बाड़मेर, बाड़मेर मंे 3 राजकीय विद्यालयों का शहीदों के नाम से नामकरण
बाड़मेर, 28 जुलाई। बाड़मेर जिले के तीन राजकीय विद्यालयांे को अब शहीदांे के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने इन विद्यालयांे का नाम शहीदांे के नाम पर रखने के संबंध मंे आदेश जारी किए है।
प्रदेश मंे विभिन्न जिलों के 63 विद्यालयों को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने विद्यालयों का नामकरण स्थान विशेष के शहीदों के नाम पर किए जाने का निर्णय किया था। इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों के 63 स्थानों का नामकरण वहां के शहीदों के नाम पर किया गया है। इस सबंध में विभिन्न जिलों से राज्य सरकार को प्रस्ताव प्राप्त भेजे गए थे। इसके तहत बाड़मेर मंे 3 राजकीय विद्यालयांे, झुंझनू के 16 विद्यालयों का, जोधुपर के 9, जयपुर में 8, अलवर में 4, चूरू में 4, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 3, करौली में 1, दौसा में 4, नागौर में 2, सीकर के 4 तथा अजमेर के 2 राजकीय विद्यालयों का वहां के शहीदों के नाम से नामकरण किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें