मंगलवार, 9 अगस्त 2016

बाड़मेर जिले के खोखसर तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ की मौत



बाड़मेर जिले के खोखसर तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ की मौत











बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के गिडा थाना क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में गांव के तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ बच्चों की मौत हो गयी।।तालाब से सभी बच्चों के शव निकल लिए।सभी की उम्र छ से आठ साल हैं।


बायतु के गिडा थाना क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से छ बच्चों की मौत हो गयी।मृतको में एक बालिका भी शामिल हैं।सभी स्कूल के छात्र हैं।घटना की जानकारी मिलने पर तालाब पे पहुंचे ग्रामीणों ने शव बहार निकाले।कल से चल रही बरसात से तालाब में पानी कभरव हो गया था। पुलिस को सुचना मिलने पर गिडा थाना की ओलिस अभी मौके पर आई।।विस्तृत जानकारी आना शेष

जैसलमेर संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी 12 अगस्त को रामदेवरा भादवा मेला 2016 की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक लेगें



जैसलमेर संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी 12 अगस्त को रामदेवरा भादवा मेला 2016 की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक लेगें

जैसलमेर, 9 अगस्त। संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री रतन लाहोटी की अध्यक्षता में रामदेवरा भादवा मेला 2016 के सफल आयोजन से संबधित अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में बैठक 12 अगस्त,षुक्रवार को दोपहर 2ः30 बजे ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने मेला व्यवस्थाआंे से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे 9 जुलाई को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं के संबंध में हुई बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट सहित बैठक में अनिवार्य रुप से निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।

----000----

आयुक्त विषेष योग्य जन श्री पुरोहित 10 अगस्त को जैसलमेर में विषेष योग्य जनों की करेगें जन सुनवाई

जैसलमेर, 9 अगस्त। श्री धन्नाराम पुरोहित आयुक्त विषेष योग्य जन 10 अगस्त,बुधवार को प्रातः 11ः15 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में विषेष योग्य जनों की समस्याआंे का निवारण एवं जन सुनवाई करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि विषेष योग्य जन आयुक्त श्री पुरोहित जन सुनवाई के दौरान विषेष योग्य जन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से भी समीक्षा करेगें। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों एवं संस्थाओं को निर्देषित किया है कि वे विषेष योग्यजनों से संबंधित विभाग की योजनाओं एवं प्रगति के साथ निर्धारित समय पर आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होवें।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह

की व्यवस्थाओं के संबंध में पूनम स्टेडियम का किया निरीक्षण,

14 अगस्त तक सभी व्यवस्थाएं संपादित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर , 9 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सोमवार, 15 अगस्त प्रात 9ः05 बजे रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मंगलवार को पूनम स्टेडियम का भ्रमण कर जिला स्तरीय समारोह के संबध में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी व्यवस्थाएं 14 अगस्त दोपहर तक संपादित कर दें।

जिला कलक्टर शर्मा ने समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली वहीं बैठक व्यवस्था को सुचारु रुप से समय पर करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे स्टेडियम की पूरी सफाई करवा दें वहीं मार्च पास्ट के ट्रेक को रोलर घुमाकर सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को 14 अगस्त तक अन्तिम रुप प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ एवं उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु को व्यवस्थाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्टेडियम के मुख्य पवेलियन की रंगाई पोताई कराने के निर्देष दिए व शौचालयों की सफाई कराने के भी निर्देष दिए।

उन्होंने जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं गरिमा के अनुरुप करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को गम्भीरता के साथ समय पर कराने पर विषेष जोर दिया एवं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने आमजन के प्रवेष द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बारठ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह,उपखंड अधिकारी श्री वासु,आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी,तहसीलदार पुखराज भार्गव,जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर भी उपस्थित थें।

----000----

एनएसएस,एनसीसी पर केन्द्रित थीम आधारित ड्राइव का आयोजन संबंधी गतिविधियां करने के निर्देष

जैसलमेर , 9 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन षर्मा आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 15 अगस्त तक चल रहें थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव के लिए उनके क्षेत्र में गतिविधियां संपादित करावें जिसमें नवयुवक स्वयं सेवकों द्वारा आमजन एवं मलिक बस्ती के लोंगों को सुरक्षित स्वच्छता आदतों और घरेलू ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन के लिए प्रेरित करावें नवयुवक समूह को स्वच्छता की शपथ दिलावें एवं शहर के विभिन्न स्थानो पर स्वच्छता अभियान की गतिविधियों आयोजित करावें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान की जाने वाले कार्यक्रमों की प्रगति,न्यूज कटिंग व फोटोग्राफ से निदेषालय को अवगत कराते हुए भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिषन पोर्टल ूूूण्ेूंबीीइींजंनतइंदण्हवअण्पद तथा ेूंबीीइींजंनतइंदण्उलहवअण्पद पर भी अपलोड कराने के निर्देष दिए वहीं इस कार्य को प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय मीडिया का भी अधिक से अधिक उपयोग लेने को कहा।

----000----

वर्षा जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की बैठको में एएनएम व आषाओं द्वारा बनाई जायेगी कार्ययोजना

जैसलमेर , 9 अगस्त/ डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ क्षैत्र में ग्राम स्तर पर माह अगस्त 2016 में आयोजित होने वाली ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की में होने वाली बैठको में एएनएम व आषाओं को वर्षा जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के लिए निर्देषित किया गया है।

उन्होने बताया कि आयोजित बैठकों में स्वास्थ्य जाॅच व स्वच्छता के लिए की गई तैयारियों व जरूरत वाले उपकरणों-दवाईयों आदि की जानकारी आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जावें । डीटीटी, एम.एल.ओं., क्लोरीन गोलियाॅ, गम्बूसिया मछलियों की उपलब्धता व आवश्यकता से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की जाकर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देषित किया गया है।

-----00000----

5 लीटर देशी धी योजना के संबंध में एएनएम, आषाओं से संवाद कार्यक्रम 10 अगस्त को

जैसलमेर , 9 अगस्त 2016/ डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि 15 अगस्त 2016 से 5 लीटर देशी धी योजना में किये जा रहे आंषिक परिवर्तनों के बारे में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व आषाओं को जानकारी प्रदान करने के संबंध में 10 अगस्त, बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एएनएम,आषा संवाद का आयोजन निदेषक (आरसीएच) की अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सूचना एवं प्रौधोगिकी तकनीक की विडियो काॅन्फेसिंग सुविधा के माध्यम से ब्लाॅक स्तर तक सीधा संवाद किया जायेगा। डाॅ. सोनी ने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व आषाओं को अपने क्षैत्र की पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्रों पर 10 अगस्त, बुधवार को प्रातः 10.45 बजे तक आवष्यक रूप से उपस्थित होकर भाग लेने के लिए निर्देषित किया है।

सोमवार, 8 अगस्त 2016

बाड़मेर लंगेरा ग्रामीणों ने नीम लगा महोत्सव मनाया।







बाड़मेर लंगेरा ग्रामीणों ने नीम लगा महोत्सव मनाया।

ग्रुप के प्रयासों से आम जन में नीम महोत्सव को लेकर जोरदार उत्साह



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लंगेरा के ग्रामीणों की पहल पर मारवाड़ी महासभा और वन मण्डल बाड़मेर के तत्वाधान में लंगेरा में नीम महोत्सव का आयोजन रिमझिम फुहारों के बीच किया।।गाँव के बुजुर्गो ने हर्षोल्लास के साथ खुद अपने हाथो से नीम के 101 पोधे रोपित किये।।


ग्रुप फॉर पीपुल्स और मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में जिले में आरम्भ किये नीम महोत्सव के प्रति फॉर पीपुल्स के प्रयासों से जागरूकता बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण अंचलो से अपने अपने गाँवो की चहारदीवारी भवनों में नीम के पोधे लगाने की मांग निरंतर करने लगे हैं।

ग्रुप द्वारा सोमवार को लंगेरा गांव में ग्रामीणों के साथ नीम महोत्सव मनाया।।ग्रामीणों ने पोधो के लिए खोदे गए गड्डो को रंगोली और फूलो से सजाया।।बुजुर्गो ने आंचलिक गीत गाकर नीम के पोधे रोप।।।एक सौ एक पोधे रोपने के साथ ग्रामीणों ने पोधो की समुचित देखभाल की शपथ ली।।ग्रामीणों ने कहा की ग्रुप ने हमारे आग्रह पर गाँव को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया।पहले स्कूल और अब गांव में पीढ़ी रूप पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र तनसुखानी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,दुर्जन सिंह गुडिसर,अशोक राजपुरोहित,रेवंत सिंह राठौड़,स्वरूप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी,कन्हैयालाल ,सहित कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।।यह पहला मौका हे जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव में पोधे रोप अनूठी पहल की।।बड़े बुजुर्गो के साथ बड़ी तादाद में युवा साथी और छात्राओ ने भी नीम के पोधे रोपित कर अपनी भागीदारी निभाई।।

झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को



झालावाड 8 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोहपर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को झालावाड 8 अगस्त। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक में माह जुलाई 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

बाड़मेर। शहर में झमाझम बरसे मेघ,बारिश से किसानों के चेहरे खिले


बाड़मेर। शहर में झमाझम बरसे मेघ,बारिश से किसानों के चेहरे खिले




जोधपुर शहहर में बुधवार सुबह हुई जोरदार बारिश में निकलते वाहन।बाड़मेर। सोमवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश से शहर में करीब एक घंटे तक जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। बारिश की वजह से शहर में कई जगह जल जमाव हो गया। इस साल तेज गर्मी पड़ने के बाद यहां के किसानों सहित सभी लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। बीते एक-दो दिनों में मानसून पूर्व हल्की बारिश हो रही थी पर आज सोमवार को झमाझम बारिश होने लगी। मानसून पूर्व हुई तेज बारिश से सभी के चेहरे खिल उठे। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर शहर में बारिश का दौर जारी था। 

बाड़मेर। गांव का एेसा सरकारी आवासीय स्कूल जहां की व्यवस्थाएं निजी स्कूलों को दे रही हैं मात

बाड़मेर। गांव का एेसा सरकारी आवासीय स्कूल जहां की व्यवस्थाएं निजी स्कूलों को दे रही हैं मात



बाड़मेर। बेहतर शेक्षणिक माहोल ,भव्य आकर्षण भवन ,प्ले ग्रांउड ,जैसी सुविधाओ के बीच पढ़ना कभी गरीब बच्चो के लिये सपना की तरह रहा हो लेकिन बाड़मेर जिले के बायतु ब्लॉक के माडपुरा गांव के सरकारी स्कुल की हकीकत है। निजी स्कुलो में संपन्र परिवारों के बच्चो को ही पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है लेकिन अब गरीब के बच्चो को ऐसा अवसर मिलने लगा है। वह भी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में और सुविधाओ के मामले में कई निजी स्कुलो को मात दे रहा है।




कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के मुख्यद्वार पर रखे आगन्तुक रजिस्टर में अपना नाम पता दर्ज कर देने के बाद ही भीतर प्रवेश मिलता है। विद्यालय परिसर में हरे भरे बगीचे की सुन्‍दरता का माहोल है । बगीचे की सुन्‍दरता का जिक्र करने पर हमें बताया गया कि सभी शिक्षिकाएँ और बालिकाएँ मिलकर इस हरियाली को बनाए रखने और साफ-सुथरा रखने का प्रयास करती हैं। इस काम में उनके वरिष्ठ अधिकारियों का भी सदैव सहयोग रहता है। यहाँ नियुक्त चौकीदार भगाराम जी इन पौधों की बहुत अच्छी देखभाल करते हैं।

कक्षाओं से गुजरते हुए हमने देखा कि सभी बच्चियां नीचे दरी पटी पर बैठेकर पढ़ाई कर रहे थे। एक हाल में दो-तीन कम्प्‍यूटर रखे हुए हैं। यहाँ पर सभी बालिकाओं को कम्प्यूटर सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लड़कियाँ बेहतर ढंग से कम्प्यूटर का प्रयोग करना सीख गई हैं और अब अपनी दूसरी सहेलियों को भी सिखा रही हैं। एक कमरे में बड़ा रंगीन टी.वी. है। आप लोग क्या देखते हो ? इस सवाल के जवाब में कई लड़कियों ने एक साथ कहा - हा । प्रधानअध्यापिका पुष्पा जी चौधरी ने बताया कि फुर्सत के समय सब अपनी-अपनी रुचि का खेल खेलते हैं या टी.वी. देखते हैं।




उन्होंने बताया कि यहाँ पर ऐसी लड़कियाँ आती हैं जो या तो कभी स्कूल ही नहीं गई हैं या फिर पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई हैं। ऐसे में इनको आवासीय विद्यालय में रख पाना ही बड़ी चुनौती होती है। हम सभी लोग प्रयास करते हैं कि उन्हें किसी किस्म की तकलीफ न हो और साथ ही यहाँ अच्छा भी लगे। कुछ दिन रह लेने के बाद जब इन सबकी आपस में दोस्ती हो जाती है तब इनका मन लगने लगता है। फिर तो छुटिटयों में घर जाने पर भी इनके फोन आते रहते हैं कि मैडम कब वापिस आ जाएँ। विद्यालय की दीवारों पर हाथों से बने हुऐ चार्ट और बहुत से चित्र लगे हैं।




एक कमरे में एक छोटी बच्ची पढ़ाई कर रही थी तो तो हमने पूछा की बड़ी होकर क्या बनना चाहती है ? उस बच्ची ने जवाब में कहा शिक्षिका बनना चाहती हैं, अपनी शिक्षिकाओं की तरह ही। ये अच्छी बात है। देश को बहुत सारे अच्छे शिक्षक और शिक्षिकाओं की जरूरत है।

विद्यालय में बच्चियों को मीनू के हिसाब से खाना खिलाया जाता है।उनके खानपान का अच्छा ध्यान रखा जाएगा। बालिकाएँ खाना शुरू करने से पहले हाथ धोकर बैठती है फिर सब एक साथ प्रार्थना करते है उसके बाद खाना शुरू करते है।


छिन्दरपाल कौर मैडम विद्यालय बच्चियों को पढ़ाने के साथ साथ रोजाना शाम के समय नियमित रूप से खो खो, कबड्डी और दौड जैसे खेल इन बच्चियों को खिलाती है। वे बताती हैं कि इस विद्यालय की बालिकाओं खेलकूद-प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक अपने झण्डे फहराए हैं।

दो शिक्षिकाएँ,यहाँ पर बालिकाओं के साथ ही रहती हैं। भीतर ही उनका कमरा है। रोज शाम को सब लोग आपस में मिलकर खेल खेलते हैं,गीत गाते हैं।

चौकीदार भगाराम जी ने बताया की वो यहाँ पर तब से ही चौकीदार के रूप में नियुक्त हैं,जब से इस विद्यालय की स्थापना हुई थी। यहाँ की व्यवस्था और सुरक्षा को दुरूस्त रखने में इनकी सराहनीय भूमिका है। इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं, इसलिए जानते हैं कि कौन, कैसा है। शाम होने के बाद वे किसी को भी विद्यालय परिसर के आसपास फटकने नहीं देते हैं। उनका मानना है कि पौधों को पानी देने तथा बच्चों को स्नेह देने से बहुत पुण्‍य मिलता है।


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव परवान चढ़ा जिला कलेक्टर ने महिला बाल बिकास विभाग में लगाये नीम के पोधे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव परवान चढ़ा

जिला कलेक्टर ने महिला बाल बिकास विभाग में लगाये नीम के पोधे बोले नियमित मोनिटरिंग सिस्टम लागू करे






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने रविवार को नीम महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी महासभा और वन मण्डल बाड़मेर के तत्वाधान में महिला बाल विकास विभाग में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,महिला बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया।जिला कलेक्टर ने अपने हाथो से नीम का पौधा लगाकर कलेक्टर परिसर में नीम महोत्सव का आगाज़ किया।उप निदेशक सती चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा,दुर्जन सिंह गुडिसर,अमित बोहरा ने भी नीम के पोधे लगाए।।पोधो की लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए ,

जिला कलेक्ट: शर्मा ने कहा की ग्रुप का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा हैं।रेगिस्तानी इलाके में नीम का सर्वायल बहुत शानदार हैं।।नीम गुणों की खान हैं औसधिय और पर्यावरण दृष्टि से श्रेष्ट पौधा हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप अधिक से अधिक आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की गतिविधियां संचालित करे ,उन्होंने कहा एक साल में बारह हज़ार नीम के पौधे बड़ा लक्ष्य हैं ,ग्रुप की निष्ठां और लग्न इसे पूरा काने में सहायक सिद्ध होगी , उन्होंने कहा की ग्रुप पोधे लगाने के साथ साथ पुनः लगे पोधो की देखभाल करे। उन्होंने कहा टीम गठित कर मोनिटरिंग सिस्टम लागू करे बेहतर परिणाम आएंगे।।उन्होंने कहा प्रशासन और वन विभाग इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेगा।।जिला कलेक्टर ने ग्रुप के एक व्यक्ति एक नीम अभियान की तारीफ करते हुए कहा की इससे आम जन में पेड़ो के प्रति जागरूकता आएगी।।

इस अवसर पर उप निदेशक सती चौधरी ने कहा की महिलाये भावनात्मक रूप से पेड़ो से जुडी हैं।पेड़ो के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते महिलाये पेड़ो के प्रति ज्यादा जागरूक हैं। उन्होंने कहा की नीम महोत्सव एक अनूठा और भागीरथी प्रयास हैं हे,इस रेगिसतानी इलाके के लिए।।उन्होंने प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में नीम रोपित कराने का विश्वास दिलाया।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप नीम महोत्सव श्रंखला बध तरीके से सुरक्षित और चाहर दीवारी में नीम के पौधे लगाने में जुटा ,हैं उन्होंने कहा की ग्रुप लगाए गए पोधो की नियमित जांच करेगा जिससे उनके सरंक्षण के साझा प्रयास को सफलता मिले ,उन्होंने मारवाड़ी महासभा का आभार जताया जिनके कारन बाड़मेर जैसलमेर में नीम महोत्सव का शानदार आगाज़ हुआ ,ग्रुप के पास नीम महोत्सव ग्रामीण इलाको में कराने के लिए ग्रामीणों के निरंतर प्रस्ताव आ रहे हैं ,

इस अवसर पर डॉ लक्ष्यमीनारायण जोशी,संजय शर्मा,अमित बोहरा, महेश पनपलिया,आदिल भाई,रणवीर सिंह भादू,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,धीरज गोटी,छगन सिंह चौहान,जय परमार,मगाराम माली,जय श्री खत्री,विपुल दवे, गोगाराम चौधरी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।महिला बाल विकास विभाग के देवदत्त छंगाणी, दुर्ग सिंह राठौड,हुकमाराम ,अमृत राठौड़ ,हुकमी चन्द ,नरपत सिंह,नारायण सोनी,भवानी शर्मा गंगाराम सारण ,गिरधर सिंह इंदा ,सुभाष चन्द ,सहित महिला कार्यकर्ताए भी उपस्थित थी ।महिलाओ ने भी समूहिक रूप से नीम के पोधे रोपित किये,जिला कालेकर ने बाड़मेर के पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर लम्बी चर्चा की।।

रविवार, 7 अगस्त 2016

उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन



उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फाननसीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन


मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रविवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर अचानक से लैंड हुआ। राजे को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर को उदयपुर की ओर डायवर्ट किया गया। मुख्यमंत्री के उदयपुर पहुंचने की जानकारी मिलने पर आनन फानन में प्रशासनिक अमला एयरपोर्ट की और रवाना हुआ। मुख्यमंत्री राजे करीब एक घंटे तक उदयपुर एयरपोर्ट पर रही इस दौरान संभागीय आयुक्तए एसपीए जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की अगुवाई की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर गुजरात के लिये फिर से रवाना हुई लेकिन करीब आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फिर से एयरपोर्ट पहुच कर लैंड हुआ। वहां उन्होंने अधिकारियों से बैठक आयोजित की गई। मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री गुजरात दौरा रद्द कर उदयपुर से डूंगरपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई। आगामी तीन दिन तक मुख्यमंत्री डूंगरपुर जिले में रहेगी।

डूंगरपुर.सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से



डूंगरपुर.सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से
सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से

दो-दो बार स्थगित होने के बाद आपका जिला, आपकी सरकार कार्यक्रम शुरू भी हुआ तो अधिकारियों की परेड के साथ। 'जिला भले आपका को, लेकिन सरकारी हमारी है', की तर्ज पर मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही रविवार को डूंगरपुर पहुंची।




हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन आने अथवा बेणेश्वर धाम जाने की सूचना पर दोनों जगह हेलीपेड बनाकर सैकड़ों कार्मिकों को तैनात कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री उदयपुर से सड़क मार्ग से आई।




नहीं उतरी गाड़ी से




मुख्यमंत्री के डूंगरपुर आगमन की सूचना पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता एक बजे मोतली मोड़ पहुंच गए। घंटे-डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश के बीच फूलमालाएं लेकर सड़क पर खड़े रहे। मुख्यमंत्री करीब ढाई बजे वहां पहुंची, लेकिन कार से नीचे तक नहीं उतरी। प्रभारी मंत्री, विधायकों, जिला कलक्टर, एसपी सहित अन्य ने कार में ही उनका स्वागत किया।




हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे




मोतली मोड़ से मुख्यमंत्री देवल मनातफला में जल स्वावलंबन अभियान के कामों का अवलोकन करने पहुंची। वहां सिर्फ चार वाहनों को मुख्य सड़क से अंदर जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पुलिस ने बटका फला और मनात फला की ओर जाने वाली सड़क ब्लॉक कर दी।




स्थानीय लोगों के वाहन भी नहीं जाने दिए। दुपहिया वाहन पर सवार दो ग्रामीणों को रोकने पर एक युवक ने पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा के समक्ष दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे हो? इस पर सोढ़ा ने ड्यूटी करने का तर्क दिया।

बाड़ी. धौलपुर. ताल में नहाने गई सगी बहनों सहित चार की मौत, गांव में मचा कोहराम



बाड़ी. धौलपुर. ताल में नहाने गई सगी बहनों सहित चार की मौत, गांव में मचा कोहराम
बसईडांग इलाके के गांव वरीपुरा के समीप वन विभाग के क्षेत्र में बने ताल में भरे पानी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला, जिनका पोस्टमार्टम बाड़ी उपजिला अस्पताल में कराया गया।




बसईडांग थाना प्रभारी रामहेत सिंह ने बताया कि गांव वरीपुरा के छह बच्चे रविवार को छुट्टी के कारण दोपहर में वनविभाग के क्षेत्र में खुदवाई गई ताल में भरे पानी में नहाने गए थे। इनमें से पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए रीना (14) पुत्री रामप्रसाद भी पानी में उतर गई।




तीनों बच्चों ने उसे हड़बड़ाहट में पकड़ लिया, इससे वह भी उनके साथ डूब गई। उनके साथ आए अन्य दो बच्चे बदहवास हालत में दौड़ते हुए गांव में पहुंचे और घटना की सूचना दी। इस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता, तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी।




इनकी हुई मौत




गांव की रीना (14) व पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी की ताल में डूबने से मौत हो गई। रीना व पूनम दोनों सगी बहनें थी। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग की चारदीवारी के अंदर खोदे गए ताल के गहरे होने के कारण बच्चे उसमें डूब गए। गांव से वनक्षेत्र में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। सूचना पर पहुंचे बसईडांग पुलिस ने शवों को बाड़ी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।




गांव में मचा कोहराम




घटना से गांव में कोहराम मच गया। हादसे की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसने भी इसके बारे में सुना वह स्वयं को घटनास्थल की तरफ जाने से रोक नहीं सका। वहीं पीडि़त परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

अजमेर, जिला कलक्टर ने अधिकारियों की टीम के साथ किया शहर का दौरा



अजमेर, जिला कलक्टर ने अधिकारियों की टीम के साथ किया शहर का दौरा
सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित कामकाज में गति लाने के निर्देश

मुख्यमंत्राी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण, समय पर व्यवस्था पूरी करने के निर्देश





अजमेर, 7 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्राी की प्रस्तावित यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, बिजली एवं सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भी सख्ती से कार्य करें। मुख्यमंत्राी की यात्रा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भी दौरा कर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम के साथ शहर का दौरा किया। जिला प्रशासन का दौरा कलक्ट्रेट से शुरू हुआ। जयपुर रोड पर घूघरा तक के निरीक्षण में श्री गोयल ने सड़क पर झूलते तारों को गंभीरता से लिया। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बीएसएनएल, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केबल के तारों को तुरंत हटवाया जाए। साथ ही जहां बिजली के तार ढीले हैं, वहां पर उन्हें दुरुस्त किया जाए। बिजली व टेलीफोन के खम्भों को भी सही स्थिति में सीधा किया जाए। उन्होंने डिवाइडर पर झूलते ट्री गार्ड हटा कर नए लगाने के निर्देश दिए। ट्रेफिक लाइट भी सही स्थिति में रखने के निर्देश जारी किए गए।

इसके पश्चात प्रशासन की टीम बस स्टैंड़ के सामने स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय पहुंची। यहां मुख्यमंत्राी द्वारा हैरीटेज फिल्म लाइब्रेरी का शुभारंभ प्रस्तावित है। श्री गोयल ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र काम शुरू करें ताकि इसका शिलान्यास करवाया जा सके। इसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में निर्माणाधीन रैन बसेरा एवं बजरंगगढ़ मार्ग पर सड़क चैड़ा करने के काम का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि काम जल्द पूरा करें।

जिला कलक्टर ने प्रशासन की टीम के साथ पुष्कर रोड स्थित चैपाटी एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां भी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा विभिन्न कार्यों का शुभारंभ प्रस्तावित है। श्री गोयल ने अधिकारियों से कहा कि इन कामों के लिए तैयारियां समय पर पूरी हों। उन्होंने कहा कि कामों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गल्र्स स्कूल का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यालय का रंग रोगन करवाएं।

इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित कॉमर्स ब्लाक का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने श्रीनगर रोड पर नाका मदार निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज एवं तोपदड़ा स्थित सेंट्रलाइज्ड किचन का निरीक्षण किया। इन दोनों स्थानों पर भी मुख्यमंत्राी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर यात्रा से संबंधित कामकाज पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की यात्रा का ध्येय आमजन को सुविधा उपलब्ध कराना है। इसमें प्रशासन की तरफ से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




पंचायतीराज उपचुनाव का परिणाम घोषित

अजमेर, 7 अगस्त। अजमेर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने अजमेर के राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान में मतगणना के पश्चात जिला परिषद के वार्ड 5 का परिणाम घोषित किया। इसमें आईएनसी की सुनीता ने भाजपा की कंचन को 2601 मतों से हराया। सुनीता को 6586 तथा कंचन को 3985 मत मिले। नोटा को 348 मत मिले।

इसी तरह किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 में आईएनसी की सुशीला चैधरी ने भाजपा की रमा को 291 मतों से हराया। सुशीला को 1529, रमा को 1238 व नोटा को 113 मत मिले। इसी तरह पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड 26 में आईएनसी के लक्ष्मण गैना ने भाजपा के बलराम को 711 मतों से हराया। लक्ष्मण को 1684, बलराम को 973 व नोटा को 69 मत मिले।

बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे 30 हजार लोगांे की भागीदारी, हजारांे प्रकरणांे का निस्तारण



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे 30 हजार लोगांे की भागीदारी,

हजारांे प्रकरणांे का निस्तारण


बाड़मेर,07 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे करीब 30 हजार लोगांे ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए हजारांे प्रकरणांे का निस्तारण करवाया। जिला प्रशासन के माकूल इंतजाम एवं अधिकाधिक प्रकरणांे के निस्तारण की मंशा के चलते दूर-दराज क्षेत्रांे से आए ग्रामीणांे ने इन शिविरांे मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी भी ली। जिले मंे 5 अगस्त तक पंचायत समिति मुख्यालयांे पर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन किया गया।

बाड़मेर जिले मंे 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित हुए भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे 29653 लोगांे ने भागीदारी निभाई। इन शिविरांे मंे आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे के निवारण के लिए भामाशाह योजना से संबंधित प्रदर्शनी एवं लाईव ट्रंाजेक्शन-बैंकिग लेन-देन राशि आहरण, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों एवं समस्याओं का निराकरण करने, भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए आवश्यक प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार के काउंटर स्थापित किए गए। ग्रामीणांे को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के जरिए अवगत कराया गया कि वे अपनी समस्याआंे के समाधान के लिए समस्त दस्तावेजोेें यथा आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, राशन कार्ड, पीपीओ नंबर, नरेगा जॉब कार्ड के साथ उपस्थित हो।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे नए भामाशाह नामांकन मंे 632 परिवारांे एवं 1809 सदस्यांे को जोड़ा गया। इसी तरह भामाशाह अद्यतन के 1137, सीडिंग के पीडीएस के 2900,एसएसपी 996, नरेगा 5109 एवं अन्य 480 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 7190 भामाशाह कार्ड वितरित किए गए। उन्हांेने बताया कि पास मशीन से संबंधित 706, माइक्रो एटीएम मशीनांे के 248, पास मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के 5325, नकद राशि के 2041 प्रकरणांे के निस्तारण के साथ 378 रूपे कार्ड वितरण, 828 पिन वितरण एवं 372 रूपे कार्ड एक्टिवेट किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरांे के दौरान एसएसपी के 21, एनएफएसए के 1985 में से 1521, आधार सत्यापन के 1141 मंे से 1046, एनएफएसए एवं बीपीएल मंे नाम जुड़वाने के 7783 में से 301, राशन वितरण के 254 मंे से 93, कनेक्टिविटी के कारण राशन नहीं देने के 105 मंे से 59, एनएफएसए के 6 एवं अन्य 283 मंे 222 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि पेंशन स्वीकृत होने के उपरांत भी पेंशन नहीं देने के 375, पेंशन गलत खाते मंे जमा होने के 656, गलत तरीके से पेंशन निरस्त होने के 401, पंेशन की राशि बीसी से प्राप्त होने मंे कठिनाई होने के 26, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण करने मंे समस्या 8, पेंशनर का बैंक खाता नहीं होने के 148, भामाशाह बैंक खाता सीड नहीं होने के 149 तथा अन्य 364 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे के दौरान आधारभुत सुविधाआंे संबंधित समस्याआंे के संबंधित 61 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भामाशाह सुविधा शिविरांे के जरिए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय पर भी एक विशेष प्रकोष्ठ किया गया है, जो पंचायत समिति स्तर पर आए ऐसे प्रकरणांे की नियमित रूप से समीक्षा करेगा, जिनका समाधान नहीं हो पाया था। इसके जरिए जिला स्तर पर समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

बाड़मेर, शहर स्वच्छ बनाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरीः शर्मा



बाड़मेर, शहर स्वच्छ बनाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरीः शर्मा
-जिला कलक्टर आगामी दिनांे मंे गणमान्य नागरिकांे एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे के साथ तैयार करेंगे विशेष कार्य योजना।

बाड़मेर, 07 अगस्त। बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं साफ सुधरा बनाए रखने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी है। पोलीथिन पर अंकुश के साथ व्यर्थ बहते पानी को रोकने एवं दुकानांे तथा घरांे के आगे सफाई रखने के लिए आमजन को पहल करनी होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय मंे स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे से बातचीत के दौरान कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ-सुधरा बनाने के लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। निसंदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर एवं उसके सामने के परिसर को साफ-सुधरा रखने का संकल्प लेने के साथ उसके अनुरूप कार्य करें, तो गदंगी की समस्या काफी हद तक निपट जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ग्रुप फोर पीपुल्स, धारा संस्थान, महिला मंडल आगोर समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे से शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुधरा बनाने के साथ पौधारोपण के जरिए हरितिमा के सपने को साकार करने की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्हांेने कहा कि आमजन को प्रेरित किया जाए कि वे अपने घर के आगे व्यर्थ बहते पानी को रोकने के लिए नल पर टोंटी लगाए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे गु्रप फोर पीपुल्स, धारा संस्थान एवं महिला मंडल आगोर के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे के अलावा प्रत्येक वार्ड से कुछ गणमान्य नागरिकांे के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर बाड़मेर शहर को साफ-सुधरा बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी,धारा संस्थान महेश पनपालिया, महिला मंडल आगोर के आदिल भाई, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, रणवीरसिंह भादू, दुर्जनसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी, कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जसवंत गौड़ समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे ने अपने सुझाव रखे।

बाड़मेर 07 अगस्त भाजपा प्रदेषाध्यक्ष को काले झण्डे बताकर किया जाएगा स्वागत

 बाड़मेर 07 अगस्त भाजपा प्रदेषाध्यक्ष को काले झण्डे बताकर किया जाएगा स्वागत

आगौर कुड़ला षिवकर किसान संघर्ष समिति पिछले 4 महिने से भूमि अधिग्रहण का न्योयोचित निपटारा कराने के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है 4 महिनों से सरकार ने सिर्फ झूठे आवष्वासन दिए है पिछली वार्ता में सरकार और किसानों की वार्ता में यह तय हुआ था कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी और इस मामले का निस्तारण किया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। इसलिए किसानों को मजबूरी वष वापस आन्दोलन का मार्ग पकड़ना पड़ रहा है किसान संघर्ष समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह ने कहा कि 12 और 13 अगस्त को भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी और उनके साथ मंत्री समूह आ रहा है किसान संघर्ष समिति 12 अगस्त को काले वस्त्र धारण करके अपने पषुओ ंसहित जिला कलेक्टेट आकर काले झण्डे इनको बताएगे। यदि 12 अगस्त को किसानों से वार्ता नहीं की जाती है तो अषोक परनामी का 28 फिट का पुतला जलाया जाएगा और साथ मे जो मंत्री आएगें उनके भी पुतले जलाए जाएगें और किसान उग्र आन्दोलन करेंगें। आन्दोलन प्रभार दातारसिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोई ठोस आवष्वासन नहीं मिलने के कारण किसान वापस आन्दोलन शुरू करेगें।
कमलाराम मंसूरिया ने बताया कि विरोध प्रदर्षन को सफल बनाने के लिए किसान संघर्ष समिति चावल बांटकर के अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर आन्दोलन को सफल बनाने की कोषिष करेगें। आज की बैठक में खेतपाल मेघवाल, ओमप्रकाष पुनड़, सोहनसिंह षिवकर, पन्नेसिह षिवकर, मोहनसिंह षिवकर, गिरधरसिंह मेड़तीया, जोगराजसिंह, राजूसिंह, छैलाराम मंसूरिया, जूजारसिंह आगौर, प्रवीण बृजवाल, देवेन्द्र कुमार, प्रेमवीर सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

जैसलमेर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव मेें इण्डियन नेषनल कांगे्रस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी

जैसलमेर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव मेें

इण्डियन नेषनल कांगे्रस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी


जैसलमेर ,07 अगस्त। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के 5 अगस्त को हुए उप चनाव की मतगणना रविवार , 7 अगस्त को अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक वि़द्यालय जैसलमेर में सम्पन्न हुई। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए हुई मतगणना में इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी हुई। इण्डियन नेषनल कंाग्रेस के प्रत्याषी धवना धनदे को 5973 मत मिले एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी कुसुमलता को 2540 मत मिले।

रिटर्निंग अधिकारी ( जिला परिषद) (कलक्टर) मातादीन शर्मा ने विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं निर्वाचन की शपथ दिलायी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एडीएम) नखतदान बारहठ ने बताया कि कुल 8973 मत पड़े जिसमें से कुसुमलता को 2540 मत तथा धवना धनदे को 5973 वोट मिले। नोटा में 460 मत पड़े। सहायक रिटर्निंग अधिकारी बारहठ के निर्देषन में मतगणना पांच टेबलों पर चार राउण्ड में की गई। प्रथम राउण्ड में कुसुमलता को 615 व धवना धनदे को 1562 , द्वितीय राउण्ड में कुसुमलता को 759 व धवना धनदे को 1364 , तृतीय राउण्ड में कुसुमलता को 754 व धवना धनदे को 1559 तथा चतुर्थ राउण्ड में कुसुमलता को 412 व धवना धनदे को 1488 मत मिले।

विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही उनके शुभचिंतको ने विजयी होने पर माला पहनाई व हार्दिक बधाई दी।

सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने मतगणना की राउण्डवार सूचना प्रदान की। वहीं तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव ने मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान किया और पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

---000---