बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे 30 हजार लोगांे की भागीदारी,
हजारांे प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर,07 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे करीब 30 हजार लोगांे ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए हजारांे प्रकरणांे का निस्तारण करवाया। जिला प्रशासन के माकूल इंतजाम एवं अधिकाधिक प्रकरणांे के निस्तारण की मंशा के चलते दूर-दराज क्षेत्रांे से आए ग्रामीणांे ने इन शिविरांे मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी भी ली। जिले मंे 5 अगस्त तक पंचायत समिति मुख्यालयांे पर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन किया गया।
बाड़मेर जिले मंे 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित हुए भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे 29653 लोगांे ने भागीदारी निभाई। इन शिविरांे मंे आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे के निवारण के लिए भामाशाह योजना से संबंधित प्रदर्शनी एवं लाईव ट्रंाजेक्शन-बैंकिग लेन-देन राशि आहरण, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों एवं समस्याओं का निराकरण करने, भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए आवश्यक प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार के काउंटर स्थापित किए गए। ग्रामीणांे को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के जरिए अवगत कराया गया कि वे अपनी समस्याआंे के समाधान के लिए समस्त दस्तावेजोेें यथा आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, राशन कार्ड, पीपीओ नंबर, नरेगा जॉब कार्ड के साथ उपस्थित हो।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे नए भामाशाह नामांकन मंे 632 परिवारांे एवं 1809 सदस्यांे को जोड़ा गया। इसी तरह भामाशाह अद्यतन के 1137, सीडिंग के पीडीएस के 2900,एसएसपी 996, नरेगा 5109 एवं अन्य 480 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 7190 भामाशाह कार्ड वितरित किए गए। उन्हांेने बताया कि पास मशीन से संबंधित 706, माइक्रो एटीएम मशीनांे के 248, पास मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के 5325, नकद राशि के 2041 प्रकरणांे के निस्तारण के साथ 378 रूपे कार्ड वितरण, 828 पिन वितरण एवं 372 रूपे कार्ड एक्टिवेट किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरांे के दौरान एसएसपी के 21, एनएफएसए के 1985 में से 1521, आधार सत्यापन के 1141 मंे से 1046, एनएफएसए एवं बीपीएल मंे नाम जुड़वाने के 7783 में से 301, राशन वितरण के 254 मंे से 93, कनेक्टिविटी के कारण राशन नहीं देने के 105 मंे से 59, एनएफएसए के 6 एवं अन्य 283 मंे 222 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि पेंशन स्वीकृत होने के उपरांत भी पेंशन नहीं देने के 375, पेंशन गलत खाते मंे जमा होने के 656, गलत तरीके से पेंशन निरस्त होने के 401, पंेशन की राशि बीसी से प्राप्त होने मंे कठिनाई होने के 26, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण करने मंे समस्या 8, पेंशनर का बैंक खाता नहीं होने के 148, भामाशाह बैंक खाता सीड नहीं होने के 149 तथा अन्य 364 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे के दौरान आधारभुत सुविधाआंे संबंधित समस्याआंे के संबंधित 61 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भामाशाह सुविधा शिविरांे के जरिए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय पर भी एक विशेष प्रकोष्ठ किया गया है, जो पंचायत समिति स्तर पर आए ऐसे प्रकरणांे की नियमित रूप से समीक्षा करेगा, जिनका समाधान नहीं हो पाया था। इसके जरिए जिला स्तर पर समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें