बुधवार, 10 अगस्त 2016

पेड़ लगाओ, पैसा कमाओ : पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को पैसा देगी सरकार

पेड़ लगाओ, पैसा कमाओ : पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को पैसा देगी सरकार


जयपुर। सार्वजनिक जमीनों पर पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वालों को अब सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके लिए कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने पर सरकार 3,800 रुपए देगी। यह पैसा नरेगा के तहत दिया जाएगा। सरकार ने वृक्षकुंज योजना शुरू की है, जिसके तहत पेड़ लगाने पर पैसे देने का प्रावधान किया है।



पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में वृक्षकुंज योजना शुरू करने का फैसला किया गया था। इस योजना को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अलावा ग्रामीण विकास और वन विभाग मिलकर चलाएंगे। वृक्षकुंज योजना में पैसा तभी मिलेगा, जब चरागाह, गौचर या अन्य सार्वजनिक जमीन पर कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जाए।


पीएचईडी मंत्री किरण माहेश्वरी का कहना है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के दौरान वृक्षारापेण का अभियान हाथ में लिया गया है। सार्वजनिक स्थाान पर सौ पेड़ लगाने और देखभाल करने पर 3,800 रुपए दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें