बाड़मेर,भामाशाह रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार स्थगित
बाड़मेर, 18 जुलाई। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के 20 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दिए गए है। अब यह साक्षात्कार 25 जुलाई को होंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक पूरनचंद ने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 20 जुलाई को होने थे, अब वे 25 जुलाई को साक्षात्कार मंे उपस्थित होवें।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की कार्यशाला आज
बाड़मेर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की ग्राम कार्य योजना तथा परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मंगलवार 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला मंे राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की मार्गदर्शिका, ग्राम कार्य योजना एवं परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के बारे मंे विस्तृत जानकारी दंेगे। इस कार्यशाला मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, महात्मा गांधी नरेगा एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को कार्यशाला मंे भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 4 अगस्त को
बाड़मेर, 18 जुलाई। अगस्त माह के प्रथम गुरूवार 4 अगस्त को बाड़मेर उपखंड स्तर की जन सुनवाई पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे होगी। इसमंे उपखंड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि अगस्त माह के चतुर्थ शुक्रवार 26 अगस्त को ग्राम पंचायत आटी एवं मारूड़ी मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। प्रथम गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी से भी शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण संबंधित बैठक 27 को
बाड़मेर, 18 जुलाई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियांे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह इसी दिन महिलाआंे पर अत्याचार निवारण एवं पुलिस तथा अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने के संबंध मंे त्रैमासिक बैठक भी दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 18 जुलाई। विभिन्न हादसों मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आकली निवासी रामाराम पुत्र सोनाराम, रासारातला निवासी प्रेमसिंह पुत्र आनंदसिंह की जहरीली शराब से मौत होने पर 75-75 हजार एवं तिरसगड़ी निवासी हीराराम पुत्र हमीराराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
खुले मंे शौच से मुक्ति दिलाने को
टीम भावना से कार्य करेंःनेहरा
बाड़मेर, 18 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिन ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन घरांे मंे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणांे को प्रोत्साहित करते हुए टीम भावना से कार्य किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे जिला संदर्भ समूह की पांच दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि उसका समुचित उपयोग किया जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे तथा कार्मिकांे से यथासंभव सहयोग लेने के प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इसमंे आमजन को प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने शौचालय के अभाव मंे होने वाली बीमारियांे एवं अन्य दुष्प्रभावांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए डीआरजी सदस्यांे का प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। यह बाड़मेर जिले के लिए सकारात्मक पहल है। इनके माध्यम से खुले मंे शौच जाने की आदत से मुक्त कराने के साथ ग्रामीणांे के व्यवहार परिवर्तन की दिशा कार्य किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी मंे पहुंचने के साथ निगरानी दलांे का गठन भी किया जाएगा।
कार्यशाला मंे डब्ल्यूएसपी के सलाहकार रमेश अग्रवाल ने समुदाय संचालित विधि के जरिए खुले मंे शौच से मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सलाहकार चेतन अत्रे ने स्वच्छता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे मंे जानकारी दी। डब्ल्यूएसपी के सलाहकार ओमप्रकाश चैधरी ने स्वच्छता के इतिहास एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। इस दौरान संभागियांे ने कार्यशाला से अपेक्षाएं जाहिर की। प्रशिक्षण का प्रथम दिन उत्साह एवं जूनून भरा रहा। इस कार्यशाला मंे अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा , पंचायत प्रसार अधिकारी अशोक कुमार, एमआईएस मैनेजर घमंडाराम, प्रहलाद कुमार, कपिल चारण ने भाग लिया।
बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रशिक्षण प्रारंभ
बाड़मेर, 18 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर, गिड़ा, कल्याणपुर, बालोतरा, पाटोदी, सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के बारे मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भामाशाह कार्ड, मनरेगा भुगतान के साथ अन्य विभिन्न योजनान्तर्गत होने वाले भुगतान की प्रक्रिया के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया। मंगलवार 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।