सोमवार, 18 जुलाई 2016

सीकर : एनीकट में डूबे दो युवक, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश में जुटा पूरा गांव

सीकर : एनीकट में डूबे दो युवक, एक का शव निकाला, दूसरे की तलाश में जुटा पूरा गांव
थोई (सीकर). राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के गांव झाड़ली के पास सोमवार दोपहर को दो युवक को एनीकट में डूब गए। एक युवक का डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। उसकी भी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। ....आगे की स्लाइड में देखें अधिक तस्वीरें व वीडियो

---------

= दोनों युवक मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं।

= यहां पर एनीकट निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए दोनों ही दो माह पूर्व ही आए थे।

= सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पहले युवक दिनेश (19) एनीकट में डूब गया।

= दिनेश को डूबता देख साथी गुरुमुख (22) ने उसको बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गया।

= आस-पास के मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या ग्रामीण एनीकट के पास पहुंचे।

= ग्रामीणों व मजदूरों ने रस्सों के सहारे दिनेश को बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव थोई के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

= दोपहर ढाई बजे तक भी गुरुमुख की तलाश जारी थी। थोई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

= ग्रामीण गुरुमुख की तलाश कर रहे हैं। साथ ही प्रशिक्षत गोताखोरों को भी यहां बुलाया गया है।

= हाल ही हुई बारिश के बाद इस एनीकट में पानी की आवक काफी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें