शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बाड़मेर। कांग्रेस का गाय बचाओ पैदल मार्च कल

बाड़मेर। कांग्रेस का गाय बचाओ पैदल मार्च कल 



बाड़मेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार 13 अगस्त, 2016 को सभी जिला मुख्यालयों पर ‘‘गाय बचाओ’’ पैदल मार्च का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा शनिवार 13 तारीख को 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टेªट तक विशाल रैली निकाली जायेगी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने प्रदेश के गौवंश की हो रही दुर्दशा के बारे में अवगत करवाते हुए उल्लेख किया है कि प्रदेश की समस्त राजकीय गौशालाओं में गायों की दुर्दशा है जिसके परिणामस्वरूप हजारों की संख्या में गायें मर चुकी है। भाजपा ने गाय के मुद्दे पर सियासी लाभ तो लिया है परन्तु सत्ता में आने के बाद गौवंश की अनदेखी कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया है। सरकारी संरक्षण में गायों की मौत सबको आहत कर रही है इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर के अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में सरकारी गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने हेतु सरकार को जागरूक करने के लिए गाय बचाओ पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। 


जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित गाय बचाओ पैदल मार्च में एआईसीसी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीष चैधरी,पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अमीन खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई, प्रदेष महासचिव शब्बीर हुसैन खां, सचिव जगदीष चैधरी, सचिव उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर,बालाराम चैधरी, प्रदेष सचिव शम्मा खान, नगर परिषद सभापति बाड़मेर-बालोतरा, सभी प्रधानगण, सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों एवं विभागों के जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, प्रदेष कांग्रेस कमेटी सदस्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे।

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

बाड़मेर। रावणा राजपुत समाज की जिला स्तरीय बैठक 13 को


बाड़मेर। रावणा राजपुत समाज की जिला स्तरीय बैठक 13 को


बाड़मेर। जिला रावणा राजपूत समाज बाड़मेर के जिला अध्यक्ष ईष्वरसिह जसोल ने बताया कि 22 अगस्त को जयपुर में निकाली जाने वाले रैली एवं जैसलमेर प्रकरण को लेकर 13 अगस्त शनिवार को दोपहर एक बजे स्थानीय रावणा राजजूत समाज भवन लक्ष्मी सिनेमा के पास में बैठक रखी गई।

जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 22 अगस्त को जयुपर में होने रैली में बाड़मेर जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग जयपुर पहुॅचे जिसको लेकर विचार-विमर्ष किया जायेगा और जैसलमेंर में समाज के दो परिवारों के साथ हुए दुव्र्यवहार जैसी घटना को लेकर जैसलमेर समाज पिछले तेरह दिनों से धरने पर बैठा है लेकिन अभी तक उनको न्याय नही मिला है। बैठक में उक्त दो बिन्दुओं को लेकर विचार-विमर्ष किया जायेगा और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। नगर युवा महामंत्री पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि बैठक में प्रदेष कार्यकारिणी अध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी जालोर, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्यामसिह राठौड़ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ षिरकत करेगे। पंवार ने बताया कि बैठक में सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष, मेजर दलपतसिंह शक्ति संगठन के सभी पदाधिकारी एवं युवा सभा के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ समाजसेवी, वर्तमान पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।

सिवाना। आफत की बरसात , कई गाँवो में बाढ़ की स्थति

सिवाना। आफत की बरसात , कई गाँवो में बाढ़ की स्थति  

रिपोर्ट :- सिवाना से सुनील दवे/तगाराम मोतीसरा 

सिवाना उपखण्ड के राजस्व गांव मोतीसरा, डाबली व रोजियों की ढाणी में पड़ौसी जालोर जिले के भवरानी और रायथल गांवों की ओर से भारी मात्रा में पानी की आवक शुरु होने से इन तीनों गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. खेत जलमग्न हेने से खड़ी फसल बरबाद हो गई है पहले से लबालब मोतीसरा का गंवाई तालाब में बाढ़ का पानी आने से तालाब ओवर फ्लो होकर खेतों में राखी की तरफ जा रहा है. मोतीसरा- मोकलसर सम्पर्क सड़क रपट पर दो फुट तक तेज वेग से पानी बह रहा है.





पानी का वेग धीरे- धीरे बढ रहा है

इधर डाबली - मोतीसरा के मध्य सड़क रपट पर पानी आ जाने से डाबली गांव का मोतीसरा से सड़क सम्पर्क अवरुद्ध हो गया है़, बाढ़ के पानी ने डाबली की सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र को घेर दिया है उप सरपंच शैतान सिंह ने बताया कि गां की स्कूल में 3-4 फुट पानी घुस गया है ग्रामीणों के आग्रह पर प्रधानाध्यापक तुलसाराम चौधरी ने बाढ़ को देखते हुए आज स्कूल नही खोली. तालाब के नजदीक रह रहे हीराराम भील , मोहनलाल भील का घर बाढ़ की चपेट में आने से गिर गया है ग्रामीणों की मदद से इनके परिजनों को घरों से बाहर निकाला. दोनो बीपीएल परिवारों ने प्रशासन से तुरन्त घरेलु सामान व आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है़.


रोजियों की ढ़ाणी पानी से घिरी-जालोर जिले की सरहद से सटा मोतीसरा ग्राम पंचायत का राजस्व गांव रोजियों की ढाणी बाढ (खेरवा) से घिर गई है. ग्रामिण दुर्गसिंह ने बताया कि भवरानी की ओर से पानी बड़ी मात्रा में सुबह से ही आना शुरु हुआ था अब भी आ रहा है पानी घरों में घुस सकता है हालांकी ग्रामीणों ने नीजी स्तर से पाल बनाकर रोक दिया है गांव के लाटों मे चार- चार फुट पानी बह रहा है . केशरसिंह ने ढाणी में गैस सिलेण्डर व केरोसीन आपूर्ती की मांग की है. ढाणी का दुसरे गांवों से सड़क सम्पर्क टुट गया है.

तीनों गांव डूब क्षेत्र में- इन तीनों गांवों की भौगोलिक स्थिति डूब एरिये में आती है मोतीसरा निवासी शिक्षा शास्त्री तगाराम बामणिया का कहना है कि पड़ौसी जालोर जिले के गांवों का प्राकृतिक बहाव इन गांवों की ओर है ऐसे में बारिश ज्यादा होने पर मोतीसरा, रोजियों की ढाणी और डाबली टापू बन जाते है


प्रशासन अलर्ट-.
मोतीसरा हल्का पटवारी कमलेश सुथार, सरपंच गिरधारीलाल उप सरपंच शैतानसिंह, सचिव नाथुसिंह ने बाढग्रस्त गांवों का जायजा लिया. पटवारी कमलेश सुथार ने पानी बढोतरी की आशंका जताई है लोगो को पानी से सतर्क रहने को कहा है।।

समदड़ी। समर्पण ग्रुप ने निर्धन बच्चो में वितरण की कॉपिया

समदड़ी। समर्पण ग्रुप ने निर्धन बच्चो में वितरण की कॉपिया 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

समदड़ी। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एंव नवोड़ा बेरा स्कूल में जरूरत मन्द बच्चों को रजिस्टर व कापियां वितरण की गई व साथ ही नोनिहालों को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए । समर्पण ग्रुप के संयोजक श्री सन्दीप सांखला ने निर्धन बच्चों की जरूरतों के सम्बन्ध में स्कूल के प्रधानाचार्य से जानकारी ली व ग्रुप द्वारा ऐसे बच्चों की मदद करने की इच्छा जाहिर की व कमजोर आय वर्ग के बच्चों के लिए शाला पोशाक की व्यवस्था करने का जिम्मा लिया ।



वहीं उपस्थित स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रुप का आभार जताया ।
भारतीय मजदूर संघ विद्युत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व भाजपा युवा मोर्चा के अनिरुद्ध सिंह राठौड़ व नटवर सोनी, समाज सेवी सुनील दवे ने अपने हाथों से नोट-बुकों का वितरण किया ।
नोट बुक वितरण के अवसर पर ग्रुप के सदस्य भंवर सैन, पंकज रावल, धर्मेन्द्र सैन, प्रेम सोनी अदि मौजूद रहें ।

बुधवार, 10 अगस्त 2016

बिग ब्रेकिंग न्यूजचौहटन(बाड़मेर)पति को बंधक बनाकर विवाहिता के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म














बिग ब्रेकिंग न्यूज चौहटन(बाड़मेर)पति को बंधक बनाकर विवाहिता के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
पति को बंधक बनाकर विवाहिता के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

पति-पत्नी को ढाणी छोड़ने का कहकर बैठाया था ट्रैक्टर पर

सुनसान इलाके में ट्रैक्टर से उतारकर पति को बनाया बंधक

मोबाईल पर अपने साथी को बुलाकर विवाहिता से किया गैंग रेप

पुलिस मामला दर्ज कर विवाहिता की करवाई मेडिकल जांच

विवाहिता का चौहटन सीएचसी में चल रहा है इलाज

आरोपी मारिया मुसलमान व मदन रावणा राजपूत मौके से हुए फरार

विवाहिता के पति को बंधक बनाकर किया अपहरण

चौहटन थाना के कापराऊ फांटा के पास हुई गैंग रेप की

बाड़मेर. ।राजनीती द्वेष के कारन मुक़दमे।कर्नल राजनीती खत्म करना चाहते हे पर जनता का बिश्वास मेरे साथ।।मेवाराम जैन।

बाड़मेर. ।राजनीती द्वेष के कारन मुक़दमे।कर्नल राजनीती खत्म करना चाहते हे पर जनता का बिश्वास मेरे साथ।।मेवाराम जैन।



बाड़मेर में कांग्रेस-भाजपा के बीच घमासान जारी है। बाड़मेर से कांग्रेस के एकमात्र विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ उनके नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय के दौरान जारी पट्टों को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद बाड़मेर की राजनीति में एक बार उबाल आ गया है। बुधवार को विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया। और तो और मेवाराम ने सांसद के खिलाफ भी अनियमितताओं के आरोप लगाए। साफ़ शब्दों में उन्होंने कहा की कर्नल का एक हो मकसद की मुझे येनकेन झूठे मुकदमो में उलझाए रखे ताकि मैदान में न आ सकु।।पर जनता का बिश्वास मेरे साथ हे।।मैं मुसीबतो का डटकर सामना करूँगा।मुझे न्यायपालिका पर भरोसा हैं। 

यह बोले मेवाराम

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का एक ही काम है जो हमेशा मेरी शिकायते कर रहा है। उन्हौने कहा कि मेरे कार्यकाल में फर्जी पट्टे जारी हुए है तो उसकी नियमानुसार 16 कर्मचारियों को 16 सीसी नोटिस जारी कर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्हौने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा खुद का बंगला अवैध बना हुआ है। 

जैसलमेर में होटल अवैध

जैसलमेंर में सांसद की  हौटल का निर्माण अवैध हो रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्हौने आरोप को नकारते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता मेरे साथ है में अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा। उन्हौने सांसद पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि मेने किसी से एक रुपया भी लिया है तो में राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्हौने कहा पालिका अध्यक्ष रहते हुए मेने सरकारी गाड़ी का भी उपयोगा नहीं लिया गया है। स्कूटर पर घुमकर शहर की समस्याएं सुनता था। उन्हौने कहा कि सांसद को शहर से वोट नहीं मिले इसकी कसर मेरे से निकाल रहे है। इनका काम ही यही है। सिर्फ मेरे खिलाफ शिकायते करना। 

अजमेर,16 अगस्त से चलेगा विशेष सतर्कता अभियान सतर्कता अधिकारियों की बैठक सम्पन्न



अजमेर,16 अगस्त से चलेगा विशेष सतर्कता अभियान

सतर्कता अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


अजमेर, 10 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में बुधवार को सतर्कता अधिकारियों की बैठक हाथी भाटा स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे आगामी 16 अगस्त से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त 30 विद्युत चोरी निरोधक दल (।ज्टै) द्वारा विशेष सतर्कता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 16.08.2016 से 31.08.2016 तक बनायी गई प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को कम से कम 07 ग्रामीण फीडर चैक करने है। तत्पश्चात् प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को हर महीने में कम से कम 13 ग्रामीण फीडरों को चैक करना है। प्रत्येक विद्युत चोरी निरोधक दल को माह सितम्बर में चैक किये जाने वाले फीडर की सूची को एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, अजमेर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक थानाधिकारी को चैकिंग के दौरान 02 पुलिस कर्मचारियों को विद्युत चोरी निरोधक दल के साथ भेजने के निर्देश दिये गये। यह थानाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी तथा होमगार्डों को जिला स्तर पर लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थानों पर पैण्डिंग वीसीआर की अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करने एवं भविष्य में 01 सितम्बर 2016 से समस्त एफआईआर कम्प्यूटराइजड दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। माह में एक बार अधिशाषाी अभियन्ता (सतर्कता) तथा उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) द्वारा एक संयुक्त मीटिंग लेकर सतर्कता अभियान की प्रभावी मोनिटरिंग तथा समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में श्री एस.एस. मीना, अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) अविविनिलि, अजमेर, श्री सी.पी. पारीक उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, झुंझुनूं, श्रीमति अंजना सुखवाल उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) अविविनिलि, उदयपुर एवं अजमेर डिस्काॅम के सतर्कता दल के समस्त अधिकारीगण एवं विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानो के समस्त थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाड़मेर मंे पर्यटन विकास की संभावना तलाशेंःशर्मा



बाड़मेर मंे पर्यटन विकास की संभावना तलाशेंःशर्मा

-दिसंबर माह मंे होगा थार महोत्सव,पेट्रो टयूरिज्म विकसित होगा


बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर मंे पर्यटन विकास की संभावना तलाशी जाए। इसके लिए पर्यटन स्थलांे के चिन्हिकरण के साथ वृहद स्तर पर पर्यटकांे को आकर्षित करने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पर्यटन विकास समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि थार महोत्सव के आयोजन के साथ पर्यटन संबंधित गतिविधियांे को बढ़ावा देने के लिए एक समिति गठित की जाए। उन्हांेने पर्यटन विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर के विभिन्न क्षेत्रांे का भ्रमण कर पर्यटन की संभावना वाले स्थानांे का चयन करने के निर्देश दिए। ताकि पर्यटन विकास की कार्य योजना तैयार की जा सके। बैठक के दौरान बाड़मेर मंे थार महोत्सव का आयोजन सालाना 25 से 31 दिसंबर के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पंडया ने बाड़मेर मंे पर्यटन विकास के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रो टयूरिज्म के जरिए पर्यटकांे को आकर्षित किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने इस संबंध मंे केयर्न के अधिकारियांे से बातचीत करके कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाबार, रोहिड़ी, चैहटन के धोरांे पर पर्यटन विकास संबंधित संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शिल्पग्राम मंे पर्यटन संबंधित गतिविधियां आयोजित करने एवं इसको पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने की जरूरत जताई। उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि स्थानीय कलाकारांे की संगीत कला को बढ़ावा दिया जाए। बैठक के दौरान निजी संस्थाआंे की भागीदारी से बाड़मेर शहर मंे पर्यटक स्थलांे पर होर्डिग लगवाने, मुख्य प्रतिबंधित पर्यटक स्थलांे पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने, पचपदरा मंे मालानी कारिडोर एवं निजी संगठनांे के सहयोग से लाइट एंड साउंड शो करवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छुराम, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाडमेर, 10 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 11 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार ) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

सतर्कता समिति की बैठक आज

बाडमेर, 10 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 11 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाड़मेर लूनी नदी का पानी पहुँचा समदड़ी।

बाड़मेर लूनी नदी का पानी पहुँचा समदड़ी।

सुनील दवे 


समदड़ी कस्बे में लूनी नदी में पानी आने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस बार मानसून की अच्छी बारिश में सिवाना उपखण्ड सहित पुरे क्षेत्र में बारिश के पानी से तालाबों एवं खेत खलिहानों को लबालब कर दिया हैं। क्षेत्र में हो रही लगातार 36 घंटे की बारिश ने सारा तरफ पानी से सरोबार कर दिया हैं। लूनी नदी में पानी आते ही सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीना, तहसीलदार ,विकास अधिकारी  सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नदी का मौका मुआयना किया । समदड़ी थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरणा मय जाब्ता लूनी नदी के किनारे मुस्तेद हैं ।क्षेत्रवासियों को हिदायत दी जाती है की लूनी नदी के पानी में कोई ना उतारे। पानी की आवक को देखते हुए नदी की और किसी को जाने नही जिया जा रहा हैं। वही राखी और सांवरड़ा गाँव के खारा में भी पानी की आवक बढ़ने से  यातायात बाधित हो रहा है। नदी के दोनों किनारों पर यात्रियों का जाम देखने को मिल रहा है।

बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज



बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज
बाड़मेर, 10 अगस्त। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट सुधीर शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

बाडमेर,पर्यावरण समिति की बैठक ठोस कचरा निस्तारण के पुख्ता प्रबन्ध के निर्देश



बाडमेर,पर्यावरण समिति की बैठक

ठोस कचरा निस्तारण के पुख्ता प्रबन्ध के निर्देश

बाडमेर, 10 अगस्त। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी उद्धेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय पर्यावरण समिति कीे बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होने बाडमेर में होटलों एवं अस्पतालों से निष्कासित ठोस कचरे के उचित निस्तारण के संबंध में उन्हें पाबन्द करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों में जागरूकता पैदा कर डोर टू डोर कचरे का संग्रहण कराने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सी.टी.एफ. सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी चिकित्सालयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबन्द करने की हिदायत दी। बैठक में उन्होने अवैध खनन की रोकथाम तथा जिले में किये जा रहे पौधारोपण कार्य की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।




बैठक में उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता, राजस्थान प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता राजेश धिंगडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बाडमेर मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाडमेर मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार

रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 10 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों का मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील अन्तर्गत सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर नखताराम पुत्र निम्बाराम भील निवासी बोला, विद्युत करन्ट लगने से मृत्यु होने पर ईशराराम पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी प्रागाणियों की ढाणी ग्रा0पं0 खारिया तला भाडखा तथा पचपदरा तहसील अन्तर्गत सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर तगाराम पुत्र अचलाराम सुथार निवासी कोरना के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

बाडमेर,स्वतन्त्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित



बाडमेर,स्वतन्त्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित
बाडमेर, 10 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2016) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस में मदिरा एवं भांग की समस्त दुकानंे बन्द रहेगी तथा मदिरा एवं भांग का क्रय विक्रय नहीं होगा।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि शुष्क दिवस की पालना के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं सहायक आबकारी अधिकारियों निरोधक दलों को निर्देश दिए गए है। उन्हें एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षकों, प्रहराधिकारियों, जमादारों एवं सिपाहियों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। उन्होने बताया कि आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी समस्त दुकाने, गोदाम आदि बन्द रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

-0-

बाड़मेर,खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 107 परिवारों के नाम जोडे़



बाड़मेर,खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 107 परिवारों के नाम जोडे़
बाड़मेर, 10 अगस्त। खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए 107 पात्र परिवारों के नाम जोडे गए हंै।

उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत वंचित व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर उनकी पात्रता की जांच आयुक्त नगर परिषद से करवाई गई तथा उनकी अभिशंषा के अनुसार 107 परिवारों को पात्र मानते हुए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए नाम जोडे़ गये है।

बाड़मेर बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालांे के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालांे के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बिजली,पानी व्यवस्था की समीक्षा, पोलीथिन की धरपकड़ के निर्देश
बाड़मेर, 10 अगस्त। शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर बिना अनुमति पोस्टर,बैनर लगाने वालांे के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराए जाएंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानांे पर पोस्टर, बैनर लगाकर शहर के सौन्दर्यकरण बिगाड़ने वालांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाने को कहा। इस दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के संबंध मंे नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढवाल ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया संपादित की जा चुकी है। उन्हांेने बताया कि वेंडरांे के लिए अहिंसा चैराहे एवं चैहटन रोड़ तक मेप तैयार किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को ढ़ीले तार दुरस्त करने एवं बारिश के दौरान निर्बाध विद्युतापूर्ति रखने के साथ विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि विद्युत चोरी के 3056 स्थानांे पर जांच की गई। इसमंे 228 विद्युत चोरी के प्रकरणांे मंे से 68 मंे पुलिस स्टेशन मंे एफआईआर दर्ज कराई गई। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि 1780 अवैध विद्युत कनेक्शन काटने के साथ 17 प्रकरणांे मंे एफआईआर दर्ज कराई गई। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिकता से मातृ-शिशु केन्द्र प्रारंभ करवाने के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि इसके लिए शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को सोनोग्राफी मशीन के लिए तकनीकी स्वीकृति भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को पूर्व मंे चिन्हित किए गए 22 कार्याें की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, अधिशाषी अभियंता डिस्काम अश्विनी कुमार जैन, श्मशान विकास समिति के भवानीसिंह उपस्थित रहे।