा सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष व अधिकतम आयु 11 वर्ष निर्धारित है। ऐसे में राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलिट्री स्कूल, सैनिक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय आदि में प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा था। साथ ही बड़े होने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उन्हें एक साल का नुकसान झेलना पड़ रहा था।

प्रो. देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश की न्यूनतम आयु 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दी गई है। इससे राजस्थान के लाखों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।

बाड़मेर शराब दुखान्तिका के मामले में 3 और आरोपी प्रोडक्षन वारंण्ट पर गिरफतार



बाड़मेर शराब दुखान्तिका के मामले में 3 और आरोपी प्रोडक्षन वारंण्ट पर गिरफतार



बाड़मेर माह अप्रेल 2016 में पुलिस थाना गडरारोड़ व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के क्षेत्र मे हुई शराब दुखान्तिका के मामले में अनुसंधानकर्ता श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर द्वारा बाड़मेर न्यायालय से प्रोडक्षन वारण्ट प्राप्त कर जिला काराग्रह जैसलमेर से मुलजिम 1.नवीन शर्मा पुत्र नारायणदत जाति ब्राहम्ण निवासी कृष्णा विहार, रजतपथ मानसरोवर जयपुर 2.रोषनसिंह पुत्र वेणसिंह जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर 3.मोहनसिंह पुत्र रिड़मलसिंह जाति राजपुत निवासी तेजरावा पुलिस थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर को मुकदमा नम्बर 19 दिनांक 7.4.16 धारा 304,328,120 बी भादसं. व 14/57, 19/54, 54 बी, डी व 56 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गडरारोड़ में गिरफतार किया जाकर सम्बधित अदालत में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में गहन पुछताछ की जा रही है।

बाड़मेर विभिन्न योजनाओ का आर्थिक प्रलोभन का झांसा देकर रूपये हड़पने के प्रकरण दर्ज



बाड़मेर विभिन्न योजनाओ का आर्थिक प्रलोभन का झांसा देकर रूपये हड़पने के प्रकरण दर्ज



बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन:- प्रार्थी श्री मोटाराम पुत्र दानाराम जाति जाट निवासी बीजराड़, श्री प्रहलादराम पुत्र अर्जुनराम जाति जाट निवासी जैसार व श्री मोहनलाल पुत्र मेघाराम जाति विष्नोई निवासी विष्णु नगर चैहटन द्वारा पुलिस थाना चैहटन में अलग-अलग रिपोर्ट पेष कर प्रकरण दर्ज करवाया कि मुलजिम रविन्द्रसिंह चैधरी पुत्र रणधीरसिंह जाति जाट निवासी नई बस्ती बिजनोर उत्तराखण्ड वगैरा 10 द्वारा प्रार्थियो को विभिन्न योजनाओ में आर्थिक प्रलोभन देकर रूपय, जमीन व आवास उपलब्ध करवाने का झांसा देकर रूपये हड़प कर धोखा करना वगैरा पर पुलिस थाना चैहटन पर क्रमषः मुकदमा नम्बर 195,196,197 दिनांक 8.9.16 धारा 420,467,468,471,120 बी भादस व 3,4,5 चिट फण्ड अधिनियम मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान श्री ओमप्रकाष उ.नि.थानाधिकारी चैहटन द्वारा किया जा रहा है।






बाड़मेर पुलिस ने अवैध शरण बरामद की



बाड़मेर पुलिस ने अवैध शरण बरामद की
अवैध व बिना परमिट की देषी शराब बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान शुक्रवार को सिवाना में अवैध शराब बरामद की ,पुलिस कप्तान गगनदीप सिंगला ने बताया भंवरसिंह सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा महिलावास में मुलजिम रमेष पुत्र अचलाराम जाति मेधवाल निवासी मवडी के कब्जा से 46 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 138 दिनांक 8.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उनि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा अडियारी भाखरी में मुलजिम जीताराम पुत्र धन्नाराम जाति मेगवाल निवासी समदड़ी के कब्जा से 48 पव्वे अवैध घूमर देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 127 दिनांक 8.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


गुरुवार, 8 सितंबर 2016

श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरु भक्तो ने मनाई मोहनपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि

श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरु भक्तो ने मनाई मोहनपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि



बाड़मेर 08 सितम्बर । तारातरा मंठ के महंत श्री श्री 1008 श्रीमोहनपुरी जी महाराज की प्रथम पूण्यतिथि भादवा सुदी सप्तमी गुरुवार को पुण्यतिथि मनायी गई । शहर के हमीरपुरा मंठ के प्रांगण में कैलाशवासी श्रीमोहनपुरी जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी महाराज ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव की स्मृति में पौधरोपण किया गया एवं गेहूं रोड स्थित सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन कराया गया। इस दौरान अमरसिंह चौधरी ,छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , डूंगराराम माली , सावंलपुरी ,जितेन्द्र दवे सहित कई लोगो मौजूद रहे।

अजमेर समय है ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का - जिला कलक्टर

अजमेर समय है ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का - जिला कलक्टर


अजमेर  ज्ञान शक्ति है -जिला प्रमुख


अजमेर 8 सितम्बर। ज्ञान शक्ति, मित्रा एवं संरक्षक है। ज्ञान के द्वारा व्यक्ति अपनी योग्यताओं का अधिकतम उपयोग करके अपने साथ-साथ समाज को भी आगे बढ़ाने में योगदान दे सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित जिला लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम में गुरूवार को जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि साक्षरता के कारण आने वाली पीढ़ियां जागरूक एवं सजग होगी। साक्षर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की नई ऊचांईया प्राप्त करता है। सरकार द्वारा समस्त जिले में लोक शिक्षा केन्द्र स्थापित कर प्रत्येक वर्ग को पढ़ने के नए अवसर प्रदान किए है। लोक शिक्षा केन्द्रों से प्रारम्भिक शिक्षा हासिल कर व्यक्ति परम्परागत विद्यालयों द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा से अपने जीवन को आलोकित कर सकता है। श्ाििक्षत व्यक्ति समाज और परिवार के प्रति दायित्वों का निवर्हन अच्छी तरह से कर सकता है। साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा का संदेश घर-घर पहुंचाने का कार्य प्रेरकों के माध्यम से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित करके पढ़ाने से दो परिवारों में शिक्षा की अलक जगती है। महिला और पुरूष एक दूसरे के पूरक बनकर परिवार को आगे ले जाने में सहयोगी बनते है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि 21वी सदी की वर्तमान अर्थव्यवस्था ज्ञान पर आधारित है। विश्व की अर्थव्यवस्था कृषि से औद्योगिक क्रान्ति कि पश्चात उद्यमशीलता पर आधारित रही। उसके पश्चात सेवा क्षेत्रा में वृद्धि के कारण अर्थव्यवस्था की दिशा सेवा से ज्ञान की तरफ मुड़ गयी। परम्परागत तरीके से शक्ति अर्जन का स्थान ज्ञान के द्वारा शक्ति की प्राप्ति ने ले लिया। ज्ञान में वृद्धि के लिए व्यक्ति का साक्षर होना आवश्यक है। पढ़े लिखे व्यक्ति की झिझक दूर हो जाने से उसके लिए सफलताओं के अनंत द्वार खुल जाते है। साक्षरता अभियान की शुरूआत में किए गए कार्यों का परिणाम वर्तमान पीढ़ी द्वारा उपयोग में लिए जा रहे है। इसी प्रकार वर्तमान में साक्षरता के माध्यम से किए गए प्रयासों का फल भविष्य में प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को साक्षर करने के साथ-साथ उन्हें कक्षा 3, 5 तथा 8वीं परीक्षा दिलाकर उसके समकक्ष लाने का प्रयास समाज में नई ऊर्जा तथा आत्मविश्वास पैदा करेगा। उन्होंने रोमन सैनी का उदाहरण देकर ज्ञान की उपयोगिता के बारे में उपस्थित प्रेरकों को विस्तारपूर्वक बताया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने कहा कि बालक-बालिकाओं के साथ-साथ प्रोढ़ व्यक्ति भी अध्ययन के द्वारा अपने जीवन में बदलाव ला रहे है।

जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव ने कहा कि अजमेर जिले के नव साक्षर दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में अपनी अभिव्यक्ति देने गए हुए है। इन नवसाक्षरों में शिक्षा ने वह आत्मविश्वास जगाया है कि राष्ट्रीय स्तर के समारोह में अपनी उपस्थिति दर्शाएंगे। ये दो नवसाक्षर हिंगोनिया अंराई की सलमा बानों तथा खवास केकड़ी के हरजी गुर्जर है।

समारोह में साक्षरता से संबंधित पोस्टर तथा स्टीकर्स का विमोचन करने के साथ ही साक्षरता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रेरकों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे सिलोरा एवं द्वितीय स्थान पर रहे श्रीनगर ब्लाॅक के दल को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान एवं अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजय माथुर सहित जिले के साक्षरता प्रेरक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



कसाना ने किया पदभार ग्रहण
अजमेर 8 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक के रूप में श्री राजेन्द्र सिंह कसाना ने पदभार ग्रहण किया। श्री कसाना को जालौर एवं सिरोही के साथ अजमेर नेहरू युवा केन्द्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।






रामदेवरा बाबा के दरबार में सप्तमी को रही पैदल जातरुओं के संधों की धूम


रामदेवरा बाबा के दरबार में सप्तमी को रही पैदल जातरुओं के संधों की धूम

रामदेवरा , 8 सितम्बर। भादवा की शुक्ल दूज से प्रारंभ हुए बाबा रामदेवरा मेले के दौरान अब तक लाखों जातरुओं ने बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन लाभ उठाया। लगातार श्रृद्धालुओं का मेले में आना अनेकों पैदलयात्री संघ विभिन्न स्थानों से सप्तमी के दिवस बड़े-बड़े पदयात्री संघों ने गुरुवार को बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया व आशीवार्द लिया ।

मेलाधिकारी के.आर.चैहान ने बताया कि मेले में अब बडे-बड़े संघों का आगमन प्रारंभ हो चुका है। मेलार्थियों को पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंधन व्यवस्था में सुव्यवस्थित ढंग से लाईनों में खड़ा करके सुविधापूर्वक शांतिमय ढंग से दर्शन करवाए जा रहे है। इन पैदलयात्री संघों में अहमदाबार , गुजरात ,बीकानेर ,जोधपुर श्रीगंगानगर , पाली ,धौलपुर घड़साना ,चुरु तथा बाड़मेर आदि कई स्थानों से भक्तजनों के पैदलयात्री जत्थों के साथ ही बाबा के अनन्य भक्त कनक दण्डवत करते हुए भी बीकानेर ,गंगानगर ,पूगल इत्यादि स्थानों से अनवरत रुप से रामदेवरा पहुंच रहे है। उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि इस बार पुलिस प्रशासन के बेहतरीन प्रबंधन होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होने के कारण मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था चाक चैबन्द बनी हुई है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

उन्होंने ने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय सहायक नारायणलाल पालीवाल , वरिष्ठ लिपिक के.के.शर्मा ,पूंजाराम प्रजापत मेले में आने वाले जातरुओं को सुविधापूर्वक दर्शन करवाने बाबत मेलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रवेश-पास जारी करने के संबंध में मेला व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर अपनी निरंतर उत्कृष्ठ सेवाएं देकर अहम् भूमिका निभा रहे है।

---000--

जन जागृति ट्रस्ट सिरसा -हरियणा के सेवादार

समर्पित भाव से कर रहे है मेले में बेहतरीन सफाई व्यवस्था




रामदेवरा , 8 सितम्बर। बाबा रामदेवरा मेले के दौरान इस बार श्री रामदेव विकास एवं जन जागृति ट्रस्ट सिरसा-हरियाणा के कई सेवादार संपूर्ण मेला क्षेत्र में चारों ओर समर्पित सेवा भावना के साथ ही बेहतरीन ढंग से समुचित साफ-सफाई व्यवस्था कस पुनीत कार्य कर सराहनीय सेवाए दे रहे है। इस बार सफाई के पुख्ता प्रबंध होने से मेला प्रशासन /मेलार्थी इनके इस पुनीत कार्य की काफी सराहना कर रहे है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मोदीराम ने बताया कि मेले में पूरे दिन ट्रस्ट के सेवादार संपूर्ण मेला परिसर में घूम-घूम कर जहां पर गंदगी एकत्र है उसकी पुख्ता सफाई करके कचरे को वहां से उठा कर सफाई व्यवस्था कर रहे है।

--000--

बाबा के मेले में ’’ बरस-बरस रे इन्द्र राजा ’’ व ’’ मीठो-मीठो बोले रे सुहटिया ’’

गीत की सीडी व कैसेटे बड़ी रुचि के साथ खरीद कर रहे है कई मेलार्थी




रामदेवरा , 8 सितम्बर। रुणैचा के मेले में आने वाले कई मेलार्थी बाबा की समाधी के दर्शन करने के बाद मेला भ्रमण कर अपनी-अपनी मन पसन्द की सामग्री की खरीद करने के साथ ही अपने मनोरंजन को लेकर चारों ओर बाजार में दुकानों पर चल रही ’’ बरस-बरस रे इन्द्र राजा और मीठो-मीठो बोल रे सुहटिया ’’ गीत की सीडी/ कैसटों की धूम मच रही है भक्तगण इन सीडी व कैसेटों की बड़ी रुचि के साथ खरीद कर अपने साथ ले जा रहे है। इसके साथ सर्कस का भी अवलोकन कर रहे है।

रामदेवरा ,बाबा के दर्शनार्थ आए श्रृद्धालु संगीत रस से हुए सरोबार

रामदेवरा ,बाबा के दर्शनार्थ आए श्रृद्धालु संगीत रस से हुए सरोबार

रामदेवरा , 8 सितम्बर। बाबा रामदेव के भादवा मेले में दर्शनार्थ देश के कौने-कौने से रामदेवरा पहुंचे मेलार्थियों को दर्शन के साथ ही मनोरंजन का भी पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को निःशुल्क अनेक सुविधाएं मिल रही है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी कड़ी से कड़ी जुड़ रही है।

बुधवार रात्रि को मेला चैक में गीत एवं नाटक प्रभाग के अधीन मारवाड़ लोक कला मण्डल नागौर के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसका शुभारम्भ बाबा रामदेव जी के प्राचीन प्रचलित भजन से हुआ। हाकमखां एवं उनके कलाकारों ने ढ़ौलक ,हाॅरमोनियम ,खड़ताल एवं अन्य वाद्य यंत्रों के माध्यम से मधूर स्वर लहरियों के साथ लोक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुती से श्रोताओं को भक्ति रस से सरोबार सा कर दिया।

गायक हाकमखां ने बाबा के भजन मां मन्हें घोड़लियो मंगवा दे , लीले घौड़े रे असवार , लोकगीत बाबो सा खुदाई बावड़ी , पणियारी ,मोर बोले रे आबू रे पहाड़ो में आदि मधूर गीतों की नृत्य प्रस्तुतीयाॅं से श्रोतागण झूम उठे।

कार्यक्रम के मध्य में बाबा की लीलाओं व चमत्कार आधारित भावपूर्ण लोक भजनों में कलाकार रेवंताराम ने बाबा रामदेव जी के कपड़े के घोड़े पर सवार होकर मूर्त स्वरुप में ’’ माॅं मन्हें घोड़लियो मंगवा दे भक्ति गीत पर क्या प्रस्तुत दी कि दर्शक मौहक रुप से झूम उठे। इसी प्रकार मुकेश कलाकार ने मिले‘जुले लोक गीतों एवं दोहों के गायन पर साईकिल व्हील का ऐसा शानदार प्रस्तुतीकरण किया कि दर्शन आश्चर्यचकित हो गये। इस कलाकार ने चकरी को अपने सिर,हाथ एवं पैर घूटने पर बेहद संतुलन बनाए रखते हुए घुमा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में गौरबंद प्रसिद्व गीत नायक-‘नायिका की जोड़ी के कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम को देख कर पंजाब से आए दो युवा कलाकारों ने भी उत्साहित होकर पंजाबी भंगड़ा गीत प्रस्तुत कर वाहावाही लूटी। कार्यक्रम में विशेष रुप से हाकमखां के लोकगीत गायन एवं शौकतखां की ढौलक थाप को दर्शकों ने खूब सराया। खड़ताल पर अहमदखां और झूनझूने पर मूसेखां ने साथ निभाया। कार्यक्रम का सफल संचालन मारवाड़ लोक कला मण्डल के सत्यनारायण शर्मा ने किया तथा विविध सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

---000--