बुधवार, 31 अगस्त 2016

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल
रामदेवरा (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा गांव में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए जयकारे करते हुए लाइन से आगे बढ़ रहे थे कि अचानक विकराल हो रही आग को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मंदिर के पास में ही स्थित मेला चोक में आग लगने से चारो ओर हो हल्ला होने लगा, तो घरों में सो रहे लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का जतन करने लगे। रामदेवरा मेला चौके के पास बुधवार तडक़े तीन बजे माला कंठी की दुकान में लगी आग ने पास की 11 दुकानों को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर दावानल की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि आग लगने की सूचना समय पर मिल गई और बड़ा हादसा टल गया। आग से गिरे दुकानदारों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया और अग्निसमन केन्द्र पर सूचना दी गई। दो घंटे तक अग्निसमन भी नहीं पहुंचने से आग का दायरा बढ़ता गया। सुबह तीन बजे लगी आग पर 6 बजे काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

50 से अधिक दुकानदार जुटे आग बुझाने में

भीषण आग की चपेट में 11 दुकानें आने के बाद आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक दुकानदार जुट गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने दुकान में सो रहे दुकानदारों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल ने सुबह 6 बजे तक हालात पर काबू पा लिया, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर डिस्कोम ने विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या



चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या
प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या

तमिलनाडु के करूर जिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने ही कॉलेज के जूनियर एक छात्रा की क्लासरूम में घुसकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र ने उसे क्लास में पीट-पीटकर केवल इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने उसके प्यार को ठुकरा दिया था। गौरतलब है कि दो महीने पहले भी चेन्नई रेलवे स्टेशन पर इन्फोसिस में काम करने वाली 24 वर्षीय स्वाति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उसने भी आरोपी युवक के प्यार को ठुकरा दिया था।




पुलिस ने बताया कि, हत्या का आरोपी उदयकुमार छात्रा सोनाली से बात करने के लिए कॉलेज की कैन्टीन में पहुंचा, तो सोनाली ने उससे बात करने से इंकार कर दिया। यह बात आरोपी को इतनी नागवार गुजरी की वह सोनाली के पीछे उसके क्लासरूम तक गया और वहां डंडे से उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हमले के समय शराब के नशे में धुत था।




हमले के तुरंत बाद सोनाली को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी उदयकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आरोपी उदयकुमार का पहले कभी सोनाली से रिश्ता रहा था, लेकिन उसके कॉलेज से चले जाने के बाद सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया।

कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता में 12 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो कैब ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। लड़की अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी।




आरोप है कि लड़की को बुधवार सुबह करीब 5 बजे सेंट्रल कोलकाता की एक सड़क से अपहरण कर लिया गया। लड़की की मां का कहना है कि उसने तुरंत शोर मचा दिया।




पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक कैब चला रहा था। उसने कार को साउथ कोलकाता के पार्क सर्कस फ्लाईओवर के नीचे पार्क किया और उसके बाद नाबालिग के साथ कार के अंदर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडि़ता का गला दबाकर हत्या कर दी और पुल से नीचे नहर में फेंक दिया।




सूत्रों के मुकाबिक शहर के डॉक क्षेत्र में शराब पी रहे दो लोग पीने के बाद सेंट्रल कोलकाता के ब्रेबोन रोड की ओर गए और उन्होंने लड़की को अपहरण किया। लड़की की मां ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतेंपेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए और डीजल के दाम 2.67 प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इनकी संशोधित कीमतें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बढ़ी है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।


गौरतलब है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम तीन बार में कुल 3.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 2.92 रुपए प्रति लीटर कम किए गए थे।

पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी दादी की हत्या

पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी दादी की हत्या


पाली. बगड़ी पुलिस ने 25 अगस्त को कंटालिया गांव में हुई 73 वर्षीय वृद्धा गजराई देवी की हत्या का राज फांस कर दिया है। वृद्धा की हत्या उसी के 19 वर्षीय पोते ने उसके गहनों के लिए की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित पोते व हत्या में उसका साथ देने वाले उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है।


पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी  दादी की हत्या

आरोपित ने यह हत्या नई बाइक के पैसे जुटाने के लिए की थी। बगड़ी थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि वृद्धा गजराई की हत्या के मामले में उसके पोते कंटालिया निवासी पप्पुराम पुत्र तिलोकराम बावरी व पप्पुराम के मामा सोजत सिटी स्थित बेरा कुम्बारीया निवासी राजुराम पुत्र चंद्राराम को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने वृद्धा की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस अब आरोपितों से वृद्धा के गहने व वारदात के बारे में पूछताछ कर रही हैं।




ज्ञात रहे कि 25 अगस्त को कंटालिया निवासी 73 वर्षीय गजराई पत्नी जस्साराम बावरी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपित वृद्धा के पहने गहने भी अपने साथ लेकर चले गए थे। वृद्धा अपने पुत्रों से अलग रहने के कारण इस वारदात की जानकारी 26 अगस्त की शाम को मिल पाई थी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो पुलिस का शक वृद्धा के पोते पप्पुराम पर ही गया।

पढ़ें : उसका शौक महिलाओं की जान पर भारी




बाइक के लिए थी पैसों की जरूरत

थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि आरोपित पप्पुराम बदमाश प्रवृति का युवक है। उसने पूछताछ में बताया कि उसे नई बाइक लानी थी इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। पैसों के लिए उसकी नजर झोपड़े में अकेली रहने वाली उसकी दादी के गहनों पर थी। आरोपित ने अपने दूर के मामा राजुराम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

अलवर.45 हजार रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन का निजी सचिव गिरफ्तार



अलवर.45 हजार रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन का निजी सचिव गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा के निजी सचिव को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निजी सचिव चेतराम मीणा ने तिजारा के लुहादरा निवासी तेजसिंह से दुग्ध संकलन केन्द्र खोलने के नाम पर रिश्वत मांगी। ब्यूरो ने रिश्वत लेने में सहयोग करने पर नौरंगाबाद तिजारा के एक दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य को भी गिरफ्तार किया।




एसीबी के उपपुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि लुहादरा निवासी तेजसिंह पुत्र राजाराम यादव के दुग्ध संकलन केन्द्र को पिछले दिनों डेयरी ने बंद कर दिया। दुग्ध संकलन केन्द्र को पुन: खुलवाने अथवा नया दुग्ध संकलन केन्द्र आवंटन के लिए तेजसिंह ने डेयरी के कई चक्कर लगाए। इस दौरान उसे पता चला कि नए दुग्ध संकलन केन्द्र के आदेश डेयरी चेयरमैन व उसका निजी सचिव देता है।जब उसने निजी सचिव से सम्पर्क किया तो उसने पुराने केन्द्र को खोलने के लिए 1 लाख तथा नए केन्द्र के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में दोनों के बीच सौदा 45 हजार में तय हुआ। उपपुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले की शिकायत तेजसिंह ने 23 अगस्त को एसीबी में दर्ज कराई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करा बुधवार को तेजसिंह को रिश्वत के 45 हजार रुपए लेकर सरस डेयरी भेजा।




यहां एलडीसी हाल निजी सचिव चेतराम परिवादी तेजङ्क्षसह को सरस डेयरी के अध्यक्ष के कमरे में ले गया और वहां मौजूद नौरंगाबाद (तिजारा) के दुग्ध सहकारी समिति सदस्य धन्नाराम यादव को रिश्वत की राशि देने को कहा। धन्नाराम ने परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर उसे टेबल पर रखे तौलिये के नीचे रख लिया। इसी दौरान एसीबी ने चेतराम व धन्नाराम को दबोच तौलिये के नीचे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।




पहले भी मिल चुकी हैं शिकायत




एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक के अनुसार सरस डेयरी में अनियतिताओं व रिश्वत लेने की पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी है। करीब दस दिन पहले रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी डेयरी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।




पहले करते नमूना फेल, फिर मांगते रिश्वत




लुहादरा निवासी तेजसिंह का आरोप है कि सरस डेयरी में दुग्ध संकलन केन्द्रों से रिश्वत मांगने का खेल लम्बे समय से चल रहा है। इसके लिए पहले केन्द्र के दूध में मिलावट कर नमूना फेल दर्शाया जाता है।






दो बार नमूना फेल आने पर केन्द्र को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद केन्द्र को पुन: खोलने अथवा नया केन्द्र आवंटन के लिए रिश्वत मांगी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके केन्द्र के दूध के नमूने को भी मिलावट कर दो बार फेल दिखाया गया। जबकि उसी दूध का वह घर से नमूना लेकर आया, जिसे डेयरी ने पास बताया।

बाड़मेर.बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?



बाड़मेर.बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?
बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?

जमीन के टुकड़े के लालच में 82 वर्षीय मानीदेवी को उसके बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई उसे जिन्दा मानने को तैयार ही नहीं है। जीती जागती मानीदेवी बीते दो माह से न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक स्तर पर न्याय की गुहार लगाने के बाद अब थक हारकर न्यायालय की शरण में पहुंची है और न्याय की गुहार लगाई है।

रामसर तहसील के हींडिया गांव निवासी मानीदेवी पत्नी स्व. टीकमाराम का दर्द यह है कि उसके ज्येष्ठ पुत्र बांकाराम ने पटवारी को हलफनामा देकर उसे मृत बता दिया और जमीन व अचल सम्पत्ति से उसे बेदखल करवा दिया। पटवारी ने हलफनामे को सही मानते हुए राजस्व रेकर्ड में जमाबंदी से मानीदेवी का नाम हटा दिया। यह वाकया वर्ष 2013 में मानीदेवी के पति टीकमाराम की मृत्यु के बाद हुआ, लेकिन दो माह पहले वृद्धा के ध्यान में यह तथ्य आया तो वह चौंक गई।

नहीं हुई सुनवाई

मानीदेवी ने 1 जुलाई को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर पूरे मामले से अवगत करवाया। कलक्टर-एस पी ने मानीदेवी को न्याय का भरोसा दिलाया, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी न तो उसका नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया, न ही पुत्र बांकाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ।

न्यायालय में गुहार

प्रशासन व पुलिस के स्तर पर न्याय नहीं मिलने से परेशान मानीदेवी सोमवार को अपने गांव से फिर जिला मुख्यालय पहुंची और न्यायालय में एक इस्तागासा दायर किया, जिसमें उसने बताया कि कलक्टर व एसपी के निर्देशों के बावजूद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज नहीं किया। लिहाजा मामला दर्ज आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने परिवाद स्वीकार कर रामसर पुलिस को जांच के आदेश दिए।

अवकाश पर था, अब न्याय होगा

पारिवारिक कारणों के चलते मैं काफी समय तक अवकाश पर रहा। इसलिए बीते दिनों क्या हुआ, यह जानकारी में नहीं है। लेकिन अब इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ न्यायालय में चालान किया जाएगा। -कमलकिशोर, थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर

इस्लामाबाद।पाकिस्तान की दो बहनों ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, एक साथ विमान उड़ाकर रचा इतिहास



इस्लामाबाद।पाकिस्तान की दो बहनों ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, एक साथ विमान उड़ाकर रचा इतिहास


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की दो पायलटों ने एक ही समय में अलग-अलग बोइंग-777 विमान उड़ाकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली दो बहनें हैं।

 प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने कहा कि मरियम मसूद तथा ईरूम मसूद, दोनों पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने एक ही समय में अगल-अलग विमान उड़ाए।

प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिसके मुताबिक दो बहनों ने एक ही समय में समान भार वर्ग के दो अलग-अलग विमानों को उड़ाना हो। ईरूम मसूद को हाल में बोइंग-777 विमान उड़ाने की अनुमति मिली, जिसके बाद दोनों ने यह कारनामा कर दिखाया।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

समदडी तहसीलदार साहब पहुंचे जेठन्तरी



समदडी तहसीलदार साहब पहुंचे जेठन्तरी
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में लूनी नदी में हो रहे अवैद्य खनन बाबत रिट में पारित आदेश पर ग्रमीणों ने तहसीलदार समदडी से उसकी पालना कराने का निवेदन किया तथा माननीय उच्च न्यायालय के निदेश पर 06.01.16 को जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा लूनी नदी में अवैद्य खनन के संदभ में पारित आदेश की पालना नहीं की गई तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी है

गाव के लोगो से हो रही चर्चा साथ में नायाब तहसीलदार, पटवारी, ठाकुर साहब भवर सिंह बीजेपी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जेठन्तरी(समदडी) वकील साहब उम्मीद सिंह चोंपावत, मांगीलाल चौधरी प्रतिनिधि सरपंच ,मंगलाराम माली,कलाराम चौधरी,रूपाराम चौधरी, वार्डपंच घेवरराम मेघवाल, वार्डपंच गलाराम भील, सुरेश भाटी अनेक लोग उपस्थित रहे

अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का शीघ्र करें पुनर्भरण-जिला कलक्टर



अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का शीघ्र करें पुनर्भरण-जिला कलक्टर
अजमेर 30 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज का 5 सितम्बर तक पुनर्भरण कर भुगतान संबंधित चिकित्सालय को करें।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के 2 करोड़ 59 लाख 67 हजार 758 की राशि का पुनर्भरण संबंधित चिकित्सालय को 5 सितम्बर से पूर्व करें। बीमा कम्पनी द्वारा पात्रा मरीज के डिस्चार्ज होने के 72 घण्टों के भीतर दस्तावेजों के संबंध में शंकाओं का समाधान आवश्यक रूप से कर दिया जाना चाहिए। कम्पनी द्वारा विभिन्न बीमारियों के पैकेज कोड में परिवर्तन किया गया है। नए और पुराने कोड के बीच में समन्वय स्थापित करने का उत्तरदायित्व बीमा कम्पनी का है।

उन्होनंे कहा कि मरीज के इंडोर में भर्ती किए जाने के 48 घण्टों के भीतर अस्थायी पहचान संख्या आवंटित की जानी चाहिए तथा उसके द्वारा लिए जाने वाले पैकेज की सूचना अपलोड की जानी चाहिए। मरीज के डिस्चार्ज होते समय पैकेज से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए। मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को भामाशाह कार्ड तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े होने के बारे में जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय को पैकेज बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। समस्त चिकित्सकों एवं अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा।




लगेंगे सूचना सहायक

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गति प्रदान करने के लिए सूचना सहायकों को भी स्वास्थ्य मार्गदर्श के साथ लगाया जाएगा। जिला कलक्टर ने जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देर्शित किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए 2 तथा राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए एक सूचना सहायक को कार्यमुक्त किया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने अवगत कराया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना भामाशाह स्वास्थ योजना के अन्तर्गत जिले में 21 हजार 936 व्यक्तियों को इस योजना के द्वारा 9 करोड़ 32 लाख 51 हजार 290 की राशि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत जिले के 13 राजकीय तथा 13 निजी चिकित्सालयों को सूचिबद्ध किया गया है। राजकीय चिकित्सालयों द्वारा अब तक 19 हजार 960 मरीजों को 7 करोड़ 69 लाख 98 हजार 909 तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा एक हजार 976 मरीजों को एक करोड़ 62 लाख 52 हजार 381 की राशि के पैकेज उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सुफियान चैहान तथा डाॅ. विक्रांत शर्मा, न्यू इंडिया इंस्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
अजमेर 30 अगस्त। किशनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 32 के उचित मूल्य दुकानदार श्रीमती सीता देवी के प्राधिकार पत्रा को निलम्बित किया गया है।

जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को किशनगढ़ पुलिस द्वारा सिलोरा रिको एरिया स्थित श्री एम.करणी फूड प्रोडक्ट आटा फेक्ट्री में भारतीय खाद्य निगम के भरे गेंहू के 76 कट्टे पकड़े थे। यह गेंहू प्रथम दृष्टया श्रीमती सीता देवी पत्नि प्रभूदयाल विजयवर्गीय उचित मूल्य दुकानदार वार्ड संख्या 32 किशनगढ़ शहर द्वारा राशन के गेंहू की काला बाजारी के उद्ेश्य से आटा मील भेजना पाया गया। राशन डीलर के विरूद्ध किशनगढ़ पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने से श्रीमती सीता देवी को जारी उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है।




जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर 30 अगस्त। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें स्टाम्प ड्यूटी, विद्युत कर, वेट पुनर्भरण तथा रोजगार अनुदान के 24 प्रकरणों पर विचार विमर्श करने के उपरान्त 19 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बैठक में अवगत कराया कि योजना की परिचालन अवधि में नकरात्मक सूची में नहीं आने वाले पदार्थों का उत्पादन करने वाले उद्यमों को ये सुविधाएं प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु अंजली राजोरिया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान उपस्थित थे।




महिला आयोग अध्यक्ष कल अजमेर में
अजमेर 30 अगस्त। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा कल प्रातः 11 बजे अजमेर आएंगी। श्रीमती शर्मा यहां राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगी।


राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को

अजमेर 30 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। इसमें समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी भाग लेंगे।

अजमेर शानदार उद्घाटन समारोह के साथ आरंभ हुआ मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट: मेयो काॅलेज, अजमेर ।



अजमेर शानदार उद्घाटन समारोह के साथ आरंभ हुआ मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट: मेयो काॅलेज, अजमेर ।


अजमेर । मेयो काॅलेज, अजमेर में बहुप्रतिष्ठित व बहुप्रतीष्ठित आमंत्राण फु़टबाॅल टूर्नामेंट का आरंभ सोमवार से हो गया । मेयो काॅलेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन 1975 से हो रहा है । उस समय आयोजित टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था । मेयो कालेज में आयोजित इस टूर्नामेंट मंे देश से कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं । देश के विभिन्न विद्यालयों से फु़टबाल के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते रहे हैं ।

कर्नल भवानी सिंह जी टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे । आप मेयो काॅलेज की ओल्ड बाॅयज़ सोसाइटी के अध्यक्ष हैं । आप अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति महोदय के अंगरक्षक टीम के मुख्य अधिकारी रहे हैं उद्घाटन समारोह के अवसर पर सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालय के ध्वज के साथ उपस्थित थे । भव्य उद्घाटन समारोह में लेफ़टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकणी (सेवा निवृत्त);‘निदेशक’मेेयो कालेज, अजमेर, जब मुख्य अतिथि के साथ क्रीड़ा स्थल पर पहुँचे तो वातावरण उद्घाटन मैच के रोमांच के क्षण को निकट जानकर ऊर्जावान हो गया । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन वक्तव्य में यह बात सामने रखी कि वेलहम स्कूल में भी पढ़ चुके है और उन्हें एक ही मंच पर अपने दो नौ स्कूलों को देखकर अतीवहर्ष की अनुभूति हो रही है । मेयो ब्रास बैंड के उत्साह वर्धक नाद पर सभी टीमों ने गर्व के साथ मार्च किया व अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व किया ।

मेयो काॅलेज के स्पोर्ट्स कैपटेन गुरफ़तेह सिंह ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए इसे युवा मस्तिष्कों के विचारों के आदान-प्रदान का व दीर्घकालीन मित्राता के लिए अनूठा व अनुपम अवसर बताया । उद्घाटन मैच मेयो काॅलेज, अजमेर व आर एम एस,अजमेर के मध्य खेला गया । प्रकर्ष एवं विनायक राजगरिया ने अपने फु़टबाॅल कौशल परिचय देते हुए क्रमशः 2 एवं 1 गोलकर मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर लिया व विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मेयो काॅलेज ने उद्घाटन के इस मैच में आर एम एस को 3 गोल से पराजित किया, आर एम एस ने भी मैच में केईअवसरों पर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस आमंत्राण प्रतियोगिता में विद्यालयों की बढ़ती भागीदारी युवाओं में फुटबाॅल के प्रति बढ़ती रुचि को भी प्रतिबिंबित करती है । मेयो काॅलेज में फुटबाॅल का यह टूर्नामेंट 2 सितंबर 2016 तक जारी रहेगा ।

बाड़मेरमतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेरमतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 30 अगस्त। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2017 तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा ने जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिये कार्यक्रम घोषित किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर 2016 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2016 है। 7 अक्टूबर 2016 एवं 14 अक्टूबर 2016 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एंव आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 16 अक्टूबर 2016 एवं 23 अक्टूबर 2016 है। 30 नवम्बर 2016 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। उन्हांेने बताया कि 24 दिसम्बर 2016 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, नियंत्रण सारणी को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण होगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को किया जाएगा।

बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य मंे मतदाता सूचियांे के शुद्विकरण के लिए अभियान 2016 के अन्तर्गत ईसीआईएनईटी पर विभिन्न कार्य यथा फोटो मैचिंग, विभिन्न प्रकार की त्रृटियांे का सत्यापन कर आदिनांक करने, बीएलओ एवं सुपरवाइजरांे की सूची को अद्यतन करने, मृत एवं स्थानांतरित दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताआंे की सूचियांे से संबंधित सूचनाआंे को आदिनांक करने, मतदान केन्द्रांे से संबंधित विभिन्न फारमेट मंे नक्शे तैयार कर अपलोड करने एवं मतदान केन्द्रांे को सुव्यवस्थिकरण करने के कार्य संपादित किए जा रहे है।

शत-प्रतिशत सीडिंग कर अपात्र परिवारांे को हटाएंःबिश्नोई
बाड़मेर, 30 अगस्त। भामाषाह योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं यथा पेंषन, नरेगा की शत-प्रतिषत सीडिंग की जाए। साथ ही एनएफएसए मंे सीड अपात्र परिवारांे को हटाया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान भामाषाह योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को निर्देषित किया कि वे नवीन स्वीकृृत पेंषन, मनरेगा एक्टिव वर्कर एवं एनएफएसए परिवारों की स्वीकृृति जारी करने के साथ ही सीडिंग करवाना सुनिष्चित करें। उन्हांेने कहा कि शेष रहे भामाषाह कार्डो का एक सप्ताह में वितरण आवष्यक रूप से किया जाए। जिन परिवारों,सदस्यों का भामाषाह नामांकन नहीं हुआ है उनका नामांकन करवाया जाए। यह सुविधा ई-मित्र केन्द्र पर निःषुल्क उपलब्ध है। प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में 3-4 आधार मषीनें लगी हुई है, शेष रहे लोगो का आधार नामांकन भी करवाया जाए, यह सुविधा भी निःषुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बीसी नियुुक्त है। उनको माईक्रो एटीएम उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक डीबीटी करवाई जाए, ताकि आमजन को घर के नजदीक राषि निकासी की सुविधा मिल सकें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने इस दौरान जिले मंे 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित आयोजित भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविरों में शेष रही षिकायतों, समस्याओं का निस्तारण 31 अगस्त तक आवष्यक रूप से करने के निर्दष दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग मंे जिला स्तर पर कोषाधिकारी जसराज चौहान, सहायक निदेषक (सांख्यिकी) हीरालाल मालू, लीड बैंक के अषोक कुमार, रसद प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं ब्लॉक स्तर पर उपखंड एवं विकास अधिकारियांे तथा तहसीलदारांे ने भाग लिया।

निर्धारित समयावधि मंे विकास कार्य पूर्ण करवाएंः चौधरी
बाड़मेर, 30 अगस्त। सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत, बायतु भोपजी मंे विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा के लिए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने समस्त अधिकारियांे को सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे प्रगतिरत कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित बायतू भोपजी मंे पूर्व मंे प्रस्तावित किए गए कार्याें को प्राथमिकता लिया जाए। सांसद चौधरी ने इस दौरान विभागवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायत, बायतू भोपजी मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय से प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप विकास योजनाआंे को प्रभावी रूप से क्रियान्वित के लिए विपेज डवलपमंेट प्लान में सम्मिलित कार्यो को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है, शीध्र ही पूर्ण करवा लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि अस्पताल के आधुनिकीकरण के तहत इन्टर ब्लॉकिंग का कार्य मनरेगा योजना में स्वीकृत किया गया है तथा कार्य प्रगति पर है। इस दौरान अस्पताल परिसर मंे ग्रामीणांे के लिए छाया की व्यवस्था के लिए फाईबर की छत बनाने एवं अन्य आवश्यक कार्य मौका स्थिति अनुसार करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग बायतू के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। बैठक मंे सरपंच आसूराम ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है। खेमा बाबा रोड़ पर शेष रहे अतिक्रमण हटाकर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दिए गए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच, बायतू उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा, नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेन्द्रसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आज से
बाड़मेर, 30 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2016-17 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 31 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 31 अगस्त को बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 1 सितंबर को पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा तथा 2 सितंबर को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हाल मंे पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, गिड़ा एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।

उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत

इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई


बाडमेर, 30 अगस्त। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि न्यायालयों में दर्ज विभागीय न्यायिक मामलों में रेड कैटेगरी एवं अवमानता के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयास किये जाए। उन्होने कहा कि विभाग के विरूद्ध दर्ज मामलों में जवाब दावा यथा समय प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार अथवा राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफटवेयर पर समय पर इन्द्राज एवं अपडेशन किया जाना आवश्यक है। उन्होने अधिकारियों को बैठक में अपना प्रतिनिधि नहीं भिजवाने तथा विभाग के नोडल अधिकारी को स्वयं अपने विभाग की समस्त संकलित पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होेने विभागवार लाईट्स पर दर्ज प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों को एक सितम्बर तक लाईट्स साफ्टवेयर पर दर्ज कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, कारागृह विभाग, खनन विभाग, पशुंपालन विभाग के अधिकारियों को प्रकरणवार विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

बैठक में कोषाधिकारी जसराज चौहान, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी, जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाड़मेर, 30 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा बुधवार 31 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा मोटर्स कम्पनी द्वारा मैकेनिक एवं गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार जो युवा स्नातक है उनका सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड पूर्ण रखने वाले युवा शिविर में उपस्थित हो सकते है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

सितंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 30 अगस्त। सितंबर माह मंे जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11.30 बजे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर प्रथम बुधवार को प्रातः 11.30 बजे बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दोपहर 3 बजे सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक, सायं 5 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 08 सितंबर माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी। इसी तरह 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति तथा सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। सितंबर माह के तीसरे गुरूवार को दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित तथा दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 21 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा 22 सितंबर सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह माह के पंचम मंगलवार 29 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।

मंडी अध्यक्षों के आरक्षण की लॉटरी आज

बाड़मेर, 30 अगस्त। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी बुधवार को सांय 3 बजे पंत कृषि भवन में कृषि उपज मंडी समितियों के होने वाले आगामी चुनावों के लिए मंडी अध्यक्षों के आरक्षण की लॉटरी निकालेंगे।

कृषि विपणन विभाग के निदेशक दिनेश यादव ने बताया कि राज्य की कुल 129 मंडियों में चुनाव होने हैं, जिनमें से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमशः 16,12 एवं 21 प्रतिशत अध्यक्षों के पद आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरक्षित पदों में से 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरिक्षत रहेंगे। इसी तरह सामान्य र्वग की महिलाओं के पदों में से भी 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।

झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित



झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित
झालावाड़ 30 अगस्त। मुख्यमंत्री की वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की स्वीकृति के आलोक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पिड़ावा में नवीन राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु एक आदेश जारी कर 16 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर ने विद्यालयों में भवन एवं खेल मैदान के लिये अलग-अलग आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र भवानीमण्डी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकलीगर बस्ती माण्डवी के लिए एक बीघा भूमि तथा उपखण्ड गंगधार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावनगुराड़ी के लिये 7 बीघा भूमि एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खमला के लिये 3 बीघा भूमि तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में खेल मैदान हेतु 6 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की है।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत कनवाड़ी के ग्राम खामड़ी के लिए शमशान हेतु 5 बिस्वा भूमि एवं ग्राम गुन्दी के लिए 5 बिस्वा भूमि तथा ग्राम पंचायत सुवांस के लिए 2 बीघा भूमि शमशान के लिए स्वीकृति आदेश जारी किये हैं।

---00---

झालरापाटन तहसील क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त को

झालावाड़ 30 अगस्त। तहसील झालरापाटन क्षेत्र के अन्तर्गत नगरपरिषद् झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन एवं झालरापाटन ग्रामीण, बकानी तथा तहसील असनावर क्षेत्र में रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त, 2016 को प्रातः 11 बजे से जिला रसद कार्यालय झालावाड़ के कमरा नम्बर 316 में आयोजित किए जायेंगे।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जिन आवेदकों ने रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये है वे साक्षात्कार के दौरान अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे।

---00---

स्वच्छता रैली का आयोजन
झालावाड़ 30 अगस्त। मनोहरथाना कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र एवं छात्रा मनोहरथाना के विद्यार्थियों ने बैनर, पोस्टर, नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि रैली को प्यारेलाल तंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान श्री घनश्याम भंडारी, गोविन्द काबरा, देवेन्द्र, गोपाल सोनी, प्रेम कोली, हेमराज लोधा, कौशल्या बाई, भंवरलाल लोधा सहित वार्ड पंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
---00---

बाड़मेर,बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली 29 सितंबर से



बाड़मेर,बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली 29 सितंबर से

बाड़मेर, 30 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे सेना भर्ती रैली का आयोजन 29 सितंबर से होगा। यह सेना भर्ती रैली सामान्य पद, सैनिक क्लर्क , एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्टिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदों के लिए होगी।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह सेना रैली बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालोर जिलों के अभ्यर्थियांे के लिए आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर में 29 सितंबर 2016 से 10 अक्टूबर 2016 तक होगी। उन्हांेने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए पुनः ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का प्रावधान नहीं है। सेना भर्ती रैली के लिए पूर्व मंे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र 02 सितंबर के बाद उनके ई-मेल पर उपलब्ध होंगे। उन्हांेने बताया कि सभी उम्मीदवार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां साथ लेकर आएं। सभी उम्मीदवारांे को 10 रूपए के स्टांप पेपर पर अपना ब्यौरा साथ लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील कार्यालय मंे तहसीलदार से प्राप्त करनी होगी। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर 02 सितंबर 2016 से उपलब्ध होगा।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के साथ आउटसाइडर तथा डीएससी अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसी तरह 30 सितंबर को पाली जिले के साथ जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के अभ्यर्थी, 01 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ़, ओसियां, तिवरी तहसील के अभ्यर्थी, 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ,लोहावट तहसील, 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील, 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के साथ बाड़मेर जिले के चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील, 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा,शिव, धोरीमन्ना एवं गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी सेना भर्ती मंे शामिल हो सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 6 से 10 अक्टूबर के मध्य अभ्यर्थियांे का शारीरिक परीक्षण होगा।

समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष

श्रीमती कमला कस्वां आज बाडमेर आएगी


बाडमेर, 30 अगस्त। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 31 अगस्त को बाडमेर आएगी।

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां 31 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 8.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी तथा सायं 5.00 बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

जैसलमेर बीस सुत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी अर्जित करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर बीस सुत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर

सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी अर्जित करें-जिला कलक्टर


जैसलमेर , 30 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के रेटिंग वाले सभी सूत्रों में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर “ए“ श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि इस कार्यक्रम के प्रति गंभीरता रखते हुए समयबद्व उपलब्घि अर्जित करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने एक-एक सूत्र की माह जुलाई तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद व पोकरण नगरपालिका को निर्देष दिए कि वे पोप शहरी योजना में ऋण आवेदन पत्र सात दिवस में तैयार कर अनुजा निगम अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अनुसूचित जाति छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन पत्र जिला षिक्षा अधिकारी को समय पर तैयार कर छात्रवृति उपलब्ध करानें के निर्देष दिए। उन्होंने टीकाकरण के सूत्र में भी शत-प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करानें के निर्देष दिए। उन्होंने सचिव नगर विकास न्यास को निर्देष दिए कि वे ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवासों के निर्माण के संबंध में समय रहते आवष्यक कार्यवाही करें।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की जुलाई माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट समय पर पेष करने की बात कही।

----000----

विषेष योग्य जनों के लिए विवाह सुखद वैवाहिक जीवन योजना के अन्तर्गत अनुदान
जैसलमेर , 30 अगस्त। विषेष योग्य जनों को विवाह हेतु निदेषालय विषेष योग्य जन द्वारा संचालित सुखद वैवाहिक जीवन योजना के अन्तर्गत 25 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। योजना के अन्तर्गत विषेष योग्य जन के पास 40 प्रतिषत विकलांगता का विकलांग प्रमाण पत्र होना आवष्यक है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रूपये अधिक नहीं होनी चाहिए । योजना के अन्तर्गत आवेदक को विवाह के एक माह पूर्व या विवाह सम्पन होने के बाद 6 माह की अवधि में विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवष्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा । आवेदक राजस्थान राज्य के गृह जिले का मूल निवासी होना चाहिए। योजना के अन्तर्गत आवेदन की जांच कर पात्र पाये जाने पर आवेदक को विभाग द्वारा 25 हजार रूपये की सहायता राषि उसके बैंक खाते में आॅनलाईन जमा की जावेगी।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक विषेष योग्य जनों को लाभ दिलोने हेतु जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों से अपील हैं कि योजना का अपने क्षेत्र में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र आवेदको के आवेदन कराने में अपना सहयोग पूर्ण प्रदान करावें जिससे कि पात्र आवेदक योजना का लाभ प्राप्त कर सके । विषेष योग्य जन योजना की अधिक जानकारी हेतु सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिटी डिसपेंसरी के पास ,गांधी कालोनी जैसलमेर स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

----000----