बाड़मेर अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 28 जुलाई। अगस्त माह मंे जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11.30 बजे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दोपहर 12 बजे सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक, दोपहर 1 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम की बैठक, सायं 4 बजे जिला पर्यावरण समिति की बैठक, सायं 5 बजे जिला पर्यटन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी। इसी तरह 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति तथा सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। अगस्त माह के चतुर्थ मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित तथा दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 24 अगस्त चतुर्थ बुधवार को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह माह के पंचम मंगलवार 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 1 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक आयोजित होगी।