जालोर ईदुलजुहा पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 9 सितम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें ईदुलजुहा के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 13 सितम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 13 सितम्बर को ईदुलजुहा के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 13 सितम्बर को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
आपदा प्राधिकरण की बैठक में सडकों की मरम्मत के लिए 817.38 लाख की राशि का अनुमोदन
जालोर 9 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में अत्यधिक वर्षा से जल प्लावन व जल भराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई 208 सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 8 करोड 17 लाख 38 हजार रूपयों की राशि के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में मानसून अवधि माह जून से सितम्बर,2016 के दौरान अत्यधिक वर्षा से जल प्लावन व जल भराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वर्षाकाल के दौरान जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल तथा रानीवाडा क्षेत्रा में एक ही दिन में एसडीआरएफ नाॅम्र्स के अनुसार 90 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होने के कारण जल प्लावन व जल भराव हुआ जिसके कारण क्षेत्रा में 208 सडकें क्षतिग्रस्त हुई ।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त सडकों की तात्कालिक मरम्मत के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा विचार विमर्श के उपरान्त सार्वजनिक निर्माण खण्ड जालोर की 95 सडकों के लिए 401.14 लाख एवं भीनमाल खण्ड की 113 सडकों के लिए 416.24 लाख की राशि का अनुमोदन किया जाकर प्रस्ताव आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग जयपुर को भिजवाये जाने का निर्णय किया गया।
उन्होनें बताया कि प्राधिकरण की बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों के तहत जालोर तहसील क्षेत्रा की 22 सडकों के लिए 94.9. लाख रूपयें, आहोर तहसील क्षेत्रा की 65 सडकों के लिए 270.24 लाख रूपये एवं सायला तहसील क्षेत्रा की 8 क्षतिग्रस्त सडकों के लिए 36 लाख रूपये वही भीनमाल तहसील क्षेत्रा की 57 सडकों के लिए 202.77 लाख रूपयें एवं रानीवाडा तहसील क्षेत्रा की 56 सडकों के लिए 213.47 लाख के प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सिंचाई एवं नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जल प्लावन के कारण यदि उनकी परिसम्पतियाॅं भी क्षतिग्रस्त हुई है तो वे भी नियमानुसार शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये ताकि उन्हें भी राज्य सरकार को अग्रेषित किया जा सके
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ए.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता निर्मलसिंह कच्छावा, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के चैहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा एवं जालोर नगर परिषद के अभियन्ता शैलेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
रसायन युक्त मूर्तियों का तालाबों में विसर्जन नही करें
जालोर 9 सितम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जन साधारण से आग्रह किया है कि गणेश महोत्सव पर उपयोग में लायी जाने वाली मूर्तिया जिन पर पेन्ट अथवा रसायनयुक्त रंग लगा हुआ हो का तालाबों में विसर्जन नही करें ताकि प्राकृतिक जलाशय प्रदूषित होने से बच सकें ।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्राण मण्डल द्वारा जारी निर्देशो के तहत जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटो, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं सेन्ट्रल जोनल बेंच भोपाल द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि मूर्तियां प्राकृतिक सामग्री जैसे मिट्टी इत्यादि से ही निर्मित बनी हुई होनी चाहिए न कि रसायनिक रंगों आदि से वही उनका विर्सजन भी बहते पानी या नदी में किया जाना चाहिये। उन्होनें लोगो से आग्रह किया कि जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय तथा ग्राम पंचायत द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से चिन्हित किये गये स्थानों में ही मूर्ति विसर्जन जारी निर्देशोे के अनुरूप कर पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महत्ती सहभागिता निभायें।
----000----
सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का निरीक्षण
जालोर 9 सितम्बर - जिला परिषद के राज्य संसाधन व्यक्ति एवं परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत पिछले 6 माह के कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आहोर पंचायत समिति की भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, रामा व बांकली ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामसभाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम पंचायतों में रोकड बही एवं केश बुकों मे अद्यतन प्रविष्टियों का सही ढंग से इन्द्राज करने के साथ ही अन्य आवश्यक रजिस्ट्ररों का संधारण आदि करने तथा अंकेक्षण दल द्वारा बतायें गये निर्देशांे की शत प्रतिशत पालना करनेे के भी निर्दश दिए।
---000---
जल स्वावलम्बन अभियान में जागरूकता के लिए ग्रामों में घूमेगे रथ
जालोर 9 सितम्बर -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तर पर जन जागरूकता उत्पन्न करने एवं जन साधारण को अभियान से सक्रिय रूप से जोडने के उद्देश्य से जिले में चयनित 74 ग्रामों में 14 से 18 सितम्बर तक जल स्वावलम्बन रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में ग्रागीणजनों की अधिकाधिक सहभागिता एवं जागरूकता की दृष्टि से 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक पाॅच रथों के माध्यम से जिले की आठों पंचायत समिति क्षत्रों में निर्धारित रथ यात्राएॅ निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि निर्धारित क्षेत्रों में पांच रथ चयनित 74 ग्रामों में निर्धारित तिथियों पर जन जागृति के लिए घूमेगे जिसके तहत जालोर पंचायत समिति के रेवत, मोंक, भागली सिन्धलान, धानपुर, मादलपुरा, जालोर बी, रणछोडनगर, धवला व नारणावास में, सायला पंचायत समिति के उनडी, विशाला, रघुनाथपुरा व पांथेडी में, सांचैर पंचायत समिति के अरणाय, सुथारों का गोलिया, हनवन्तनगर, खारा व वाडा में, चितलवाना पंचायत समिति के रतोडा, धनवास, रामपुर, ईटादा, शक्तिनगर, बोरली, झाब व अम्बा का गोलिया मंे, रानीवाडा पंचायत समिति के डूंगरी, भाटवास, रामपुरा, सूरजवाडा, रोडा, केर, धुलिया, अदापुरा, बडगांव, वगतापुरा व आजोदर में, जसवन्तपुरा पंचायत समिति में राजीकावास, मनोहरजी का वास, दांतलावास, राजपुरा, पावली, पहाडपुरा, मंडार, सावीधर, कोडिटा, गजीपुरा, कोडिटा व डोरडा में, आहोर पंचायत समिति के मालगढ, चूण्डा, किशनगढ, मोहीवाडा, बागुन्दा,बरवा, सुगालिया जोधा, कुआरडा, निम्बला, गुडारामा, कंवला, महेशपुरा, नोरवा, मोर टोकरिया व नोसरा में तथा भीनमाल पंचायत समिति में जेरण, चक जेरण, अरनाउ, वियो का गोलिया, सेवडी, मिण्डावास, नरसाणा, राह, डाबली व धुम्बडिया ग्राम में जल स्वावलम्बन यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
---000---
भीनमाल तहसील क्षेत्रा चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित
जालोर 9 सितम्बर - राज्य सरकार ने भीनमाल तहसील क्षेत्रा को चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित किया है जहाॅ पर चर्म जूती कार्य से सम्बन्धित सक्रिय संगठन या समितियाॅ अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी उद्योग विभाग को भिजवायें।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार ने भीनमाल नगर एवं भीनमाल तहसील क्षेत्रा को चर्म जूती कलस्टर के रूप में चिन्हित किया है जहाॅ पर चर्म जूती के विकास के लिए कार्य किये जायेगें। उन्होनें क्षेत्रा में चर्म जूती संगठनों एवं समितियों से आग्रह किया है कि वे अपने संगठन मय उत्पाद कार्यो की जानकारी विभाग को दे ताकि उनकी आॅन लाईन जानकारी प्रदर्शित की जा सकें। उन्होनें चर्म जूती व्यवसाय से जुडे लोगो से आग्रह किया कि यदि क्षेत्रा में समिति कार्यरत नही है तो वेे मिलकर समिति या संगठन का गठन कर उसका रजिस्ट्रार विभाग से पंजीकरण करायें तथा पंजीकरण की जानकारी विभाग को दे ताकि राज्य सरकार से समय-समय पर प्राप्त होने वाली जानकारी व सुविधाओं से उन्हे लाभाविन्त किया जा सकें।
-----000---
जालोर शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 9 सितम्बर - जलदाय विभाग द्वारा उम्मेदाबाद स्थित जल स्त्रोत की सफाई के कारण आगामी तीन दिवस में जालोर शहर की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी जालोर खण्ड के सहायक अभियन्ता श्याम बिहारी बैरवा ने बताया कि उम्मेदाबाद स्थित जल स्त्रोत की 9 व 10 सितम्बर को सफाई कार्य के कारण जालोर शहर की आपूर्ति आगामी तीन दिवस तक बाधित रहेगी।
----000---