बुधवार, 10 अगस्त 2016

झालावाड राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को



झालावाड राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को
झालावाड 10 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को राजीनामा योग्य बैंक प्रकरणों, 138 एन.आई.एक्ट एवं अन्य वसूली प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर एडीआर सेन्टर एवं प्रत्येक ताल्लुक मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। जिनमें पक्षकारान के मध्य राजीनामे के जरिये प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा

---00---

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
झालावाड 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में बुधवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य से कम आ रही है वे आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रगति हासिल करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने माह जुलाई 2016 तक अर्जित की गई प्रगति की जानकारी देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से सांख्यिकी रूपरेखा से संबंधित सूचना सहित विभागीय प्लान तैयार कर यथासमय भिजवाने का आग्रह किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की कार्यप्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे

झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन अपनी समस्याओ एवं शिकायतों को अब जिला प्रशासन को वाट्सएप नम्बर 9887320044 पर भेज सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं होगी। अब आम जनता की वाट्सएप के माध्यम से जिला प्रशासन तक सीधी पहुंच संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस वाट्सएप नम्बर पर भेजी गयी समस्या को दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा तथा की गई कार्यवाही से संबंधित विभाग द्वारा परिवादी को भी अवगत कराया जायेगा।

---00---

अटल सेवा केन्द्रों पर प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख तक भुगतान की व्यवस्था
झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों में सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, छात्रवृत्ति इत्यादि के लाभार्थियों को विशेष व्यवस्था के तहत् ई-मित्रा एवं बैंक बीसी के माध्यम से भुगतान सुविधा बुधवार 10 से 15 अगस्त तक उपलब्ध करायी जायेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस.बैरवा ने बताया कि यह व्यवस्था प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।

---00---

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक आज
झालावाड 10 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोहपर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

जैसलमेर: पालनहार योजनान्तर्गत स्वीकृती जिला अधिकारी द्वारा


जैसलमेर: पालनहार योजनान्तर्गत स्वीकृती जिला अधिकारी द्वारा  


जैसलमेर: 10 अगस्त 2016 हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत अनाथ, विधवा माता की संतान, निःषक्त योग्यजन, परित्यक्ता, नाता जाने वाली माता की संतान, एच.आई.वी. पीडित माता/पिता की संतान, कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान, तलाक सुदा, सजायाफ्ता माता/पिता की संतान, आदि को लाभान्वित किया जा रहा है। पालनहार प्रक्रिया एसजेएमएस पोर्टल प्रारम्भ कर सम्पूर्ण प्रक्रिया का कम्प्यूटराईजेषन कर दिये जाने एवं पोर्टल की लाॅग-ईन आईडी जिला अधिकारी सान्याअवि के पास हाने के कारण पालनहार स्वीकृति विकास अधिकारी पंचायत समिति के स्थान पर जिला अधिकारी सान्याअवि द्वारा समस्त आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं स्वीकृति जारी की जाएगी। ससमस्त पालनहारों को (पुरानें एवं नये) नवीन आवेदन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार स्वयं का व लाभान्वित बच्चों का आधार एवं भामाषाह तथा बच्चों के शैक्षिणक सत्र 2016-17 में विद्यालय में अध्ययनरत् होने का प्रमाण-पत्र आदि की प्रतिलिपि ैश्रडै पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अपलोड करवानी होगी। माह जुलाई का भुगतान उक्त प्रक्रिया पूर्ण करनें पर ही पालनहार को भुगतान किया जाना संभव हो सकेगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले पालनहारों को आगामी भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

समस्त आवेदन पत्र ैश्रडै पोर्टल पर ही स्वीकार किये जायेंगें अन्य माध्यमों ;ेेकह पोर्टल/आॅफलाईन) से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नवीन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार आवेदनकर्ता को स्वयं ई-मित्र पर उपस्थित होकर बायोमैट्रिक मषीन के द्वारा ैश्रडै पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

जालोर आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोत्ताही नही बरतें- गुप्ता



जालोर आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोत्ताही नही बरतें- गुप्ता

जालोर 10 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में लगातार हो रही वर्षा को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभाग आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरते तथा विशेष परिस्थितियों में सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से करते रहें ताकि किसी प्रकार की जन हानि से बचा जा सकें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षाकाल समाप्त होते हुए मौसमी बीमारियों का प्रकोप प्रारभ्भ हो जायेगा इसलिए अपने-अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मुख्यालयों पर ही रहने के लिए पाबन्द करने के साथ ही जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों में आवश्यक दवाईयों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि वर्षाकाल में सर्प के काटने की घटनायें अधिक होती है इसलिए सभी चिकित्सालयों में इसकी दवाईयाॅ व इंजेक्शन आदि पूर्व में ही पहुचा देवे ताकि तत्काल उसका उपयोग हो सकें। उन्होनें मुख्य मंत्राी राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बकाया राशि का भुगतान तुरन्त ही करने के सख्त निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि आगामी माह में जिले में मुख्यमंत्राी का संभावित दौरा हो सकता है इसलिए सभी विभाग अपने-अपने विभागों की कार्य योजनाओं पर पूर्ण निगरानी रखते हुए जिला मुख्यालय से चाही गई जानकारियों को भी यथेष्ट समय में भिजवाना सुनिश्चित करते रहें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए पानी की टंकियों में क्लोरिक्वीन की दर्वायाॅ डालने के साथ ही टंकियों की निर्धारित समय अवधि में सफाई की सुनिश्चित करते हुए इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें साथ ही किसी भी कार्य में अनावश्यक विलम्ब संदेह पैदा करता है इसलिए कार्यो में विलम्ब की प्रवृत्ति से बचें। उन्होनें पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डा. एस.के.अग्रवाल को कहा कि पशुओं में संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्मिकों को पाबन्द करे साथ ही यदि किसी गौशाला में कोई मौसमी बीमारी की सूचना मिले तो तत्काल पशु चिकित्सकों को वहाॅ पर भिजवाये साथ ही अपनी मोबाईल टीम को सक्रिय रखें।

उन्होनें बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ ब्लांक शिक्षा अधिकारियों एवं संस्थाप्रधानों को पाबन्द करें कि अतिवृष्टि के दौरान जिन राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में पानी का भराव होता है या कक्षा कक्षों की छत टपकती है तो इस स्थिति में बालकों की छुट्ी कर दे लेकिन अध्यापक विधालय समय तक उपस्थित रहें। उन्होनें विधालयों की चार दिवारी के अन्दर पौध रोपण कार्य को भी निर्धारित कार्य के अनुसार पूर्ण करने केे भी निर्देश दिए वही सहायक उप वन संरक्षक जयदेवसिंह को निर्देशित किया कि नोडल विभाग के नाते वर्षाकाल में पौध रोपण कार्यो की पूर्ण रूप से माॅनिटरिंग करें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समीक्षा के दौरान कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना एक एक्ट के तहत प्रभावी है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब या सूचनाओं में देरी पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही अपेक्षित है इसलिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से जुडे सम्बन्धित विभाग जिम्मेदारी एवं उचित प्राथमिकताओं से कार्यो को सम्पादित करें।

बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, आर.ए.एस. प्रशिक्षु सुश्री अदिती पुरोहित व शैलेन्द्र सिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंगारिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

---000----

स्वाधीनता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 10 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ सौपी गई व्यवस्थाओं एवं अब तक सम्पन्न किये गये कार्यो की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सौपी गई व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करें। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोंलकी एवं मुकेश सांेलकी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अभ्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न करवायें वही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को कहा कि वे नगर परिषद के सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा स्टेडियम परिसर में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाटर प्रूफ टेन्ट अपनी देखरेख में लगवाये तथा इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए एक छोटे स्टेज की भी व्यवस्था करें ताकि यदि उस समय वर्षा होतो उसका उपयोग किया जा सकें। उन्होनें जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर को निर्देशित किया कि बच्चों को पूर्वाभ्यास के लिए लाने व ले जाने आदि की व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखें।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त मफाराम को निर्देशित किया कि संभावित वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जालोर स्टेडियम मैदान में आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखें ताकि आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग किया जा सकें। उन्होनें सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी को निर्देशित किया कि स्वाधीनता दिवस के समारोह में स्तरीय गीतों व नृत्यों को ही शामिल करें जिनका अन्तिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के सभा कक्ष में होगा जिसकी सम्पूर्ण तैयारियाॅ सुनिश्चित रखें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, आर.ए.एस. प्रशिक्षु सुश्री अदिती पुरोहित व शैलेन्द्र सिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंगारिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000---

बागरा व जालोर में तालाब व नाडी से पानी की निकासी तत्परता से की गई
जालोर 10 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्रा में बुधवार को प्रातः हुई अत्यधिक वर्षा के कारण बागरा ग्राम में स्थित तालाब तथा जालोर नगरीय क्षेत्रा की नाडी के पानी से भरने की सूचना पर प्रशासन ने तुरन्त मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त स्थानों पर आपदा प्रबंधन के आवश्यक प्रबंधन कर पानी की निकासी कार्य को तत्परता से किया।

जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि बुधवार को प्रातः निकटवर्ती बागरा ग्राम के तालाब में पानी की अत्यधिक आवक की सूचना एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के निर्देशानुसार मय दल के बागरा पहुचें जहां पर बागरा थानेदार मोतीसिंह राजपुरोहित मय पुलिस जाब्ता भी पहुचा तथा जागनाथ महादेव रोड की तालाब की पाल से लगभग 2 फीट पानी बह रहा था वही मौके पर जानकारी के दौरान पाया कि तालाब के अन्दर से निकासी के लिए 5 पाईप लगे हुए थे जोकि वहाॅ पर निर्माण कार्य की वजह से अवरूद्व थे जिस पर मौक पर तत्काल 2 जेसीबी एवं 10 श्रमिकों को लगाया जाकर ग्रामीणजनों के सहयोग से अवरूद्व पाईपों व नालों से पानी की निकासी की गई जिससे वह सांथू मार्ग के पास से होकर सीधे नाडी में जाने लगा। उन्होनें बताया कि जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ के निर्देशन में गिरदावर एवं विभिन्न पटवारियों ने भी मौके पर आवश्यक आपदा प्रबंधन के कार्य किये।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार जालोर नगर के गोडीजी के पीछे एक बोलाई नाडी में भी अत्यधिक पानी की आवक की सूचना पर मौके पर पहुचें तथा पाया कि रीकों के प्रथम चरण में 30 वर्ष पूर्व एक नाला पानी की निकासी के लिए बनाया हुआ था जोकि अवरूद्व था जिस पर मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे खुलवाया गया जिससे नाडी सेे पानी की निकासी नाले से प्रारभ्भ हो गई। इस दौरान जालोर नगर परिषद के अभियन्ता शैलेन्द्र यादव व कार्यवाहक आयुक्त मफाराम सहित नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित थें।

इसी प्रकार आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बाला ग्राम मंें तालाब एवं रामा ग्राम में स्थित मंडाली नाडी में पानी की अत्यधिक आवक की सूचना पर प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त दोनो स्थानों से पानी की निकासी करवाई।

----000---

जालोर में चैबीस घंटों के दौरान 213 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जालोर 10 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रातः 8.00 बजे समाप्त हुए चैबीस घन्टों के दौरान सर्वाधिक वर्षा 213 मिलीमीटर दर्ज की गई वही सांचैर में न्यूनतम 6.00 मिलीमीटर वर्षा हुई।

जिला नियन्त्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः 8.00 बजे रिकार्ड की गई वर्षा के तहत जालोर में 213 मिलीमीटर, आहोर में 140 मिलीमीटर, सायला में 87 मिलीमीटर, भीनमाल में 78 मिलीमीटर, जसवन्तपुरा में 61 मिलीमीटर, रानीवाडा में 130 मिलीमीटर, बागोडा में 58 मिलीमीटर, सांचैर में 6 मिलीमीटर एवं चितलवाना में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई वही इस वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक 718 एमएम वर्षा जालोर जिला मुख्यालय पर दर्ज की गई जबकि आहोर में 423 एमएम, सायला में 228, भीनमाल में 225, जसवन्तपुरा में 338, रानीवाडा में 307, बागोडा में 184, साचैर में 65 एवं चितलवाना में 38 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

----000----

जैसलमेर भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा से लाभन्वित करने के संबंध में बैठक



जैसलमेर भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा से लाभन्वित करने के संबंध में बैठक


जैसलमेर , 10 अगस्त । भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल मंे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित करने के संबंध में बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, तीनों विकास अधिकारियों,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,लीड बैंक अधिकारी,जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी,उपमुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण, जिलें में कार्यरत एलएसवी एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।

----000----

जिला आयोजना समिति की बैठक 23 अगस्त कों
जैसलमेर , 10 अगस्त । जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 23 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने ये जानकारी दी।

----000----

स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर , 10 अगस्त । राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि इस दिवस पर मदिरा एवं भांग की समस्त दुकानें बंद रहेगी तथा मदिरा एवं भांग का विक्रय नहीं होगा। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल को जिलें में शुष्क दिवस की पालना सूनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेगें और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञापत्र की शर्ताे की अवहेलना मानते हुए उनके विरुद्व आबाकरी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

----000----

झालावाड आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे



झालावाड जिला प्रषासन द्वारा एक नवाचार किया

जिसका नाम सम्पर्क रखा गया है

झालावाड आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे


झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन अपनी समस्याओ एवं शिकायतों को अब जिला प्रशासन को वाट्सएप नम्बर 9887320044 पर भी प्रेषित कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को लेकर अब जिला मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं होगी। अब आम जनता की वाट्सएप के माध्यम से जिला प्रशासन तक सीधी पहुंच संभव हो सकेगी। इस वाट्सएप पर भेजी गयी समस्या एवं शिकायत को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा तथा की गई कार्यवाही से संबंधित विभाग द्वारा परिवादी को भी अवगत कराया जायेगा। जिला प्रशासन के इस नवाचार से दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का आने जाने का समय तो बचेगा ही वहीं धन व श्रम की भी बचत होगी। ---00---

जैसलमेर,अधिकारी विषेष योग्यजन के लिए संचालित योजनाओं का लाभ समय पर पहुचावें-आयुक्त श्री पुरोहित



जैसलमेर,अधिकारी विषेष योग्यजन के लिए संचालित योजनाओं का लाभ समय पर पहुचावें-आयुक्त श्री पुरोहित

आयुक्त श्री पुरोहित ने जैसलमेर में विषेष योग्यजनों की जन सुनवाई के दौरान सुनी समस्याएं,दिया निराकरण का विष्वास
जैसलमेर, 10 अगस्त। आयुक्त विषेष योग्यजन श्री धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार विषेष योग्यजनो के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। उन्हांेने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विषेष योग्यजनोें के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक प्राथमिकता से पहुचावें एवं उन्हें पूरी राहत प्रदान करें। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान विषेष योग्यजनो के लिए संचालित छात्रवृति योजना,ट्रांसपोर्ट सुविधा,एक्सपोर्ट सुविधा,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,विष्वास योजना,अनुजा निगम द्वारा संचालित योजना,सुखद दाम्पत्य योजना की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन योजनाओ में पात्र विषेष योग्यजनों को लाभ पहुचानें में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं इस प्रकार के पुनीत कार्य में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।

आयुक्त विषेष योग्यजन श्री पुरोहित बुधवार को जैसलमेर जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित विषेष योग्यजन जन सुनवाई एवं जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहें थे। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु के साथ ही जिला अधिकारी एवं विषेष योग्यजन उपस्थित थें।

पात्र बच्चों को समय पर मिले छात्रवृति

आयुक्त श्री पुरोहित ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में अध्यनरत सभी विद्यार्थियो को छात्रवृति का लाभ प्रदान करें एवं इसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधानों को पाबंद करें की वे समय पर छात्रवृति के आवेदन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन विषेष योग्यजनो को आस्था कार्ड जारी है लेकिन उन्हें खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में गेहुं नहीं मिल रहा है इसके लिए रसद विभाग के अधिकारी को इसकी जांच कर उन आस्था कार्ड धारकों को गेहुं उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

पंेषन का लाभ समय पर दे

उन्होंने जिन विषेष योग्यजनों को पेंषन नहीं मिल रहीं है उसके संबंध में कोषाधिकारी को इसकी जांच कर पेंषन का भुगतान समय पर कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने जिला कलक्टर को बताया कि जिला मुख्यालय पर विषेष योग्यजनो के लिए पांच बीघा भूमि आंबटित है उसकी जांच करवा कर कार्यवाही करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला प्रषासन एवं अधिकारियों द्वारा समय पर विषेष योग्यजनों को लाभ पहुचानें पर बधाई दी एवं कहा कि वे आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य कर विषेष योग्यजनों को राहत प्रदान करें।

राजकीय भवनों में रेम्प की हो सुविधा

आयुक्त श्री पुरोहित ने कहा कि जिन राजकीय भवनों में रेम्प नहीं है उन भवनों में शीघ्र ही रेम्प बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बहुमंजिलें भवनों में लिफ्ट की सुविधा नहीं है ऐसे भवनों में लिफ्ट सुविधा के लिए जिला प्रषासन के माध्यम से प्रस्ताव आयुक्त विषेष योग्यजन कार्यालय को प्रस्तुत करें ताकि राज्य सरकार स्तर से उचित कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने माह में एक दिवस जिला मुख्यालय पर मेडिकल केम्प आयोजित करने पर जोर दिया एवं कहा कि निदेषालय स्तर से मेडिकल बोर्ड टीम को उस दिन भिजवानें के लिए कार्यवाही करा दी जायेगी ताकि विषेष योग्यजनों को समय पर प्रमाण-पत्र मिल सकें। उन्होंने जिला प्रसाषन के माध्यम से विषेष योग्यजनों के लिए एक मेगाकेम्प आयोजित करने की भी आवष्यकता जताई ताकि एक मचंतले उन्हें अंग उपकरण एवं अन्य सुविधाएं सुलभ कराई जा सकें।

प्रत्येक मंगलवार को होती है विषेष योग्यजन की जन सुनवाई

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर को विषेष योग्यजनों की जन सुनवाई के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं वे प्रत्येक मंगलवार को उनकी जन सुनवाई करते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विषेष योग्यजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं समय पर प्राथमिकता से पहुचावें। उन्होंने ये भी निर्देष दिए कि आयुक्त महोदय ने जो दिषा निर्देष प्रदान की है उनकी भी समय पर पालना करावें। उन्होंने विषेष रुप से सामाजिक न्याय,चिकित्सा एवं पंचायती राज विभाग को विषेष योग्यजनों के लिए विषेष कार्यवाही करने पर भी जोर दिया ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चारण ने आयुक्त महोदय से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना में विषेष योग्यजन केटेगरी को राज्य सरकार स्तर से शामिल करावें ताकि उन्हें आवास की सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सके।

सहायक निदेषक कविया ने विषेष योग्यजनों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि पात्र लोगों को समय पर लाभ प्रदान किया जा रहा है।



जन सुनवाई में इन्होंने पेष की फरियाद

जन सुनवाई के दौरान आयुक्त श्री पुरोहित के समक्ष 16 विषेष योग्यजनों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से उन्होंने 12 प्रार्थना-पत्रों को संबंधित विभागों को निस्तारण करने के निर्देष दिए। 4 प्रार्थना-पत्र राज्य सरकार स्तर से निस्तारित करने की कार्यवाही का विष्वास दिलाया। जन सुनवाई में विषेष योग्यजन भूरसिंह भाटी ने नहरी भूमि आबंटन में विषेष योग्यजनों को आरक्षण प्रदान करने,रमेषचन्द्र खत्री ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करानें, महेन्द्रसिंह हमीरा एवं अन्य विषेष योग्यजनों ने 23 सूत्री मांगों के निराकरण के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। श्रीमती देवकी ने पारिवारिक पेंषन जो बंद हो गई है उसकांे पुनः चालू करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में आयुक्त ने कोषाधिकारी को इसकी जांच कर पेंषन पुनः चालू करानें के निर्देष दिए। आयुक्त श्री पुरोहित का अधिकारियों ने स्वागत किया ।

----000----

भारत की एक मात्र ऐसी दरगाह जहां मुसलमान मनाते हैं धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व ...

भारत की एक मात्र ऐसी दरगाह जहां मुसलमान मनाते हैं धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व ...


राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाते हैं। राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा में स्थित नरहर दरगाह, जिसे शरीफ हजरत हाजिब शकरबार दरगाह के रूप में भी जाना जाता है, दरगाह में भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिनों का उत्सव बड़ा धूमधाम से आयोजित किया जाता है।



जानकारी के अनुसार 'यह पर्व पिछले 300-400 वर्षों से मनाया जा रहा है। यहां हर समुदाय के लोग आते हैं। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं और मुस्लिमों में भाईचारे को बढ़ावा देना है।'



-दरगाह की गुम्बद से बरसती थी शक्कर :


मान्यता है कि पहले यहां दरगाह की गुम्बद से शक्कर बरसती थी इसी कारण यह दरगाह शक्कर बार बाबा के नाम से भी जानी जाती हैं। शक्करबार शाह अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती के समकालीन थे तथा उन्ही की तरह सिद्ध पुरुष थे। शक्करबार शाह ने ख्वाजा साहब के 57 वर्ष बाद देह त्यागी थी।



- देश के हर कोने से आते है यहां लोग :


त्योहार के दौरान यहां बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग आते हैं। यहां काफी संख्या में हिंदू लोग आते है और दरगाह में फूल, चादर, नारियल और मिठाइयां चढ़ाते हैं।' त्योहार के दौरान दरगाह के आसपास 400 से ज्यादा दुकानें सज जाती हैं। जन्माष्टमी की रात यहां मंदिरों की तरह ही कव्वाली, नृत्य और नाटकों का आयोजन होता है।



-नवविवाहित जोड़े मांगते है मन्नतें :


यह त्योहार कब और कैसे शुरू हुआ इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि यह राष्ट्रीय एकता की सच्ची तस्वीर पेश करता है। क्योंकि त्योहार को यहां हिंदू, मुस्लिम और सिख साथ मिलकर मनाते हैं।' नवविवाहित जोड़े यहां खुशहाल और लंबे वैवाहिक जीवन की मन्नतें मांगने आते हैं।

पेड़ लगाओ, पैसा कमाओ : पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को पैसा देगी सरकार

पेड़ लगाओ, पैसा कमाओ : पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को पैसा देगी सरकार


जयपुर। सार्वजनिक जमीनों पर पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को अब सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके लिए कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने पर सरकार 3,800 रुपए देगी। यह पैसा नरेगा के तहत दिया जाएगा। सरकार ने वृक्षकुंज योजना शुरू की है, जिसके तहत पेड़ लगाने पर पैसे देने का प्रावधान किया है।



पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में वृक्षकुंज योजना शुरू करने का फैसला किया गया था। इस योजना को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अलावा ग्रामीण विकास और वन विभाग मिलकर चलाएंगे। वृक्षकुंज योजना में पैसा तभी मिलेगा, जब चरागाह, गौचर या अन्य सार्वजनिक जमीन पर कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जाए।


पीएचईडी मंत्री किरण माहेश्वरी का कहना है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के दौरान वृक्षारापेण का अभियान हाथ में लिया गया है। सार्वजनिक स्थाान पर सौ पेड़ लगाने और देखभाल करने पर 3,800 रुपए दिए जाएंगे।

सीएम वसुंधरा राजे 24 अगस्त से चार दिन के भुटान दौरे पर जाएंगी

सीएम वसुंधरा राजे 24 अगस्त से चार दिन के भुटान दौरे पर जाएंगी


जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 24 अगस्त से चार दिवसीय भूटान दौरे पर जाएगी। मुख्यमंत्री का भूटान दौरा 24 से 28 अगस्त तक रहेगा। मुख्यमंत्री भूटान की राजधानी थिम्पू में हो रहे माउंटेन इको लिटरेरी फेस्टिवल में शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री के साथ अफसरों का दल भी जाएगा।


कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दो अफसरों को मुख्यमंत्री के साथ विदेश दौरे पर जाने की अनुमति दे दी है। पर्यटन विभाग की सचिव रोली सिंह और मुख्यमंत्री के ओएसडी अरिजीत बैनर्जी को कार्मिक विभाग ने सीएम के साथ विदेश दौरे पर जाने की मंजूरी दी है।

गोवा सेक्स रैकेट में पकड़ी गई नामचीन अभिनेत्री, पुलिस को खुद बताया 'मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं'



गोवा सेक्स रैकेट में पकड़ी गई नामचीन अभिनेत्री, पुलिस को खुद बताया 'मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं'


गोवा पुलिस ने एक नामचीन बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री को सेक्स रैकेट में पकड़ा है। एक वेबसाइट ने की रिपार्ट के मुताबिक, गोवा के एक पांच सितारा होटल से पुलिस ने अभिनेत्री को पकड़ा।

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई नामचीन अभिनेत्री, पुलिस को खुद बताया 'मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं'





जब पुलिस ने इस लड़की को गिरफ्तार किया तो वे इस बात से अनजान थे कि वह एक अभिनेत्री है। खुद अभिनेत्री ने उन्हें इस बारे में बताया तो वह हैरान रह गए। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने अपने मोबाइल पर फिल्मों और टीवी सीरियल्स की अपनी फोटोज भी पुलिस अधिकारियों को दिखाईं।







अभिनेत्री या उसके धारावाहिक और फिल्म का नाम तो उजागर नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है यह अभिनेत्री इन दिनों एक पॉपुलर थ्रिलर सीरियल में दिखाई दे रही है। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब कोई अभिनेत्री सेक्स रैकेट में धरी गई हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

जयपुर जन्माष्टमी पर 75 साल बाद विशेष योग, छह ग्रहों के केंद्रीय व त्रिकोण योग में जन्मेंगे कन्हैया



जयपुर जन्माष्टमी पर 75 साल बाद विशेष योग, छह ग्रहों के केंद्रीय व त्रिकोण योग में जन्मेंगे कन्हैया
जन्माष्टमी पर 75 साल बाद विशेष योग, छह ग्रहों के केंद्रीय व त्रिकोण योग में जन्मेंगे कन्हैया

ज्योतिषियों की माने तो 75 साल बाद ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है। इसके बाद वर्ष 2040 में यह संयोग बनेगा। केंद्रीय व त्रिकोण योग के अलावा सूर्य स्वराशि सिंह व मंगल अपनी राशि वृश्चिक होंगे। साथ ही बुध व चंद्रमा उच्च राशि में रहेंगे। हजारों वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण के जन्म पर भी इसी प्रकार का योग बना था।




पंडित बंशीधर ज्योतिष पंचांग के निर्माता पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार भगवान कृष्ण के जन्म के समय सूर्य, चंद्रमा, मंगल, शनि, राहु व केतु कुंड़ली के केंद्रीय भाव में रहेंगे। वहीं बुध, गुरु व शुक्र मिलकर त्रिकोण योग बनाएंगे। उन्होंने बताया कि यह योग आमजन के लिए श्रेष्ठकारक व समृद्धिकारक रहेगा। साथ ही रुके हुए कार्यों में निरन्तरता आएगी। सरकार, जनता के हित में अधिक कार्य करेगी।




पंचामृत में मिलेगा ग्रहों के योग का प्रसाद

ग्रहों के इस विशेष योग का प्रसाद कृष्ण भक्तों को पंजीरी व पंचामृत के माध्यम से मिलेगा। पंडित दामोदर ने बताया कि पंजीरी में बुध व गुरु का समावेश होता है। इन दोनों ग्रहों के त्रिकोण योग का लाभ लोगों को प्रसाद के रूप में प्राप्त होगा। वहीं, पंचामृत में लौकिक और परलौकिक प्रभावों को संतुलित बनाने की अहम भूमिका रहती है। सारे ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने से दोनों लोक में यह प्रभावी रहेगा। पंजीरी व पंचामृत के प्रसाद से लोगों के कार्य में सिद्धि व सफलता मिलेगी।




बृहस्पति 11 को करेंगे कन्या राशि में प्रवेश

देवताओं के गुरु बृहस्पति 11 अगस्त को रात्रि 9.46 बजे सिंह राशि को छोड़कर व्यापारिक ग्रह बुध की राशि कन्या में जा रहे हैं। यहां 12 सितम्बर 2017 तक रहेंगे। सिंह राशि में यह 29 जनवरी 2016 से राहु से युति बनाकर गुरु चाण्डाल योग का निर्माण भी कर रहे थे। यह देश, राज्य और व्यापार जगत के लिए अच्छा नहीं था। अब कन्या राशि में प्रवेश व्यापारियों के लिए उन्नतिदायक व लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं मुद्रा स्फीति की दर बढऩे और रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकता है। ज्योतिषियों ने बताया कि बृहस्पति 12 वर्ष बाद कन्या राशि में आ रहे हैं। एेसा माना जाता है कि कन्या में बृहस्पति के प्रवेश से सभी के अच्छे दिन फिर से आएंगे। बृहस्पति ग्रह शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन कर शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्थान करेंगे। विद्वानों, संतों का सम्मान भी बढ़ाएंगे। धर्म के प्रति आम जनता की रुचि बढ़ेगी और धार्मिक कार्य खूब होंगे। रोजगार के अवसर भी बढऩे की संभावना है।




राशिगत प्रभाव

शुभ : वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, मकर, मीन,

अशुभ: मिथुन, कुंभ, तुला

सामान्य: मेष, कर्क वृश्चिक

बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक



बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक


राज्य की उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यो व व्याख्याताओं की डीपीसी से पदस्थापन करने के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।


अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक




माध्यमिक स्कूल में रिक्त प्रधानाध्यापकों के पद शिक्षा निदेशालय द्वारा इसी माह भरने की कवायद चल रही है।







माध्यमिक शिक्षा में निदेशक का कार्य संभाल रहे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक जगदीश चन्द्र पुरोहित ने वर्ष 2016-17 की रिक्तियों के विरुद्ध शेष चयनित एवं आरक्षित सूची के करीब 450 पदोन्नत होने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची जारी कर दी है।







पुरोहित ने बताया कि काउंसलिंग में वरीयता निर्धारण के लिए विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणों सहित जानकारी विभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।




काउंसलिंग में इन्हे मिलेगी वरीयता

हर बार की तरह इस बार भी प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन में भी प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है । इसमें सबसे पहले 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।







इसके बाद विधवा व परित्यक्ता,असाध्य रोगी, एकल महिला, अन्य महिला, भूतपूर्व सैनिकों व अन्य शेष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।







वर्ष 2016-17 की डीपीसी में शेष चयनित व आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के वर्ष 90-91 के वरिष्ठ अध्यापकों के वरिष्ठता क्रमांक 2363 तक तथा एसटी वर्ग में 97-98 के वरिष्ठता क्रमांक 2326 तक के अभ्यर्थियों के माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनने की संभावना है।

बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को


श्रीडूंगरगढ़. दस दिन पहले बस में सवार सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार को हेरोइन और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार करने के मामले की पुलिस जांच में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ।



बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



पकड़ा गया लेखाकार बीएसएफ के तीन मुखबिरों की साजिश का शिकार हुआ था। उसे फंसाने के लिए इन मुखबिरों ने बस में उसकी सीट के नीचे विस्फोटक व मादक पदार्थ रखे तथा खुद ही बीएसएफ को सूचना दी।







पुलिस ने षडयंत्रकर्ता तीनों जनों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी तथा पूर्व में गिरफ्तार लेखाकार को रिहा करने की गुहार लगाएगी।







उप अधीक्षक जगदीश प्रसाद बोहरा ने बताया कि इस मामले में जयपुर के रामलयावाला क्षेत्र के सुरेश उर्फ लाल बहादुर, चौमूं हाड़ौता के मनोज सैनी व अजय सैनी को गिरफ्तार किया गया है।







इनमें सुरेश ने पूछताछ में बताया है कि वह बीएसएफ का मुखबिर है। अपने पैतृक गांव झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के कुहाड़वास गांव में कुछ लोगों ने उसकी सम्पति हड़प ली।







इसका मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन वहां भी वह झूठा साबित हो गया। इससे वह गांव के लोगों के साथ रंजिश रखने लगा और इसका बदला लेने के लिए अपने दो दोस्त मनोज व अजय सैनी के साथ मिलकर लेखाकार को फंसाने का षड्यंत्र रचा।




यह था मामला- सैन्य छावनी के लेखा परीक्षक से हेरोइन और विस्फोटक बरामद




तीनों ने ही बस में रखी हेरोइन

उप अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति दस दिन पूर्व चौमूं से मोटरसाइकिल पर बीकानेर आए। सुरेश ने निजी बस में अपने नाम की जयपुर के लिए टिकट बुक करवाई।







उस सीट के नीचे हेरोइन व विस्फोटक सामग्री के पैकेट रख दिए। इन पैकेटों पर जिनसे वह रंजिश रखता था उनके नाम लिखी पर्चियां भी डाल दी। ताकि रंजिश रखने वाले गिरफ्तार कर लिए जाए।







इसके बाद सुरेश, मनोज और अजय बस से नीचे उतर गए। साथ ही बस में हेरोइन के पैकेट व विस्फोटक होने की सूचना बीएसएफ तक पहुंचा दी।







इसी सूचना पर बीएसएफ एवं पुलिस ने मिलकर जयपुर जा रही बस को नेशनल हाइवे पर डूंगरगढ़ के नजदीक रोककर तलाशी ली और सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार समर्थलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।







आज करेंगे न्यायालय में पेश

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमाण्ड मांगा जाएगा।







रिमाण्ड मिलने के बाद इनसे गहन पूछताछ की जाएगी। वहीं पूर्व में गिरफ्तार अलवर जिले की राजगढ़ तहसील के गांव चंदूपुरा निवासी समर्थलाल मीणा की रिहाई की अपील पुलिस न्यायालय से करेगी।

डाल्टनगंज।पत्नी के 'कातिल' पति ने कोर्ट पेशी के दौरान BLADE से काट डाला खुद का गला



डाल्टनगंज।पत्नी के 'कातिल' पति ने कोर्ट पेशी के दौरान BLADE से काट डाला खुद का गला


झारखंड के पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में बने कोर्ट हाजत में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कैदी ने आत्महत्या करने के लिए ब्लेड से अपना गला काट लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनन-फानन में कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।




कैदी के पास ब्लेड कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित चैनपुर के बभंडी निवासी कैदी 27 वर्षीय गणेश प्रसाद पत्नी की हत्या के जुर्म में गत 19 फरवरी से केन्द्रीय कारागार में बंद था।




मंगलवार को उसे पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया था। कोर्ट हाजत में उसने ब्लेेड से गला काट लिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जेल में गणेश से मिलने उसके परिवार के लोग नहीं आते थे। लगातार मानसिक तनाव झेलने के कारण और अपने परिवार का ध्यान खींचने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा



बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा
बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा

नगर रागेश्वरी पुलिस व बाड़मेर स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को गुजरात ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब से भरे टे्रलर के साथ एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर खुडाला के पास नाकाबंदी के दौरान पंजाब की ओर से आ रहे एक टे्रलर ने आगे चल रहे एक टैंकर को टक्कर मार दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब मिली।




इस पर पुलिस ने उसे जब्त कर चालक धमेन्द्र कुमार पुत्र मुकेश कुमार सुनार निवासी टिबी (हनुमानगढ़) को गिरफ्तार किया। टक्कर के दौरान चालक के घायल हो जाने पर पुलिस ने गुड़ामालानी अस्पताल में उसका इलाज करवाया। पुलिस के अनुसार ट्रेलर में 1028 कर्टन अवैध शराब भरी थी। उसे रागेश्वरी थाने में रखवाया गया है।