बाड़मेर, स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2016
पैरासिलिंग एवं कैमल शो होंगे आकर्षण के केन्द्र
बाड़मेर, 12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2016) के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान इस बार उत्कृष्ठ एवं आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस बार मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक पैरासिलिंग की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में बीएसएफ का कैमल शो, पाईप बैण्ड, गैर नृत्य तथा विशेष सामुहिक लोक नृत्य भी आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।
उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर आर.आई. जयराम चैधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग एक हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
प्रभारी मंत्री गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 12 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
आर्मी भर्ती रैली
व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 19 को
बाडमेर, 12 अगस्त। जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली आदर्श स्टेडियम बाडमेर में 26 अगस्त से 9 सितंबर 2016 तक आयोजित की जाएगी। उक्त आर्मी भर्ती रैली के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कीे जाने के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित कसमय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
सांसद चैधरी आज करेंगे योजनाओं की समीक्षा
बाड़मेर, 12 अगस्त। डिस्ट्रिक डेवलोपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता मंे 13 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ इस बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
सड़क निर्माण कार्य मंे सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर,12 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों में कार्य संपादन के दौरान ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टरांे को इस संबंध मंे पत्र के जरिए निर्देश दिए है कि पंचायतीराज संस्थाओं के पास सीमित तकनीकी स्टॉफ एवं संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए सेंपल आदि की गुणवत्ता की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग, सरकार, गैर सरकारी तकनीकी संस्थान के प्रयोशालाओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्धारित परीक्षण दरों पर करवाया जाकर अपेक्षित सुधार एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। पत्र के मुताबिक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सम्पादित कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण यथा ग्रेवल, इन्टर लॉकिंग, सीमेंट कंकरीट एर्वं इंट खरंजा सड़क कार्यों की गुणवत्ता कार्य सम्पादन के दौरान ही सुनिश्चित की जा सकती है। कार्य संपादन के बाद इन कार्यों की गुणवत्ता सुधार किए जाने का काई यथोचित विकल्प नहीं रहता है और उनकी उपादेयता व उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे पूर्व जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा कार्यशाला में भी पंचायतीराज संस्थाओं की ओर से निर्मित करवाई जा रही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कार्य सम्पादन के दौरान ही निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना
बालिका जन्म की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त से सीधे खाते में
बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत् राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जेएसवाई में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के जन्म पर देय 2500 रुपए प्रथम प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 अगस्त से सीधे प्रसूता के बैंक खाते में जमा स्थानान्तरित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग देय प्रथम किश्त का भुगतान 14 अगस्त की रात्रि 12 से पूर्व जन्मी बच्चियों को किश्त का भुगतान वर्तमान प्रावधान के अनुसार चैक के जरिए करेगा।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय बालिका जन्म पर प्रथम किश्त एवं एक वर्ष की आयु तक समस्त टीके लगवाने पर द्वितीय किश्त के रूप में 2500-2500 रुपए ओजस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीधे बालिका की मां के बैंक खाते में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओजस सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर इसके प्रचालन का प्रशिक्षण संबंधित कार्मिकों को दिया जा रहा है। इस संबंध मंे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घोषित बालिका जन्म का बधाई संदेश संबंधित मोबाइल पर ध्वनि रूप में संचारित करने की नवाचार व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सीएचसी तक के अस्पतालों में ‘ओजस‘ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा जननी सुरक्षा योजना व पूर्व संचालित शुभलक्ष्मी योजना के सुलभ ऑनलाइन भुगतान के परिणामस्वरूप आगामी 2 माह में मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहित तीनों योजनाओं की देय राशि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लाभार्थियों को भी उनके खाते में सीधे ही जारी करने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध होगी। प्रसव पश्चात् चिकित्सालय से डिस्चार्ज के समय प्रथम किश्त के भुगतान करने संबंधी जिम्मेदारी जिलास्तर पर संभागीय संयुक्त निदेशकों की होगी एवं त्रिस्तरीय पेमेंट वेरीफिकेशन के पश्चात् उनके द्वारा ही लाभाथिर्यों को ऑनलाइन भुगतान किया जाने की व्यवस्था की गई है। फिकेशन रिपोर्ट प्राप्ति के 48 घंटे में भुगतान जारी नहीं होने की स्थिति में स्वीकृति के लिए भुगतान के प्रस्ताव ऑटोमेटिक राज्य स्तर से जारी किए जा सकेंगे।
ग्राम सभाआंे मंे वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
बाड़मेर, 12 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाआंे मंे विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाआंे मंे किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्याें पर विचार-विमर्श करने के साथ इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इन वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभाआंे मंे किया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 5 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्य योजना पंचायत समिति स्तर पर भिजवाना होगा। इसके उपरांत 20 दिसंबर तक पंचायत समिति स्तर पर इसका अनुमोदन कर जिला परिषद को भिजवाना होगा। जिला स्तर पर अनुमोदन की कार्यवाही 20 जनवरी तक संपादित होगी।
मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
बाड़मेर, 12 अगस्त। मनरेगा कार्य स्थलांे पर स्वच्छ पेयजल, बालकांे तथा विश्राम की अवधि के दौरान शेड, लघु क्षति मंे आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री, प्राथमिक उपचार पेटी समेत समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य से संबंद्व अन्य स्वास्थ्य परिसंकट के लिए सुविधाएं प्रदान करने के साथ मनरेगा योजना के अधीन नियोजित किसी व्यक्ति को उसके नियोजन के कारण और किसी दुर्घटना से कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क ऐसे चिकित्सा उपचार का हकदार होगा। यदि स्कीम के अधीन किसी व्यक्ति की नियोजन से उदभूत दुर्घटना या उसके क्रम मंे मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से निःशक्त हो जाता है तो कार्यान्वयन अभिकरण द्वारा नियमानुसार अनुग्रह राशि सहादय की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को मनरेगा एक्ट के विर्णत प्रावधानांे के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर मंे सौर ऊर्जा से चलेगा आरओ प्लांट
-देश के सबसे बडे सौर ऊर्जा आधारित सामुदायिक स्वच्छ जल संयंत्र की पहल
बाड़मेर, 12 अगस्त। देश मंे पहली मर्तबा वृहद स्तर पर सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले आरओ प्लांट की शुरूआत बाड़मेर जिले से होगी। इसके लिए सेवनियाला गांव मंे सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला प्लांट फॉन्ट्स वाटर के तकनीकी सहयोग से स्थापित किया गया है।
इसके तहत पहली बार इस सौर ऊर्जा आधारित संयंत्र में पांच किलोवाट विद्युत उत्पादन होगा। इसको उसे बैटरी में संचयित किया जाएगा। इसके उपरांत यह विद्युत ऊर्जा संयंत्र के संचालन के लिए 8 से 10 घंटे के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। इससे निकलने वाले पानी को स्थानीय ग्रामीणांे को 25 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। बाड़मेर जिले मंे स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और केयर्न इंडिया के बीच हुए सहमति पत्र के बाद आरओ प्लांटस की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
सौर ऊर्जा आधारित प्रोजेक्ट की बदौलत सेवनिवाला गांव वैकल्पिक ऊर्जा आधारित सामुदायिक परियोजना के मामले में दुनिया भर में सुर्खियांे पर है। केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल के मुताबिक इसके जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न चुनौतियों में सुधार लाने में मदद मिलेगी। सामुदायिक विकास के दीर्घकालिक उपायों को काम में लेने का यह एक अभिनव उदाहरण है, जहां पर्यावरण मित्र तरीकों से जरूरतमंद समुदाय को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार से हुए अनुबंध के तहत बाड़मेर जिले में 331 स्वच्छ जल संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इन संयंत्रों की क्षमता एक हजार से तीन हजार लीटर जल प्रति घंटा शुद्ध करने की क्षमता है। इन्हें अगले तीन वर्षों में स्थापित किया जाएगा और इनसे 800 गांवों में रहने वाली दस लाख से अधिक की अनुमानित जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। पूर्ण होने पर यह देश की सबसे बड़ी सीएसआर सामुदायिक पेयजल परियोजना होगी। बाड़मेर में प्रचुर मात्रा में सूरज की रोशनी की उपलब्धता साल भर रहती है। ऊर्जा के इस अक्षय स्रोत के उपयोग को अधिकतम करने के लिए, केयर्न इंडिया और फॉन्ट्स वाटर मिल कर सौर ऊर्जा आधारित जल शोधन संयंत्रों का संचालन करेंगे।