मंगलवार, 26 जुलाई 2016

जालोर आंवटित राशि का समायोजन नही करने पर 5 विकास अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी



जालोर नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के दौरान 2 नामांकन पत्रा खारिज
जालोर 26 जुलाई - जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को संवीक्षा की गई तथा 2 नाम निर्देशन पत्रों को खारिज किया गया।

जालोर नगर परिषद के रिटर्निग अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 (अनुसूचित जाति महिला) के आगामी 5 अगस्त को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को अभ्यर्थियों एवं अभिकत्र्ताओं की उपस्थिति में की गई तथा संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी नीलम रानी पत्नि भंवरलाल एवं ममता पत्नि कैलाश कुमार के इंडियन नेशनल कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी नही होने के कारण उनका नामांकन पत्रा खारिज किया गया लेकिन उक्त दोनो अभ्यर्थियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के नाते भी अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था इसलिए निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में है । उन्होनें बताया कि अब संवीक्षा के बाद चार उम्मीदवार रहे है तथा 28 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे तक नामांकन पत्रा वापिस लिये जा सकेंगे।

---000---

प्रभारी मंत्राी व प्रभारी सचिव 28 को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 26 जुलाई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्राी व प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट की अध्यक्षता में तथा पशुपालन विभाग, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना की उपस्थिति में 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों क समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी साथ ही प्रभारी सचिव द्वारा अवगत करवाये गये बिन्दुओं की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने विभाग की राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों के सम्बन्ध में आवश्यक सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

भाामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन 27 से
जालोर 26 जुलाई -जिले में भाामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस सम्बन्ध में आमजन को आने वाली समस्याओं व शंकाओं के समाधान के लिए पंचायत समितिवार भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में भाामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस सम्बन्ध में आमजन को आने वाली समस्याओं व शंकाओं के समाधान के लिए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 से 28 जुलाई तक रानीवाडा पंचायत समिति के सभागार में, 1 अगस्त से 2 अगस्त तक चितलवाना व जसवन्तपुरा पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में, 2 से 3 अगस्त तक जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र व सायला पंचायत समिति के सभागार में तथा 3 से 4 अगस्त तक आहोर, भीनमाल व सांचैर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रों में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

शिविरों मंे होंगे भामाशाह योजना से सम्बन्धित कार्य

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बैकिंग लेन-देन (राशि आहरण) व बायामेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण आदि का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन द्वारा जानकारी दी जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों व समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

शिविरों में होगा विभिन समस्याओं का समाधान
जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों के दौरान ई-पीडीएस के तहत एनएफएसए सूची से गलत तरीके से नाम कट जाना, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, एनएफएसए व बीपीएल में नाम जुडवाने के लिए आवेदन, डीलर द्वारा पोस मशीन से राशन वितरित न करना, डीलर द्वारा कनेक्टिविटी की समस्या बताकर राशन न देना या कनेक्टिविटी न होना आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसी प्रकार शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत होते हुए भी पेंशन न मिलना, पेंशन गलत बैंक खाते में जमा होना, गलत तरीके से पेंशन निरस्त हो जाना, पेंशन की राशि बी.सी. से प्राप्त करने में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण में समस्या, पेंशनर का बैंक खाता न होना व बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सींडिंग न होना आदि समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न आधारभूत सुविधाओं (कनेक्टिविटी-राजनेट, ई-मित्रा, पाॅइन्ट आॅफ सेल, माइक्रो एटीएम) के तहत आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे राजनेट का कार्य न करना, राजनेट का स्थापित न होना, राजनेट पर स्पीड न होना, कनेक्टिविटी न होने से माइक्रो एटीएम पर लेन-देन नहीं होना, पंचायत समिति बी.सी. का न होना या उपलब्ध नहीं रहना, माइक्रो एटीएम का स्थापित ही नहीं होना, पंचायत या गांव में ई-मित्रा कियोस्क नहीं होना व ई-मित्रा कियोस्क द्वारा माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करने से इन्कार करना आदि समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण किया जायेगा।

शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने पंचायत समितिवार आयोजित होने वाले भाामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जिसके तहत आहोर पंचायत समिति के लिए आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चैनाराम चैधरी, चितलवाना व सांचैर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर पंचायत समिति के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, रानीवाडा पंचायत समिति के लिए रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड व सायला पंचायत समिति के लिए सायला उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

----000----

राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर 26 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 जुलाई बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार-2016 व राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

आंवटित राशि का समायोजन नही करने पर 5 विकास अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी
जालोर 26 जुलाई - महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गत वित्तीय वर्ष में आंवटित राशि का शत प्रतिशत समायोजन नही करने पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 5 कार्यक्रम अधिकारियों को आरोप पत्रा जारी किये है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में आंवटित राशि का शत प्रतिशत समायोजन 30 जून तक नही करने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 5 कार्यक्रम अधिकारियों विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आरोप पत्रा जारी किये है। उन्होनें बताया कि जारी आरोप पत्रा के तहत चितलवाना पंचायत समिमति के कार्यक्रम अधिकारी हरफूलसिंह, जसवन्तपुरा के कार्यक्रम अधिकारी राकेश पुरोहित, सायला के भोपालसिंह जोधा, रानीवाडा के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाशसिंह शेखावत एवं रानीवाडा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता किशनाराम गोदारा के विरूद्ध पत्रा जारी किये है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2010-11 में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम पंचायत निम्बला में आंगनवाडी भवन निर्माण में घटिया सामग्री, इन्दिरा आवास योजना में अग्रिम भुगतान की शिकायत की लम्बे समय से जांच नही करने पर आहोर के विकास अधिकारी बाबूसिंह एवं सहायक लेखाधिकारी जोगसिंह के विरूद्ध भी आरोप पत्रा जारी किये गये है।

----000-------

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आॅनलाईन आवेदन 31 तक
जालोर 26 जुलाई- भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय अभियान अन्तर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 31 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन करना होगा।

जिला परियोजना समन्वयक व जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय अभियान के अन्तर्गत समस्त राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं में स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता एवं स्वास्थ्यप्रद आदतों के विकास के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रारम्भ किया गया हैं जिसके तहत निर्धारित मापदण्डानुसार राजकीय विद्यालयों को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान को 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से आॅनलाईन आवदेन करने के निर्देश दिये हैं।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए संस्था प्रधानों को माानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्उीतकण्हवअ..ेूंबीी अपकी लंसंलं पर आॅनलाईन आवेदन भरना होगा। आवेदन के समय आॅनलाईन सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य हैं तथा सूचनाओं के आधार एप द्वारा स्वतः विद्यालय को निर्धारित कलर कोड दिया जायेगा जो विद्यालय के स्तर पर दर्शाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यालय को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण विद्यालय अनुसार पुरस्कार किया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान को तत्काल ही आॅनलाईन आवेदन भरकर सूचना जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं।

---000---

अजा जजा अत्याचार निवारण समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 26 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 जुलाई को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की त्रौमासिक बैठक सांयकाल 4.30 बजे आयोजित की जायेगी।

----000---







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें