बुधवार, 10 अगस्त 2016

जैसलमेर भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा से लाभन्वित करने के संबंध में बैठक



जैसलमेर भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा से लाभन्वित करने के संबंध में बैठक


जैसलमेर , 10 अगस्त । भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल मंे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित करने के संबंध में बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, तीनों विकास अधिकारियों,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,लीड बैंक अधिकारी,जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी,उपमुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण, जिलें में कार्यरत एलएसवी एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।

----000----

जिला आयोजना समिति की बैठक 23 अगस्त कों
जैसलमेर , 10 अगस्त । जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 23 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने ये जानकारी दी।

----000----

स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर , 10 अगस्त । राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने बताया कि इस दिवस पर मदिरा एवं भांग की समस्त दुकानें बंद रहेगी तथा मदिरा एवं भांग का विक्रय नहीं होगा। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल को जिलें में शुष्क दिवस की पालना सूनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेगें और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञापत्र की शर्ताे की अवहेलना मानते हुए उनके विरुद्व आबाकरी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें