सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर। जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!

बाड़मेर। जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!


बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों को हर समय अपडेट रहने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन यहां तो अधिकारी क्या सरकारी अधिकृत वेबसाइट ही साढ़े छह माह से अपडेट नहीं हुई है। बाड़मेर की जानकारी इस वेबसाइट से लेने पर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक और पट्टा प्रकरण को लेकर सस्पेंड अधिकारी जोधाराम विश्नोई अभी भी यहां आयुक्त बताए जा रहे हैं।
जोधाराम आयुक्त, परिस अभी भी बाड़मेर एसपी!

इस वेबसाइट को प्रतिदिन अपडेट करना होता है, ताकि देश-विदेश में कहीं पर भी बाड़मेर जिले के बारे में जानकारी लेने पर तत्काल उपलब्ध हो जाए। इस वेबसाइट पर एेतबार न केवल आम आदमी बल्कि प्रशासनिक व सरकारी तंत्र से जुड़े हुए लोग भी आसानी से कर लेते हैं।

इसको अभी भी अपडेट नहीं किया गया है। अंतिम बार इसे 28 दिसंबर 2015 को अपडेट किया गया था, उसके बाद कई अधिकारियों के तबादले हो गए, लेकिन वेबसाइट की वही स्थिति है।

प्रशासनिक स्थति
वेबसाइट के हिसाब से वीरेन्द्रसिंह बायतु उपखण्ड अधिकारी, एसएस राजावत चौहटन, मणिलाल तीरगर धोरीमन्ना के उपखण्ड अधिकारी हैं, जबकि इन सभी अधिकारियों का तबादला हो चुका है और इनकी जगह नए अधिकारी आ गए हैं।

पुलिस में भी यही हाल
पुलिस में परिस देशमुख को जिला पुलिस अधीक्षक बताया जा रहा है, जबकि देशमुख अभी नागौर एसपी हैं और उनकी जगह पर डॉ. गगनदीप सिंघला बाड़मेर में नियुक्ति ले चुके हैं। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस बताए जा रहे हैं, जबकि यहां अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू हैं।

जोधाराम भी आयुक्त
बाड़मेर नगर परिषद में पट्टा प्रकरण को लेकर सस्पेंड चल रहे आयुक्त जोधाराम विश्नोई को अभी भी बाड़मेर का आयुक्त बताया जा रहा है, जबकि उनकी जगह पिछले कई महीनों से श्रवण विश्नोई आयुक्त हैं।

और भी कई
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्रकांता, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी को बताया जा रहा है। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया दर्ज हैं। एेसे कई नाम हैं, जो हाल ही में हुए तबादलों में बदल गए हैं, लेकिन वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें