मंगलवार, 26 जुलाई 2016

जैसलमेर सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष



जैसलमेर सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर 26 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में स्वीकृत कार्यो को भी समय पर पूर्ण करावें एवं उसकी सीसी भी समय पर पेष करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए की वे इस योजना में वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 के कार्यो को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर उसकी सीसी पेष करें। उन्होंने इस योजना में अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर इसकी माॅनेटरिंग करें एवं सप्ताह में एक दिवस इसकी बैठक लेकर समीक्षा कर प्रगति की चर्चा करें।


जिला कलक्टर शर्मा ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में प्रषासनिक स्वीकृति जारी होने के 15 दिवस में तकनीकी स्वीकृति जारी करनें के निर्देष दिए। उन्होंने इस योजना में कार्यो को देरी से नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषसित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया।




मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की समीक्षा की एवं समय पर कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देष दिए।



बुधवार को रखी गई बैठके स्थगित

जैसलमेर 26 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार,27 अगस्त को दोपहर 12 बजे रखी गई अल्पसंख्यक कल्याणार्थ 15 सूत्री कार्यक्रम,अपरान्ह् 4 बजे रखी गई माध्यमिक षिक्षा परिषद,तथा अपरान्ह् 5 बजे रखी गई श्रमिक जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

पंचायत उपचुनाव-2016

ईवीएम मषीनों का प्रथम रेण्डमाईजेषन् बुधवार को

जैसलमेर 26 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार पंचायत उप चुनाव 2016 में जिले के रिक्त जिला परिषद सदस्यों/ग्राम पंचों का निर्वाचन ईवीएम से सम्पन्न करवाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम)नखतदान बारठ ने बताया कि ईवीएम मषीनों को प्रथम रेण्डमाईजेषन एनआईसी जैसलमेर में बुधवार,27 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्हांेने जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,इण्डियन नेषनल काग्रेस,बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी से आग्रह किया है कि वे ईवीएम रेण्डमाईजेषन के समय उपस्थित होवें।


पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 29 जुलाई को

जैसलमेर 26 जुलाई। पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में 29 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 11ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी लादुराम विष्नोई यह जानकारी दी।

जैसलमेर,बीएडीपी में स्वीकृत कार्यो को लाईन डिपार्टमेन्ट समय सीमा में पूरा करावें-जिला कलक्टर


जैसलमेर,बीएडीपी में स्वीकृत कार्यो को लाईन डिपार्टमेन्ट समय सीमा में पूरा करावें-जिला कलक्टर

पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से जुडे लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करावें। उन्हांेने वर्ष 2014-15 तक के सभी कार्याे को तीस अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जिला परिषद में सीसी पेष करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि जिन कार्यो की प्रषासनिक स्वीकृति जारी हो जाती है उसके 15 दिवस में संबंधित कार्यकारी एजेन्सी तकनीकी स्वीकृति जारी कर दे ताकि समय पर उन कार्यो की विŸाीय स्वीकृति जारी की जा सके।


आधारभूत सुविधाएं विकसित करें
जिला कलक्टर, शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उप वन संरक्षक डाॅ0 ख्याति माथुर के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी में विषेष रुप से आम जन से रुप से विभाग पानी,बिजली,सडक के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करवाकर सीमा क्षेत्र के गांवों में पानी,बिजली एवं सडक जैसी आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर इस कार्यक्रम का लोगों को लाभ पहुचावें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कार्यदेरी को बर्दास्त नही ंकिया जाएगा इसलिए सभी अधिकारी कार्यो को समय सीमा में करवाने की पूरी योजना बना दें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2014-15 तक के बकाया कार्यो को एक अभियान चला कर 15 दिवस में पूर्ण करावें एवं उसमें से 50 प्रतिषत कार्यो की सीसी पेष करें। उन्होंने बैठक के दौरान वर्ष 2013-14 से 2016-17 के स्वीकृत कार्याे,पूर्ण कार्यो,बकाया कार्यो व बकाया सीसी की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य कर कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करावें। उन्होंने वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र चालू करने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में बीएडीपी कि विभाग वार कार्याे की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए की वर्ष 2015-16 में जितनी राषि के कार्य पूर्ण हो गए है उतनी राषि की यूसी पेष करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट,अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पाण्डे,कुमुद माथुर,पीडब्ल्यूडी के.के.व्यास,हरीसिंह राठौड विकास अधिकारी लादुराम विष्नोई,टीकमाराम चैधरी उपस्थित थ

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार दोपहर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणांे ने बिजली,पानी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने संबंधित समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर शर्मा ने कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,नेहरू युवा केन्द्र मंे रोजगार मेला 29 जुलाई को



बाड़मेर,नेहरू युवा केन्द्र मंे रोजगार मेला 29 जुलाई को
बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय की ओर मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र परिसर मंे आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस मेले मंे रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व नियोजन योजनाआंे की जानकारी देने के साथ आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र के संस्थान आईएसएस एसबीडी सिक्युरिटी सर्विसेज लिमिटेड अहमदाबाद की ओर से भी सिक्युरिटी के लिए आशार्थियांे का चयन करने के साथ पैनल बनाया जाएगा। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रांे के साथ मय दस्तावेजांे की प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ उपस्थित होकर शिविर मंे उपलब्ध सुविधाआंे का लाभ उठा सकते है।

बाड़मेर,पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर,पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए आन लाइन छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित किए है। कक्षा 10 से 12 तक के बच्चांे के छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्नातक तक केवल छात्राआंे के लिए 31 अगस्त तक आनलाइन छात्रवृति आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के उपरांत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय मंे आवेदन की प्रति के साथ डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यूलर्स की फोटो प्रति, सैनिक बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र की प्रति, अंकतालिका एवं बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो प्रति, आधारकार्ड, पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र, बच्चे के भाग-11 आदेश के पेज की फोटो प्रति, अन्य संस्थान को छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करने संबंधित पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।

बाड़मेर,पंचायत उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण 31 जुलाई को

बाड़मेर,पंचायत उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण 31 जुलाई को
बाड़मेर, 26 जुलाई। पंचायतीराज संस्थाआंे मंे रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे के उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान दलांे, नियुक्त रिटर्निग अधिकारियांे, मतदान अधिकारियांे को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे कलक्टेªट कांफ्रेस हाल मंे सरपंच एवं पंच चुनाव के रिटर्निंग अधिकारियांे एवं प्रथम मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके उपरांत नाम निर्देशन पत्र के लिए मतदान दलांे की गन्तव्य स्थानांे के लिए रवानगी होगी। उन्हांेने बताया कि 4 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे मतदान दलांे मंे नियुक्त समस्त कार्मिकांे एवं जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए चुनाव के लिए दलांे की रवानगी होगी। पंचायत समिति धनाउ के ग्राम पंचायत नेतराड़ मंे उप सरपंच का चुनाव 06 अगस्त को होगा। इसके लिए 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी चुनाव करवाने के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।

बिश्नोई ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाआंे के लिए रिटर्निंग अधिकारी गुड़ामालानी एवं संबंधित उपखंड अधिकारी शिव, बाड़मेर, बालोतरा, सिवाना, चैहटन, सेड़वा तथा प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलांे को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानांे के लिए रवाना करेंगे। इसकी सूचना उसी दिन दोपहर 2 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 26 जुलाई। विभिन्न सड़क हादसों मंे मृत्यु होने पर संबंधित तीन व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मीठड़ी खुर्द जसाई निवासी दीन मोहम्मद पुत्र गफूर खान, जालीपा निवासी वीरसिंह पुत्र कुंपसिंह, नीलकंठ मार्ग रातड़ी निवासी पारसराम पुत्र मोहनलाल, ओगाला निवासी नरेश कुमार पुत्र तेजाराम की सड़क हादसांे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर खत्री समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह तय

बाड़मेर खत्री समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह तय

बाड़मेर श्री हिंगलाज सामुहिक विवाह संस्थान बाड़मेर द्वारा बैठक आयोजित कर बाड़मेर में द्वितीय सामुहिक विवाह समारोह मनाने का तय किया गया। 

श्री हिंगलाज सामुहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर छुंछा ने बताया कि संस्थान की साधारण सभा में खत्री समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह का कार्यक्रम 11 नवम्बर 2016 को तय किया गया सचिव सुखदेव खत्री ने बताया कि पूर्व में आयोजित पहले सामुहिक विवाह समारोह में 30 जोडों की शादियां करवाई गई थी उसे देखते हुए आज की आवश्यकता के अनुसार द्वितीय सामुहिक विवाह समारोह मनाया जाएगा

बाड़मेर। नौ बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर। नौ बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन द्वारा स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के पचपदरा व सदर थानान्तर्गत शनिवार व रविवार को बालश्रम से मुक्त करवाकर बालगृह लाया गया था, नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेश किया गया जिन्हें उनके माता-पिता व संरक्षक को सुपुर्द कर पुनर्वासित करने का अन्तिरिम आदेश दिये गये।

चाईल्ड के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि वर्तमान में राज्य भर मंे पुलिस विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति, बालश्रम, गुमशुदा, नाबालिग बच्चों के संबंध में चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान के तहत पचपदरा व सदर थानान्तर्गत बाल श्रम समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया गया । समिति के सदस्य ने उनके माता-पिता व संरक्षकों के सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें बालश्रम से मुक्त करने की हिदायत देते हुए कि आगामी में इन्हें बालश्रम नही करवाएंगे और बालकों को परिजनों के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि सोमवार को पचपदरा थानान्तर्गत के छह नाबालिग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाए गए नाबालिंगों को पेश किया गया। जिसमें एक बालक मुकनाराम की होटल, पचपदरा रोड, एक बालक राधिका नमकीन, प्रथम फाटक बालोतरा, एक बालक को रमजान ओटो रिपेयरिंग पचपदरा रोड, एक बालक श्रीराम भोजनालय पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा व दो बालकों को विशाल भोजनालय पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा से बालश्रम से मुक्त करवाकर लाया गया था।

बाड़मेर सदर थानान्तर्गत सदर पुलिस ने दो बालकों को रंगोली रेस्टोरेंट एण्ड होटल से बालश्रम से मुक्त करवा कर लाया गया था और एक बालक बाड़मेर जिले का होने के कारण जैसलमेर बाल कल्याण समिति द्वारा उनके परिजनों को सुपुर्द करने के लिये रविवार को बाल कल्याण समिति, बाड़मेर भेजा था । उस सहित सभी नौ नाबालिग बालकों की सोमवार को देर तक सुनवाई कर उनके माता-पिता व संरक्षक को उनके दस्तावेजों की जांच कर यह हिदायत देते हुए कि बच्चों के भविष्य को संवारे और उन्हे पढ़ने भेजें इनमें कई बच्चें पढ़े लिखे भी है और वे आगे पढ़ना भी चाहते है। बस उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इन सभी को पुनर्वासित करने के लिए उनके परिजनों की सुपुर्द किया गया। मंगलवार को समदड़ा थानान्र्तगत एक बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष चाईल्ड लाईन के मार्फत पेश किया गया जिसे बालगृह में रखा गया ।















अजमेर,बिना परमिट शहर में चलने वाले वाहन होंगे सीज

अजमेर,बिना परमिट शहर में चलने वाले वाहन होंगे सीज

जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

शहर के 24 रूटों पर चलने वाले वाहनों को 7 अगस्त तक लगवाना होगा होलोग्रामयुक्त स्टीकर


अजमेर,26 जुलाई। अजमेर शहर में बिना परमिट चलने वाले वाहन अब सीज किए जाएंगे। इनका रजिस्टेªशन निलम्बित कर अब इन्हें परिवहन विभाग या पुलिस थाने में रखा जाएगा। शहर में अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अनुमति प्राप्त वाहनों को आगामी 7 अगस्त तक विभाग से होलोग्रामयुक्त स्टीकर लगवाने होंगे। जिन वाहनों पर स्टीकर नहीं होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर में यातायात सुधार से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला कलक्टर ने परिवहन एवं यातायात विभाग को निर्देश दिए कि शहर में यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए गम्भीरता से कार्यवाही की जाए। विभिन्न स्थानों पर यातायात सुचारू करने के लिए समयबद्ध कार्यवाही हो।

श्री गोयल ने कहा कि शहर में बिना परमिट चल रहे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इन्हें सीज करके परिवहन विभाग एवं पुलिस थानों में जमा रखा जाए। इनके रजिस्ट्रेशन निलम्बित करने के लिए भी नियमानुसार कार्यवाही पूरी सख्ती के साथ हो। जिन वाहनों के खिलाफ पुलिस विभाग ने रजिस्ट्रेशन निलम्बित करने या निरस्त करने की अनुशंसा की है। उनके खिलाफ तुरन्त आदेश जारी किए जाएं।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अजमेर शहर के 24 रूटों पर चलने वाले सभी परमिट प्राप्त वाहनों को आगामी 7 अगस्त तक अपने वाहन की विंड स्क्रीन पर परिवहन विभाग का होलोग्रामयुक्त स्टीकर लगाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि तक निर्देशों की पालना नहीं करने वाले वाहन जब्त किए जाकर उनके परमिट निलम्बित किए जाएंगे। इसके लिए अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुलेगा।

श्री गोयल ने कहा कि शहर में सिटी बस, टैम्पों, तांगा, पार्किंग एवं वैण्डिंग जोन निर्धारित किए जाकर उन सभी पर नम्बर अंकित किए जाएंगे। इन सभी जगहों पर बड़े-बड़े अक्षरों में पेंटिंग से अंकन किया जाकर वहां निर्धारित वाहनों की संख्या भी अंकित की जाएगी। इसके साथ ही शहर में 10 स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले वाले बस स्टाॅप बनवाए जाएंगे। शहर मे ंचलने वाले सभी लोक परिवहन वाहनों पर इंमरजेंसी नम्बर 100, पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं महिला हैल्प लाईन का नम्बर भी अंकित होगा।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में निर्धारित 24 रूट बढ़ाने के बजाय इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। नया रूट तभी निर्धारित होगा जब वह अजमेर विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्रा को कवर करता हो तथा शहर के बाहर से गुजरता हो। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद एवं पुष्कर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातयात सुचारू रखने के लिए बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग के प्रावधानों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही मैरिज गार्डन की स्वीकृति में भी यथोचित पार्किंग का प्रावधान रखा जाए। उन्होंने अजमेर में रेलवे से संबंधित भूमि पर यातायात समस्याओं के निराकरण के निर्र्देश दिए।

श्री गोयल ने कहा कि रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर रखा प्रीपेड बूथ रेलवे स्टेशन के अन्दर रेलवे द्वारा निर्धारित जगह पर रखा जाए। कचहरी रोड से तोपदड़ा जाने वाले मार्ग पर रेलवे द्वारा सड़क के किनारे लगाए गए अवरोधक हटाकर वहां सड़क बनवायी जाएगी ताकि वाहनों की पार्किंग हो सके।

बैठक में अजमेर शहर में आॅटो रिक्शा, आॅटो तांगा, सिटी बस एवं टैम्पों के स्कोप का निर्धारण, पुष्कर शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए सावित्राी माता मन्दिर एवं देवनगर रोड पर पार्किंग निर्माण, किशनगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आॅटो, बस व तांगा स्टैण्ड का निर्धारण, पार्किंग व वैण्डिं जोन का निर्धारण, बिजयनगर कस्बे में यातायात सुधार, केकड़ी में यातायात सुधार, शहर के मुख्य चैराहों की रि माॅडलिंग कर उनका सौंदर्यीकरण, ट्रांस्पोर्ट नगर का स्थानान्तरण, शहर में विभिन्न मार्गों पर गति सीमा का निर्धारण आदि मुद्दों पर भी निर्देश दिए गए।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्थाओं में सुधार के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग का निर्धारण, बस व आॅटो स्टैण्ड का निर्धारण आदि कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, किशनगढ़ नगर परिषद श्री सीताराम साहू एवं अजमेर यातायात सलाहकार समिति के सदस्य श्री सुभाष खण्डेलवाल सहित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जालोर आंवटित राशि का समायोजन नही करने पर 5 विकास अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी



जालोर नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के दौरान 2 नामांकन पत्रा खारिज
जालोर 26 जुलाई - जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को संवीक्षा की गई तथा 2 नाम निर्देशन पत्रों को खारिज किया गया।

जालोर नगर परिषद के रिटर्निग अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 (अनुसूचित जाति महिला) के आगामी 5 अगस्त को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को अभ्यर्थियों एवं अभिकत्र्ताओं की उपस्थिति में की गई तथा संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी नीलम रानी पत्नि भंवरलाल एवं ममता पत्नि कैलाश कुमार के इंडियन नेशनल कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी नही होने के कारण उनका नामांकन पत्रा खारिज किया गया लेकिन उक्त दोनो अभ्यर्थियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के नाते भी अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था इसलिए निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में है । उन्होनें बताया कि अब संवीक्षा के बाद चार उम्मीदवार रहे है तथा 28 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे तक नामांकन पत्रा वापिस लिये जा सकेंगे।

---000---

प्रभारी मंत्राी व प्रभारी सचिव 28 को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 26 जुलाई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्राी व प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट की अध्यक्षता में तथा पशुपालन विभाग, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना की उपस्थिति में 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों क समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी साथ ही प्रभारी सचिव द्वारा अवगत करवाये गये बिन्दुओं की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने विभाग की राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों के सम्बन्ध में आवश्यक सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

भाामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन 27 से
जालोर 26 जुलाई -जिले में भाामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस सम्बन्ध में आमजन को आने वाली समस्याओं व शंकाओं के समाधान के लिए पंचायत समितिवार भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में भाामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस सम्बन्ध में आमजन को आने वाली समस्याओं व शंकाओं के समाधान के लिए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 से 28 जुलाई तक रानीवाडा पंचायत समिति के सभागार में, 1 अगस्त से 2 अगस्त तक चितलवाना व जसवन्तपुरा पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में, 2 से 3 अगस्त तक जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र व सायला पंचायत समिति के सभागार में तथा 3 से 4 अगस्त तक आहोर, भीनमाल व सांचैर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रों में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

शिविरों मंे होंगे भामाशाह योजना से सम्बन्धित कार्य

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बैकिंग लेन-देन (राशि आहरण) व बायामेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण आदि का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन द्वारा जानकारी दी जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों व समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

शिविरों में होगा विभिन समस्याओं का समाधान
जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों के दौरान ई-पीडीएस के तहत एनएफएसए सूची से गलत तरीके से नाम कट जाना, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, एनएफएसए व बीपीएल में नाम जुडवाने के लिए आवेदन, डीलर द्वारा पोस मशीन से राशन वितरित न करना, डीलर द्वारा कनेक्टिविटी की समस्या बताकर राशन न देना या कनेक्टिविटी न होना आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसी प्रकार शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत होते हुए भी पेंशन न मिलना, पेंशन गलत बैंक खाते में जमा होना, गलत तरीके से पेंशन निरस्त हो जाना, पेंशन की राशि बी.सी. से प्राप्त करने में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण में समस्या, पेंशनर का बैंक खाता न होना व बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सींडिंग न होना आदि समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न आधारभूत सुविधाओं (कनेक्टिविटी-राजनेट, ई-मित्रा, पाॅइन्ट आॅफ सेल, माइक्रो एटीएम) के तहत आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे राजनेट का कार्य न करना, राजनेट का स्थापित न होना, राजनेट पर स्पीड न होना, कनेक्टिविटी न होने से माइक्रो एटीएम पर लेन-देन नहीं होना, पंचायत समिति बी.सी. का न होना या उपलब्ध नहीं रहना, माइक्रो एटीएम का स्थापित ही नहीं होना, पंचायत या गांव में ई-मित्रा कियोस्क नहीं होना व ई-मित्रा कियोस्क द्वारा माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करने से इन्कार करना आदि समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण किया जायेगा।

शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने पंचायत समितिवार आयोजित होने वाले भाामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जिसके तहत आहोर पंचायत समिति के लिए आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चैनाराम चैधरी, चितलवाना व सांचैर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर पंचायत समिति के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, रानीवाडा पंचायत समिति के लिए रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड व सायला पंचायत समिति के लिए सायला उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

----000----

राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर 26 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 जुलाई बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार-2016 व राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

आंवटित राशि का समायोजन नही करने पर 5 विकास अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी
जालोर 26 जुलाई - महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गत वित्तीय वर्ष में आंवटित राशि का शत प्रतिशत समायोजन नही करने पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 5 कार्यक्रम अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी किये है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में आंवटित राशि का शत प्रतिशत समायोजन 30 जून तक नही करने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 5 कार्यक्रम अधिकारियों विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आरोप पत्रा जारी किये है। उन्होनें बताया कि जारी आरोप पत्रा के तहत चितलवाना पंचायत समिमति के कार्यक्रम अधिकारी हरफूलसिंह, जसवन्तपुरा के कार्यक्रम अधिकारी राकेश पुरोहित, सायला के भोपालसिंह जोधा, रानीवाडा के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाशसिंह शेखावत एवं रानीवाडा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता किशनाराम गोदारा के विरूद्ध पत्रा जारी किये है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2010-11 में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम पंचायत निम्बला में आंगनवाडी भवन निर्माण में घटिया सामग्री, इन्दिरा आवास योजना में अग्रिम भुगतान की शिकायत की लम्बे समय से जांच नही करने पर आहोर के विकास अधिकारी बाबूसिंह एवं सहायक लेखाधिकारी जोगसिंह के विरूद्ध भी आरोप पत्रा जारी किये गये है।

----000-------

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन 31 तक
जालोर 26 जुलाई- भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय अभियान अन्तर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 31 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन करना होगा।

जिला परियोजना समन्वयक व जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय अभियान के अन्तर्गत समस्त राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं में स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता एवं स्वास्थ्यप्रद आदतों के विकास के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रारम्भ किया गया हैं जिसके तहत निर्धारित मापदण्डानुसार राजकीय विद्यालयों को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान को 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से आॅनलाईन आवदेन करने के निर्देश दिये हैं।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए संस्था प्रधानों को माानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्उीतकण्हवअ..ेूंबीी अपकी लंसंलं पर आॅनलाईन आवेदन भरना होगा। आवेदन के समय आॅनलाईन सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य हैं तथा सूचनाओं के आधार एप द्वारा स्वतः विद्यालय को निर्धारित कलर कोड दिया जायेगा जो विद्यालय के स्तर पर दर्शाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यालय को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण विद्यालय अनुसार पुरस्कार किया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान को तत्काल ही आॅनलाईन आवेदन भरकर सूचना जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं।

---000---

अजा जजा अत्याचार निवारण समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 26 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 जुलाई को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की त्रौमासिक बैठक सांयकाल 4.30 बजे आयोजित की जायेगी।

----000---







बाड़मेर पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि पर ''कलाम को सलाम '' गोष्ठी का आयोजन बुधवार को...... होगा वृक्षारोपण का आयोजन



बाड़मेर पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि पर ''कलाम को सलाम '' गोष्ठी का आयोजन बुधवार को...... होगा वृक्षारोपण का आयोजन



जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान एव डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास की और से पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार शाम 7 बजे शिवनगर स्थित छात्रावास कैंपस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा ।




जैन अलर्ट ग्रुप के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया की डॉ. कलाम द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उसी उपलक्ष में उनके द्वारा समर्पित देश सेवा की भावना से आने वाली पीढ़ी युवा को अवगत करवाया जाएगा ।




इसी कड़ी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास की और वरक्षारोपण किया जाएगा उसके उपरांत जामा मस्जिद बाड़मेर के इमाम लाल मोहम्मद सिदिकी द्वारा मरहूम डॉ. कलाम साहब की मगफिरत के लिए दुआ मांगी जायेगी ।

डॉ. कलाम की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजसेवी अशरफ धारेजा द्वारा दो गरीब बच्चों को गोद लेकर उन्हें सालभर पढाई और आवास की सुविधा प्रदान करवाकर इससे श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया जाएगा ।

बासनी (धनला)गिरने से युवक की मौत



बासनी (धनला)गिरने से युवक की मौत

गिरने से युवक की मौत
निकटवर्ती बासनी गांव में सोमवार देर शाम को नदी किनारे रपट ग्रेवल मार्ग पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।

जोजावर चौकी प्रभारी पुखराज गहलोत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गिरधारीलाल (45) पुत्र सुजाराम मेघवाल के रूप में हुई। मृतक अविवाहित था तथा पिछले काफी समय से यहां अकेला ही रह रहा था। घटना को लेकर जोधपुर रह रहे उसके परिजनों को सूचित किया।

Crime Trend : पाली.बेटी मैला लगाती और मां रुपए लेकर भाग जाती

Crime Trend : पाली.बेटी मैला लगाती और मां रुपए लेकर भाग जाती
Crime Trend : बेटी मैला लगाती और मां रुपए लेकर भाग जाती

पाली. बैंक से रुपए निकालने वालों की रैकी कर बीच रास्ते उनके कपड़ों पर मैला (गंदगी) लगाने के बाद आंख चुराकर रुपयों से भरा बैग व पर्स चोरी करने वाली मध्यप्रदेश के सांसी (सिसोदिया) गैंग की एक शातिर महिला को सुमेरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला अपनी नाबालिग बेटी के जरिए वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस ने नाबालिग को भी संरक्षण में लिया। पूछताछ में महिला ने पाली जिले में पांच तथा राजस्थान, गुजरात, हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में 80 से ज्यादा वारदातें करना कबूली।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मामले में मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के मुगावली निवासी मखनबाई (45) पत्नी अशोक सांसी (सिसोदिया) को गिरफ्तार किया तथा उसकी नाबालिग (12 वर्ष) बेटी को भी संरक्षण में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने पिछले दो-तीन साल में विभिन्न राज्यों में वारदात करना स्वीकार किया। महिला को खुद ही पता नहीं है कि उसने इस अवधि में कितनी वारदात की। महिला का सुसराल मध्यप्रदेश के कडिय़ा थाना पंचौर जिला राजगढ़ में है। महिला कडिय़ा गैंग से जुड़ी हुई है। जो गंदगी लगाकर रुपए व पर्स पार करने का काम करते हैं। महिला ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोगों के पर्स व थैलों से भी रुपए चोरी करना स्वीकार किया।

राजस्थान: दो मंज़िला इमारत की छत से गिरा 6 वर्षीय मासूम, दिल दहला देने वाली घटना CCTV में कैद, देखिए वीडियो

ऐसे आए पकड़ में

सुमेरपुर थानाप्रभारी सुमेरसिंह ने बताया कि सुमेरपुर के एक बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध नाबालिग बैंक में घूमते नजर आई। जिस पर मुखबिरों का जाल बिछाकर उसका पता लगाया तो सामने आया कि मध्यप्रदेश की सांसी गैंग इस तरह की वारदातें करती हैं और यह नाबालिग उसी गैंग से जुड़ी हो सकती है। जिस पर एक टीम गठित कर मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के मुगावली भेजी गई। टीम ने मखनबाई व नाबालिग को पकड़ सुमेरपुर थाने लाई। पूछताछ में महिला ने सुमेरपुर, पाली, अजमेर, जयपुर, उदयपुर सहित कई राज्यों में वारदात करना स्वीकारा। जिस पर महिला को गिरफ्तार किया तथा नाबालिग को संरक्षण में लिया गया।

साडि़यां भी साथ में रखती

लोगों को चकमा देने के लिए महिला अपने साथ साडिय़ां रखती थी। ट्रेन में भी टिकट नहीं लेती। कोई पूछताछ करता तो कह देती कि साडिय़ां बेचने आई हैं। वारदात करने के बाद दोनों मां-बेटी ट्रेन से वापस चले जाते थे। अधिकतर उन क्षेत्रों में वारदात करते थे जहां रेलवे स्टेशन हो। वारदात के लिए अधिकतर महिलाओं व वृद्धों को ही निशाना बनाते थे।

ऐसे करते थे वारदात

महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ ट्रेन से आती थी। जिस शहर में जाते, वहां के बैंक में बेटी को भेजती और स्वयं बैंक के आस-पास खड़ी रहती। बैंक से कौन कितनी राशि निकाल रहा है। नाबालिग इसकी रैकी करती। फिर टारगेट बनाने के बाद दोनों मां-बेटी उस व्यक्ति का पीछा करती। नाबालिग बिस्किट मुंह में डालकर उसकी लुगदी बनाकर उसके कपड़ों पर लगा देती थी। व्यक्ति को लगता कि शर्ट पर गंदगी लगी हुई है, वह बैग या थैली रखकर उसे साफ करता इतने में आंख चुराकर नाबालिग रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाती। कुछ ही दूरी पर खड़ी अपनी मां के साथ मिलकर दोनों फरार हो जाते।

स्वीकार की यह वारदात

- सुमेरपुर के एसबीबीजे बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे एक आदमी का पीछाकर उसकी मोटर साइकिल के बैग से 20 हजार रुपए चुराए।

- छह जून 2016 को सुमेरपुर के एसबीबीजे बैंक रुपए निकालकर जा रहे एक व्यक्ति का पीछा किया। किराणे की दुकान पर सामान लेने के लिए 50 हजार रुपयों से भरी थैली रखी। नाबालिग उसे लेकर फरार हो गई।

- रानी के एसबीबीजे बैंक शाखा के अंदर एक आदमी के बैग से 20 हजार रुपए चुराए।

- पाली के सूरजपोल स्थित एसबीआई बैंक के अंदर एक आदमी के बैग से आंख चुराकर 10-15 हजार निकालना।

- पाली के मुकेश फैंसी स्टोर के पास दुकान से एक औरत के पर्स से 500-600 रुपए निकाले।

- बारां के बैंक के अंदर एक महिला के पर्स से रुपए निकाले।

- अजमेर के मैन बाजार में एक आदमी के पर्स से 4-5 हजार रुपए निकाले।

- अजमेर के ही मैन बाजार में एक महिला के पर्स से रुपए निकाले।

- जयपुर के बाजार में एक दुकान में कपड़े खरीद रही महिला का पर्स चुराया। जयपुर में ऐसी तीन-चार वारदात की।

- उदयपुर में भी बाजार में एक महिला का पर्स चुराया, मोबाइल फेंका।

- गुजरात के बड़ोदा में एक बैंक के अंदर एक व्यक्ति से 30 हजार चुराए।

- हरियाणा के गुडग़ांव में तीन बार चोरी की घटनाएं की।

- आगरा के बाजार में तीन-चार बार चोरी की।

- भोपाल के मैन बाजार के अंदर से एक आदमी के पर्स से रुपए चुराए।

- इंदौर के मैन बाजार से अलग-अलग स्थानों से महिलाओं से तीन पर्स चोरी किए। इसके साथ ही आरोपित महिला ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में उसने अस्सी से अधिक वारदातें की।

सादुलपुर.झुंझुनूं सांसद के बेटे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, एक साल बाद ऐसे आ सका पकड़ में

सादुलपुर.झुंझुनूं सांसद के बेटे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, एक साल बाद ऐसे आ सका पकड़ में
झुंझुनूं सांसद के बेटे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, एक साल बाद ऐसे आ सका पकड़ में
झुंझुनूं के सांसद संतोष अहलावत के बेटे पर फायरिंग करने के आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को इसकी एक साल से तलाश थी। आरोपित बेहद शातिर व हमीरवास थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा का साथी है।

हमीरवास थानाधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह झाझडिय़ा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपित जैतपुरा निवासी प्रदीप स्वामी को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके घर से बारह बोर की लॉडेड बंदूक जब्त की गई है।

प्रदीप स्वामी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत के बेटे पर फायरिंग की थी। इसके बाद फरार हो गया था।


यहां भी दर्ज हैं मामले

आरोपित के खिलाफ हमीरवास, सादुलपुर, झुंझुनूं, पिलानी, बीकानेर, दिल्ली आदि थाना क्षेत्रों में मारपीट, अपहरण, आम्र्स एक्ट, प्राण घातक हमला, चोरी का माल खरीदने, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट, फायरिंग आदि के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया है।