जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत



जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत
जैसलमेर -जिले के गवाल नाडा क्षैत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई !उस पर उसके ही अपने भाई ने प्रोपर्टी के विवाद मे जानलेवा हमला किया था ,गंभीर रुप से घायल इस भाई की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई ,पुलिस ने शुक्रवार शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया,जैसलमेर पुलिस इसकी जांच कर रही है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कोतवाली थानान्तर्गत गवालनाडा निवासी 46 वर्षीय मदन लाल माहेश्वरी का अपने बडे भाई नारायण राम के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था,22जुलाई की रात मे मदन लाल अपने घर मे सो रहा था तब नारायण राम उसके कमरे मे घुसा और किसी भारी वस्तु से हमला किया !कनपट्टी पर वार लगने मदन लाल गंभीर रुप से घायल हो गया ,इस पर परिजन उसे जैसलमेर चिकित्सालय लेकर गये ,मगर उसकी हालात गंभीर होने पर बाद में जोधपुर रैफर कर दिया गया ,मदनलाल की गुरुवार को मृत्यु हो गई ,पुलिस ने इस प्रकरण मे पूर्व मे हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था ,अब हत्या की धारा लगाई गई है ,आरोपी नारायणराम फरार बताया गया हैरमेश शर्मा

टिप्पणियाँ