शनिवार, 30 जुलाई 2016

जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत



जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत
जैसलमेर -जिले के गवाल नाडा क्षैत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई !उस पर उसके ही अपने भाई ने प्रोपर्टी के विवाद मे जानलेवा हमला किया था ,गंभीर रुप से घायल इस भाई की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई ,पुलिस ने शुक्रवार शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया,जैसलमेर पुलिस इसकी जांच कर रही है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कोतवाली थानान्तर्गत गवालनाडा निवासी 46 वर्षीय मदन लाल माहेश्वरी का अपने बडे भाई नारायण राम के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था,22जुलाई की रात मे मदन लाल अपने घर मे सो रहा था तब नारायण राम उसके कमरे मे घुसा और किसी भारी वस्तु से हमला किया !कनपट्टी पर वार लगने मदन लाल गंभीर रुप से घायल हो गया ,इस पर परिजन उसे जैसलमेर चिकित्सालय लेकर गये ,मगर उसकी हालात गंभीर होने पर बाद में जोधपुर रैफर कर दिया गया ,मदनलाल की गुरुवार को मृत्यु हो गई ,पुलिस ने इस प्रकरण मे पूर्व मे हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था ,अब हत्या की धारा लगाई गई है ,आरोपी नारायणराम फरार बताया गया हैरमेश शर्मा

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

   

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

गंगानगर,30जुलाई!राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पिता और दो बच्चों की तेज धार वाले किसी हथियार से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई! हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए के मकान में रहने वाला शंभूदयाल का शव संदूक में मिला है, जोकि बदबू मार रहा था! उसकी 13 वर्षीय पुत्री व 10 के पुत्र के शव चारपाई पर मिले हैं! बच्चों की हत्या बीती रात व पिता की हत्या दो- तीन दिन पहले की गई लगती है! हनुमानगढ के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी और सुनील यादव नामक एक युवक गायब है! शुरूआती तौर पर इन्ही पर यह हत्याएं करने का शक किया जा रहा है! हत्याओं की वजह अवैध बताई जा रही है! सूत्रों के मुताबिक पुलिस सुनील यादव की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है! फिलहाल एसपी भुवन भूषण सहित पुलिस के कई आलाधिकारी मौक पर हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं!

बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार



बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार
-जिला कलक्टर शर्मा ने सज्जन का पार मंे बेरियों का अवलोकन कर ग्रामीणांे से पेयजल व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली।
बाड़मेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भींडे का पार मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इससे पूर्व सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सरहदी इलाके मंे कई साल बाद पहली मर्तबा जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल करके उनकी समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने आभार जताया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निर्माण कराया जा रहा है। इनमंे मरीजांे के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने इसके उपरांत सज्जन का पार मंे परंपरागत बेरियांे का अवलोकन किया। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि पिछले कई सालांे से यह बेरियां उनके लिए पेयजल स्त्रोत का कार्य कर रही है। उन्हांेने बेरियांे मंे पानी संग्रहित होने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दोरान आमजन की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत भारत-पाक सीमा पर स्थित भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। देर रात तक जिला कलक्टर के समक्ष आसपास के गांवांे के लोग अपनी समस्याआंे संबंधित ज्ञापन लेकर पहुंचते रहे। इनमंे बिजली,पानी, संपर्क सड़क, आंगनबाड़ी, रोजगार, राशन सामग्री वितरण करवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाआंे पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही कई समस्याआंे का निस्तारण किया। वहीं कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने तथा की गई कार्रवाई से आगामी दिनांे मंे समीपस्थ ग्राम पंचायत पर लगने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए। सरहदी इलाकांे मंे बसे इन इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि अब तक उनको अपनी परिवेदना लेकर करीब 100 किमी दूर बाड़मेर जाना पड़ता था। लेकिन आज जिला प्रशासन ने स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याआंे की सुनवाई की, इसके लिए वे जिला कलक्टर का शुक्रिया अदा करते है। जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न अधिकारियांे ने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए अधिकाधिक ग्रामीणांे से इन योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया।

बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 30 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलांे पर पेयजल,पालना, टेंट एवं प्राथमिक सहायता पेटी समेत समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि उपवन संरक्षक समस्त विकास अधिकारियांे, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन खंड के सहायक अभियंता को राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें के समय के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के अनुसार कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल, बालकांे के लिए पालने एवं विश्राम काल के लिए शेड, लघु क्षति मंे आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री सहित प्राथमिक सहायता पेटी उपलब्ध कराई जाए। उनके मुताबिक मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किसी श्रमिक की उसके नियोजन के कारण और इसके क्रम मंे किसी दुर्घटना मंे कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क उपचार का हकदार होगा। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय में मनरेगा कार्यें का समय मनरेगा कार्य अवधि बिना विश्रामकाल के प्रावधान के प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। उनके मुताबिक यदि कोई श्रमिक समय से पहले निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल मंे अंकित टास्क प्रपत्र मंे करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा




झुंझुनू। खेतड़ीनगर के जसरापुर में सरकारी अस्पताल में ग्रामीणो ने डॉक्टरो को उनके सरकारी क्वार्टर में शराब व मीट की पार्टी करते हुए पकड़ा। ग्रामीणो को देख गुस्साए डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।




सरपंच जयप्रकाश ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांव के आठ-दस लोग घर पर आए और उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल के क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही है,उन्होंने बताया कि मरीज को दिखाने के लिए गए तो डाक्टर ने उन्हें बाहर निकाल दिया। पार्टी की सूचना खेतड़ी नगर थाने में दी। पुलिस के मौके पर पहुंचकर उनके साथ क्वार्टर में गया तो देखा कुछ ग्रामीणों के साथ उक्त डॉक्टर की कहासुनी चल रही थी। कमरे में शराब की बोतल व मीट रखी हुई मिली।



डॉक्टरो ने गांव के सरपंच खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया :


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कार्यरत डॉ योगेश ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात करीब 12 बजे अपने सरकारी क्वार्टर में राकेश चौधरी व 108 एंबूलेंस कर्मचारी सतीश के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान सरपंच जयप्रकाश पांडे,झंडू गुर्जर,रामचंद्र,रघुवीर तथा 15-20 अन्य लोग जबरन आकर क्वार्टर में घुस गए और मारपीट करने लगे। और जाते समय टेबल पर रखे पर्स को भी उठा कर ले गए जिसमें 20 हजार रूपए थे।

मोदी राज में पत्रकारिता मुश्किल जॉब हुआ, भाजपा—आरएसएस समर्थक पत्रकारों को सरेआम गालियां देते हैं : शेखर गुप्ता

मोदी राज में पत्रकारिता मुश्किल जॉब हुआ, भाजपा-आरएसएस समर्थक पत्रकारों को सरेआम गालियां देते हैं : शेखर गुप्ता



जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक शेखर गुप्ता ने कहा कि मोदी राज में पत्रकारिता बहुत मुश्किल जॉब हो गया है। भाजपा और मोदी के समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाना शुरू किया। हालांकि मीडिया को निशाना बनाने का सिलसिला अन्ना आंदोलन के समय से ही शुरू हो गया था, लेकिन केंंद्र मेंं भाजपा की सरकार बनने के बाद तो यह सिलसिला और बढ़ गया। शेखर गुप्ता शुक्रवार को यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल में तीन दिवसीय टॉक जर्नलिज्म सेमीनार में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि जो भाजपा या सरकार के समर्थन में नहीं लिखे उसके लिए प्रेस्टीट्यूट और प्रेश्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल शुरु कर दिया गया, दल्ले तक कहा गया। जो उनके साथ हैं वे राज्यसभा में बैठे हैं, जो साथ नहीं है वे प्रेस्टिीट्यूट हैं, यह माहौल बना दिया है। भाजपा—आरएसएस के समर्थक मीडिया को खुलेआम गालियां दे रहे हैं, कोई टफ सवाल पूछ लेता है, वह प्रेस्टिीट्यूट करार दे दिया जाता है।


मोदी राज में कोई बड़ा स्कूप नहीं निकला, सूचनाओं पर पहरा सा बैठा दिया :गुप्ता ने कहा कि मोदी राज के दो साल में सरकार से कोई बड़ा स्कूप निकलकर नहीं आया। दो साल में सरकार से कोई बड़ी सूचना लीक होकर खबर नहीं बनी। स्मृति इरानी को एचआरडी से हटाया जाएगा, इसकी किसी को कानों—कान खबर नहीं लगी। यहां तक कि सचिवों के तबादलों तक में कोई खबर नहीं लगती। सूचनाओं पर एक तीह से पहरा बैठा दिया गया हैै।


राजनेताओं में पत्रकारों को दूर रखने भावना घर कर गई :शेखर गुप्ता ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या यह हो गई है कि बड़े राजनेता अब मीडिया को इंटरव्यू देने से कतराते हैं। ममता बनर्जी, जयललिता, महबूबा मुफ्ती जैसी मुख्यमंत्री भी इंटरव्यू नहीं देते। राजनेता अब पत्रकारों के लिए अनएक्सेसेबल हो गए हैं। पत्रकारों को दूर रखो, राजनेताओं में अब यह भावना घर कर गई है।


जनता में पत्रकारों का पर्सेपशन यह बन गया कि पत्रकार वह जो सारे काम करा सके :शेखर गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के बारे में जनता में आम धारणा यह बन गई है कि है कि पत्रकार वह जो सारे काम करवा सकता है। वह कोल माइंस का लाइसेंस दिलवा सके, जमीन दिलवा सके, पत्रकार वह जो राज्यसभा की सीट फिक्स करवा सके।


सुबह सात बजे फोन आया, अमरसिंह से कहकर प्लॉट दिलवा दीजिए, मैंने कहा, तो फिर खुद ही ले लूंगा :शेखर गुप्ता ने पत्रकारों से लोग किस तरह की उम्मीदें रखने लगे हैं। इसके बारे में एक किस्सा सुनाया। गुप्ता ने कहा कि कई साल पुरानी बात है, जब मुलायम सिंह यूपी के सीएम थे और अमर सिंह पावरफुल थे। एक दिन सुबह सात बजे यूरोप के किसी देा से एक सज्जन का फोन आया, जिसने बताया कि उसने मुझे रेस्टोरेंट में खाना खिलाया था। उसने कहा कि वह भारत आना चाहता है, मैंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूं। उस सज्जन ने कहा कि आप अमर सिंह से कहकर मुझे एक नोएडा में इंडस्ट्रियल प्लॉट दिलवा दीजिए ताकि वहां एक फैक्ट्री लगा लूंं, क्योंकि मैंने आपको अमर सिंह का इंटरव्यू करते देखा है, वह आपकी बात मान जाएंगे। मैंने मना किया तो बोला कि चलिए इंडस्ट्रीयल न सही आवासीय प्लॉट दिलवा दीजिए, ताकि मकान ही बना लूंं। गुप्ता ने कहा कि मैंने उस सज्जन को साफ कह दिया कि जब मेरी इतनी ही चलती तो मैं मेरे लिए या अपने परिजनों के लिए ही मांग लूंगा आपको क्यों दिलाउंगा।


आज के स्टूडियो में बैठे स्टार पत्रकारों ने कब खबर ब्रक की, ये पत्रकार नहीं फिल्म स्टार हैं :गुप्ता ने कुछ मशहूर एंकरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज स्टार पत्रकार वह है, जो सबसे ज्यादा दिखता है लेकिन इन्होंने कभी कोई खबर ब्रेक नहीं की। इन बड़े एंकरों ने पिछले 10—15 साल में कब कोई बड़ी खबर ब्रेक की। ये स्टार एंकर पत्रकार नहीं फिल्म स्टार है। स्टार बने ये 16—17 एंकर फील्ड में काम नहीं कर रहे।

हिरण को बचाने के लिए शिकारी से भिड़ गई महिला, जान पर बन आई फिर भी शिकारी को हिरण पकड़ने नहीं दिया, पढ़ें साहसिक महिला के बारे में

हिरण को बचाने के लिए शिकारी से भिड़ गई महिला, जान पर बन आई फिर भी शिकारी को हिरण पकड़ने नहीं दिया, पढ़ें साहसिक महिला के बारे में




जोधपुर. जिले के एक गांव में विश्नोई समाज की महिला हिरण को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर शिकारी से भिड़ गई। घायल होने के बावजूद उसने हिरण को उसके चंगुल से बचा लिया। फलोदी के निकट खेत में शिकारी की तरफ से लगाए गए पिंजरे में गुरुवार शाम एक हिरण फंस गया। फंसने के बाद उसके चिल्लाने से खेत में काम कर रही महिला सायरी देवी का ध्यान उस तरफ गया। सायरी देवी भागकर हिरण की तरफ गई तो देखा कि गांव का ही शिकारी शैतान सिंह उसे मारने का प्रयास कर रहा है। महिला ने शिकारी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और हिरण को मुक्त कर दिया। इसके बाद शिकारी ने उस पर हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद उसने शिकारी को फिर से हिरण को नहीं पकड़ने दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में विश्नोई समुदाय के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने फरार शिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की।
hiran

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी


आन लाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर। थल सेना की ओर से बाड़मेर में भर्ती रैली 26 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें जोधपुर तथा उदयपुर संभाग के युवक भाग लें सकेंगे। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवकों को wwwjoinindianarmy-nic-in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन गत 23 जून से शुरू हो गया है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। उम्मीदवारांे को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आनी होगी। उन्हांेने बताया कि सेना में सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल तथा ट्रेडमेन पद के लिए भर्ती रैली आयोजित हो रही है। यह रैली बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगी। इसमें जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 10 रुपए के स्टांप पर अभ्यर्थी को पूरा ब्यौरा लेकर जाना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य होगा। सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम 20 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि 1.6 किमी दौड़ के लिए अभ्यर्थियांे के पास बनियान,नेकर एवं जूते होने जरूरी है।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जोधपुर खांडा फलसा बालिका माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण कार्यक्रम शनिवार को श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट बालिकाओ को गणवेश वितरण करेंगे

जोधपुर खांडा फलसा बालिका माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण कार्यक्रम शनिवार को 

श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट बालिकाओ को गणवेश  वितरण करेंगे 

जोधपुर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खांडा फलसा में शनिवार को श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट की और से  गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद एवं केंद्रीय उन बोर्ड के अध्यक्ष  जसवंत सिंह विश्नोई ,विधायक सूर्य कांटा व्यास ,केयर्न के  डी जी एम् अयोध्या प्रसाद गौड़ ,वौइस् ऑफ़ हक के संपादक मोइनुल हक़ और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शिरकत करेंगे। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका देवी बिजियाणी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की इस साल विद्यालय में प्रवेश लेने वाली समस्त बालिकाओ सहित गणवेश वितरण किया जायेगा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय नेब ने बताया की ट्रस्ट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रो को निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओ के सम्मान आत्म विश्वास से लबरेज देखना चाहते हैं ,उन्होंने कहा की सरकारी विद्यालयों पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो  विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे आ जाये ,उन्होंने बताया की गणवेश वितरण छात्राओ को कोई दान नही हे बल्कि एक ऋण हे जो वो बड़े होकर समाज में लायक बन जरूरतमन्दों की मदद कर उतार सकते हैं ,उन्होंने कहा की ट्रस्ट इन बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं  

कोटा. महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोटा.  महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज#kota : महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोटा. एक व्यक्ति को फर्म में पार्टनर बनाकर षड्यंत्र पूर्वक 80 लाख रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने के मामले में महापौर महेश विजय के खिलाफ गुरुवार को जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पिता-पुत्री समेत तीन अन्य लोग भी शामिल हैं।

विज्ञान नगर निवासी नितिन चौधरी ने तलवंडी निवासी महापौर महेश विजय, कुन्हाड़ी निवासी पल्लवी वशिष्ट, उसके पिता अजय वशिष्ट और महालक्षमी एनक्लेव बारां रोड निवासी अनुज शर्मा उर्फ विक्की के खिलाफ अदालत में परिवाद पेश किया था।
इसमें कहा था कि वह महेश विजय समेत सभी ने 16 सितम्बर 2012 में द्वारिका बिल्डकेन के नाम से एक फर्म बनाई। इसमें उसे भी पार्टनर बनाया। महेश विजय ने उस समय उसे आश्वासन दिया कि फर्म में उसे कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

उसे फर्म से अलग भी नहीं किया जाएगा। इस आश्वासन पर उसने फर्म में 80 लाख रुपए लगा दिए। कुछ समय बाद जब फर्म का काम अच्छा चलने लगा तो इन सभी की नीयत में खोट आ गया।




उन्होंने उसे धोखा देने व रकम हड़पने की नीयत से षड्यंत्र रचा। उसे इस तरह से परेशान किया, जिससे उसे फर्म से अलग कर दिया जाए। जुलाई 2014 में उसे फर्म से अलग कर दिया गया।




इसी दौरान रकम लौटाने संबंधी उनके बीच समझौता हुआ, लेकिन आज तक उसे 80 लाख रुपए रकम नहीं लौटाई गई। साथ ही उसे कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकी दी जा रही है।




उसे इतना परेशान किया जा रहा है, वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो सकता है। अदालत ने परिवाद को जवाहरनगर थाने में भेजकर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे।

परिवादी के अधिवक्ता एडवोकेट अशोक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने परिवाद पर आदेश होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर परिवादी की ओर से अदालत में दोबारा से प्रार्थना पत्र पेश किया।




इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को महापौर महेश विजय, पल्लवी, अजय व अनुज के खिलाफ धारा 306, 384, 386, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 500, 504, 506 व 120 बी में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक ओम प्रकाश शर्मा कर रहे हैं।

चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी


चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी

चूरू. दूधवाखारा थानान्तर्गत गांव जैसे का बास में गुरुवार शाम एक दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दामाद ने खुद पर भी चाकू से हमला कर लहूलुहान हो गया। परिजनों ने 108 की सहायता से दोनों को राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल पहुंचाया। दामाद को हिरासत में ले लिया है।

मृतका के पुत्र पवन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता पुत्री लक्ष्मणराम शर्मा की शादी 16 वर्ष पूर्व तातीजा निवासी फूलचंद शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद फूलचंद उससे मारपीट करता था। इसलिए गत छह वर्ष पूर्व सुनीता उसे छोड़कर आ गई।

परिजनों ने बिना तलाक लिए उसकी शादी नौ माह पूर्व श्रीगंगानगर कर दी थी। इससे फूलचंद गत काफी दिनों से आक्रोशित हो रहा था। गुरुवार की शाम परिवार के लोग खेत गए हुए थे।

शाम करीब साढ़े चार बजे फूलचंद आया और बेग से चाकू निकालकर मेरी मां शुभकरता देवी (50) पर हमला कर दिया और अपने ऊपर भी चाकू से वार कर लिए।
108 से दोनों को राजकीय भरतीया अस्पताल लाया गया। रास्ते में शुभकरता देवी की मौत हो गई और फूलचंद घायल हो गया। अस्पताल पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

सुनीता के तीन बच्चे हैं। एक बच्चा फूलचंद के पास रहता और दो बच्चे सुनीता के साथ रहते हैं। सुनीता को देर रात तक घटना के बारे में नहीं बताया गया था।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सास को चाकू मारने वाला दामाद भी घायल है। उसका उपचार करवाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।- जितेंद्र स्वामी, दूधवाखारा थानाधिकारी

बीकानेर आनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृह



बीकानेर आनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृहआनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृह
कुख्यात अपराधी आनंदपाल के नाम का फेसबुक पेज बनाकर दहशत फैलाने वाले 15 वर्षीय बालक को पुलिस ने गुरुवार को बाल सुधार गृह में भेज दिया।

रानी बाजार निवासी इस बालक को कोटगेट थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निरुद्ध किया था।

पुलिस के अनुसार निरुद्ध किए गए बालक द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पेज पर कमेंट और लाइक करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना


अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना

मिड डे मील य¨जना की समीक्षा बैठक सम्पन्न


अजमेर, 29 जुलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने मिड डे मील य¨जना से जुड़े अधिकारिय¨ं क¨ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण करने के र्निदेश दिए ह®। उन्ह¨ंने कहा कि अधिकारी गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं की स्कूल¨ं का निरीक्षण कर­ ताकि सही स्थिति की जानकारी ह¨ और विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिल सके।

अजमेर जिले म­ मिड डे मील य¨जना की क्रियान्विती से संबंधित बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभागार म­ जिला परिषद के सीईओ श्री कमलराम मीना की अध्यक्षता म­ सम्पन्न हुई। बैठक क¨ सम्ब¨धित करते हुए श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्कूल¨ं म­ विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिले। इससे प¨षण के साथ ही स्कूल¨ं म­ नामांकन म­ भी वृðि ह¨गी। इसके लिए य¨जना से जुड़े सभी अधिकारिय¨ं क¨ सघन निरीक्षण करना ह¨गा। निरीक्षण मुख्य मार्गों पर स्थित स्कूल¨ं के साथ ही उन स्कूल¨ं म­ भी ह¨ ज¨ गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं म­ स्थित ह®।

बैठक म­ अजमेर जिले के स्कूल¨ं म­ मिड डे मील के लिए किचन शेड र्निमाण, एजुकेशन एट ए ग्लांस की तैयारी, आगामी 15 अगस्त से अजमेर व पुष्कर के 106 स्कूल¨ं म­ अक्षयपात्रा फाउंडेशन के माध्यम से मिड डे मील पहुंचाने, कुक कम हैल्पर एवं मिड डे मील का रखरखाव, अनाज व चावल का निर्धारित तिथिय¨ं तक उठाव सहित अन्य मुद्द¨ं पर चर्चा हुई। बैठक म­ जिला परिषद व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान का र्कायक्रम

अजमेर, 29 जुलाई। परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान आज शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंच­गे। उनका अजमेर म­ रात्रि विश्राम के पश्चात कल 30 जुलाई क¨ भीलवाड़ा जाने का र्कायक्रम है।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 जुलाई क¨ अजमेर म­
अजमेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 2 अगस्त को मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।

राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 29 जुलाई। जिला प्रशासन ने आगामी 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर र्कायपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधकिार श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परषिद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचति जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंधित व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 29 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.3, फाॅयसागर में 7.4, रामसर में 3.3, शिवसागर न्यारा में 7.7, पुष्कर में 4.7, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर में 5.9, मदन सरोवर में 2.9, पारा प्रथम में 3,वसुन्दनी में 2.15, नाहर सागर पीपलाज में 1.90, देह सागर बड़ली में 7.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 162, श्रीनगर में 110, गेगल में 79, पुष्कर में 143, गोविन्दगढ़ मे 106, बूढ़ा पुष्कर 200, नसीराबाद में 311, पीसांगन में 155, मांगलियावास में 420, किशनगढ़ में 189, बांदरसिदरी में 215, रूपनगढ़ में 267.3, अरांई में 311, ब्यावर में 278, जवाजा में 104, टाडगढ़ में 268, सरवाड़ में 301, सरवाड़ पुलिस थाना में 322, केकड़ी में 230.5, सांवर में 180, भिनाय में 311, मसूदा में 186, विजयनगर में 320 तथा नारायणसागर में 224 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 226.43 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

अजमेर,अन्नपूर्णा भण्डार बनें ग्रामीण माॅल-श्री मीना संभागीय आयुक्त ने की रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा


अजमेर,अन्नपूर्णा भण्डार बनें ग्रामीण माॅल-श्री मीना
संभागीय आयुक्त ने की रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा



अजमेर, 29 जुलाई। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आमजन को उनके घर के पास ही राशन एवं रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराने के अन्नपूर्णा भण्डार की अभिनव पहल की है। यह अन्नपूर्णा भण्डार ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों के लिए एक माॅल की तरह है। जहां उन्हें जरूरत की हर वस्तु एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाती है। इससे ग्रामीणों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्तायुक्त दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध हो रही है। यह एक क्रान्तिकारी कदम है।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने आज अपने कार्यालय में रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संभाग के समस्त जिलों में अन्नपूर्णा भण्डार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार 15 अगस्त तक खोले जाने चाहिए। साथ ही इन भण्डारों पर रेट लिस्ट भी चस्पा की जाए ताकि उपभोक्ता को बाजार दर से कम कीमत पर सामग्री मिलने की जानकारी प्राप्त हो सके। गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उपलब्धता नियमित बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के लाभार्थियों को उनका अधिकार समय पर मिलने की माॅनिटरिंग की जाए। वितरण सामग्री का शतप्रतिशत आवंटन एवं उठाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए। योजना के अन्तर्गत पात्रा वंचित व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर राहत प्रदान की जानी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारांे की भामाशाह प्लेटफार्म पर सिडिंग आवश्यक रूप से की जाए।
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम से उपभोक्ता तक अनाज की उत्तम गुणवत्तायुक्त पंहुचना चाहिए। अनाज को बारिश से भीगने से बचाने के लिए समस्त स्तरों पर सावधानी रखी जानी चाहिए। राशन सामग्री का वितरण केवल पीओएस मशीनों के द्वारा ही किया जाना चाहिए। जिला रसद अधिकारी जिले में निरीक्षण करके पीओएस मशीनों को उपयोग सुनिश्चित करेंगे। इनके द्वारा वितरण नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की पर्याप्त नमूने लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा जांच करवानी चाहिए। उन्होंने विभाग से संबधित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर संभाग के समस्त जिला रसद अधिकारी उपस्थित थे।


6 मुख्य मार्ग हुए पोललेस, होगा डामरीकरण
अजमेर, 29 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आर.डी. बारेठ ने अवगत कराया कि घूघरा घाटी से बस स्टैण्ड, ऋषि घाटी से आनासागर पुलिस चैकी, अजमेर क्लब से बजरंगगढ़, बस स्टैण्ड से जवाहर रंगमंच, जवाहर रंगमंच से चैपाटी तथा बस स्टैण्ड से आगरा गेट के मुख्य मार्गों को पोललेस किया जा चुका है। इनका डामरीकरण तुरन्त आरम्भ किया जा सकता है। श्री सेंगवा ने निर्देशित किया कि 5 अगस्त तक मुख्य मार्गों को पोललेस करने का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके पश्चात इन मार्गों पर डामरीकरण का कार्य आरम्भ किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि शहर को बदरूप करने वाले पोस्टरों और बैनरों को चिपकाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी छात्रा संघ चुनाव के संबंध में पोस्टरों एवं बैनरों के द्वारा सम्पत्तियां विरूपित करने वाले व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे। ऐसा करने पर विरूपणकर्ता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की सम्पत्ती को विरूपित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर काबिज अतिक्रमियों को आपसी समझाईस से हटाने का प्रयास किया जाना चाहिए। समझाईस से नहीं हटने वाले अतिक्रमियों को अतिक्रमण सख्तीपूर्वक हटाना जाना चाहिए। शहर की सफाई व्यवस्था की माॅनिटरिंग के लिए कार्यरत सैक्टर प्रभारियों को स्थानीय पुलिस थाने द्वारा आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हरफूल सिंह यादव, जिला आबकारी अधिकारी एन.एल.राठी , नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, केबल टीवी आॅपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमचन्द सहित सैक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेम से दिव्यता की ओर आध्यात्मिक कार्यक्रम रविवार को
हार्टफुलनेस संस्थान का है आध्यात्मिक आयोजन

अजमेर, 29 जुलाई। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम रविवार 31 जुलाई को सूचना केन्द्र में प्रातः 6.30 बजे से आयोजित होगा।
हार्टफुलनेस के केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिकता से ओत प्रोत प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम में हार्टफुलनेस पद्धति से हृदय पर ध्यान करने का अनुभव प्राप्त कर चुके समस्त व्यक्ति आमंत्रित है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सक्सेस विथ हैप्पीनेस एण्ड हार्टफुलनेस है। यह सत्रा अपरान्ह 4 बजे आयोजित होगा। इसे मोटिवेशनल स्पीकर तथा उद्यमी आर.एस चोयल एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक, चिकित्सक शिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना संबोधित करेंगे। यह सत्रा युवाओं एवं उनके भविष्य पर केन्द्रीत रहेगा। जिससे उन्हें भावी जीवन में आनन्द के साथ सफल होने के टिप्स प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 6.30 बजे मेडिटेशन से किश जाएगा इसके पश्चात ब्राईटर माईंड एण्ड ब्राईटर हार्टस का सत्रा होगा। जिसे ब्राईटर माईंड स्टेक होल्डर नेहा तथा अंकुर तिलक प्रस्तुत करेंगे। यह सत्रा 5 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष तौर पर उपयोगी रहेगा। इस सत्रा का समापन 11 बजे मेडिटेशन के साथ किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विशेषज्ञ कृष्णाप्रिया तथा मानव संसाधन विशेषज्ञ अमिन्दर मैक का हार्ट टू हार्ट सत्रा आयोजित होगा। इस सत्रा में व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग द्वारा ध्यान के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए अनुभव प्रदत्त प्रेकटिकल टिप्स बताए जाएंगे।

जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 38 हजार मामलों का निस्तारण



जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 38 हजार मामलों का निस्तारण

जालोर 29 जुलाई - जालोर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार संचालित किया गया तथा जिले में अभियान के तहत 297 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि गत वर्ष संचालित अभियान के दौरान 33 हजार 397 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया था।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 के तहत जिले के सभी 9 उपखण्ड क्षैत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अटल सेवा केन्द्रो पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जहां पर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिले में तहसीलदारों द्वारा निस्तारित मामलों में सर्वाधिक धारा 135 के तहत 14 हजार 963 मामले, खाता दुरूस्ती के 8 हजार 516, धारा 183 के तहत 1 मामला, खाताडिवीजन के 660 मामले, नए गांव के लिए 2 आवेदन, सीमाज्ञान के 169, गैर खातेदारी से खातेदारी के 9 मामले एवं धारा 251 के तहत 15 मामलों का निपटारा किया गया वही 7 हजार 55 किसानों को राजस्व प्रतिलिपियाॅं तथा 6 हजार 47 अन्य प्रकरणों के अलावा 514 सीमाज्ञान के लिए भी आवेदन पत्रो का निस्तारण किया गया।

न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत जिले में उपखण्ड न्यायालयों द्वारा 2 हजार 230 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें भू. राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत 1 हजार 491 प्रकरण निस्तारित किए गए वही राजस्थान काश्तकार अधिनियम की धारा 53 के तहत 141 मामलें, धारा 88 के तहत 170 मामलें एवं धारा 188 के अन्तर्गत 81 मामलों का निपटारा किया गया जबकि शिविरों में नामान्तरण अपील के 55 मामले, इजराय का दो मामले, रास्तों के 56 मामले, पत्थरगढी के 17 मामले, अधिनियम 183, 86 सामान्य के 2 मामले एवं अधिनियम 83, 183, 212 (आरटीएक्ट) के तहत 215 मामलों का निपटारा किया गया। अभियान के तहत जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर न्यायालय द्वारा भी 141 प्रकरणों का निपटारा किया गया जिसमें नामान्तकरण अपील के 23 मामले, धारा 91 में अपील के 24 मामलों सहित 94 अन्य राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस प्रकार जिले में राजस्व मामलों के निपटारें के लिए संचालित अभियान बेहत्तर साबित रहा है जहां पर अनेक पुरानों वादों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण होने से जरूरत मंद कृषक लाभाविन्त हुए है ।

---000---

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें जिले में निवासरत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय पर मिनी विश्राम गृह के भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी वही सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय योजनाओं की जानकारी जिले में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होनें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से कहा कि जिले में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होतो वे सीधे सूचित करें ताकि यथा समय में उसका निपटारा किया जा सकें।

बैठक में पाली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल धनसिंह भाटी ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि जिले में झण्डा दिवस 2015-16 की राशि संग्रहित किये जाने के तहत अब तक पुलिस अधीक्षक जालोर, जिला परिवहन अधिकारी एवं चितलवाना के विकास अधिकारी द्वारा आंवटित लक्ष्य की शत प्रतिशत राशि प्राप्त हो चुकी है जबकि शेष कार्यालयों से अप्राप्त है जिसे भिजवाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करें वही वर्तमान में जिला मुख्यालय पर सी.एस.डी. केन्टीन नही आने से पात्रा लोगों को लाभ नही मिल रहा है इसलिए प्रयास किया जाये वही जिले के पूर्व सैनिकों के आवश्यक दस्तावेजों का पाली कार्यालय स्तर से डिजिटलाईजेशन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया। बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कप्तान किशोर सिंह ने सैनिक विश्राम गृह के तत्काल निर्माण की आवश्यकता जताई ।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जिला सैनिक बोर्ड के मेघाराम, पूर्व सुबेदार वीरमाराम परिहार, सुखराम गुर्जर एवं समाजसेवी अशोक गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

एमजेएस के द्वितीय चरण की कार्यशाला 1 अगस्त को
जालोर 29 जुलाई - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा जिसमें अभियान के द्वितीय चरण में चयनित 68 राजस्व गांवों की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच सहित सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

---000---

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 116 युवा लाभाविन्त
जालोर 29 जुलाई- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 116 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने आशार्थियों के ऋण आवेदन पत्रा भरवाने व विभागीय योजनाओं की जानकारी वही रोजगार विभाग द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने विभाग सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जबकि बेरोजगारों को निजी क्षेत्रा के संस्थानों द्वारा उनके यहां उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

उन्होनें बताया कि शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं राजकीय विभागों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा वितरित कर लाभान्वित किया गया जिसमें शिव शक्ति बायोटेक प्रा.लि.जयपुर, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी जालोर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्रसिंह, आईटीआई जालोर के मगाराम, श्रम कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जालोर, आरसेटी जालोर व अनुजा निगम जालोर आदि विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।

शिविर में रोजगार के लिए 9 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 60 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 47 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 116 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----