रामदेवरा बाबा के दरबार में सप्तमी को रही पैदल जातरुओं के संधों की धूम
रामदेवरा , 8 सितम्बर। भादवा की शुक्ल दूज से प्रारंभ हुए बाबा रामदेवरा मेले के दौरान अब तक लाखों जातरुओं ने बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन लाभ उठाया। लगातार श्रृद्धालुओं का मेले में आना अनेकों पैदलयात्री संघ विभिन्न स्थानों से सप्तमी के दिवस बड़े-बड़े पदयात्री संघों ने गुरुवार को बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया व आशीवार्द लिया ।
मेलाधिकारी के.आर.चैहान ने बताया कि मेले में अब बडे-बड़े संघों का आगमन प्रारंभ हो चुका है। मेलार्थियों को पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंधन व्यवस्था में सुव्यवस्थित ढंग से लाईनों में खड़ा करके सुविधापूर्वक शांतिमय ढंग से दर्शन करवाए जा रहे है। इन पैदलयात्री संघों में अहमदाबार , गुजरात ,बीकानेर ,जोधपुर श्रीगंगानगर , पाली ,धौलपुर घड़साना ,चुरु तथा बाड़मेर आदि कई स्थानों से भक्तजनों के पैदलयात्री जत्थों के साथ ही बाबा के अनन्य भक्त कनक दण्डवत करते हुए भी बीकानेर ,गंगानगर ,पूगल इत्यादि स्थानों से अनवरत रुप से रामदेवरा पहुंच रहे है। उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि इस बार पुलिस प्रशासन के बेहतरीन प्रबंधन होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होने के कारण मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था चाक चैबन्द बनी हुई है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।
उन्होंने ने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यालय सहायक नारायणलाल पालीवाल , वरिष्ठ लिपिक के.के.शर्मा ,पूंजाराम प्रजापत मेले में आने वाले जातरुओं को सुविधापूर्वक दर्शन करवाने बाबत मेलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रवेश-पास जारी करने के संबंध में मेला व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर अपनी निरंतर उत्कृष्ठ सेवाएं देकर अहम् भूमिका निभा रहे है।
---000--
जन जागृति ट्रस्ट सिरसा -हरियणा के सेवादार
समर्पित भाव से कर रहे है मेले में बेहतरीन सफाई व्यवस्था
रामदेवरा , 8 सितम्बर। बाबा रामदेवरा मेले के दौरान इस बार श्री रामदेव विकास एवं जन जागृति ट्रस्ट सिरसा-हरियाणा के कई सेवादार संपूर्ण मेला क्षेत्र में चारों ओर समर्पित सेवा भावना के साथ ही बेहतरीन ढंग से समुचित साफ-सफाई व्यवस्था कस पुनीत कार्य कर सराहनीय सेवाए दे रहे है। इस बार सफाई के पुख्ता प्रबंध होने से मेला प्रशासन /मेलार्थी इनके इस पुनीत कार्य की काफी सराहना कर रहे है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोदीराम ने बताया कि मेले में पूरे दिन ट्रस्ट के सेवादार संपूर्ण मेला परिसर में घूम-घूम कर जहां पर गंदगी एकत्र है उसकी पुख्ता सफाई करके कचरे को वहां से उठा कर सफाई व्यवस्था कर रहे है।
--000--
बाबा के मेले में ’’ बरस-बरस रे इन्द्र राजा ’’ व ’’ मीठो-मीठो बोले रे सुहटिया ’’
गीत की सीडी व कैसेटे बड़ी रुचि के साथ खरीद कर रहे है कई मेलार्थी
रामदेवरा , 8 सितम्बर। रुणैचा के मेले में आने वाले कई मेलार्थी बाबा की समाधी के दर्शन करने के बाद मेला भ्रमण कर अपनी-अपनी मन पसन्द की सामग्री की खरीद करने के साथ ही अपने मनोरंजन को लेकर चारों ओर बाजार में दुकानों पर चल रही ’’ बरस-बरस रे इन्द्र राजा और मीठो-मीठो बोल रे सुहटिया ’’ गीत की सीडी/ कैसटों की धूम मच रही है भक्तगण इन सीडी व कैसेटों की बड़ी रुचि के साथ खरीद कर अपने साथ ले जा रहे है। इसके साथ सर्कस का भी अवलोकन कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें