सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर, खुले मंे शौच से मुक्ति दिलाने को टीम भावना से कार्य करेंःनेहरा



बाड़मेर,भामाशाह रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार स्थगित

बाड़मेर, 18 जुलाई। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के 20 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दिए गए है। अब यह साक्षात्कार 25 जुलाई को होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक पूरनचंद ने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 20 जुलाई को होने थे, अब वे 25 जुलाई को साक्षात्कार मंे उपस्थित होवें।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की कार्यशाला आज

बाड़मेर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की ग्राम कार्य योजना तथा परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मंगलवार 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला मंे राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की मार्गदर्शिका, ग्राम कार्य योजना एवं परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के बारे मंे विस्तृत जानकारी दंेगे। इस कार्यशाला मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, महात्मा गांधी नरेगा एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को कार्यशाला मंे भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 4 अगस्त को
बाड़मेर, 18 जुलाई। अगस्त माह के प्रथम गुरूवार 4 अगस्त को बाड़मेर उपखंड स्तर की जन सुनवाई पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे होगी। इसमंे उपखंड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि अगस्त माह के चतुर्थ शुक्रवार 26 अगस्त को ग्राम पंचायत आटी एवं मारूड़ी मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। प्रथम गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी से भी शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण संबंधित बैठक 27 को
बाड़मेर, 18 जुलाई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियांे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह इसी दिन महिलाआंे पर अत्याचार निवारण एवं पुलिस तथा अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने के संबंध मंे त्रैमासिक बैठक भी दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 18 जुलाई। विभिन्न हादसों मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आकली निवासी रामाराम पुत्र सोनाराम, रासारातला निवासी प्रेमसिंह पुत्र आनंदसिंह की जहरीली शराब से मौत होने पर 75-75 हजार एवं तिरसगड़ी निवासी हीराराम पुत्र हमीराराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

खुले मंे शौच से मुक्ति दिलाने को

टीम भावना से कार्य करेंःनेहरा

बाड़मेर, 18 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिन ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन घरांे मंे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणांे को प्रोत्साहित करते हुए टीम भावना से कार्य किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे जिला संदर्भ समूह की पांच दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि उसका समुचित उपयोग किया जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे तथा कार्मिकांे से यथासंभव सहयोग लेने के प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इसमंे आमजन को प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने शौचालय के अभाव मंे होने वाली बीमारियांे एवं अन्य दुष्प्रभावांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए डीआरजी सदस्यांे का प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। यह बाड़मेर जिले के लिए सकारात्मक पहल है। इनके माध्यम से खुले मंे शौच जाने की आदत से मुक्त कराने के साथ ग्रामीणांे के व्यवहार परिवर्तन की दिशा कार्य किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी मंे पहुंचने के साथ निगरानी दलांे का गठन भी किया जाएगा।

कार्यशाला मंे डब्ल्यूएसपी के सलाहकार रमेश अग्रवाल ने समुदाय संचालित विधि के जरिए खुले मंे शौच से मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सलाहकार चेतन अत्रे ने स्वच्छता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे मंे जानकारी दी। डब्ल्यूएसपी के सलाहकार ओमप्रकाश चैधरी ने स्वच्छता के इतिहास एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। इस दौरान संभागियांे ने कार्यशाला से अपेक्षाएं जाहिर की। प्रशिक्षण का प्रथम दिन उत्साह एवं जूनून भरा रहा। इस कार्यशाला मंे अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा , पंचायत प्रसार अधिकारी अशोक कुमार, एमआईएस मैनेजर घमंडाराम, प्रहलाद कुमार, कपिल चारण ने भाग लिया।

बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रशिक्षण प्रारंभ
बाड़मेर, 18 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रारंभ हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर, गिड़ा, कल्याणपुर, बालोतरा, पाटोदी, सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के बारे मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भामाशाह कार्ड, मनरेगा भुगतान के साथ अन्य विभिन्न योजनान्तर्गत होने वाले भुगतान की प्रक्रिया के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया। मंगलवार 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जैसलमेर आॅपरेशन मुस्कान जिले के थानों द्वारा 05 नाबालिक बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया



जैसलमेर आॅपरेशन मुस्कान द्वितीय के तहत मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 नाबालिक बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया
जिले के थानों द्वारा 05 नाबालिक बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया
जैसलमेर दिनांक 16.07.2016 को भवानीसिंह उ.नि. प्रभारी, मानव तस्करी विरोधी ईकाई जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानूसार राज्य भर में चलाये जा रहे आॅपरेशन मुस्कान द्वितीय के तहत गोपनीय सूचना व सर्वे रिपोर्ट अनुसार बालश्रम की रोकथाम व बालकों का संरक्षण, देखभाल व पुर्नवास के सम्बध मे कार्यवाही हेतू मय जाब्ता श्री सत्यवीरसिंह यादव मुख्य आरक्षक सं. 69, श्री भवानीसिंह भाटी कानि. 312, पंकज यादव कानि. 770 के जरिये सरकारी वाहन चालक श्री किशनलाल ड्रा सं. 1014 के कस्बा जैसलमेर में स्थित ढ़ाबो, रेस्टोरेंट, मोटर गैराज, पत्थर कटिंग फेक्ट्रीयों, मिष्ठान भंडारों, चाय की दुकानों पर बालश्रमिकों की तलाश की गई। इन जगहो पर बालकों से खतरनाक कार्य करवाया जाकर अपने व्यवसाय में नियोजित कर उन्हंे शारीरिक व मानसिक कष्ट देते हुए अपने निजी अर्थोपार्जन के उदेश्यों से किशोरों का उपार्जन कर उनकी स्वंतत्रता के विरूद्व विधि विरूद्व 07 बालकों से बालश्रम करवाना पाया गया। जिस पर जिला मानव तस्करी विरोधी ईकाई द्वारा सभी 07 बालश्रम करवाने वालों के विरूद्व 374 भादस व 26 किशोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत 07 प्रकरण दर्ज करवाए गए। इसी प्रकार जिले में पुलिस थाना सम द्वारा 01, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01, मोहनगढ द्वारा 02, पोकरण द्वारा 01 भी कार्यवाही की गई।

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि नाबालिक बच्चों से बालश्रम न करवावे तथा अगर ऐसा कोई बालश्रम करवाते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे तथा ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ-साथ समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, भट्टा, ओधोगिक क्षेत्र एवं अन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को निर्देशित किया जाता है किसी नाबालिक से बालश्रम ना करवावे अगर ऐसा कोई करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जैसलमेर,जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित



जैसलमेर,राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 18 जुलाई/ जिले में राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक का आयोजन 20 जुलाई, बुधवार को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को इस बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ निर्धााित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों के विरुद्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

समाज कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वय की समीक्षा को लेकर माॅनेटरिंग समिति का गठन
जैसलमेर, 18 जुलाई/ निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निर्देषानुसार सभी वर्गो के बी.पी.एल परिवारों की कन्याओं,अन्तयोदय परिवारों की कन्याओं,आस्था कार्डधारी परिवार की कन्याओं तथा आर्थिक दृष्टि से ऐसे कमजोर परिवार जिसमें कोई कमाने वाला नहीं है और विधवा महिलाओं की पुत्रिओं के विवाह हेतु सहायता राषि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में सहयोग एवं उपहार योजना संचालन नियम, 2015 की जिला स्तर पर योजना के संचालन तथा क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए माॅनेटरिंग समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर मातदीन शर्मा द्वारा इस संबंध मंे जारी किए गए आदेष के अनुसार इस गठित की गई जिला स्तरीय माॅनेटरिंग समिति में जिला कलक्टर जैसलमेर को अध्यक्ष के रुप में मनोनीत किया गया है इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा विकास अधिकारी जैसलमेर,सम,सांकडा को सदस्य तथा सहयक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को सदस्य सचिव लगाया गया है।

आदेष के अनुसार इस समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह में आयोजित की जाएगी समिति द्वारा अपने सुझाव तथा आवष्यकताओं से आयुक्त/निदेषक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर को अवगत करवाया जाएगा।

----000----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी बुधवार को

आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित


जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार की उपस्थिति में बुधवार,20 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई बैठक को फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस संबंध में बैठक आयोजन होने के संबंध में अलग से सूचना जारी कर दी जाएगी।

----000----

बाड़मेर गुरूपुर्णिमा उत्सव आज,मंगलवार को रामस्नेही संत विजयराम महाराज के सानिध्य में रामचैक में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।



गुरूपुर्णिमा उत्सव आज,मंगलवार को रामस्नेही संत विजयराम महाराज के सानिध्य में रामचैक में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।
बाड़मेर18जुलाई। स्थानीय रामस्नेही रामद्वारा में मंगलवार को रामस्नेही संत विजयराम महाराज के सानिध्य में रामचैक में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।

रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि रामस्नेही संत विजयराम महाराज बाड़मेर के सानिध्य में रामद्वारा प्रांगण में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को रामस्नेही भक्तों द्वारा धुमधाम से मनाया जाएगा । गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान रामद्वारा प्रांगण में प्रातः से ही भक्तों का आना जाना लगा रहेगा और रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठ के आराध्य स्वामी रामचरण प्रभु की तस्वीर की पूजा अर्चना कर गुरू से आर्शीवाद प्रात करेंगे।

सर्राफ ने बताया कि रामद्वारा बाड़मेर में युवा संत विजयराम का इस बार चातुर्मास कार्यक्रम है। रामस्नेही संत विजयराम महाराज द्वारा अपने चातुर्मास के दौरान भक्तों को अपने ओजस्वी मुखारविंद से श्री मद् भागवत ज्ञान पर विस्तृत प्रवचन के साथ ही वर्तमान के कलयुग में व्यक्ति को किस प्रकार प्रभु स्मरण से भवसागर को पार किया जा सके के बारे में भक्तों को प्रवचन सुनायेंगे। रामस्नेही संत विजयराम महाराज का रामद्वारा में प्रतिदिन दोपहर 3से4.15 बजे तक भक्तों को प्रवचन देगें । सभी रामस्नेही भक्त इा पुनीत कार्य में रामद्वारा प्रांगण में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें ।

बाड़मेर भिक्षावृति करते नाबालिक बच्चे को किया रेस्क्यु



बाड़मेर भिक्षावृति करते नाबालिक बच्चे को किया रेस्क्यु
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ ने चाईल्ड लाईन को साथ मे लेकर पुलिस विभाग द्वारा राज्य स्तर पर चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान की शुरूआत रविवार को प्रातः तीन बच्चों को भिक्षावृति करते हुए देखा और तुरन्त चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम को फोन पर बताया की बच्चो को रेस्क्यु करना हैं । चाईल्ड के सहयोग से तीन बालकों में चाईल्ड लाईन टीम सदस्य ओमप्रकाश ने एक बालक को शहर कोतवाली के पिछे से भिक्षावृति करते हुए पकड़ कर शहर कोतवाली ले गया और वहां पर बालक की फर्द बनाकर बाल कल्याण समिति बाड़मेरके समक्ष पेश किया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भिक्षावृति करते हुए तीन बालको में से एक बालक को चाईल्ड लाईन की टीम ने पकड़ा। शहर कोतवाली में फर्द बनवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया । सांय बाल कल्याण समिति की बैठक की गई और समिति की अघ्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ ने भिक्षावृति करने वाले नाबालिक बालक को उसकी भुआ व बहिन को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर भुआ को यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया गया की आंईदा बालक से भिक्षावृति नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजा जाए ।

रविवार काी रात्रि को शहर कोतवाली ने सांय दो बालकों रेस्क्यु कर लाया गया जिन्हे चाईल्ड लाईन के मार्फत बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और दोनों बालकों को बालगृह में रखने का आदेश देते हुए चाईल्ड लाईन को कहागया कि वे इनके माता पिता का पता लगावें ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें।

जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर शहर  में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा

चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच करने के दिए निर्देष,सही रिकाॅर्ड संधारित करावें

जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी,बिजली एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे आमजन की सेवा से जुडें हुए है इसलिए उन्हें सजगता के साथ कार्य कर अपने विभाग की सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें एवं लोगों को समय पर पानी,बिजली की आपूर्ति करावें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे शहरा की सफाई व्यवस्था मंें सुधार करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने पर्यटन सीजन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए विषेष रुप से पर्यटन स्थलों,मुख्य चैराहों एवं घनी आबादी वालें क्षेत्रों में नियमित रुप से सफाई कराने के साथ ही उसकी माॅनेटरिंग,शहर में पाॅलिथीन उपयोग की रोकथाम के लिए अभियान चला कर धरपकड की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

समय पर हो पेयजल आपूर्ति

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने गुल्लू खां की ढाणी व बासनपीर जूनी के बम्भरों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति करवानें के निर्देष दिए।

बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं
जिला कलक्टर ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चांधन,म्याजलार,झिनझिनयाली स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां सही ढंग के संधारित नहीं हो रहे रिकार्ड की जांच करें एवं सही ढंग से रिकार्ड संधारण के लिए संबंधित को पांबद करावंे। उन्होंने खुहडी स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रुम की सेवाएं सुचारु रुप से चालू करने,फलसूण्ड स्वास्थ्य केन्द्र पर खराब पडी 104 एम्बुलेंस की मरम्मत करवाकर उसको चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने बडे जनरेटर को भी चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद व रुडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करावें।

बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार
जिला कलक्टर सयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं का उपचार समय पर करवाना सुनिष्चित करें एवं जहां से पषुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलें वहां तत्काल मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने भेडों में समय पर टीकाकरण लगाने की कार्यवाही करवाने के निर्देष दिए।

विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं
उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग का सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्थाप सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिवस से पुराने सभी प्रकरणों का निस्तारण तत्काल ही करने के निर्देष दिए।

ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास,विद्युत एम.एल.जाट,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ0जे.आर.पंवार, आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ0मलखान मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मित्तल,जलदाय ए.के.पाण्डे,रवीन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

---000---





जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी बुधवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार भी बैठक में करेगें जिला अधिकारियो से चर्चा

जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार की उपस्थिति में जिला अधिकारियों की बैठक बुधवार,20 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपनी विभागीय प्रगति प्रतिवेदन के साथ के अनिवार्य रुप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।



---000---

पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषेष षिविर का आयोजन 22 जुलाई को

जैसलमेर, 18 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित दिषा-निर्देषों के अनुसार जैसलमेर जिले में निवास कर रहें पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करनें के लिए आवेदन प्रत्र पूर्ण करवा कर प्राप्त करने के लिए 22 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. कांफे्रस हाल में विषेष षिविर का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार इस षिविर के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी कार्यो के सुसंपादन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपें गए है। जारी आदेष के अनुसार जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग,आयुक्त नगर परिषद,अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर,उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा को विषेष षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व दिया गया है।

आदेषानुसार इसी प्रकार आयुक्त नगर परिषद तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सी.आई.डी.(बी.आई)तथा पुलिस अधीक्षक को स्थाईवास एवं नागरिकता हेतु आवेदको को मार्गदर्षन/सहयोग प्रदान करेेगे्र। इसी क्रम में ,एसीपी सूचना एवं पौद्यौगिकी विभाग और जिला आसूचना अधिकारी, एन.आई.सी को पाक नागरिको ंके आनॅ लाईन फार्म भरवाने में सहयोग करना एवं पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर एवं डाटा एन्ट्री हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तैनात करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में कोषाधिकारी जैसलमेर को केष जमा करने के लिए बैंक के माध्यम से काउन्टर स्थापित करने का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई) जैसलमेर तथा प्रभारी अधिकारी न्यायिक अनुभाग (एडीएम) जैसलमेर को पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं नागरिकता के लिए विचाराधीन आवेदनों की सूची तैयार करवाने एवं गृह विभाग राजस्थान,जयपुर को शीघ्रता से उपलब्ध करने के उत्तरदायित्व सांेपे गए है।

---000---

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने यह जानकारी दी।

 

बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक 21 जुलाई को
जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार,21 जुलाई को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है कोषाधिकारी दिनेष चारण ने यह जानकारी दी।



---000---



जिले में माह जुलाई से सितम्बर के लिए 444 के.एल. केरोसीन प्रतिमाह के हिसाब से आवंटन प्राप्त हुआ है

जैसलमेर, 18 जुलाई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसीन की वितरण व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए माह जुलाई से सितम्बर 2016 तक के लिए 444 के.एल. प्रतिमाह केरोसीन का आवंटन हुआ है एवं 7 के.एल. मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण के पास स्टाॅक में है।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि प्राप्त केरोसीन का मासिक आवंटन जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता भण्डार लिमिटेड जैसलमेर व मैसर्स जय लटियाल एजेन्सी पोकरण को नगरपरिषद जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण तथा तीनों पंचायत समितियों के लिए उप आवंटन कर दिया गया है। यह केरोसीन बिना गैस धारक उपभोक्ताओं को 17.50 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से विक्रय किया जाएगा।

---000---



खुुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को

पषुधन आरोग्य चल इकाई द्वारा पषुचिकित्सा केम्प का आयोजन


जैसलमेर, 18 जुलाई। ग्राम पंचायत खुईयाला में 20 जुलाई व बैरसियाला में 22 जुलाई को पषुधन आरोग्य जिला चल इकाई जैसलमेर द्वारा पषुचिकित्सा षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें बीमार पषुओं का उपचार किया जाएगा।

---000---

झालावाड़ विभागीय कार्यो में आपसी समन्वय से गति लाएं



झालावाड़ विभागीय कार्यो में आपसी समन्वय से गति लाएं

झालावाड़ 18 जुलाई। विभागीय कार्यों में गति लाने के लिए समस्त अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने आज आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान सघन वृक्षारोपण कार्य को जारी रखें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से प्रवेशोत्सव की प्रगति की जानकारी ली तथा शेष बचे विद्यालयों में खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मेडिकल कॉलेज, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, श्रम कल्याण, परिवहन सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्यणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राषि स्वीकृत
झालावाड़ 18 जुलाई। तहसील अकलेरा के रमेशचन्द पुत्र मोतीलाल जाति गाडरी के पिता मोतीलाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह राशि डीडी अथवा चैक द्वारा पात्र लाभार्थी को दी जायेगी। ज्ञातव्य है कि रमेशचन्द का 28 फरवरी को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

---00---

प्रगतिशील नवाचारी कृषकों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

झालावाड़ 18 जुलाई। आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 हेतु जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 2 प्रगतिशील नवाचारी कृषकों को पुरस्कार हेतु चयन किया जाना है।

कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के उप निदेशक महेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे कृषक जो उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर गुणवत्ता युक्त अधिकतम उत्पादन करते हैं एवं कृषि, उद्यान पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन में एक से अधिक क्षेत्रोें में कार्य कर रहें। स्वयं सहायता समूह, फार्म स्कूल से जुड़े कृषक, कृषि विभाग द्वारा निर्धारित 21 मूल मंत्रों की पालना करने वाले, उद्यानिकी में हाईटेक उद्यानिकी, फव्वारा, ड्रिप विधि, फार्म पोण्ड द्वारा सिंचाई, फल वृक्षों की निर्धारित दूरी पर रोपण, कटाई पश्चात् फसल प्रबन्धन एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई, पशुपालन में उन्नत नस्ल के पशु, अच्छा पशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, संतुलित आहार, कृत्रिम गर्भाधान आदि को अपनाते हुए पशुपालन, मछली पालन आदि कार्य करने वाले कृषकों का चयन किया जाना है व अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत लाभान्वित कृषकों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत कृषक पात्र नहीं होंगे।

प्रगतिशील एवं नवाचारी कृषक उनके द्वारा अपनाये जा रहे कृषि एवं उससे संबंधित कार्यों का विवरण देते हुए अपना नाम इस कार्यालय एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) झालावाड़ एवं भवानीमण्डी कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा कृषि पर्यवेक्षक तथा सहायक कृषि अधिकारी के माध्यम से 20 अगस्त 2016 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कोई अन्य व्यक्ति एवं संस्था यदि किसी कृषक को इस सम्मान के योग्य समझता है तो उससे संबंधित कार्य विवरण एवं अन्य जानकारी देते हुए उसका नाम प्रस्तावित कर सकते हैं।

---00---

मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता षिविर गंगधार सम्पन्न
झालावाड़ 18 जुलाई। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आज सोमवार को राजकीय सीनीयर सैकण्ड्री स्कूल गंगधार में मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने शिविर का अवलोकन किया एवं आशार्थियों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य भूपेन्द्र सिंह परिहार, सरपंच गंगधार राजेश नीमा, प्रधानाचार्य राज.उ.मा.वि. गंगधार मनोहर दास बैरागी ने शिविर का अवलोकन किया एवं शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज की।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 400 आशार्थीगण ने भाग लिया। इस शिविर में रोजगार के लिए 93 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए 55 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया गया। 67 आशार्थीगण को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 10 संस्थानों ने भाग लिया।

शिविर में मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेनेटरी ऑफिसर व सेफ्टी ऑफीसर के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। नवभारत फर्टिलाईजर्स जयपुर ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदो पर प्रारम्भिक चयन किया।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 55 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया।

जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्टवित्तीय साक्षरता झालावाड़ ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में 'काला दिवस' कल, इंडिया से निकले ये 8 बड़े बयान

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में 'काला दिवस' कल, इंडिया से निकले ये 8 बड़े बयान

 
नई दिल्ली, 18 जुलाई 2016   

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के दिन पाकिस्तान पर भड़के भारतीय राजनेता



कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने इस बार बेशर्मी की हद पार करते हुए 19 जुलाई को काला दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है. कश्मीर घाटी में सेना से मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पाकिस्तान के इस रवैए का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है.


सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के दिन तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसके लिए पाकिस्तान पर नाराजगी जाहिर की. इस मसले पर विपक्ष भी मोदी सरकार के साथ खड़ी दिखी.

कांग्रेस के चेतावनी- हमारे मामलों में दखल न दे पाक
राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा से पहले कांग्रेस की सांसद अंबिका सोनी ने सरकार की जबान में ही कहा कि पाकिस्तान हमारे अंदरुनी मामलों में दखल न दे. वहीं राजीव शुक्ल ने पाकिस्तान पर बरसने के साथ ही सरकार की भी खिंचाई की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर मोदी सरकार की विदेश नीति ठीक नहीं है. उन्हें सही कदम उठाना चाहिए.

आरजेडी ने पाकिस्तान को खुद को देखने की नसीहत दी
आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के जो हालात बने हुए हैं, उस पर सरकार के कदम ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान हमारे मामले में कोई बात नहीं कर सकता है. उसके हालात खराब हैं. शरीफ सरकार इसका फायदा उठा कर जनता के बीच खड़ी है.


 सीपीआई-एनसीपी ने भी पाकिस्तान की निंदा की
वहीं सीपीआई के नेता डी राजा ने कहा कि हमने तो पहले भी कहा था की जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सरकार संसद में चर्चा कराए. एनसीपी सांसद माजिद मेमन ने कहा कि पाकिस्तान इस तरीके से भारत के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं दे, तो अच्छा है.

कश्मीर मसले पर सरकार के साथ है बीएसपी
वहीं बीएसपी प्रमुख और राज्यसभा सदस्य मायावती ने इस बारे में बारे में बड़ा बयान देते हुए खुद को सरकार के साथ खड़ा बताया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में तो हिंदुओं की हालात बहुत खराब है. केंद्र सरकार इस मामले में कदम उठाए. हम उसके साथ हैं.


विजय दिवस मनाएगी शिवसेना
दूसरी ओर एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर पाकिस्तान 19 जुलाई को काला दिवस मनाएगा तो हम विजय दिवस मनाएंगे. इसके बाद हर रोज एक आतंकी मारा जाएगा और हम रोजानाविजय दिवस मनाएंगे. क्या पाकिस्तान इतने काला दिवस मनाने के लिए तैयार है?

राउत ने कहा कि 50 साल से बोला जा रहा है पर वहां के हालात नहीं बदले. भारत को तो पाकिस्तान से अपने सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए. चाहे राजनीतिक हो या क्रिकेट का.

कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते कश्मीर हिंसा
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कश्मीर के हालात के लिए केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर ठीकरा फोड़ा. सिंह ने कहा कि ऐसे भयानक हालात कांग्रेस की गलत नीतियों का नतीजा है.

नवाज का आरोप- घाटी में भारतीय सेना का अत्याचार
पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि भारतीय सेना कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रही है. पीएम शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में काला दिवस मनाने का फैसला लिया गया था. वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो यहां तक कह दिया कि कश्मीर में नस्लीय नरसंहार हो रहा है. बैठक में शरीफ ने कहा था कि कश्मीर के लोग अपने हक की आवाज उठा रहे हैं. पाकिस्तान उनका साथ देता रहेगा.

बाड़मेर। किसानों की कंपनी और प्रषासन से पहली वार्ता 21 को, किसान आन्दोलन स्थगित

बाड़मेर। किसानों की कंपनी और प्रषासन से पहली वार्ता 21 को, किसान आन्दोलन स्थगित 



बाड़मेर। सोमवार को किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट के सामने आगौर-शिवकर-कुूड़ला के किसानों ने का धरना प्रदर्षन हुआ। रामसिंह बोथिया के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति ने अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाष विष्नोई से लम्बी बातचीत हुई। प्रषासन ने संवेदनषीलता दिखाते हुए संघर्ष समिति से अपील की, कि आन्दोलन को 21 जुलाई तक स्थगित रखा जाए क्योंकि जिला कलेक्टर साहब किसानों की समस्या को लेकर जयपुर गए हुए है 21 जुलाई को वापस आ जाएगें 21 जुलाई को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रषासन आरएसएमएमएल कंपनी के प्रतिनिधि और किसान संघर्ष समिति के बीच में पहले दौर की वार्ता होगी। अतिरिक्त कलेक्टर ने किसानों को विष्वास दिलाते हुए आवष्वासन दिया कि 21 जुलाई को आन्दोलन को स्थगित रखा जाए। 21 तारीख को किसानों की मांगों का निपटारा कर लिया जाएगा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम


अतिरिक्त कलेक्टर के आष्वासन के बाद किसान संघर्ष समिति ने सर्व सहमति से 21 तारीख तक आन्दोलन को स्थगित करने का फैसला लिया। प्रषासन के वार्ता के बाद धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए रामसिंह बोथिया ने कहा कि 4 वर्ष तक सरकार जमीन पर कब्जा रखे और किसानों को मुआवजा नहीं दे यह किसानों के साथ घोर अन्याय है। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि यदि सरकार 21 जुलाई तक किसानों की मांग नहीं मानती है तो किसानों को हक दिलाने के लिए उग्र आन्दोलन किया जाएगा। खेतपाल मेघवाल ने किसानों से अपील की 21 जुलाई को प्रषासन और कपंनी से रखी गई वार्ता में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की। इस दौरान भलाराम भुरटिया, पृवीण बृजवाल, प्रेमवीर सोलंकी, सोहनसिंह षिवकर, कुण्दनसिंह आगौर, राणसिंह आगौर, ओमप्रकाष पुनड़ कमलाराम मंसूरिया, जोगराजसिंह आगौर, जूजारसिंह आगोर, गिरधरसिंह षिवकर उपस्थित रहे।

समदड़ी। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने निम्बड़ी बालाजी मंदिर के प्रांगण में श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

समदड़ी। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने निम्बड़ी बालाजी मंदिर के प्रांगण में श्रमदान कर किया वृक्षारोपण


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 
समदड़ी। ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने सोमवार को समदड़ी निम्बड़ी बालाजी मंदिर के प्रांगण में श्रमदान कर वृक्षारोपण । समदड़ी ब्लॉक योजक सुनील दवे ने बताया की बालाजी के आँगन को साफ़ सुथरा कर चमकाया , पश्चात मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर अपने पर्यावरण प्रेम की मिसाल दी,व समस्त निवासियों के लिए उदाहरण पेश किया की यदि पृथ्वी पर सम्पूर्ण स्वस्थ जीवों की भविष्य हेतु परिकल्पना करनी हे तो इन पेड़ पौधों को बचाना पड़ेगा ,और एक पेड़ काटो तो 2 लगाना पड़ेगा अन्यथा अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी भी नसीब ना होगी



वृक्षारोपण एवम् श्रमदान हेतु समदड़ी ठिकाणा से ठाकूर श्री नटवरकरण सिंह करणोत ,समदड़ी स्टेशन के सरपंच श्री रविन्द्र सिंह जाट(मुन्ना भाई),सदस्यगण नवनीत दवे, कांग्रेस कार्यकर्ता जाकिर पठान,रमेश नाथ,राजेश गिरी,धर्मेन्द्र चौधरी,योगेश त्रिपाठी , नरपत सुथार,कुंपा राम,अजय ,प्रेम सोनी,भोप सोनी लालू भाई कामदार और अन्य समर्पित सदस्यों ने मिलकर पर्यावरण का सन्देश दिया।

बालोतरा। महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज सिरोही में करेंगे चातुर्मास

बालोतरा। महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज सिरोही में करेंगे चातुर्मास


रिपोर्ट :- सुनील दवे / बालोतरा 

बालोतरा। भारत साधू समाज के प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज ने रविवार दोपहर को स्थानीय चेतन बाबा की झुपड़ी आश्रम से चातुर्मास के लिए मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर, अंजारी जिला सिरोही के लिए किया प्रस्थान ।

रास्ते में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
बालोतरा द्वितीय रेलवे फाटक पर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, सिलोर पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित, अधिवक्ता घेवर प्रजापत, युवा कांग्रेस समदड़ी नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, चन्द्रभान पटेल वरिया, नवाराम मेघवाल सिणली जागीर, सवाई सिंह जेठन्तरी इत्यादि ने महंत का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत ।




आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में ब्रह्मसावित्री पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 ब्रह्मस्वरूप तुलसारामजी महारज के सानिध्य में दर्शनलाभ किए तथा वगतावर सिंह मांजीवाला, मोहन सिंह बावड़ी, कोषाध्यक्ष रामलाल, मनफूल सिंह, शैतान सिंह कालूड़ी, बाबू सिंह सिहा मान सिंह साथूआ, गोविन्द सिंह कालूड़ी, मोहन सिंह कनाना सहित ट्रस्टियों ने किया भव्य स्वागत किया ।

सिवाना पादरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह पादरू, पंचायत समिति सदस्य मुकन सिंह राजपुरोहित, हीर सिंह अर्थण्डी, सोहनलाल बिश्नोई, कालूराम सैन पादरू, इत्यादि ने स्वागत किया।

महिलावास चौराह पर अशोक सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह धीरा,पदम सिंह देवड़ा, चौकी प्रभारी भाखर सिंह , जबर सिंह रमणिया, इत्यादि ने स्वागत किया ।

बारिश का कहर : ना उतरा पानी, ना कम हुई परेशानी

बारिश का कहर : ना उतरा पानी, ना कम हुई परेशानी


बसेड़ी/ धौलपुर।गांव नागौरी में खेतों में पानी बढऩे से वहां बनी झोंपड़ी में तीन जने विज्जो, गंभीर, सन्डा ने झोंपड़ी के ऊपर जाकर रात गुजारी। सुबह थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्यूब पर बैठाकर बाहर निकाला।हालांकि गांव टुनियापुरा, आकपुरा, अमरपुरा, बिहारीपुरा सहित अनेक गांवों में बारिश के पानी के अलावा पार्वती नदी के पानी के आने से हालात खराब बने हुए हैं। आकपुरा में घरों में पानी घुसने से लोगों को खाना बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने उनके खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की है।


बिजली-पानी का संकट गहराया
बसेड़ी में एक ओर जहां इन्द्रदेव दिल खोलकर पानी बरसा रहे हैं, वहीं अधिक बारिश होने से कस्बे में बिजली-पानी का संकट गहराया हुआ है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कस्बे में जहां चौतरफा जलभराव से लोग परेशान हैं, वहीं विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। चौबीस घन्टे में से चार या पांच घन्टे टुकडा़ें में आपूर्ति हो रही है।इसी प्रकार दो दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात होने के बाद भी विद्युत अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। मोबाइल पर संपर्क करने पर भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश है।

बारिश से ढहे कई मकान
सैंपऊ में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कई गांवों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहींकई कच्चे व पक्के मकानों की दीवारें धराशायी हो गई। सैंपऊ में हरीसिंह परमार के मकान की दीवार, राजकीय उच्च मा विद्यालय के पुराने भवन का कमरा, सहरोली में अंकेश परमार, हरीसिंह परमार, द्वारिका तोमर, उत्तम जाटव, राजबहादुर तथा बीजगोदाम के मकान की पक्की दीवार धराशायी हो गई। ठाकुरदास के नगला में भगवान स्वरूप शर्मा की, कूंकरा में बाके हरिजन, इम्मू खां, चितौरा में दिनेश चंद, पीपरीपुरा में भंवरसिंह, साहपुर में रामेश्वर के पक्के मकान की दीवार धराशायी हो गई और घर के सदस्य बाल-बाल बच गए।



शास्तनगर में दुर्गाप्रसाद और रामसहाय के घरों में पानी भर जाने के कारण गेहूं, सरसों एवं अन्य सामान भीगने से भारी नुकसान हो गया। हाजीपुर गांव में हेतराम बघेल की दुकान की दीवार ढहने से वहां से गुजर रही महिला घायल हो गई। सालेपुर में एक मकान ढह गया।मूसलाधार बारिश से सैंपऊ क्षेत्र में हालात भयावह हैं। गांवों में पानी घुस जाने से लोगों के सामने रहने के साथ ही खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। गांवों में लोगों को घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी है। दुकानों में पानी घुस जाने से सामान को नुकसान हुआ है। वहीं लोगों को दूसरे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।



बारिश में बह गई सड़कमनियां क्षेत्र में ढौणिकापुरा गांव में मुख्य रास्ते की सड़क बारिश के पानी में बह जाने के कारण संपर्क टूट गया। लोगों ने बताया कि खेरली-कोटपुरा को जोडऩे वाली यह मुख्य सड़क है। इसी सड़क से आवागमन रहता है।

...ताकि विषम परिस्थितियों में मदद मिल सकेपंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन ने रविवार को ग्राम पंचायत बरैठा के गांवों का दौरा कर हालात जाने। गौरतलब है कि 2-3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण गांवों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के लिए आवागमन और अन्य व्यवस्थाएं काफी खराब हो गई हैं। प्रधान ने सरपंच व सचिवों को निर्देश दिए हैं कि गांव में डीजल इंजन की व्यवस्थाएं कर पानी बाहर निकालें, जिससे लोगों को राहत मिल सके। इन दिनों बारिश होने की काफी संभावना है। इसके साथ ही पंचायत मुख्यालयों पर रस्सी, टॉर्च, ट्यूब, रेत भरे कट्टे, जिला स्तर तथा रेस्क्यू टीम के नम्बर पास रखें, जिससे विषम परिस्थितियों में तत्काल मदद मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दिनों में बिजली के उपकरणों से दूर रहें तथा घर के आस-पास जलभराव नहीं होने दें।



बाड़मेर। विभाग की नाक के नीचे शहर में पनपा जलमाफिया?

बाड़मेर। विभाग की नाक के नीचे शहर में पनपा जलमाफिया?



बाड़मेर। शहर में जलदाय विभाग की नाक के नीचे जलमाफिया पनप गए, जिसकी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को हवा भी नहीं लगी। दस दिन पहले नगर परिषद की बैठक में सांसद व विधायक की मौजूदगी में जलमाफिया का मुद्दा जोर-शोर से उठा तो इसकी पोल खुली।

सांसद ने इसे गंभीरता लिया तो विभागीय अधिकारियों के पास कार्रवाई के सिवाय कोई रास्ता ही नहीं बचा। विभाग ने शनिवार को बलदेव नगर, शास्त्री नगर व शिव नगर में 17 अवैध कनेक्शन काट इसकी शुरुआत की, लेकिन जो कार्रवाई हुई, वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। अवैध कनेक्शन का मकडज़ाल शहर की कच्ची बस्तियों में इस कदर है कि जलदाय विभाग एक महीना तक निरंतर कार्रवाई करे, तब भी पूरे अवैध कनेक्शन शायद ही साफ हो पाएं।

विभागीय कारिंदों से कुछ नहीं छुपा
अंदेशा है कि ट्रैक्टर टंकियों के जरिए शहर में पानी की आपूर्ति करने वाले जलमाफिया व विभागीय कारिंदों के बीच मिलीभगत के चलते पानी का अवैध कारोबार फल-फूल गया है। पानी का अवैध कारोबार करने वालों ने अपने खाली भूखण्डों में बड़े-बड़े टांके बना रखे हैं।

विभाग की नाक के नीचे शहर में पनपा जलमाफिया?

इन टांकों में उन्होंने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। ये कनेक्शन करीब ढाई इंच के हैं। जबकि जलदाय विभाग की ओर से किए जाने वाले विधिवत कनेक्शन आधा इंच के होते हैं। जानकारों की मानें तो ये कनेक्शन विभागीय कारिंदों से छिपे हुए नहीं हैं। अधिकांश कनेक्शन कारिंदों की शह पर ही हो रखे हैं।

कनेक्शन गिरोह सक्रिय
पानी का अवैध कारोबार करने वालों को जलदाय विभाग की लाइनों से चोरी-छुपे कनेक्शन देने के मामले में एक गिरोह सक्रिय है। गिरोह से जुड़े 7-8 जने महज 2 हजार रुपए लेकर विभागीय लाइनों से अवैध कनेक्शन कर देते हैं। हालांकि निचले स्तर के विभागीय कारिंदों से न तो ऐसे कनेक्शन छुपे हुए हैं, ना ही कनेक्शन करने वाले अपरिचित हैं। लेकिन उनकी मौन सहमति व मिलीभगत से ये खेल धड़ल्ले से लम्बे अरसे से चल रहा है।

रातभर पानी की आपूर्ति

शहर में असमान जल वितरण की शिकायत लम्बे अरसे से है। जिन बस्तियों से अवैध कारोबार होता है, वहां पर जलदाय विभाग का जल वितरण का तरीका संदेह के दायरे में है। इन बस्तियों में आमतौर पर 10 दिन में एक बार जलापूर्ति होती है, जो रात बारह-एक बजे से लेकर सुबह छह-सात बजे तक जारी रहती है।

घरेलू उपभोक्ताओं के सोने के बाद रात भर होने वाली इस जलापूर्ति का नतीजा यह रहता है कि सभी उपभोक्ता आपूर्ति से लाभान्वित नहीं हो पाते और जलमाफियों के टांके भर जाते हैं। फिर उन्हीं टांकों से ट्रैक्टर टंकियां भरकर चांदी कूटी जाती है।

300 से 400 रुपए में टंकी
ट्रैक्टर की एक टंकी 300 से 400 रुपए में बेची जाती है। जलमाफियों के यहां बने एक टांके में 60 टंकी पानी आ जाता है। इन्होंने ऐसे तीन-तीन टांके बना रखे हैं। दस दिन में बड़े जलमाफिया आसानी से सरकारी पानी से डेढ़ से दो लाख रुपए कमा लेते हैं।

बाड़मेर में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद से शुरू हुआ यह गोरखधंधा इन दिनों चरम पर है। इस गोरखधंधे में कुछ छुटभैये जनप्रतिनिधियों से लेकर मोहल्ला स्तर पर प्रभाव रखने वाले लोग भी शामिल हैं। सीधे तौर पर इनकी शिकायत करने वाला कोई नहीं है, लेकिन दबी जुबान में भेद खोलने वाले कई हैं।

पत्रिका व्यू: जिम्मेदारों के खिलाफ हो कार्रवाई
पानी का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई के साथ-साथ जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिस क्षेत्र से पानी का अवैध कारोबार हो रहा है, उस क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, इस गोरखधंधे पर अंकुश नहीं लगेगा।

जलदाय विभाग के अधिकारियों के भरोसे इस कार्य को छोडऩे की बजाय जिला प्रशासन को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी होगी। जिला कलक्टर की निगरानी में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस विषय पर गंभीरता से मंथन कर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर आम जनता को पीने का पानी व जलमाफिया के चंगुल से मुक्ति दिलाई जा सकती है।

बाड़मेर। जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!

बाड़मेर। जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!


बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों को हर समय अपडेट रहने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन यहां तो अधिकारी क्या सरकारी अधिकृत वेबसाइट ही साढ़े छह माह से अपडेट नहीं हुई है। बाड़मेर की जानकारी इस वेबसाइट से लेने पर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक और पट्टा प्रकरण को लेकर सस्पेंड अधिकारी जोधाराम विश्नोई अभी भी यहां आयुक्त बताए जा रहे हैं।
जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!

इस वेबसाइट को प्रतिदिन अपडेट करना होता है, ताकि देश-विदेश में कहीं पर भी बाड़मेर जिले के बारे में जानकारी लेने पर तत्काल उपलब्ध हो जाए। इस वेबसाइट पर एेतबार न केवल आम आदमी बल्कि प्रशासनिक व सरकारी तंत्र से जुड़े हुए लोग भी आसानी से कर लेते हैं।

इसको अभी भी अपडेट नहीं किया गया है। अंतिम बार इसे 28 दिसंबर 2015 को अपडेट किया गया था, उसके बाद कई अधिकारियों के तबादले हो गए, लेकिन वेबसाइट की वही स्थिति है।

प्रशासनिक स्थति
वेबसाइट के हिसाब से वीरेन्द्रसिंह बायतु उपखण्ड अधिकारी, एसएस राजावत चौहटन, मणिलाल तीरगर धोरीमन्ना के उपखण्ड अधिकारी हैं, जबकि इन सभी अधिकारियों का तबादला हो चुका है और इनकी जगह नए अधिकारी आ गए हैं।

पुलिस में भी यही हाल
पुलिस में परिस देशमुख को जिला पुलिस अधीक्षक बताया जा रहा है, जबकि देशमुख अभी नागौर एसपी हैं और उनकी जगह पर डॉ. गगनदीप सिंघला बाड़मेर में नियुक्ति ले चुके हैं। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस बताए जा रहे हैं, जबकि यहां अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू हैं।

जोधाराम भी आयुक्त
बाड़मेर नगर परिषद में पट्टा प्रकरण को लेकर सस्पेंड चल रहे आयुक्त जोधाराम विश्नोई को अभी भी बाड़मेर का आयुक्त बताया जा रहा है, जबकि उनकी जगह पिछले कई महीनों से श्रवण विश्नोई आयुक्त हैं।

और भी कई
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्रकांता, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी को बताया जा रहा है। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया दर्ज हैं। एेसे कई नाम हैं, जो हाल ही में हुए तबादलों में बदल गए हैं, लेकिन वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है।

बाड़मेर। पानी की मोटर लगे तो करोड़ों का भवन हो हैण्डओवर

बाड़मेर। पानी की मोटर लगे तो करोड़ों का भवन हो हैण्डओवर

बाड़मेर। करोड़ों की लागत से बनी मातृ-शिशु इकाई महज इसलिए शुरू नहीं हो रही है कि यहां पानी की टंकी में पानी भरकर ट्रायल नहीं लिया गया है। पानी की एक मोटर लग जाए तो यह ट्रायल हो जाए।
जिला कलक्टर व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी इसके लिए जालोर के एनआरएचएम के अधिकारियों का तकाजा कर रहे हैं। वो आते भी हैं तो कार्य पूर्णता के दस्तावेज नहीं मिल रहे। इधर, मेडिकल कॉलेज को लेकर अस्पताल में बनने वाले भवन के निर्माण के आदेश हो गए हैं। लिहाजा अस्पताल परिसर के कई पुराने भवन गिराकर नए बनेंगे। एेसे में अस्पताल से इकाई का शिफ्ट होना भी जरूरी हो गया है।
पानी की मोटर लगे तो करोड़ों का भवन हो हैण्डओवर

यूं समझें मातृ-शिशु इकाईसीएमएचओ ऑफिस के ठीक पीछे बने इस आलीशान भवन में महिला एवं शिशु वार्ड और इससे संबंधित तमाम इकाइयां शिफ्ट हो जाएगी। यहां आधुनिक सुविधा व सेंटर एसी का प्रबंध किया गया है। वार्ड, बैड और अन्य संसाधन भी पूरे हैं।

यह इकाई महीनों से जालोर एनआरएचएम की ओर से भवन पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं देने और केवल पानी व बिजली के छोटे-छोटे कार्यों को लेकर हैण्डओवर नहीं हो रही है। अस्पताल को यह भवन हैण्डओवर हो तो यहां पर शिशु एवं महिला वार्ड को शिफ्ट किया जाए।

मेडिकल कॉलेज को तैयारियां शुरू

बाड़मेर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए राजकीय अस्पताल के भवन को भी अपगे्रड किया जा रहा है। इसके लिए टीबी, पीएमओ ऑफिस, नेत्र इकाई और नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र को गिराकर यहां पर भवन को एक किया जाएगा, ताकि पूरा भवन बन जाए और यहां मेडिकल कॉलेज के लिए यूनिट और अन्य जरूरतें पूरी हो।
इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब इन भवनों को गिराकर कार्य शुरू होना है, लेकिन मातृ-शिशु इकाई का कार्य लंबित होने से इसको भी रोका जा रहा है।
पीएमओ कार्यालय आएगा इधरजहां अभी मातृ-शिशु इकाई है, वहां पर पीएमओ कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही अन्य कार्यालयों को भी जगह मिलेगी। इसके अलावा टीबी व अन्य भवन जो गिराए जा रहे हैं, उनके लिए भी सुविधा अस्पताल में अन्यत्र देने पर विचार किया जा रहा है।

पानी-बिजली की दिक्कत हैपानी की मोटर और आपूर्ति का सिस्टम होना है। बिजली की भी कुछ दिक्कत है। यह हो जाए तो मातृ-शिशु इकाई प्रारंभ हो सकती है। ये सुविधाएं अभी भी नहीं मिली है।
डॉ. देवेन्द्र भाटिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी