मंगलवार, 19 जुलाई 2016

जैसलमेर। गुरू पूर्णिमा हर्षाेउल्लास से मनाई गयी

जैसलमेर। गुरू पूर्णिमा हर्षाेउल्लास से मनाई गयी 

डाबला। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाबला में आज मगलवार को गुरू पूर्णिमा उत्सव हर्षाेउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ज्ञानचन्द सोनी ने गुरू प्रार्थना प्रस्तुत की। विभिन्न छात्र छात्राओं ने गुरू षिष्य परम्परा के अनेक उदाहरण, कविता, गीत एवं कहानी आदि प्रस्तुत किये । प्रधानाचार्य राजेश व्यास ने गुरू शब्द की व्याख्या कर गुरू के प्रति षिष्यों के कर्तव्य बोध की जानकारी दी तथा गुरू से सीख लेने की आवष्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजुला बल्लाणी, राजेष भाटिया एवं श्रीमती विजयलता व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन छात्र मनीष कुमार ने किया ।

बाड़मेर। पेंशन संबंधी समस्याओं के निदान को 25 जुलाई से 5 अगस्त तक शिविर लगेंगे

बाड़मेर। पेंशन संबंधी समस्याओं के निदान को 25 जुलाई से 5 अगस्त तक शिविर लगेंगे


बाड़मेर।सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सभी जिलों की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 25 जुलाई से 5 अगस्त, 2016 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने जिला कलक्टरो  को पत्र लिखकर इसकी क्रियान्विति करने को कहा है।

bnt के लिए चित्र परिणाम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन के मुताबिक मुख्य सचिव के निर्देशानुसार समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिविरों में भामाशाह योजना संबंधित कार्यों का प्रचार प्रसार करने के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध मेें प्राप्त समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों में समस्त पेंशनरों की पंचायतवार एवं ग्रामवार सूची शिविर में उपलब्ध कराने के साथ सभी निरस्त की गई एवं रोकी गई पेंशन की पंचायतवार तथा ग्रामवार सूची शिविर में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पेंशन के संबंध में कोई आपत्ति हो तो दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही पात्रता की जांच तथा सत्यापन किया जा सकेगा। शिविर में पेंशन संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों एवं आपत्तियों का निस्तारण 7 दिवस में आवश्यक रूप से करने तथा प्राप्त शिकायत तथा आपत्तियोें के निराकरण के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

पोकरण। घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

पोकरण। घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म


महिला के साथ दुष्कर्म  पोकरण। क्षेत्र के नया मलका निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने व बार-बार धमकियां देने पर रामदेवरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार नया मलका निवासी एक विधवा महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 8 जुलाई को वह घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव के ही कादरखां पुत्र दीनेखां शाम चार बजे उसके घर मे घुसा तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाई, तो उसका देवर भागकर आया। तब वह वहां से भाग गया, तो कादरखां वहां से भाग गया। उसने बताया कि वह उसे बार-बार टेलीफोन पर धमकियां भी दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

रामगढ़। दिए नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन

रामगढ़। दिए नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन


रामगढ़। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रामगढ़ में सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए गए। स्थानीय एजेंसी के हीरालाल खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले दिन 29 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए गए, जिसमें एक चूल्हा, एक गैस सिलेण्डर, पाईप व रेग्युलेटर दिया गया। उन्होनें बताया कि 2011 में हुए आर्थिक व सामाजिक सर्वे के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा जारी की सूची के अनुसार चयनित परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिए जा रहे है। 

दिए नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन

जैसलमेर। फंदा लगाकर आत्महत्या की आत्महत्या

जैसलमेर। फंदा लगाकर आत्महत्या की आत्महत्या



 फंदा लगाकर आत्महत्या की आत्महत्या
जैसलमेर।जैसलमेर के छप्पर पाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार पुखराज निवासी वाल्मीकि कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसके भाई कालूराम पुत्र भोमाराम का शव घर में सोमवार दोपहर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज किया है।

बालोतरा। फिर से यातायात महकमा बिन प्रभारी

बालोतरा। फिर से यातायात महकमा बिन प्रभारी


बालोतरा। शहर के बेलगाम यातायात से राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं। लम्बे समय से बिगड़े हालात में सुधार को लेकर कुछ माह पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी नियुक्त किया, लेकिन उनका फिर से तबादला होने के बाद अब व्यवस्था सुधार को लेकर यातायात पुलिस की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ऐसे में हरदम जाम की समस्या बनी रहती है।

फिर से यातायात महकमा बिन प्रभारी

इसके अलावा नो-पार्किंग जोन, सड़क किनारे संचालित अस्थायी बस स्टैण्ड, डिवाइडर के इर्द-गिर्द बेतरतीब खड़े वाहन व्यवस्था में बाधक बन रहे हैं। इसे लेकर कई बार उपखंड व नगर परिषद प्रशासन की बैठकों में निर्णय लिए गए, लेकिन धरातल पर काम नहीं होने से समस्या बदस्तूर बनी हुई है। इससे हर रोज हजारों राहगीर व वाहन चालक परेशानी उठा रहे हैं।

रति भर भी नहीं हो रहा सुधार
एक लाख की आबादी वाले शहर में लडख़ड़ाई यातायात व्यवस्था से हर कोई परेशान है। पचपदरा रोड, छतरियों का मार्ग, पुराना बस स्टैण्ड, द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग, मुख्य बाजार, समदड़ी रोड शहर को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग हैं। यहां कामकाज के लिए पहुंचने वाले लोग सड़क पर जहां जगह देखी वहां वाहन खड़ा कर चल देते हैं।

मुख्य बाजार व पुराना बस स्टैण्ड मार्ग पर भी यही हालात होने से जाम की समस्या बनी रहती है। वर्षों से लडख़ड़ाई इस व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रशासन व पुलिस भले ही लाख दावे करें, लेकिन आज तक रति भर भी सुधार नहीं हुआ है।

यातायात प्रभारी का पद रहता है खाली
इसे भले ही संयोग कहें या पुलिस महकमे की लापरवाही, शहर में यातायात प्रभारी का पद अधिकांश रिक्त ही रहता है। इसके बाद हैडकांस्टेबल के जिम्मे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था रहती है। माकूल जाप्ते के अभाव में नियुक्त यातायातकर्मी चाहकर भी व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाते हैं।

प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग
बिगड़ी व्यवस्था में अवैध बस स्टैण्ड व नो-पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहन दुविधा का कारण बने हुए हैं। इनसे प्रभावित होने वाली यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कई बार उपखंडस्तर पर बैठकें हुई।

परिवहन विभाग, पुलिस व नगर परिषद अधिकारियों की मौजूदगी में व्यवस्था सुधार को लेकर कई निर्णय भी लिए गए, लेकिन अफसोस इन निर्णयों पर अमल करने की जरूरत अधिकारियों ने आज दिन तक नहीं समझी।

ऐसे में कार्रवाई के दौरान वाहनों को अन्यत्र खड़ा करवाने, पार्किंग के लिए व्यवस्था का अभाव जैसी समस्याओं का स्थाई निराकरण नहीं होने से यातायातकर्मियों के सामने भी दिक्कतें पैदा हो गई है कि आखिर इन वाहनों को खड़ा कहां करवाया जाए। ऐसे में प्रशासन के सहयोग के बिना यातायात व्यवस्था में सुधार कतई संभव नहीं है।

पार्किंग स्थल की जरूरत
मुख्य बाजार सहित सरकारी दफ्तरों के आगे एक भी पार्किंग स्थल नहीं है। ऐसे में चालकों के लिए वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करना मजबूरी बना हुआ है। छतरियों का मोर्चा मार्ग पर डाक बंगला, उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उप जिला कारागृह, जिला एवं सेशन न्यायालय आदि महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित है।

यहां हर रोज बड़ी संख्या में कामकाज को लेकर फरियादी पहुंचते हैं। पार्किंग के अभाव में लोग मुख्य मार्ग के किनारे ही वाहनों को छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में हरदम जाम की समस्या बनी रहती है। रेलवे बेरियर बंद होने पर कई बार जाम इस कदर उलझ जाता है कि यातायातकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आधा-आधा घंटे तक यातायात सुचारू नहीं हो पाता।

नई नियुक्ति के करेंगे प्रयास
शहर यातायात प्रभारी का तबादला होने के बाद पद रिक्त है। इस पद पर नई नियुक्ति को लेकर प्रयास किए जाएंगे। वहीं तैनात कार्मिकों को यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए जाएंगे।



कैलाशदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा

सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपल का माँ तुझे सलाम विजय दिवस कार्यक्रम आज गांधी चौक पे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपल का माँ तुझे सलाम विजय दिवस कार्यक्रम आज गांधी चौक पे


बाड़मेर भारतीय सेना की होसला अफ़ज़ाई और शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स मंगलवार शाम छ बजे माँ तुझे सलाम विजय दिवस कार्यक्रम स्थानीय गांधी चौक में आयोजित करेगा उलेखनीय हे पाकिस्तान बेशर्मी की हाडे पार करते हुए मंगलवार को ही काल दिवस मना रहा हैं अगर पाकिस्तान 19 जुलाई को काला दिवस मनाएगा तो हम विजय दिवस मनाएंगे. इसके बाद हर रोज एक आतंकी मारा जाएगा और हम रोजाना विजय दिवस मनाएंगे. क्या पाकिस्तान इतने काला दिवस मनाने के लिए तैयार है?


ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कश्मीर घाटी में सेना से मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पाकिस्तान के इस रवैए का भारत में कड़े विरोध की कड़ी में सरहदी जिले बाड़मेर में माँ तुझे सलाम विजय दिवस के रूप में मना कर पाकिस्तान को चेतावनी दी जाएगी


ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अखेदान बारहट ,किशोर जी शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखनी ,संजय शर्मा ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,आज़ाद सिंह राठोड ,अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,,मदन बारूपाल ,दर्जन सिंह गड़ीसर ,नरेश देव सारण ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,अजित सिंह राठौड़ ,अशोक राजपुरोहित,स्वरुप सिंह भाटी ,छगन सिंह चौहान,नरेंद्र खत्री,रविन्द्र चौधरी,दिलीप सिंह कपुरडी,मनीष शर्मा , छोटू सिंह पंवार ,इन्दर सिंह शेखावत,जय माली ,मगाराम माली ,ठाकराराम मेघवाल,महेंद्र सिंह भाटी , दिग्विजय सिंह चुली,लूणकरण नाहटा ,चन्द्र वीर सिंह रोहिलि,सहित सभी सदस्य तैयारियों में जूट गए हैं ,,

राजसमंद.दुष्कर्मी पिता को मासूम बेटी ने दिलवाई उम्रकैद की सजा



राजसमंद.दुष्कर्मी पिता को मासूम बेटी ने दिलवाई उम्रकैद की सजादुष्कर्मी पिता को मासूम बेटी ने दिलवाई उम्रकैद की सजा


अपनी ही मासूम बेटी से दो साल तक देह शोषण करने के मामले में सुनवाई के बाद यौन अपराधों से संरक्षण के विशिष्ट न्यायाधीश रमेशचंद्र मीणा ने आरोपित को दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई।




न्यायिक सूत्रों के मुताबिक 6 अगस्त 2014 को अपने शिक्षकों के साथ 14 वर्षीय बालिका राजनगर थाने पहुंची और पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर आरोपित को गिरफ्तार किया और जांच के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।



लोक अभियोजक ललित साहू ने बताया कि अभियोजन ने 17 दस्तावेजी साक्ष्य और गवाह पेश किए। अभियुक्त ने पीडि़ता को नाबालिग नहीं बताते हुए झूठा मामला दर्ज करना बताया, मगर न्यायाधीश ने साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण को संदेह से परे बताते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

राजसमंद.शिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकी



राजसमंद.शिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकीशिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकी


अवैध संबंध बनाने से इनकार करने वाली शिक्षिका को नौकरी से निकालने की धमकी देने पर डीएवी विद्यालय दरीबा के प्राचार्य के खिलाफ रेलमगरा थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस ने समग्र पहलुओं की जांच शुरू कर दी। इधर, पीडि़ता ने निष्पक्ष जांच व न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है।

बेटी को था पढ़ाई से लगाव, मना किया तो उठाया ये खतरनाक कदम




पुलिस के अनुसार शिक्षिका ने डीएवी एचजेडएल सीनियर सैकंडरी स्कूल दरीबा के प्राचार्य दिव्येन्दू सेन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी है। बताया कि वह विद्यालय में प्राचार्य शर्मा द्वारा अनैतिक संबंध बनाने के लिए लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा है। उसे बार-बार प्राचार्य कक्ष में बुलाकर अनैतिक संबंध का दबाव बनाया गया, तो शिक्षिका ने इनकार कर दिया।







इस पर हाथ पकड़कर धमकाया कि अगर उसका प्रस्ताव नहीं माना, तो उसे नौकरी से बाहर निकाल देंगे या किसी अन्य जिले में तबादला कर देंगे। विद्यालय में अश्लील हरकतें कर उसे लज्जित किया जा रहा है। साथ ही अभिभावक व छात्रों को भ्रमित कर झूठी शिकायतें प्रबंधन में कर दी गई। इस पर पुलिस ने प्राचार्य दिव्येन्दू सेन शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रबंधन ने काफी हल्के से लिया

अश्लील हरकतें कर शिक्षिका को प्रताडि़त करने के मामले की शिकायत डीएवी पब्लिक स्कूल जयपुर के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने पर प्रबंधन ने इस मामले को काफी हल्के में लिया। उन्होंने प्राचार्य के साथ शिक्षिका को भी तलब किया। 5 मई 2016 को जयपुर में क्षेत्रीय निदेशक एमएल गोयल, अशोक शर्मा के सानिध्य में अपने स्तर पर ही जांच कर निर्णय पारित कर दिया। साथ ही दोनों पक्षों को भविष्य में पे्रम, सौहार्द्र से रहने के लिए आगाह कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, जबकि यह मामला काफी गंभीर है।







आरोप झूठे, कर रहे ब्लैकमेल

एक छात्र से अपशब्द कहने पर मैंने शिक्षिका को नोटिस दिया। तब से झूठी शिकायतें की जा रही है। 5 मई को क्षेत्रीय निदेशक के समक्ष समझौता भी हो गया। फिर भी महिला आयोग के बाद अब थाने में रिपोर्ट दे दी है, जो सिर्फ मुझे ब्लैकमेल करने की साजिश है।

दिव्येन्दु सेन शर्मा, प्राचार्य, डीएवी एचजेडएल सीनियर सैकंड्री स्कूल दरीबा

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा।एएसआई पर फायर, पांच देशी कट्टे व 47 कारतूस सहित तीन गिरफ्तार



चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा।एएसआई पर फायर, पांच देशी कट्टे व 47 कारतूस सहित तीन गिरफ्तार
एएसआई पर फायर, पांच देशी कट्टे व 47 कारतूस सहित तीन गिरफ्तार

निम्बाहेड़ा-नीमच मार्ग पर मध्यप्रदेश बॉर्डर पर लूट के उद्देश्य से घूम रहे यूपी के गिरोह ने नाकाबंदी में रोकने पर एएसआई पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपितों को पकड़ा, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोडेड देशी कट्टे व 47 कारतूस जप्त किए। आरोपित शातिर गिरोह के हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

निम्बाहेड़ा थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने राजस्थान-मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर जलिया की गांव सरहद में नाकाबंदी की। इस दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक जीप आती दिखाई दी, जिसे एएसआई मुंशी मोहम्मद ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जीप से उतरे बदमाश ने एएसआई पर फायर कर दिया। नीचे झुकने के कारण एएसआई मुंशी मोहम्मद बच गए। बाद में पुलिस जाप्ते ने तत्परता एवं हिम्मत दिखाते हुए घेरा डाल दिया। इससे कि आरोपित घबरा गए व जीप छोड़ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ जिले के नरवारी निवासी शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र उमरीद्धीन मेव, नुरपुर निवासी अरमान पुत्र बुदुल मेव तथा मथुरा जिले के विशम्भरा निवासी आमीन पुत्र रहमान मेव को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने जीप व आरोपितों की तलाशी लेकर 5 देसी कट्टे व 315 बोर के कुल 47 कारतूस जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों के हाइवे पर लूट की योजना से घूमने की बात सामने आई है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देते, उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर फरार हुए इनके साथी हरियाणा में नूह जिले के सिंघार निवासी सद्दाम मेव, जाहुल मेव तथा रमेश जाट को नामजद किया है। पुलिस ने जप्त की जीप की जांच की तो वह भी चोरी की निकली। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इनसे अन्तरराज्यीय स्तर कि वारदातें खुलने की संभावना हैं। पुलिस ने आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जुटाएगी।

सीकर : एनीकट में डूबे दो युवक, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश में जुटा पूरा गांव

सीकर : एनीकट में डूबे दो युवक, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश में जुटा पूरा गांव
थोई (सीकर). राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के गांव झाड़ली के पास सोमवार दोपहर को दो युवक को एनीकट में डूब गए। एक युवक का डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। उसकी भी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। ....आगे की स्लाइड में देखें अधिक तस्वीरें व वीडियो

---------

= दोनों युवक मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं।

= यहां पर एनीकट निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए दोनों ही दो माह पूर्व ही आए थे।

= सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पहले युवक दिनेश (19) एनीकट में डूब गया।

= दिनेश को डूबता देख साथी गुरुमुख (22) ने उसको बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गया।

= आस-पास के मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या ग्रामीण एनीकट के पास पहुंचे।

= ग्रामीणों व मजदूरों ने रस्सों के सहारे दिनेश को बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव थोई के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

= दोपहर ढाई बजे तक भी गुरुमुख की तलाश जारी थी। थोई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

= ग्रामीण गुरुमुख की तलाश कर रहे हैं। साथ ही प्रशिक्षत गोताखोरों को भी यहां बुलाया गया है।

= हाल ही हुई बारिश के बाद इस एनीकट में पानी की आवक काफी हुई थी।

मेरठ मौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइड

मेरठ मौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइडमौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइड
मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मौलवी की बीवी ने उससे दाढ़ी कटवाने के लिए कहा है। बात यहां तक पहुंच गई है कि मौलवी को दाढ़ी और बेगम में से एक को चुनना होगा। उसकी बेगम ने कहा है कि दाढ़ी कटवा लो, वरना साथ नहीं रहेंगे। नौबत ये आ गई है कि मौलवी ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।

36 साल के मौलवी अरशद बदरुद्दीन का कहना है कि उनकी बीवी ने मांग की है कि वह शेव करवा लें, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। साथ ही ये आरोप लगाया है कि उनकी बीवी स्मार्टफोन से गैर मर्दों से बातचीत करती है। डीएम को दिए शिकायती पत्र ने अरशद ने बताया है कि वह एक इमाम है और इस्लाम का सच्चा समर्थक है। डीएम पंकज यादव से मिलकर मौलवी ने मांग की है कि उनकी बेगम की काउंसलिंग करवा दें।

उन्हें इसे बात का डर सता रहा है कि कहीं वे कोई कानूनी पचड़े में न फंस जाएं। निकाह के बाद से कर रही है मांग मौलवी का कहना है कि 2001 में उन्होंने सहाना से निकाह किया था। तब से वह दाढ़ी हटवाने की बात कह रही है।

क्योंकि उसे शाहरुख सलमान जैसे क्लीव शेव मर्द पसंद हैं। फैशनेबल कपड़े नहीं मिलने पर की जान देने की कोशिश मौलवी ने खुलासा किया कि बेगम खुद और बच्चों के लिए वेस्टर्नआउट फिट्स खरीदने की जिद करती है। नहीं दिलाने पर खुदकुशी करने की कोशिश तक क र चुकी है। बहरहाल इस मामले में एडीएम ने जांच के लिए शिकायत पत्र एसएसपी को भेज दिया है।

बीकानेर बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन



बीकानेर  बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन
बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन

बीकानेर में अश्व अनुसंधान केन्द्र में घोड़ों की मुख्यत: तीन नस्लों के संवद्र्धन का कार्य चल रहा है। यह उप केन्द्र राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र हिसार के अधीन 89 में शुरू किया गया।

इसमें अभी विभिन्न नस्लों के 93 घोड़ों पर काम चल रहा है। मुख्यत: मारवाड़ी घोड़ों (राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी, यूपी) के नस्ल संवद्र्धन के अलावा जान्सकारी एवं मणिपुर नस्लों पर काम हो रहा है।
देश में भार परिवहन करने वाले बाकी पशुओं की संख्या में लगातार गिरावट के बावजूद 2012 की तुलना में घोड़ों की संख्या मं 2.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
2012 की पशु गणना में घोड़ों की संख्या 6 लाख 20 हजार है।

अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में घोड़ों के नस्ल संवद्र्धन में कृत्रिम गर्भाधान, बीमारियों की रोकथाम और घोड़ों के बछड़ों का रख-रखाव किया जाता है।


घोड़े देश में रेस, सेना एवं पुलिस में काम आने के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में सामान ढोने, मैदानी क्षेत्र में घोड़ा गाड़ी में काम आते हैंं।
पर्यटन और परम्परागत रूप से शौक से घोड़े पाले जाते हैं। आज भी गांवों -कस्बों में घोड़ा रखना स्टेट्स सिब्बल है।

घोड़े के प्रति रुझान

हॉर्स राइडिंग, हार्स रेस जैसे खेलों में घोड़ों का उपयोग होता है। परम्परागत रूप से घोड़ों की सवारी भी पर्यटन विकास के साथ पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ी है। शादी-विवाह में भी इनकी उपयोगिता है। वहीं, पर्यटन में भी इनकी उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है।

डॉ. आरए लेघा, प्रभारी अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर

अजमेर/श्रीनगर.रिश्ते हुए शर्मसार ,अपनी मुंह बोली बहन से पहले दुष्कर्म फिर ब्लैड से काट दिया गला, पुलिस ने धर दबोचा



अजमेर/श्रीनगर.रिश्ते हुए शर्मसार ,अपनी मुंह बोली बहन से पहले दुष्कर्म फिर ब्लैड से काट दिया गला, पुलिस ने धर दबोचा
रिश्ते हुए शर्मसार ,अपनी मुंह बोली बहन से पहले दुष्कर्म फिर ब्लैड से काट दिया गला, पुलिस ने धर दबोचा

श्रीगनर थाना पुलिस ने बीर घाटी के जंगल में किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास व जानलेवा हमले के मामले में रविवार सुबह तीन जनों को पकड़ा। इसमें एक बालअपचारी निकला। जबकि दो शातिर अपराधी निकले। दोनों पश्चिम बंगाल भागने के प्रयास में थे। बालअपचारी को पुलिस ने बालसुधार गृह भेज दिया। जबकि दो आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के बिहार तितराही थाना खुदाबनपुर हाल दरगाह बाजार लाखन कोटड़ी निवासी ऑटो चालक मोहम्मद सद्दाम उर्फ अलीम खान, पश्चिम बंगाल हसनपुर हाल लाखन कोटड़ी निवासी शेख मोहम्मद मेनूअल उर्फ टुण्डा को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एक बालअपचारी को पकड़ा। तीनों शनिवार दोपहर पश्चिम बंगाल मालदा हाल अंदरकोट निवासी किशोरी को रामप्रसाद घाट से बदनीयती से ऑटो में घुमाने बीर घाटी के पास जंगल में ले गए।

यहां आरोपितों ने शराब पी तथा किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपितों ने ब्लैड से किशोरी का गला रेंतकर उसे मरने के लिए छोड़ भागे। खून से सनी किशोरी जैसे-तैसे सड़क तक पहुंची। राहगीर की मदद से पीडि़ता जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंची।

यहां किशोरी की दास्तां सूनने के बाद नसीराबाद सदर थानाप्रभारी रामचन्द्र चौधरी ने तलाश शुरू कर दी। श्रीनगर थानाप्रभारी सुगनसिंह बिजारणिया ने किशोरी के पर्चा बयान के आधार पर अपहरण, हत्या का प्रयास व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर किया है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ऑटो से श्रीनगर होते हुए किशनगढ़ पहुंचे। जहां खाना खाने के बाद अजमेर घर लौट आए। आरोपितों ने रविवार को सामान बांध बंगाल भागने की फिराक में थे। सोमवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जेबकतरा है टुंडा

आरोपित टुंडा जेबकतरों का सरगना है। आरोपित दरगाह क्षेत्र में कई बार जेब काटते पकड़ा गया है। वह जेबकतरों से वसूली भी करता है। टुंडा ने दरगाह क्षेत्र में नगीनों की दुकान लगा रखी है। यही कारण रहा कि घटना के दौरान उसकी जेब में ब्लैड थी। उसी से किशोरी पर हमला किया। वह 10 लाख की चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस उनसे अन्य कई वारदातें खुलने की भी संभावना है।

धर्म के रिश्ते तार-तार

धर्म के रिश्ते तार-तारआरोपित सद्दाम पीडि़ता किशोरी को धर्म की बहन बना रखा था। आरोपित ने धर्म के रिश्ते को तार-तार कर दिया। पुलिस से किशोरी जिंदा है यह सुनकर वह रोने लगा। किशोरी गले में 17 टांके आए हैं। किशोरी को बोलने में भी परेशानी आ रही है। फिलहाल उसका जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है।

जालोर एडोप्टर्स सम्पर्क पोर्टल के मामलों का सकारात्मक सोच से निस्तारण करें- मेघवाल


जालोर एडोप्टर्स सम्पर्क पोर्टल के मामलों का सकारात्मक सोच से निस्तारण करें- मेघवाल

संसदीय सचिव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों की समीक्षा बैठक ली


जालोर 18 जुलाई - राज्य के संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में एक अभिनव प्रयोग के तहत जन समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्व तरीके से समाधान के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल प्रारभ्भ किया रहा है इसलिए जिले में नियुक्त सभी एडोप्टर्स सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों को सकारात्मक सोच के साथ निस्तारित करने के साथ ही इनका प्रभावी तरीके से भौतिक सत्यापन भी करें।

संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं एडोप्टर्सो को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में 60 दिवस से अधिक लम्बित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि नियुक्त सभी एडोप्टर्स राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की एक प्रकारी से प्रमुख धुरी है जिन्हे सम्बन्धित क्षेत्रा की महत्पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है इसलिए वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्वता के साथ सम्पादित करते हुए पीडित व्यक्ति की मदद करें क्योकि पीडित व्यक्ति की सेवा का प्रतिफल कभी निष्फल नही जाता है।

बैठक में उन्होनें कहा कि एडोप्टर्स प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार एवं अन्तिम शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को पोर्टल पर भी दर्ज करें तथा उनका सकारात्मक सोच के साथ निस्तारण भी करें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से ले रही है इसलिए एडोप्टर्स भी बिना किसी त्राुटि से इनका निराकरण करें तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी एवं ग्रामसेवक तथा अन्य कार्मिकों द्वारा निस्तारित प्रकरणों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी करवाये तथा किये गये भौतिक सत्यापन का 25 प्रतिशत मामलों का एडोप्टर्स भी भौतिक सत्यापन करें। उन्होनें कहा कि यदि भौतिक सत्यापन के दौरान सत्यापन की रिपोर्ट गलत पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी इसलिए में इसमें किसी भी प्रकार की कौत्ताही नही बरतें।

डाॅ. मेघवाल ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी एवं एडोप्टर्स नियमित रूप से प्रतिदिन राजस्थान सम्पर्क पोर्टल खोले तथा प्राप्त होने वाले प्रकरणों का भली प्रकार अध्ययन करने के बाद यदि दौहरी प्रवष्टियों के मामले है या एक ही प्रकार की शिकायत एक से अधिक लोगो ने कर रखी है तो उनमें से एक को छोडकर शेष में आवश्यक नोट लगाते हुए उन्हें निस्तारित करें। बैठक में समीक्षा के दौरान जालोर नगर परिषद के 60 दिवस से अधिक अवधि के बकाया 99 प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें बैठक में उपस्थित प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों को इस कार्य में सहयोगी के रूप में लगाये जाने के निर्देश दिए ताकि इनका समाधान हो सकें। उन्होंने एडोप्टर्स से सीधे संवाद करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो के सम्बन्ध में भी पूछताछ की। बैठक में उन्होनें जिले के उन विधायकों को जिन्हे सम्पर्क पोर्टल के लिए आईडी प्रदान नही की है उन्हें हाथों हाथ बैठक में ही आईडी बनवाई जाकर भिजवाई गई ताकि जनप्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बन सकें।

बैठक में विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के मामलों के त्वरित निस्तारण के साथ ही पालनहार योजना एवं बकाया पेंशन प्रकरणों के मामलों में सम्बन्धित व्यक्तियों को राशि प्रदान करें जोकि हाॅल ही राज्य सरकार द्वारा आवंटित हो चुकी है।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 15 हजार 582 मामले दर्ज हुए जिनमें से 8 हजार 429 प्रकरणों में परिवादियों को राहत प्रदान की गई एवं 5 हजार 32 प्रकरण रिजेक्ट किये तथा वर्तमान में 2 हजार 121 प्रकरण लम्बित है जिनके त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 28 तथा शहरी क्षेत्रा के लिए 3 एडोप्टर्स नियुक्त किये गये है जिनके द्वारा निस्तारित प्रकरणों में से 8 हजार 775 परिवादों का भौतिक सत्यापन किया गया है जोकि 72.07 प्रतिशत प्रगति है। उन्होनें बैठक में उपस्थित एडोप्टर्स को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामले जिनमें न्यायिक कार्यवाही चल रही उन्हें पोर्टल में दर्ज नही करें तथा इसी प्रकार भौतिक सत्यापन के दौरान यदि कोई प्रकरण सत्यापित नही होता है तो उसे पुन दर्ज कर उसका समाधान करें। उन्होनें कहा कि यदि भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट गलत पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में संसदीय सचिव के विशिष्ठ सहायक श्रवण कुमार बुनकर ने कहा कि निस्तारित प्रकरणों का राज्य स्तर पर भी पुनः सत्यापन किया जा रहा है इसलिए इसे गंभीरता से पूर्ण करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, बागोडा उपखण्ड अधिकारी चून्नाराम, भीनमाल के चेनाराम, रानीवाडा के हनुमानसिंह एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित जिले के सभी तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 में उप चुनाव

जालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर नगर परिषद क्षेत्रा में वार्ड संख्या 2 में रिक्त हुए पद पर 5 अगस्त को उप चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्रा में आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा में 31 मार्च, 2016 तक वार्ड संख्या 2 में रिक्त हुए पद पर उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी हैं जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक सम्बन्धित क्षेत्रा में लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा में वार्ड संख्या 2 में उप चुनाव के लिए 21 जुलाई गुरूवार को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी तथा नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसी प्रकार 26 जुलाई मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी वही 29 जुलाई शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा

उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 5 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा 7 अगस्त रविवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जायेगी।

---000---

जिले में 8 वार्ड पंच के पदों पर हांेगे उप चुनाव
जालोर 18 जुलाई - जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 8 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31 मार्च, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 21 जुलाई गुरूवार को लोक नोटिस जारी किया जायेगा तथा 1 अगस्त सोमवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 5 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी।

---000---

भामाशाह योजना से जुडी सेवाओं का लाभ माइक्रो एटीएम से करें - कलेक्टर

जालोर 18 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में भामाशाह योजना के तहत दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लाभार्थियों को उनके घर के नजदीक ही मिलने लगे इसके लिए डीबीटी (सीधे लाभ हस्तान्तरण) के माध्यम से माइक्रो एटीएम मशीन का उपयोग कर नकद लाभ घर के दरवाजे पर ही देना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-मित्रा संचालकों को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित ग्राम पंचायत पर सभी लाभार्थियों को नकद लाभ माइक्रो एटीएम से देना सुनिश्चित करें। जिले में पारदर्शी होकर अच्छा काम करने वाले ई-मित्रा को जिला स्तर एवं राज्य स्तर से सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर राज्य स्तर से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक रणवीर जांगिड ने ई-मित्रा धारकों को बिजनेस माॅडल की जानकारी देते हुए कहा कि कैसे अपने क्षेत्रा में पेंशनर्स, नरेगा, लाभ एवं अन्य सेवाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने पोर्टल के माध्यम से बताते हुए कहा कि कैसे अपने माईक्रो एटीएम टंªाजेक्शन ट्रेक कर सकते हैं जिससे आपका सिस्टम पर विश्वास बढ जायेगा और आप अपना अच्छा काम करने को प्रेरित होंगे। प्रशिक्षण के दौरान ई-मित्रा संचालकों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ई-मित्रा माइक्रो एटीएम, बैंक बीसी एवं ई-मित्रा पे पोईंट की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने सभी ई-मित्रा संचालकों को पाबन्द करते हुए कहा कि अगर ई-मित्रा संचालकों द्वारा कार्यो को करने में लापरवाही बरती गई तो उनका ई-मित्रा बंद कर जरूरतमंद को दे दिया जायेगा।

इस अवसर पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक पी.एन.भट्ट ने बताया कि बैंक द्वारा संचयी जमा खाते खोलने के लिए बी सी को अधिकृत किया गया हैं। जालोर जिले में बैंक के 120 से अधिक बी सी अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा शीघ्र ही इण्डियन आॅयल पेट्रोल पम्प पर भी बैंक द्वारा बीसी नियुक्त किये जा रहे हैं ताकि त्वरित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। प्रशिक्षण के दौरान वक्रांगी साॅफ्टवेयर ने बेहतर कार्य करने वाले ई-मित्रों एवं बीसी को करीबन आधा किलो सिल्वर कोईन वितरित किये जिसमें सबसे अधिक 100 ग्राम का सिक्का चितलवाना ब्लाॅक के सिवाडा ग्राम के ई-मित्रा संचालक विमला एवं अशोक कुमार को उनके द्वारा मात्रा 1 महीने में एक लाख का ट्रांजेक्शन करने पर दिया गया।

इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी, जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई एवं एलएसपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---