शनिवार, 30 जुलाई 2016

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी


आन लाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर। थल सेना की ओर से बाड़मेर में भर्ती रैली 26 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें जोधपुर तथा उदयपुर संभाग के युवक भाग लें सकेंगे। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवकों को wwwjoinindianarmy-nic-in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन गत 23 जून से शुरू हो गया है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। उम्मीदवारांे को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आनी होगी। उन्हांेने बताया कि सेना में सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल तथा ट्रेडमेन पद के लिए भर्ती रैली आयोजित हो रही है। यह रैली बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगी। इसमें जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 10 रुपए के स्टांप पर अभ्यर्थी को पूरा ब्यौरा लेकर जाना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य होगा। सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम 20 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि 1.6 किमी दौड़ के लिए अभ्यर्थियांे के पास बनियान,नेकर एवं जूते होने जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें