गुरुवार, 28 जुलाई 2016

बाड़मेर जिला कलक्टर करेंगे ग्रामीण विकास योजनाआंे की आनलाइन प्रगति की समीक्षा



बाड़मेर जिला कलक्टर करेंगे ग्रामीण विकास योजनाआंे की आनलाइन प्रगति की समीक्षा

- कार्यो में विलम्ब के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध जिला कलेक्टर कार्यवाही कर सकेंगे।

 बाड़मेर , 28 जुलाई। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं की ऑनलाईन प्रगति की जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए है। निर्देशांे के अनुसार गत वर्षो के अपूर्ण कार्यो के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने, विलम्ब के लिए शास्ति आरोपित करने, कार्यकारी संस्था,राजकीय विभागों द्वारा विभागीय स्तर पर संपादित कराये जाने वाले कार्यो में विलम्ब के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध जिला कलेक्टर कार्यवाही कर सकेंगे। 

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं की स्वीकृतियां, भौतिक प्रगति, उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण-पत्र का पर्ववेक्षण विभागीय सॉफ्टवेयर आईडब्ल्यूएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। योजनावार सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रगति अनुसार निर्माण कार्यो की तकनीकी व वित्तीय स्वीकृति जारी करने में भी निर्धारित समयावधि से अधिक समय में जारी करने की रिपोर्ट सॉफ्टवेयर से ऑनलाईन उपलब्ध होने के उपरान्त जिला स्तर पर जीकेएन के प्रावधानों के अनुसार कार्यो की स्वीकृतियों में काफी समय लग रहा है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने के लिए निर्धारित अधिकतम समयावधि में, कार्यकारी संस्था,राजकीय विभागों द्वारा सम्पादित कराये जाने वाले कार्य-आपूर्ति में विलम्ब के लिए शास्ति आरोपित करने, एवं विभागीय स्तर पर संपादित कराये जाने वाले कार्यो में विलम्ब के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रावधान ग्रामीण कार्य निर्देशिका- 2010 में किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें