अजमेर आयुर्वेद चिकित्सक वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डाॅ. महेन्द्र माथुर
अजमेर, 9 सितम्बर। आयुर्वेद चिकित्सक वैलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा अजमेर के लिए डाॅ. महेन्द्र माथुर को संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अखिलानन्द दीक्षित ने बताया कि जिला शाखा के लिए डाॅ. मोहनलाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डाॅ. धर्मेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. सुरेश कुमार, डाॅ. रमाशंकर पचैरी को उपाध्यक्ष, डाॅ. अंजू चैहान को महामंत्राी, डाॅ. महेन्द्र माथुर को संयुक्त सचिव, डाॅ. संजीव सोनी को सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डाॅ. शंकरलाल को प्रचार मंत्राी, डाॅ. धीरज उपाध्याय को कोषाध्यक्ष एवं डाॅ. ओमप्रकाश शर्मा को आयोजन सचिव बनाया गया है। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में डाॅ. लोकेश शर्मा, डाॅ. नानूराम कुमावत, डाॅ. दुष्यंत तिवाड़ी, डाॅ. नन्दकिशोर, डाॅ. मालविका माथुर, डाॅ. सुनिता सैनी, डाॅ. जगदीश, डाॅ. मुनेश मीना, डाॅ. इंदुबाला, डाॅ. सरोज चैधरी एवं डाॅ. विजय कृष्णिया सदस्य होंगे।
अजमेर विकास कार्यों के लिए 67 लाख की राशि स्वीकृत
अजमेर, 9 सितम्बर। सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 67 लाख की राशि सांसदों की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है।
जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना ने बताया कि सांसद श्री भूपेन्द्र यादव की अनुशंसा पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा पीसांगन के खेल मैदान की चारदीवारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास मसूदा में दो कक्षा कक्ष निर्माण एवं सलेमाबाद में लक्षमण बांगड़ा के घर से नाड़िया तक सीसी ब्लाॅक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 10-10 लाख की राशि स्वीकृत की गई। फाॅयसागर रोड़ स्थित भागचन्द सोनी नगर में सड़क व नाली निर्माण के लिए 20 लाख 45 हजार एवं सलेमाबाद में उपस्वास्थ्य केन्द्र से बालाजी के स्थान तक सीसी ब्लाॅक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 7 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांसद श्री रामनारायण डूडी की अनुशंसा पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की राशि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से स्वीकृत की गई है।
राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 सितम्बर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर शनिवार 10 सितम्बर को केकड़ी में आयोजित विराट तेजा व पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व सोमवार 12 सितम्बर को नगर पालिका मण्डल केकड़ी द्वारा मेले में आयोजित मुख्य उत्सव तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन पारितोषिक समारोह में दोपहर एक बजे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग शनिवार 10 सितम्बर को
अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी, ईदुहलजुहा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित की जाएगी।
अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों की हो रक्षा - श्री राजू परमार
अजमेर, 9 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री राजू परमार ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति के व्यक्तियों एवं संगठनों की जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों की रक्षा प्राथमिकता के साथ की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों को भर्तियों तथा पदोन्नति में नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों की छात्रावृति के आवेदन पत्रों की कमी पूर्ति के लिए शैक्षिक संस्थाओं द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शिविर लगाकर कमी पूर्ति करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए। शैक्षिक संस्थाओं को विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की सम्पूर्ण प्रविष्टयों की जांच करके विद्यार्थी द्वारा संतुष्ट होने पर ही विभाग को अग्रेषित करना चाहिए।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्लग्गन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रिव्रत पांडया, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जयप्रकाश, अनिल व्यास, शरद शर्मा उपस्थित थे।
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में ली समीक्षा बैठक
उन्होंने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, रजिस्ट्रार सुरेश सिंधी एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार भर्तियों में नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जाए। विश्वविद्यालय की अनुसूचित जाति जनजाति सेल को सक्रिय करके विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सेल में लाइजन आॅफिसर नियुक्त किया जाए। विश्वविद्यालय की समस्त कमेटियों मे ंअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का एक सदस्य अवश्य नामित होना चाहिए। बैठक में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के टाॅपर को भी गोल्ड मेडल दिए जाने पर चर्चा की गई। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना से 1998 तक विभिन्न नियुक्तियों में आरक्षण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भिजवायी जाने के निर्देश प्रदान किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें