बाड़मेर,पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए आन लाइन छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित किए है। कक्षा 10 से 12 तक के बच्चांे के छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्नातक तक केवल छात्राआंे के लिए 31 अगस्त तक आनलाइन छात्रवृति आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के उपरांत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय मंे आवेदन की प्रति के साथ डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यूलर्स की फोटो प्रति, सैनिक बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र की प्रति, अंकतालिका एवं बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो प्रति, आधारकार्ड, पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र, बच्चे के भाग-11 आदेश के पेज की फोटो प्रति, अन्य संस्थान को छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करने संबंधित पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।
बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने पूर्व सैनिकांे के बच्चांे के लिए आन लाइन छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित किए है। कक्षा 10 से 12 तक के बच्चांे के छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्नातक तक केवल छात्राआंे के लिए 31 अगस्त तक आनलाइन छात्रवृति आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के उपरांत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय मंे आवेदन की प्रति के साथ डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यूलर्स की फोटो प्रति, सैनिक बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र की प्रति, अंकतालिका एवं बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो प्रति, आधारकार्ड, पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र, बच्चे के भाग-11 आदेश के पेज की फोटो प्रति, अन्य संस्थान को छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करने संबंधित पूर्व सैनिक, वीरांगना का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें