बाड़मेर 07 अगस्त भाजपा प्रदेषाध्यक्ष को काले झण्डे बताकर किया जाएगा स्वागत
आगौर कुड़ला षिवकर किसान संघर्ष समिति पिछले 4 महिने से भूमि अधिग्रहण का न्योयोचित निपटारा कराने के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है 4 महिनों से सरकार ने सिर्फ झूठे आवष्वासन दिए है पिछली वार्ता में सरकार और किसानों की वार्ता में यह तय हुआ था कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी और इस मामले का निस्तारण किया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। इसलिए किसानों को मजबूरी वष वापस आन्दोलन का मार्ग पकड़ना पड़ रहा है किसान संघर्ष समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह ने कहा कि 12 और 13 अगस्त को भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी और उनके साथ मंत्री समूह आ रहा है किसान संघर्ष समिति 12 अगस्त को काले वस्त्र धारण करके अपने पषुओ ंसहित जिला कलेक्टेट आकर काले झण्डे इनको बताएगे। यदि 12 अगस्त को किसानों से वार्ता नहीं की जाती है तो अषोक परनामी का 28 फिट का पुतला जलाया जाएगा और साथ मे जो मंत्री आएगें उनके भी पुतले जलाए जाएगें और किसान उग्र आन्दोलन करेंगें। आन्दोलन प्रभार दातारसिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोई ठोस आवष्वासन नहीं मिलने के कारण किसान वापस आन्दोलन शुरू करेगें।
कमलाराम मंसूरिया ने बताया कि विरोध प्रदर्षन को सफल बनाने के लिए किसान संघर्ष समिति चावल बांटकर के अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर आन्दोलन को सफल बनाने की कोषिष करेगें। आज की बैठक में खेतपाल मेघवाल, ओमप्रकाष पुनड़, सोहनसिंह षिवकर, पन्नेसिह षिवकर, मोहनसिंह षिवकर, गिरधरसिंह मेड़तीया, जोगराजसिंह, राजूसिंह, छैलाराम मंसूरिया, जूजारसिंह आगौर, प्रवीण बृजवाल, देवेन्द्र कुमार, प्रेमवीर सोलंकी आदि उपस्थित रहे।